सास बहू के झगड़े क्यों होते हैं - saas bahoo ke jhagade kyon hote hain

इसे सुनेंरोकेंगुरु जी तो चले गए पर गुरु जी की दवा ने असर दिखाया और झगड़ा बन्द हो गया । कुछ दिनों बाद गुरु ,जी वापस आए तो दोनों ने कहा कि गुरु जी आपने ऐसा क्या दिया कि हमारे झगड़े बन्द हो गये । “””तब गुरु जी ने समझाया कि जब सास कुछ बोले तो बहू को चाहिए कि वह अपने मुंह में लकड़ी रख ले अर्थात चुप रहे जवाब ना दें तो वह कब तक बङबङाएगी ।

सास बहू के झगड़े में क्या करना चाहिए?

सास और बहू में हो रही है अनबन तो ये 9 उपाय सुधार देंगे संबंध

  1. दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहें इसके लिए जरूरी है कि सुबह सूर्योदय से पहले घर में झाड़ू लगाकर कूड़ा बाहर कर दें।
  2. यदि बहू रोज सुबह सूर्य भगवान को गुड़ मिला हुआ जल चढ़ाएंगी तो उनकी सास उनसे खुश रहेगी।

पढ़ना:   घड़ी को दरवाजे के ऊपर लगाने से क्या होता है?

नई बहू को ससुराल में कैसे रहना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंलड़की को अपने ससुराल में अपने परिवार वालों के साथ घुलना मिलना चाहिए। तभी वह सभी के साथ अच्छे से रह पाएगी। कुछ लड़कियां शादी के बाद भी उसी तरह से जीना चाहती हैं जिस तरह से शुरू शादी से पहले जीती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता है। क्योंकि जब आपकी शादी होती है तब आपकी लाइफ में चेंज होना शुरू हो जाता है।

सास बहू कैसे रहते हैं?

इसे सुनेंरोकेंएक स्त्री का बहू के रूप में अपने ससुराल पर विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी होती है, जैसे कि, सास ससुर की सेवा, पति की सेवा, घर की जिम्मेदारी, बच्चों की जिम्मेदारी, घर की हर गृह कार्य की जिम्मेदारी ये सभी उसके कर्तव्यों मे शामिल है, जिसमे से वह सुबह उठने से लेकर, घर के पूरे कार्य करने से लेकर, सास ससुर की सेवा, बच्चों को …

सास बहू को कैसे रहना चाहिए?

पढ़ना:   नौकरी छोड़ने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?

सास बहू में सामंजस्य होना बहुत जरूरी है।…

  • आपको एक माँ की तरह बहू की तकलीफों या दुखों को सुनना चाहिए और उसे समझना चाहिए.
  • बहू को नए माहौल में ढलने और वहाँ के लोगों की पसंद-नापसंद को समझने का पर्याप्त समय दिजीए.
  • यदि वह आपके घर के काम को नहीं कर पा रही है तो उसे सिखाने का प्रयास करना चाहिए.

पत्नी को ससुराल में कैसे रहना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंउसके सहयोग के बिना वे अपने पुत्र और उसके बच्चों से न तो ठीक से मिल पाते हैं, न… सास बहू मे झगड़े का एक ही कारण है कि दोनो में से कम से कम एक अपने को समझदार समझती हैं पर हकीकत मे है नहीं। दोनो ही उस व्यक्ति के बारे मे बिल्कल नहीं सोचती जिससे प्यार तो दोनों बहुत करती है पर अपने उपर कंट्रोल नहीं कर पाती झगड़ा करते समय।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी की कहानी?

इसे सुनेंरोकेंएकता कपूर के ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ ने स्मृति ईरानी को घर-घर तक पंहुचा दिया. उन्होंने छोटे पर्दे पर साकार की तुलसी भारत की ‘बेटी’ बन गई. सिर्फ तुलसी को ही नहीं उनके पूरे परिवार को लोगों ने प्यार दिया. इसलिए जब एकता कपूर ने तुलसी के पति मिहिर की शो में मौत दिखाई तब उसके खिलाफ लोगों ने जमकर प्रोटेस्ट किया.

पढ़ना:   प्र 2 विश्व बैंक और UNDP के अनुसार विकास के मापदंड कौन कौन से हैं?

क्योंकि सास भी कभी बहू थी में तुलसी का पति?

इसे सुनेंरोकेंकेंद्रीय मंत्री और एक्ट्रेस स्मृति की बेटी शैनेल ने अपने दोस्त अर्जुन भल्ला से सगाई कर ली है। ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में ‘तुलसी’ का किरदार निभाने वाली स्मृति ईरानी अब रीयल लाइफ में सास बनने वाली हैं। उनकी बेटी की सगाई हुई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपलोड की है।

क्योंकि सास भी कभी Kitne saal chala?

इसे सुनेंरोकें3 जुलाई 2021 को शो के 21 साल पूरे होने की खुशी में एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था। इस पर स्मृति ईरानी ने लिखा था, ‘जिन्होंने इस शो के लिए काम किया और जिन्होंने इस शो को देखा।

आज हम आपको सास बहु झगडे के आसान उपाय बताने वाले हैं (Saas Bahu Jhagde Ke aasan Upay) जब घर मे बहु आती है लड़ाई झगड़ा मार पीट एक दूसरे को नीचा दिखाना आपस मे बात न करना ये सब बातें आम होने लगती है।आखिर क्यों ऐसा होता है ? बहु के आने से पहले तो घर ठीक था क्या बहु में कोई कमी है?बहु का सास के साथ बात न बनना सास बहू झगड़ते रहना ,देवर और भावी का रिश्ता बिगड़ना ,ननद भावी आपस मे झगड़ना ,पत्नी की हमेशा यही शिकायत रहती है कि उसका पति उसकी बिल्कुल नही सुनता वहीं अगर पति की बात करे तो पति भी यही कहता है कि उसकी पत्नी उसकी नही सुनति ।

सास बहू के झगड़े क्यों होते हैं - saas bahoo ke jhagade kyon hote hain



जिसका नातिजा बटवारा या अलग रहना हो जाता है जीवनभर एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद नही करते । दूसरे घरों में जाकर अपने घर के लोगो की बुराई करते है।

इन सब मे एक बात सामान्य है घर का बेटा कभी नही चाहेगा कि उसका परिवार बिखर जाये बीवी तो कहती है मुझे सास के साथ नही रहना पर बेटा ऐसा नही चाहता! वो सबके साथ मिलकर रहना चाहता है मगर ऐसा होता नही है अंत में सब अलग हो जाते है सास बहू के बीच मे निर्दोष बेटा पीस जाता है।


घर का माहौल बहुत बिगड़ जाता है बहुत खराब स्थिति होती है बात इस हद तक बढ़ जाती है कि एक दूसरे को मारने और मरने पे उतारू हो जाते है। क्या इस समस्या को ज्योतिष के उपायों से ठीक किया जा सकता है। भारतीय ज्योतिष में ऐसे कौन से योग होते है जो सास बहू के बीच मे लड़ाई होता है पति पत्नी में तनाव होता है।


इसमें सबसे बड़ा मुख्य कारण यह है शादी से पहले लड़का और लड़की का सही से कुंडली मिलान न कराना जिसका फलस्वरूप घर मे लड़ाई झगड़ा सास बहू में लड़ाई होने लग जाता हैं। 

पति पत्नी सास देवरानी में प्यार बनाये रखने के लिये ग्रहों में आपसी तालमेल होना जरूरी है। इसलिये कहते है विवाह से पहले लड़का लड़की का कुंडली मिलान करना चाहिये जिन लोगो को ज्योतिष बकवास लगती है उन्हें ही सबसे ज़्यादा समस्या है अंत मे वे लोग ही ज्योतिषी के पास सबसे पहले पहुच जाते है। खैर कोई बात नही!

पति के लिए अच्छा वैवाहिक जीवन का चुनाव शुक्र ग्रह करता है और पत्नी के लिए गुरु ग्रह जिम्मेदार होता है। 

अगर लड़का और लड़की दोनों की कुंडली मे शुक्र या बृहस्पति कमजोर हों अस्त हो या पीड़ित हो तो वैवाहिक जीवन नर्क समान होता हैं। यह समस्या तब और बड़ी होती है जब राहु, मंगल,शनि की दशा चल रही हो।इनको उपाय के माध्यम से ठीक किया जा सकता है ।

saas bahu ladai ke 7 karan aur upay || सास बहु लड़ाई के मुख्य ७   कारण और उपाय 

  1. अगर नई दुल्हन घर मे दहेज नही लाती है तो सास बहु को परेशान करना शुरू कर देती है।
  2. शादी के सालों बीत जाने के बाद भी कोई संतान न हुआ तो सास बहु को गाली  देना शुरू कर देती है।
  3. ननद,देवर के रिश्ते को लेकर भी सास बहु से झगड़ा करती है।
  4. सास बहू के झगडे का मुख्य कारण सास की सेवा न करना भी है सास कहती है बहु मेरी सेवा बिल्कुल नही करती है।
  5. सास बहु का अगर शत्रु राशी हो तो भी सास बहु में तनाव बढ़ता हैं
  6. सास की कुंडली में चन्द्रमा कमजोर हो पीड़ित हो तो भी  सास बहु से हमेशा नाराज रहती है
  7. जिस चीज का कोई महत्व नही है उस बात को लेकर झगड़ा इतना बड़ा हो जाता है जिसकी कोई सीमा नही जैसे- बहु खाना सही से नही बनाती, बहु सास के पैर नही दबाती,देवर के कपड़े नही धोती है,चाय में चीनी ज्यादा डाल दिया।😛 

saas bahu ke ladai jhagde ko kaise khatam kare || सास बहू के झगड़े को कैसे कम करे

अपने घर के मंदिर में राम दरबार की फोटी लगाये और उसकी रोज पूजा करे।

बहु जो सिंदूर लगती है उस सिंदूर से पीपल के पत्ते में सीता राम लिख कर हर मंगलवार हनुमान को चढ़ाये।

सिंदूर में चमेली के तेल मिलाकर लगाये घर के बिगड़े रिस्ते जल्दी सुधर जाएंगे।

रसोई घर का गलत दिशा में होना भी सास बहु में कलह पैदा करता है देखे कही घर का किचन गलत दिशा में तो नहीं है 

यदि रसोईघर में दोष है तो उसके आग्नेय कोण में एक लाल रंग का बल्ब एसे लगाये जो हमेशा जलता रहे 

अगर लाल बल्ब लगाना संभव न हो तो रसोई के दिवार में लाल पेंट लगवा दे 

अगर घर की बहु माथे पर रोज केसर की बिंदी लगाये तो सास बहुत प्यार करेगी 

मंगलवार हलवा बनाकर मंदिर के बाहर बैठे भिकारी को खिलाये सास बहु में प्यार बना रहेगा 

पूर्णिमा के दिन खीर बनाकर रातभर बाहर  खुले में रखे सुबह अपनी सास को खिला दे सास बहु दोनों के रिश्ते सुधर जायेंगे 

Tag-Saas Bahu Ke Jhagde Ke aasan Upay,Saas Bahu Jhagde Upay,bahu saas me marpit kyu hoti hai,sas bahu me ladai aur upay hindi me,सास बहु झगडे के आसान उपाय

सास बहू में झगड़ा हो तो क्या करना चाहिए?

घर को साफ रखें। 2- यदि बहू रोज सुबह सूर्य भगवान को गुड़ मिला हुआ जल चढ़ाएंगी तो उनकी सास उनसे खुश रहेगी। 3- सास से अपने संबंध अच्छे करने के लिए मंगलवार को सूजी का हलवा बनाकर उसे मंदिर के बाहर बैठे गरीबों में बांटें। 4- अगर दोनों में लड़ाइयां ज्यादा हो रहीं हैं तो दोनों गले में चांदी की चेन पहनें।

घर में सास बहू का झगड़ा क्यों होता है?

सास बहू मे झगड़े का एक ही कारण है कि दोनो में से कम से कम एक अपने को समझदार समझती हैं पर हकीकत मे है नहीं। दोनो ही उस व्यक्ति के बारे मे बिल्कल नहीं सोचती जिससे प्यार तो दोनों बहुत करती है पर अपने उपर कंट्रोल नहीं कर पाती झगड़ा करते समय।

सास को कैसे सुधारें?

सास या बहु में किसी भी संबंध को सुधारने के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम बृहस्पतिवार से माथे पर हल्दी या केसर की बिंदी लगाना शुरू करें जल्द ही शांति का माहौल हो जाएगा। 12. यदि घर में सास बहु के मध्य टकराव रहता है तो मंगलवार को सूजी का हलवा बनाकर उसको मंदिर के बाहर बैठे गरीबों में बांटना चाहिए।

सास बहू की लड़ाई में पति क्या करे?

पतियों को यहां किसी को दोष नहीं देना चाहिए और न ही कमतर आंकना चाहिए। पति को अपनी माँ से उदास आँखों से कहना चाहिए, "मैं तुम्हारे बिना नहीं रह सकता।" पत्नी से भी यही बात कहनी चाहिए कि तुम मेरी जान हो, तुम इस विवाद को जल्द से जल्द रोको। उम्मीद है कि सास-बहू का विवाद सुलझ जाएगा।