स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?

देश में कार्यबल की कुल संख्‍या में लगभग 93 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र के कामगार हैं। सरकार ने कुछ व्‍यावसायिक समूहों के लिए कुछ सामाजिक सुरक्षा उपायों का कार्यान्‍वयन किया है किंतु इनका कवरेज अभी बहुत कम है। अधिकांश कामगारों के पास कोई सामाजिक सुरक्षा कवरेज अब भी नहीं है। असंगठित क्षेत्र में कामगारों के लिए एक बड़ी असुरक्षा उनका बार बार बीमार पड़ना तथा उक्‍त कामगारों एवं उनके परिवार के सदस्‍यों की चिकित्‍सा देखभाल तथा उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती करने की जरूरत है। स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाओं में विस्‍तार के बावजूद इनकी बीमारी भारत में मानव के वंचित रहने के सर्वाधिक कारणों में से एक बनी हुई है।

इसे स्‍पष्‍ट रूप से मान्‍यता दी गई है कि स्‍वास्‍थ्‍य बीमा स्‍वास्‍थ्‍य के जोखिम के कारण निर्धन परिवारों को सुरक्षा देने का एक माध्‍यम है, जिससे अधिक व्‍यय के कारण निर्धनता बढ़ती है। निर्धन व्‍यक्ति इसकी लागत या इच्छित लाभ की कमी के कारण स्‍वास्‍थ्‍य बीमा लेने के लिए अनिच्‍छुक होते हैं या सक्षम नहीं होते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य बीमा करना और इसे लागू करना, खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में, बहुत कठिन है। इन कामगारों को सामाजिक सुरक्षा देने की जरूरत पहचानते हुए केंद्र सरकार ने राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना (आरएसबीवाय) आरंभ की है। 25 मार्च 2013 तक, योजना में 34,285,737 स्‍मार्ट कार्ड और 5,097,128 अस्‍पताल में भर्ती होने के मामले हैं।

  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारंभ
  • आरएसबीवाय - योजना
  • नामांकन प्रक्रिया
  • स्‍मार्ट कार्ड
  • सेवा प्रदायगी
  • आरएसबीवाय की विशिष्‍ट बातें
  • केन्द्रीय शिकायत और शिकायत निवारण प्रणाली
  •  

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का प्रारंभ

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?

पिछले समय में सरकार ने या तो राज्‍य स्‍तर या राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चुने हुए लाभार्थियों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवर प्रदान करने का प्रयास किया है। जबकि, इनमें से अधिकांश योजनाएं अपने वांछित उद्देश्‍य पूरे करने में सक्षम नहीं रही थी। आम तौर पर ये इन योजनाओं की डिजाइन और / या कार्यान्‍वयन के मुद्दे थे।

इस पृष्‍ठभूमि को ध्‍यान में रखते हुए, भारत सरकार ने एक ऐसी स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना तैयार की जिसमें ना केवल पिछले योजनाओं की कमियों को दूर किया गया, बल्कि इससे एक कदम आगे जाकर एक विश्‍व स्‍तरीय मॉडल प्रदान किया गया। मौजूदा और पूर्व स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजनाओं की एक आलोचनात्‍मक समीक्षा की गई और इनकी उत्तम प्रथाओं से प्राप्‍त उद्देश्यों और ग‍लतियों से सबक लिया गया। इन सभी को विचार में लेकर और समान व्‍यवस्‍थाओं में विश्‍व के स्‍वास्‍थ्‍य बीमा के अन्‍य सफल मॉडलों की समीक्षा के बाद आर एस बी वाय को डिजाइन किया गया। इसे 1 अप्रैल 2008 से आरंभ किया गया है।

आरएसबीवाय - योजना

आरएसबीवाय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) रहने वाले परिवारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा कवरेज प्रदान करने हेतु आरंभ की गई है। आरएसबीवाय का उद्देश्‍य स्‍वास्‍थ्‍य आघातों से उत्‍पन्‍न वित्तीय देयताओं से गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को सुरक्षा प्रदान करना है, जिसमें अस्‍पताल में भर्ती करना शामिल है।

योग्‍यताएं

  • असंगठित क्षेत्र के कामगार जो बीपीएल श्रेणी में आते हैं और उनके परिवार के सदस्‍य (पांच सदस्‍यों की परिवार इकाई) को योजना के तहत् लाभ मिलेंगे।
  • कार्यान्‍वयन एजेंसियों की जिम्‍मदारी होगी कि वे असंगठित क्षेत्र के कामगारों और उनके परिवार के सदस्‍यों की योग्‍यता का सत्‍यापन करें, जिन्‍हें योजना के तहत् लाभ मिलने का प्रस्‍ताव है।
  • लाभार्थियों को पहचान के उद्देश्‍य के लिए स्‍मार्टकार्ड जारी किए जाएंगेा

लाभ

लाभार्थियों को उक्‍त आंतरिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल बीमा लाभों की पात्रता होगी जिन्‍हें लोगों / भौगोलिक क्षेत्र की आवश्‍यकता के आधार पर संबंधित राज्‍य सरकारों द्वारा तैयार किया जाएगा। जबकि, राज्‍य सरकारों को पैकेज / योजना में निम्‍नलिखित न्‍यूनतम लाभों को शामिल करने की सलाह दी गई है :

  • असंगठित क्षेत्र के कामगार और उनके परिवार (पांच की इकाई) शामिल किए जाएंगे।
  • प्रति परिवार प्रति वर्ष पारिवारिक फ्लोटर आधार पर कुल बीमा राशि 30,000/- रुपए होगी।
  • सभी शामिल बीमारियों के लिए नकद रहित उपस्थिति।
  • अस्‍पताल के व्‍यय, सभी सामान्‍य बीमारियों की देखभाल सहित कुछ निष्‍कासन संभव हैं।
  • सभी पूर्व - मौजूद रोग शामिल किए जाएं।
  • परिवहन लागत (प्रति विजिट अधिकतम 100 रुपए के साथ वास्‍तविक) के साथ 1000 रुपए की समग्र सीमा।

निधिकरण पैटर्न

  • भारत सरकार द्वारा योगदान: 750 रुपए के अनुमानित वार्षिक प्रीमियम की 75 प्रतिशत राशि, प्रति वर्ष प्रति परिवार अधिकतम 565 रुपए। स्‍मार्ट कार्ड का मूल्‍य केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
  • संबंधित राज्‍य सरकारों द्वारा योगदान : वार्षिक प्रीमियम का 25 प्रतिशत और अन्‍य कोई अतिरिक्‍त प्रीमियम।
  • लाभार्थी को वार्षिक पंजीकरण / नवीकरण शुल्‍क के रूप में 30 रुपए का भुगतान किया जाएगा।
  • योजना को लागू करने के लिए प्रशासनिक और अन्‍य संबंधित लागतों को संबंधित राज्‍य सरकारों द्वारा वहन किया जाएगा।

नामांकन प्रक्रिया

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?

बीमा कर्ता को पूर्व निर्दिष्‍ट डेटा फॉर्मेट का उपयोग करते हुए पात्र गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की एक इलेक्‍ट्रॉनिक सूची दी जाएगी। बीमा कंपनी द्वारा ति‍थि सहित प्रत्‍येक गांव के लिए एक नामांकन अनुसूची बनाई जाएगी जिसमें जिला स्‍तरीय अधिकारियों की सहायता ली जाएगी। अनुसूची के अनुसार नामांकन से पहले प्रत्‍येक गांव के गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों की सूची नामांकन स्‍टेशन तथा प्रमुख स्‍थानों में लगाई जाएगी तथा गांव में नामांकन की‍ तिथि और स्‍थान का प्रचार पहले से किया जाएगा। प्रत्‍येक गांव में स्‍थानीय केंद्रों में चलनशील नामांकन स्‍टेशन बनाए जाते हैं (उदाहरण के लिए पब्लिक स्‍कूल)।

इन स्‍टेशनों पर बीमाकर्ता द्वारा शामिल परिवार के सदस्‍यों की बायोमेट्रिक जानकारी (अंगुलियों के निशान) प्राप्‍त करने और तस्‍वीर लेने के लिए आवश्‍यक हार्डवेयर तथा फोटो के साथ स्‍मार्ट कार्ड प्रिंट करने के लिए एक प्रिंटर उपलब्‍ध कराया जाता है। लाभार्थी द्वारा तीस रुपए का शुल्‍क देने के बाद और संबंधित अधिकारी द्वारा स्‍मार्ट कार्ड के अभिप्रमाणन के पश्‍चात् स्‍मार्ट कार्ड के सा‍थ योजना का विवरण और अस्‍पतालों की सूची सहित एक सूचना पेम्‍फ्लेट वाला उन्‍हें दिया जाता है। इस प्रक्रिया में सामान्‍य तौर पर 10 मिनट से कम का समय लगता है। कार्ड प्‍लास्टिक के कवर में दिया जाता है।

स्‍मार्ट कार्ड

स्‍मार्ट कार्ड अनेक गतिविधियों में इस्‍तेमाल किया जाता है, जैसे रोगी के बारे में तस्‍वीर और अंगुलियों के छापे के माध्‍यम से लाभार्थी की पहचान। स्‍मार्ट कार्ड का सबसे महत्‍वपूर्ण कार्य यह है कि इससे नामिकाबद्ध अस्‍पतालों में नकद रहित लेनदेन की सक्षमता मिलती है और ये लाभ पूरे देश में कहीं भी उठाए जा सकते हैं। अभिप्रमाणित स्‍मार्ट कार्ड नामांकन स्‍टेशन पर ही लाभार्थी को सौंप दिए जाएंगे। स्‍मार्ट कार्ड पर परिवार के मुखिया की तस्‍वीर को पहचान के प्रयोजन हेतु इस्‍तेमाल किया जा सकता है, यदि बायोमेट्रिक सूचना असफल रहती है।

सेवा प्रदायगी

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?

नामांकन के समय अस्‍पतालों की एक सूची (सार्वजनिक और निजी दोनों) (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं) प्रदान की जाएगी। स्‍मार्ट कार्ड के साथ एक हेल्‍प लाइन नंबर भी दिया जाएगा। अर्हकारी मानदण्‍डों के आधार पर सार्वजनिक और निजी, दोनों प्रकार के अस्‍पतालों को बीमा कंपनी द्वारा नामिकाबद्ध किया जाएगा। लाभार्थी के पास अपनी इच्‍छा अनुसार अस्‍पताल जाने का विकल्‍प होगा।

अस्‍पताल को 30000/- रुपए तक के इलाज के लिए कोई भुगता नहीं करना होगा।

नकद रहित सेवा के मामले में रोगी को इलाज और अस्‍पताल में भर्ती कराने के लिए कोई राशि व्‍यय नहीं करनी होगी। यह अस्‍पताल का दायित्‍व है कि वह बीमा कर्ता से इसका दावा करें।

आरएसबीवाय की विशिष्‍ट बातें

आरएसबीवाय योजना भारत सरकार द्वारा कम आय वाले कामगारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रदान करने का पहला प्रयास नहीं है। जबकि आरएसबीवाय योजना अनेक महत्‍वपूर्ण तरीकों से इन योजनाओं से भिन्‍न है।

  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     लाभार्थी का सशक्‍तीकरण
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     सभी पणधारियों के लिए व्‍यापार मॉडल
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     बीमाकर्ता
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     अस्‍पताल
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     माध्‍यमिक
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     सरकार
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) सघनता
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     सुरक्षित और त्रुटि रहित
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     सुवाह्यता
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     नकद रहित और कागज रहित लेनदेन
  • स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?
     मजबूत निगरानी और मूल्यांकन

केन्द्रीय शिकायत और शिकायत निवारण प्रणाली

स्वास्थ्य बीमा कैसे कराया जाता है? - svaasthy beema kaise karaaya jaata hai?


संबंधित लिंक

  • राज्‍यवार योजना स्थिति (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • नामिकाबद्ध अस्‍पताल (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • गैर नामिकाबद्ध अस्‍पताल (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • आरएसबीवाय पर बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्‍न (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • नीति और दिशानिर्देश (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • आरएसबीवाय पर ऑनलाइन शिकायत (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)
  • आरएसबीवाय वीडियो (बाहरी वेबसाइट जो एक नई विंडों में खुलती हैं)


सबसे अच्छा हेल्थ बीमा कौन सा है?

लाख - 50 लाख रुपये 5100+ इफको टोकियो हेल्थ प्रोटेक्टर प्लस 18-65 वर्ष.
लाख - 25 लाख रुपये 5000+ कोटक महिंद्रा कोटक हेल्थ प्रीमियर 18-65 वर्ष -- 4800+ लिबर्टी हेल्थ कनेक्ट सुपरा टॉप-अप 18-65 वर्ष.
लाख - 1 करोड़ रुपए.

हेल्थ इंश्योरेंस में क्या क्या कवर होता है?

स्टैण्डर्ड हेल्थ इंश्योरेंस यह किसी भी गंभीर बीमारी जैसे दिल का दौरा, कैंसर आदि का इलाज करते समय किए गए सभी खर्चों को पूरा करने में बीमित व्यक्ति की मदद करने के लिए एकमुश्त राशि प्रदान करता है। यह अस्पताल में भर्ती होने के दौरान बीमित व्यक्ति द्वारा किए गए वास्तविक चिकित्सा और सर्जिकल खर्चों को कवर करता है।

हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे क्या है?

क्यों जरूरी है Health Insurance यदि आप बीमाधारक हैं, तो आप कैशलेस उपचार प्राप्त कर सकते हैं, जबकि बीमा पॉलिसी खरीदी गई बीमा योजनाओं के आधार पर 60 दिनों की अवधि तक अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के शुल्क को भी कवर करती है. बीमाधारक के परिवहन के लिए एंबुलेंस की राशि भी इसमें कवर होती है.

हेल्थ इंश्योरेंस का मतलब क्या होता है?

हेल्थ इन्शुरन्स एक प्रकार का बीमा योजना है जिसमें बीमाधारक को अपने आपात चिकित्सा में आर्थिक रूप से सहायता मिलती है। बीमाधारक के चुने गए हेल्थ इन्शुरन्स में सर्जिकल खर्च, देखभाल के ख़र्च और गंभीर बीमारी के ख़र्च जैसे आदि खर्चों में आर्थिक मदद प्रदान करती है। सभी हेल्थ प्लान्स कोविड-19 का उपचार कवर करते हैं !