सरस डेयरी की स्थापना कब हुई - saras deyaree kee sthaapana kab huee

सरस डेयरी के स्थापना दिवस समारोह में विश्नोई सम्मानित

जोधपुर | जोधपुर सरस डेयरी के स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने पर रमेश विश्नोई को बेस्ट ठेकेदार के तौर पर सम्मानित किया गया। डेयरी के विपणन मार्केटिंग हैड योगेश माथुर ने बताया कि स्थापना दिवस समारोह में सरस डेयरी चेयरमैन रामलाल विश्नोई ने कहा कि वर्तमान समय में संपूर्ण राजस्थान में दूध की आवक बढ़ी है, जिसके कारण मांग कम हुई है। डॉ. वाईके व्यास ने कहा कि डेयरी के मुख्य ध्येय के अनुसार आमजन को उचित मूल्य पर दूध उपलब्ध करवा रहे हैं।

राजस्थान की सबसे बड़ी दूध डेयरी कौन सी है?

रानीवाड़ाजालोर-सिरोही जिला दुग्ध संघ, रानीवाड़ा डेयरी द्वारा इस दुग्ध संघ से जुडे जालोर एवं सिरोही जिले दुग्ध उत्पादक सदस्यों के आर्थिक हितों को मध्य नजर नजर रखते हुए दिनांक 21 अप्रैल से दुग्ध की खरीद की दर में 15/-रू प्रति किलों फैट में बढ़ोतरी की गई हैं।

राजस्थान में डेयरी की स्थापना कब हुई?

सही उत्तर 1977 है । 1975 में पंजीकृत राजस्थान राज्य डेयरी विकास निगम (RSDDC) के तत्वावधान में राज्य सरकार द्वारा सत्तर के दशक में डेयरी विकास शुरू किया गया था।