स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - skrab karane ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

फेस स्क्रब और बॉडी स्क्रब के अपने फायदे हैं। ये हमारी स्किन से डेड सेल्स हटाने में मददगार हैं। बदलते मौसम में यह दिक्कत नहीं ज्यादा होती है। खासतौर पर सर्दियों में ड्राइनेस के कारण स्किन जल्दी रूखी और बेजान नजर आने लगती है। इससे आपके चेहरे की रंगत फीकी पड़ जाती है। इस तरह की समस्या से बचने के लिए आप विंटर सीजन में हर दूसरे दिन घर पर ही स्क्रब करें। यहां जानें स्क्रब करने का आसान और सही तरीका...

- स्क्रबिंग द्वारा डेड सेल्स को हटाने से अंदर की हेल्दी स्किन बाहर आती है। साथ ही इस स्किन की सफाई हो जाने से यह खुलकर सांस ले पाती है, जिससे हमारी त्वचा अधिक ग्लोइंग लगती है।

- स्क्रबिंग एक ऐसी प्रकिया है, जो त्वचा को स्वस्थ और सुंदर बनती है। इस प्रक्रिया में त्वचा की बाहरी सतह पर जमा डेड सेल्स हटाने का काम किया जाता है। यह प्रॉसेस पार्लर में मौजूद मशीनों से या घर पर भी आसानी से की जा सकती है।

स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - skrab karane ke baad chehare par kya lagaana chaahie?

स्क्रब करने का सही तरीका


-नियमित रूप से स्किन को स्क्रब करने पर हमारी त्वचा के दाग-धब्बे दूर हो जाते हैं। स्क्रब का यूज करते समय पहले चेहरे को फेशवॉश से साफ करें और कॉटन के कपड़े से पौंछ लें।

-गुलाबजल में कॉटन भिगोकर चेहरे पल लगाएं और फिर उंगलियों पर स्क्रब लेकर सर्कुलर मोशन में घुमाएं। फॉरहेड और नेक को भी स्क्रब करें।

-5 से 6 मिनट तक पूरे चेहरे, गर्दन और गले पर स्क्रब करने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धोकर साफ करें और कॉटन के कपड़े से पौछ लें। अब अपनी पसंद का क्रीम लगाकर हल्की मसाज करें।

-जिन लोगों की स्किन ऑइली है या जिन्हें पिंपल्स की समस्या अक्सर हो जाती है, उनके लिए भी यह प्रक्रिया प्रभावकारी है। क्योंकि इससे त्वचा का अतिरिक्त तेल साफ हो जाता है। लेकिन जिस समय पिंपल्स चेहरे पर हों, उस समय इसे नहीं करना चाहिए।

-स्किन को स्क्रब करने पर त्वचा नरम व मुलायम भी रहती है। रफनेस कम होती है और सुंदरता बढ़ती है।

- ना केवल ऑइली स्किन वालों को बल्कि ड्राई स्किन वालों को भी इससे लाभ होता है। सफाई के बाद स्किन पर मॉइश्चराइजर लगाने से यह त्वचा में अंदर तक समा जाता है और लंबे समय तक स्किन को सॉफ्ट बनाए रखता है।

-स्क्रबिंग से त्वचा पर उम्र का असल जल्दी नहीं झलकता है। चेहरे की फाइनलाइन्स और उम्र के साथ खोनेवाली चमक पर यह कंट्रोल करता है।


इसे सुनेंरोकेंस्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाना ना भूले। स्क्रब के बाद आप होममेड स्क्रब का इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेसन, 1 चम्मच टमाटर का रस लें। इसे अच्छे से मिलाएं।

स्क्रब करने से क्या होता है?

स्क्रब करने के फायदे – Benefits of Scrub on Face In Hindi

  • त्वचा को साफ करे : फेसियल स्क्रब एक तरह के क्लींजर की तरह काम कर सकते हैं।
  • डेड स्किन और फ्लेक्स को हटाए : स्किन में मौजूद मृत कोशिकाओं को हटाने में भी स्क्रब कारगर साबित हो सकता है।
  • स्किन को ग्लोइंग और मुलायम बनाए : स्क्रब करने से त्वचा कोमल और चमकदार हो सकती है।

पढ़ना:   जीवन शैली में आहार की क्या भूमिका है?

ऑयली स्किन पर स्क्रब कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंऑयली स्किन के लिए कोकोनट ऑयल बहुत अच्छा होता है. इससे स्क्रब करने के लिए नारियल तेल में चीनी डालकर हल्के से मिलाएं। तेल को हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। गोलाई में धीरे-धीरे मसाज करें।

चेहरे पर ग्लो लाने के लिए क्या करें?

ध्यान दें – चेहरे पर निखार और ग्लो तभी टिकेगा जब

  1. स्वस्थ खानपान होगा
  2. तला हुआ खाने से बचेंगे
  3. फल, दूध जैसी चीजें खाएंगे
  4. रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीएंगे
  5. रोजाना चेहरे की सफाई करेंगे
  6. रोजाना योग और मेडीटेशन करें
  7. रोजाना भरपूर नींद लेंगे और चिंता-तनाव से दूर रहेंगे

स्क्रब लगाने से चेहरे पर क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंचेहरे को डलनेस से बचाने और ग्लोइंग क्लियर स्किन पाने के लिए सप्ताह में एक बार स्क्रब करना बहुत जरूरी है. स्क्रब स्किन से डेड सेल्स को हटाने का काम करता है, साथ ही ओपन पोर्स को साफ करने का काम करता है. लेकिन स्क्रब करने का एक सही तरीका होता है. अगर आप इस तरीके को फॉलो नहीं करती हैं तो आपकी स्किन डैमेज भी हो सकती है.

पढ़ना:   एंटीलिया की खासियत क्या है?

ऑयली स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंबायोटिक बॉयो पपाया रिवाइटलाइजिंग टैन-रिमूवल स्क्रब अगर हां, तो बायोटिक का यह स्क्रब आपके सवाल का जवाब बन सकता है। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट स्क्रब के इस लिस्ट में बायोटिक का बॉयो पपाया रिवाइटलाइजिंग टैन-रिमूवल स्क्रब शामिल है।

Skin Care: स्किन की देखभाल में एक्सफोलिएशन या स्क्रब जरूरी स्टेप्स में से एक है. चेहरे पर जमी गंदगी और डेड स्किन सेल्स को हटाने में स्क्रब (Scrub) का इस्तेमाल किया जाता है. स्किन बेजान नजर आने लगे तो एक्सफोलिएशन ही स्किन में जान लाने का काम करती है. स्क्रब करने के बाद त्वचा अन्य स्किन केयर प्रोडक्ट्स को ठीक तरह से सोख पाती है. लेकिन, स्क्रब से जुड़ी बेहद आम गलतियां हैं जिन्हें लोग करते हैं. कई छोटे पार्लर या नौसिखिए लोग भी आपकी स्किन पर गलत तरह से स्क्रब लगाते हैं जिससे ओवर एक्सफोलिएशन के कारण स्किन की बाहरी परत डैमेज हो जाती है और चेहरे पर दाने, पिंपल्स और धब्बे नजर आने लगते हैं. आप इन गलतियों (Mistakes) को ना दोहराएं इसीलिए यहां आपके लिए कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं जिनसे आपको पता चलेगा सही तरह से स्क्रब करने का तरीका. 

यह भी पढ़ें

  • स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - skrab karane ke baad chehare par kya lagaana chaahie?
    कामकाजी महिला हैं तो ऑफिस के बैग में जरूर रखें ये 7 चीजें, हर जरूरत में आएंगी काम 
  • स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - skrab karane ke baad chehare par kya lagaana chaahie?
    सर्दियों में फटने लगे हैं गाल और त्वचा दिखती है रूखी तो अपनाकर देखें ये 5 घरेलू नुस्खे, चेहरा हो जाएगा मुलायम 
  • स्क्रब करने के बाद चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? - skrab karane ke baad chehare par kya lagaana chaahie?
    सर्दियों में नेचुरल और Oil Free दिखने वाला मेकअप कैसे करते हैं आप भी जान लीजिए, बार-बार टच-अप नहीं करना पड़ेगा 

होठों के किनारों पर पड़ने वाले काले धब्बों को दूर करें इस तरह, दूध की मलाई भी आती है काम

स्क्रब इस्तेमाल करने का सही तरीका | Right Way To Use Scrub 

कितनी देर करें स्क्रब 

हफ्ते में एक ज्यादा से ज्यादा 2 बार ही स्क्रब किया जाना चाहिए. स्क्रब करने के लिए एक उंगली के बराबर ही स्क्रब लें और उसे उंगलियों पर लेकर हल्का-हल्का चेहरे पर मलें. स्क्रब सिर्फ 2 से 3 मिनट तक ही किया जाता है इससे ज्यादा नहीं. स्क्रब करने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धोएं. 

चेहरा घिसना 


आपने शायद पार्लर से इस तरह स्क्रब करना सीखा होगा. ढेर सारा स्क्रब लेकर पूरे चेहरे पर लगातार 5 से 10 मिनट तक घिसना स्किन को ओवर एक्सफोलिएट (Over Exfoliate) कर देता है. स्किन की आउटर लेयर तो खराब होती ही है साथ ही स्किन पर अंदरूनी रूप से भी इसका प्रभाव पड़ता है. खासतौर से आंखों के पास स्क्रब नहीं घिसा जाता. 


पोस्ट स्क्रब रूटीन 


स्क्रब करने पर स्किन एक्सफोलिएट हो जाती है यानी रोम छिद्रों से गंदगी निकल जाती है और अन्य प्रोडक्ट्स स्किन में बेहतर तरीके से एब्जोर्ब होते हैं. लेकिन, स्क्रब करने के बाद स्किन पर कुछ ना लगाना एक बड़ी भूल है. स्क्रब के बाद एक अच्छा हाइड्रेटिंग मॉइश्चराइजर लगाएं जो स्किन की खोई हुई नमी लौटाए और चेहरा रूखा-सूखा ना नजर आए. 

नियमित रूप से स्क्रब ना करना 


अगर आप हर हफ्ते स्क्रब नहीं करती हैं तो आपके चेहरे पर गंदगी जमने से क्लोग्ड पोर्स और ब्लैकहेड्स (Blackheads) या वाइटहेड्स की दिक्कत होने लगेगी. इसके साथ ही स्किन का टेक्सचर खराब होगा सो अलग. इसलिए नियमित रूप से हफ्ते दर हफ्ते चेहरा एक्सफोलिएट करते रहें. 


स्क्रब घर पर बनाना 


आप बेझिझक घर पर स्क्रब बना सकते हैं. कॉफी का स्क्रब (Coffee Scrub) चेहरे के लिए अच्छा साबित होता है. इसे बनाने के लिए एक चम्मच कॉफी में एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स करें और चेहरे पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करें. इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने होठों को भी स्क्रब करें. होठों के फटने की दिक्कत फिर नहीं होगी.
 

चेहरे के छोटे-छोटे बालों को हटाने के लिए अपनाकर देखें ये 5 नेचुरल तरीके, Facial Hair से मिलेगा छुटकारा 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

सिटी एक्सप्रेस : नए साल को लेकर दिल्लीवासी काफी उत्साहित, देखिए ग्राउंडरिपोर्ट

LifestyleScrubExfoliationSkin Care

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें अब हिंदी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड और राजनीति के समाचार at NDTV.in

स्क्रब के बाद फेस पर क्या लगाना चाहिए?

स्क्रब करने के बाद चेहरे पर फेस पैक लगाना ना भूलें। होममेड फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले 1 चम्मच बेसन और 1 चम्मच टमाटर का रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं। इसके बाद अपना चेहरा धो लें।

स्क्रब करने के बाद क्या किया जाता है?

स्क्रब हमेशा हल्के हाथों से ही करें। स्क्रबिंग के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर अवश्य लगाएं। वहीं, अगर बाहर जाना हो तो सनस्क्रीन लगाना बिल्कुल न भूलें।

स्क्रब कितनी देर तक करना चाहिए?

किसी भी एक जगह पर 10-20 सेकंड से ज्यादा मसाज न करें. 5. अगर आप घरेलू स्क्रब यूज करती हैं, तो हमेशा ध्यान रखें कि ये दरदरा तो हो, लेकिन बारीक दरदरा हो. वर्ना ये आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है.

फेसिअल के कितने दिन बाद स्क्रब करना चाहिए?

तीन से चार दिन स्क्रब ना करें फेशियल कराने के बाद इस बात का खास ख्याल रखें कि आप कम से कम तीन से चार दिन तक किसी तरह का स्क्रब ना करें. फेशियल कराने के बाद स्किन स्फॉट और सेंसिटिव हो जाती है और स्क्रब करने के कारण यह छिल भी सकती है.