सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा कब लॉन्च हो रहा है? - saimasang gaileksee s22 altra kab lonch ho raha hai?

नई दिल्ली, टेक डेस्क। सैमसंग ने कथित तौर पर इस साल अपने गैलेक्सी S22FE स्मार्टफोन को बंद कर दिया है क्योंकि कंपनी अपना ध्यान कहीं और ट्रांसफर करने की योजना बना रही है। एक नई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में चिप की कमी देखी जा रही है और कंपनी के फ्लैगशिप गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की मांग बढ़ गई है। जिस कारण कंपनी अभी गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है।

इस वजह से नहीं लॉन्च किया जा रहा स्मार्टफोन

  • कंपनी गैलेक्सी S22 अल्ट्रा के प्रोडक्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए सैमसंग ने गैलेक्सी S22 फैन एडिशन के विकास को रोक दिया है। इस कारण इस फोन को लॉन्च नहीं किया जाएगा
  • बता दें कि सैगसंग अपनी गैलेक्सी S22 FE को उसी चिप के साथ लॉन्च किया जाना था, जिसका इस्तेमाल S22 अल्ट्रा में किया जा रहा है। क्योंकि S22 अल्ट्रा की मांग बढ़ रही है, इस कारण कंपनी इसके प्रोडक्शन पर ध्यान दे रही है।

पूरी तरह नहीं बंद हो रही FE सीरीज

  • साउथ कोरियन मीडिया द एलेक की रिपोर्ट से पता चलता है कि कंपनी FE सीरीज को पूरी तरह से बंद करने की योजना नहीं बना रही है। उम्मीद है कि गैलेक्सी S23 FE अगले साल डेब्यू करेगा।
  • रिपोर्ट में आगे यह भी बताया गया है कि सैमसंग फैन एडिशन की 30 लाख यूनिट पेश करने की योजना बना रही था। इतना ही नहीं गैलेक्सी S23 FE के लिए भी उतनी ही यूनिट बनाने की योजना बना रही है।

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा कब लॉन्च हो रहा है? - saimasang gaileksee s22 altra kab lonch ho raha hai?

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा कब लॉन्च हो रहा है? - saimasang gaileksee s22 altra kab lonch ho raha hai?

इंतजार हुआ खत्म! इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Samsung का ये धांसू स्मार्टफोन

यह भी पढ़ें

S22 अल्ट्रा की 10 मिलियन यूनिट बनाने की तैयारी

  • सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की 10 मिलियन यूनिट बनाने के अपने लक्ष्य पर काम कर रही है, लेकिन उसके अनुसार कंपनी को संसाधनों का प्रबंधन करने की जरूरत है।
  • अगले साल, कंपनी 30 प्रतिशत अधिक अल्ट्रा मॉडल यानी 13 मिलियन स्मार्टफोन का प्रोडक्शन करने की योजना बना रही है।
  • वहीं अन्य हैंडसेट की बात करें तो सैमसंग ने गैलेक्सी S22 प्लस के लिए 8.5 मिलियन यूनिट और 6.5 मिलियन यूनिट बनाने की योजना बनाई है।

10 अगस्त को है गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट

  • सैमसंग 10 अगस्त को अपने वार्षिक गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
  • इस इंवेंट में कंपनी के अपने गैलेक्सी जेड फ्लिप और गैलेक्सी जेड फोल्ड डिवाइस को लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Edited By: Ankita Pandey

जागरण फॉलो करें और रहे हर खबर से अपडेट

  • Facebook
  • Twitter
  • YouTube
  • Google News
  • Download App

Samsung Galaxy Unpacked Event 2022: दिग्गज स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) ने बुधवार को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी S22 सीरीज (Galaxy S22 Series) के तीन नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए। साथ ही कंपनी ने इस इवेंट में Galaxy Tab S8 सीरीज के तीन नए टैबेलट भी लॉन्च किए। सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के तहत जिन तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है, उनमें गैलेक्सी S22 (Galaxy S22), गैलेक्सी S22 प्लस (Galaxy S22+) और गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra) शामिल है। वहीं Galaxy Tab S8 सीरीज के तहत गैलेक्सी टैब S8, गैलेक्सी टैब S8 प्लस और गैलेक्सी टैब S8 अल्ट्री को लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं इनकी खासियत और कीमत-

गैलेक्सी S22 (Galaxy S22)

इस स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। फोन के फ्रंट में पंच कटआउट के साथ 10MP का सेल्फी कैमरा है। फोन में 6.1 इंच का स्क्रीन दिया गया जो फुल HD+ होने के साथ AMOLED डिस्प्ले से लैस है।

गैलेक्सी S22 प्लस (Galaxy S22+)

इस फोन का कैमरा सेटअप भी गैलेक्सी S22 जैसा ही है। हालांकि इसमें 6.6 इंच की दी गई है। साथ ही इसकी बैटरी भी 4500 mAh की है, जो 45W के वायर वाले फास्ट चार्जिंग और 15W के वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। हालांकि यूजर्स को फोन के लिए चार्जर अलग से खरीदना होगा। इस फोन को भी दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 8GB + 128GB के बेस मॉडल की कीमत करीब 999 डॉलर (74,800 रुपये) होगी। फोन को चार कलर ऑप्शन- ब्लैक, व्हाइट, पिंक गोल्ड और फैंटम ग्रीन में लॉन्च किया गया है।

गैलेक्सी S22 अल्ट्रा (Galaxy S22 Ultra)

यह इस सीरीज का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें QHD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.8-इंच डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है। डिस्प्ले घुमावदार है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की परत है। इसमें किसी भी दूसरे स्मार्टफोन के मुकाबले 1750 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ सबसे चमकदार डिस्प्ले है। यह 5000 mah की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। यह 15W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स को चार्जर अलग से खरीदना होगा।

भारत में इस स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके बैक में 108MP के मेन कैमर के साथ चार कैमरे दिए गए हैं। वहीं फ्रंट में 40 MP का सेल्फी कैमरा है। फोन को 8GB + 128GB, 12GB + 256GB, 12GB + 512GB और 12GB + 1TB के चार स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 1,199 डॉलर (करीब 89,700 रुपये) होगी।

भारत में मार्च में होंगे लॉन्च

सैमसंग ने फिलहाल इन स्मार्टफोन को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च किया है। भारतीय बाजार में इन स्मार्टफोन को मार्च के अंत तक लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। उसी समय भारतीय मार्केट में इनकी सटीक कीमत का भी ऐलान किया जाएगा।

सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा कब आएगा?

सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा 5G स्मार्टफोन एक दमदार फ्लैगशइप स्मार्टफोन है। भारत में 9 फरवरी, 2022 को इस प्रीमियम फोन दस्तक दी। पावरफुल फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स वाला Samsung Galaxy S22 Ultra 5G स्मार्टफोन 71,564 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिया जा सकता है।

गैलेक्सी S22 अल्ट्रा फोन कितने का है?

2022 के फ्लैगशिप Samsung Galaxy S22 Ultra के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,61,998 रुपये है, लेकिन अभी Amazon के पास एक बेहतरीन ऑफर है जो आपको हैरत में डाल देगा। सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की कीमत में कटौती के तहत आपको 36 प्रतिशत की छूट मिलती है।

सैमसंग गैलेक्सी 22 का रेट कितना है?

इस नई कीमत के बाद ग्राहक अब Galaxy A22 5G के 6 GB रैम वाले वेरिएंट को 17,999 रुपये में और 8 GB रैम वाले वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy A22 5G फोन में 6.6 इंच की स्क्रीन से Full HD प्लस इंफीनिटी V डिस्प्ले दी गई है.

सैमसंग गैलेक्सी कोर 2 कब लॉन्च हुआ था?

सैमसंग गैलेक्सी कोर 2 डुओस स्पेसिफिकेशन्स.