स्टेटस देखने के लिए क्या करना चाहिए? - stetas dekhane ke lie kya karana chaahie?

Whatsapp सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल हमारी दिनचर्या का हिस्सा बना हुआ है। कई लोगों की सुबह व्हाट्सऐप पर लोगों को गुड़ मॉर्निंग वाले मैसेज भेजकर ही होती है, तो वहीं कई यूज़र्स की आदत होती है कि वह हर सुबह अपने कॉन्टेक्स द्वारा शेयर किए 'स्टेटस' को चेक करते हैं। व्हाट्सऐप द्वारा स्टेटस फीचर साल 2018 में पेश किया गया था, जिसमें आप अपनी तस्वीर व वीडियो को व्हाट्सऐप स्टेटस में लगा सकते हैं। स्टेटस का कॉन्टेंट 24 घंटे तक के लिए आपकी प्रोफाइल पर दिखता है, जिसके बाद वह खुद-ब-खुद हट जाता है। इस फीचर के तहत आपके स्टेटस को किस-किसने देखा है, इसकी भी जानकारी 'Seen' में मिल जाती है। लेकिन क्या जानते हैं व्हाट्सऐप पर एक ऐसा तरीका भी मौजूद है, जिसके तहत आप किसी का भी स्टेटस देख लें, लेकिन आपका नाम 'Seen' लिस्ट में नज़र नहीं आएगा। जी हां, इसका मतलब यह है कि आप चोरी-छुपे दूसरों के स्टेटस को देख सकते हैं, वो भी बिना उन्हें पता चले। आखिर क्या है वो तरीका? आइए जानते हैं-

इस तरीके के बारे में जानकारी देने से पहले आप सभी से हमारी एक गुजारिश है कि आप दूसरों की निजता का सम्मान करें और उनकी इजाज़त के बिना उनकी तस्वीरें वीडियो को डाउनलोड नहीं करें। बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके केवल आप अपनी मौजूदगी को ही छिपा सकते हैं।

Check WhatsApp Status Without Being Seen

 

पहला स्टेप-

सबसे पहले अपने Android या फिर Iphone में व्हाट्सऐप ओपन करें।

दूसरा स्टेप-

अब व्हाट्सऐप Account को ओपन करें और Privacy पर क्लिक करें।

तीसरा स्टेप-

इसके बाद आपको Read Receipts का एक विकल्प दिखेगा, जिसे आपको डिसेबल करना है।

इसे डिसेबल करने के बाद आपके व्हाट्सऐप में 'ब्लू टिक' बंद हो जाएंगे, जिसका मतलब यह है कि आपको जब भी कोई मैसेज भेजेगा तो उन्हें यह नहीं पता चलेगा कि आपने उनके मैसेज पढ़े हैं या नहीं। ठीक उसी तरह इस ऑप्शन के डिसेबल होने के बाद आपके द्वारा देखे व्हाट्सऐप स्टेटस में भी आपका नाम नज़र नहीं आएगा।

 

 WhatsApp status फीचर का उपयोग अपने contact person के साथ अपनी photo,video, text आदि share करने के लिए किया जाता है और दुसरो की स्टेटस को अपने मोबाइल में देखने के लिए लेकिन अगर हम कुछ गलत setting कर देते है तो हमारा WhatsApp status दुसरो को नहीं दिखता है अब ऐसी स्तिथि में हमे समझ नहीं आता है कि यह क्या प्रॉब्लम हो रही है.

इसका उपाय करने के लिए हम लोग whatsapp को update करने लगते है और दूसरी setting change करने लगतेहै लेकिन कोई भी setting काम नहीं आती है और फिर भीहमारा WhatsApp status दुसरो को नहीं दिखाई देता है तो अब आखिर इसका क्या solution है जिससे हमारे द्वाराअपलोड किया जा रहा whatsapp status फिर से हमारे contacts को दिखाई देने लग जाये? तो इस लेख में मैंने उन सभी setting के बारे में बताया है जिन्हें फॉलो करके आप WhatsApp status नहीं दिख रहा है कि प्रॉब्लम solve कर सकते है.

स्टेटस देखने के लिए क्या करना चाहिए? - stetas dekhane ke lie kya karana chaahie?


 WhatsApp Status नहीं दिखे तो क्या करे?

जेसा की मैंने कहा की इस लेख में आपको WhatsApp status नहीं दिख रहा है कि प्रॉब्लम का solution देने वाला हु और इसे ठीक करने के लिए मैं यहाँ पर 2 settings change करना बताऊंगा. जिन्हें आपको फॉलो करना होगा.

आप चाहे तो हमारा video देख कर भी समझ सकते है.


#Solution1

जब आपका whatsapp status किसी एक ही व्यक्ति को दिखे या सिर्फ किसी एक ही व्यक्ति को नहीं दिख रहा है तो इसे ठीक करने के लिए आपको Status सेक्शन में जाना है और right साइड में ऊपर की ओर दिख रहे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है.

अब यहाँ पर My Contacts को select करके Done कर देना है जिससे की अब अगर आप कोई भी status अपलोड करेंगे तो सभी contact वालो को show होगी. जिससे की whatsapp status नहीं दिखे तो क्या करे कि प्रॉब्लम का solution हो जायेगा. लेकिन अगर इस setting से कोई फर्क नहीं पड़ता है या आपने पहले से इस setting को किया हुआ है तो आप दुसरे वाले solution को try जरुर करे.

#Solution2

दोस्तों अगर आप गलती से सिर्फ एक setting को भी change करते है तो आपके द्वारा whatsapp status अपलोड करने के बाद भी दुसरो को नहीं दिखता है और ना ही आपको यह पता चल पता है कि आपकी whatsapp status किसने देखा है बल्कि view list की जगह पर eye cross दिखाई देता है. 

यह भी जाने :-

  • Screen Recording App
  • WhatsApp Online/Offline Tracker App

तो इसे ठीक करने के लिए आपको Whatsapp settings में जाना है और Account>Privacy में जाना है यहाँ पर आपको Read receipts के नामे से button देखने के लिए मिलेगा आपको इसे on कर लेना है और फिर back आ जाना है.

अब आपको एक बार अपना new status अपलोड करके देखना है और check करना है और आप देख पाएंगे की आपके सभी contact person को आपका  whatsapp status दिखने लगेगा जिससे की whatsapp status नहीं दिख रहा है की प्रॉब्लम का solution हो जायेगा.  आशा करता हु दोस्तों इस लेख ने आपको प्रॉब्लम का solution करने में मदद की होगी तो हमारे channel Kaise Kare Tech को subscribe जरुर करे.


स्टेटस देखने के लिए क्या करें?

अपने स्टेटस की प्राइवेसी बदलें.
चैट लिस्ट में स्टेटस पर जाने के लिए 'दाईं' की दबाएँ.
मेरा स्टेटस/स्टेटस जोड़ें पर जाएँ, प्राइवेसी दबाएँ.
इन ऑप्शन में से कोई एक चुनें: मेरे कॉन्टैक्ट: आपके सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे. मेरे कॉन्टैक्ट लेकिन इन्हें छोड़कर…: चुने गए लोगों के अलावा सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे..

स्टेटस क्यों नहीं दिखाई दे रहा है?

अगर आपने 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया हुआ है, तो आप नहीं देख पाएँगे कि आपके स्टेटस किसने देखे हैं. अगर किसी कॉन्टैक्ट ने अपनी 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपके स्टेटस देखे हैं या नहीं.

मेरा व्हाट्सएप स्टेटस कौन देख सकता है?

वॉट्सऐप स्टेटस को वे सभी लोग देख सकते हैं, जो यूजर के वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट लिस्ट में हैं. यानी अगर किसी व्यक्ति का WhatsApp अकाउंट वाला फोन नंबर आपके पास सेव नहीं है, तो वह आपका स्टेटस नहीं देखा सकता. फिर भले ही उसका दूसरा नंबर आपके फोन कॉन्टैक्ट में हो.

स्टेटस देखने के लिए सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

5 बेस्ट स्टेटस बनाने वाले Apps | सुंदर स्टेटस बनाएं.
1.1 1. mAst App कि मदद से स्टेटस बनाये.
1.2 2. Vido App कि मदद से स्टेटस बनाये.
1.3 3. Biugo App कि मदद से स्टेटस बनाये.
1.4 4. Noizz App कि मदद से स्टेटस बनाये.
1.5 5. Brochill App कि मदद से स्टेटस बनाये.
1.6 FAQ's – status banane wala app..
1.7 Final word..