सैमसंग का नया - saimasang ka naya

Show

Samsung New Phone Launches: सैमसंग ने भारत में A सीरीज के तहत पांच नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनमें 5G और 4G सपोर्ट मौजूद है. इन फोन में 108 मेगापिक्सल तक का कैमरा सेटअप दिया गया है.

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

Samsung Galaxy A73 5g

Image Credit source: Samsung

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Mar 29, 2022 | 3:22 PM

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय मोबाइल बाजार में एक नहीं बल्कि पांच स्मार्टफोन को पेश किया है. इन स्मार्टफोन के नाम सैमसंग गैलेक्सी ए73 5जी (Samsung Galaxy A53 5G) सैमसंग गैलेक्सी ए53 5जी (Samsung Galaxy A53 5G), गैलेक्सी ए33 5जी (Samsung Galaxy A33 5G), गैलेक्सी ए23 (Samsung Galaxy A23 5G) और गैलेक्सी ए13 (Samsung Galaxy A13 5G) है. इन सभी स्मार्टफोन को चार अलग-अलग कलर्स में पेश किया गया है, जो पीच, ब्लू, ब्लैक और व्हाइट कलर में आता है. सैमसंग के ये फीचर्स अलग -अलग खूबियों के साथ आते हैं. साथ ही इनमें अलग-अलग कैमरा लेंस और स्टोरेज वेरियंट दिया जाता है. आज हम आपको इन स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं.

  1. Samsung Galaxy A73 5G: सैमंग गैलेक्सी ए 73 5जी में स्नैपड्रैगन 778 5जी प्रोसेसर दिया गया है. यह दो वेरियंट 8जीबी+128 और 8 जीबी+256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है. इसमें 6.7 इंच का फुल एचजी प्लस इनफिनिटी ओ सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 800 निट्स तक की है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120hz का है.
  2. Samsung Galaxy A53 5G: सैमसंग के इस मोबाइल फोन में 5 एनएम एक्सीनोस 1280 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस मोबाइल फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट्स 120Hz का है. इसकी शुरुआती कीमत 34499 रुपये है, जिसमें 6GB+128GB वेरियंट आता है. जबकि 8GB+128GB वेरियंट को 35999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
  3. Samsung Galaxy A33 5G: सैमसंग का यह फोन 5 एनएम एक्सीनोस 1280 चिपेट पर काम करता है. इसमें 48 मेगापिक्सल का रियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz का है. इसकी कीमत 19499 रुपये में 6GB+128GB वेरियंट को खरीदा जा सकता है, जबकि 20999 रुपये में 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज को घर लाया जा सकता है.
  4. Samsung Galaxy A23: सैमसंग के इस फोन में स्नैपड्रैगन 680 4जी चिपसेट का इस्तेमला किया गया है. इसमें बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 90hz का है.
  5. Samsung Galaxy A13: सैमसंग का यह फोन एक्सीनोस 850 चिपसेट के साथ आता है. इसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसकी शुरुआती  कीमत 14999 रुपये है, जिसमें 4GB+64GB वेरियंट को खरीदा जा सकता है, जबकि 4GB+128GB वेरियंट की कीमत 15999 रुपये है.

ये भी पढ़ेंः 

Instagram पर जल्द ही यूजर्स को मिलेगा वॉयस मैसेज या इमेज के साथ स्टोरी पर रिप्लाई करने का फीचर

Vivo Foldable Phone: वीवो का पहला फोल्ड स्मार्टफोन आया सामने, जानिए मुख्य स्पेसिफिकेशन

आज की बड़ी खबरें

हिंदी न्यूज़ गैजेट्सभारत में आज लॉन्च होंगे सैमसंग के ये दो सस्ते फोन, लॉन्च से पहले देखें हर मॉडल की कीमत

भारत में आज लॉन्च होंगे सैमसंग के ये दो सस्ते फोन, लॉन्च से पहले देखें हर मॉडल की कीमत

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो सैमसंग के दो सस्ते फोन Samsung Galaxy M13, Galaxy M13 5G भारत में आज (यानी 14 जुलाई) को अमेजन के जरिए लॉन्च होंगे। देखें दोनों मॉडल की कीमत-फीचर्स की डिटेल

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

Arpit Soniलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 14 Jul 2022 10:48 AM

नया फोन खरीदने का प्लान है, तो सैमसंग के दो सस्ते फोन Samsung Galaxy M13, Galaxy M13 5G भारत में आज (14 जुलाई) को अमेजन के जरिए लॉन्च होंगे। एक टिपस्टर के मुताबिक, दोनों बजट गैलेक्सी हैंडसेट में तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट होंगे। लॉन्च से पहले स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी ऑनलाइन आ गई है। कहा जा रहा है कि गैलेक्सी M13 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप से लैस है और इसमें 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है। इस साल की शुरुआत में Exynos 850 चिप और 6.6-इंच LCD डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन के 4G मॉडल को लॉन्च किया गया था।

टिप्सटर पारस गुगलानी ने TechYorker के साथ मिलकर Samsung Galaxy M13 और Galaxy M13 5G की कीमत, संभावित स्पेसिफिकेशंस और कथित रेंडरर्स के बारे में जानकारी दी है।

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

इतनी होगी दोनों मॉडल की कीमत (संभावित)
जैसा कि हम पहले बता चुके हैं, दोनों स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च होंगे। हैंडसेट के 23 जुलाई को अमेज़न के माध्यम से बिक्री के लिए लाइव होने की उम्मीद है। टिपस्टर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी M13 की कीमत बेस 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 11,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये होगी। स्मार्टफोन को ब्राउन, लाइट ग्रीन और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने की बात कही गई है।

दूसरी ओर, गैलेक्सी M13 5G के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये बताई गई है। 5G वेरिएंट के एक्वा ग्रीन, मिडनाइट ब्लू और स्टारडस्ट ब्राउन कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

सैमसंग का नया - saimasang ka naya
15000 रुपये तक सस्ते हो गए वनप्लस, सैमसंग और वीवो समेत ये 12 स्मार्टफोन, अब इतनी रह गई कीमत

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

Samsung Galaxy M13 5G स्पेसिफिकशन (संभावित)
अपकमिंग गैलेक्सी M13 5G में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल के सेकेंडरी लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। फ्रंट में, इसमें 5-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर हो सकता है। इसके मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 चिप से लैस होने और 6000mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है। कहा जा रहा है कि फोन एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर काम करेगा।

सैमसंग का नया - saimasang ka naya
चलता-फिरता म्यूजिक प्लेयर है ये वॉच, 150+ गाने स्टोर कर सकेंगे, जोरदार है इसका रेटिना एमोलेड डिस्प्ले

Samsung Galaxy M13 स्पेसिफिकशन (संभावित)
गैलेक्सी M13 को इस साल मई में लॉन्च किया गया था। हम भारत के लिए इसे समान स्पेसिफिकेशन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद कर सकते हैं। स्मार्टफोन में फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.6 इंच का इनफिनिटी-वी डिस्प्ले है। इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और पीछे की तरफ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। आगे की तरफ, इसमें 8-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है। यह एक्सीनोस 850 चिप से लैस है और एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड वन यूआई 4.1 पर चलता है।

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

भारत में आज लॉन्च होंगे सैमसंग के ये दो सस्ते फोन, इतनी होगी कीमत

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

फ्लिपकार्ट से मंगवाया लैपटॉप लेकिन मिला बड़ा सा पत्थर, ग्राहक का दावा

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

18GB रैम और 1TB स्टोरेज वाला 'अनोखा' फोन, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

गजब डील! 29,999 रुपये का स्मार्ट टीवी केवल 7,249 रुपये में खरीदें

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

वनप्लस लाया 150W चार्जिंग वाले 5G फोन का नया वेरिएंट, शानदार हैं फीचर

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

क्या हमेशा के लिए ठप हो सकता है Whatsapp? जानें, क्यों होता है डाउन

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

फिर चलने लगा Whatsapp, लंबे इंतजार के बाद रीस्टोर हुईं सेवाएं

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

120W चार्जिंग वाले फोन पर 12 हजार रुपये की छूट, बंपर एक्सचेंज डील भी

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

भारत में डाउन हुआ वॉट्सऐप, मेसेज नहीं भेज पा रहे थे करोड़ों यूजर्स

सैमसंग का नया - saimasang ka naya

BSNL लाया दो धांसू प्लान, एक साल तक की वैलिडिटी के साथ डेटा भी

2022 का सबसे अच्छा मोबाइल कौन सा है?

जून 2022 में भारत में लॉन्च होंगे ये शानदार स्मार्टफोन.
Moto Edge 30 Ultra. मोटोरोला ने घोषणा कर दी है, कि वो जल्दी ही 200MP कैमरे के साथ अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है। ... .
Google Pixel 6a. ... .
iQOO Neo 6. ... .
Oppo K10 Pro. ... .
OnePlus Nord 2T. ... .
OPPO Reno 8 सीरीज़ ... .
Realme GT Neo 3T. ... .
POCO X4 GT..

2022 में कौन सा मोबाइल लांच हुआ?

इस महीने OnePlus 10T, iQoo 9T 5G, Moto Razr 3 और Moto X30 Pro के साथ Samsung Galaxy Z Fold 4 और Flip 4 जैसे फ्लैगशिप फोन लॉन्च किए गए हैं। साथ ही Vivo V25 Pro 5G के साथ कई सारे मिड रेंज फोन भी मार्केट में पेश किए गए हैं।

सैमसंग में नया मॉडल कौन सा है?

Top 10 Samsung Mobiles.
एंड्रायड ओएस, 14..
50 MP प्राइमरी कैमरा.
12 GB रैम.
10 MP फ्रंट कैमरा.
ऑक्‍टा कोर प्रोसेसर.
256 GB स्‍टोरेज.
7.6 इंच स्क्रीन.
4400 mAh बैटरी.

सैमसंग का 5G फोन कौन सा है?

Samsung Galaxy M13 5G Price In India: सैमसंग ने हाल में ही अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च किया है. यह फोन ब्रांड की गैलेक्सी M-सीरीज का हिस्सा है. इसमें आपको डुअल रियर कैमरा और 5000mAh की बैटरी मिलती है. इस हैंडसेट के साथ ही कंपनी ने 4G वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है.