सोयाबीन में फूल बढ़ाने की दवा - soyaabeen mein phool badhaane kee dava

सोयाबीन का सबसे अच्छा टॉनिक कौन सा है?

सोयाबीन की फसल के लिए अच्छी केचुआखाद या बोनमील का भी प्रयोग कर सकते हैं । अन्य किसी भी प्रकार के टानिक की कतई आवश्यकता नहीं है ।

सोयाबीन में कौन सी दवा का छिड़काव करें?

सोयाबीन की फसल पर फफूंद की दवाई अत: इनके नियंत्रण के लिये सलाह है कि टेबूकोनाझोल (625 मिली/हेक्टैयर) अथवा टेबूकोनाझोल + सल्फर (1 किग्रा/हेक्टेयर) अथवा पायरोक्लोर्स्टोबीन 20 डब्ल्यूजी (500 ग्राम/हेक्टैयर) अथवा हेक्जाकोनाझोल 5 प्रतिशत ईसी (800 मिली/हेक्टेयर) से छिड़काव करें

सोयाबीन में कौन सी दवा डालना चाहिए?

किसी भी एक कीटनाशक को 600-800 लीटर पानी में मिलाकर उपयोग करें-: इन्डोसल्फान 35 ई.सी. 1200-1500 मि. लि /हे की दर से छिड़काव करें।

सोयाबीन में सबसे ज्यादा क्या होता है?

सोयाबीन में 42 प्रतिशत प्रोटीन, 22 प्रतिशत तेल, 21 प्रतिशत कार्बोहाइडेंट, 12 प्रतिशत नमी तथा 5 प्रतिशत भस्म होती है