सभी गूगल फोटो गैलरी में ट्रांसफर कैसे करें - sabhee googal photo gailaree mein traansaphar kaise karen

अपने फोन की गैलरी में कैसे छिपाएं प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Updated: | Fri, 21 Aug 2020 12:53 PM (IST)

स्मार्टफोन यूजर WhatsApp भी यूज करते ही हैं और इसमें अपने दोस्तों के अलावा कई अलग-अलग ग्रुप्स से जुड़े रहते हैं। कई बार ऐसा होता है कि इन चैट्स के दौरान कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो आ जाते हैं जो आप हर किसी को नहीं दिखा सकते या नहीं चाहते कि कोई और देखे। ऐसे में इन फोटो और वीडियो को अपने फोन की गैलरी में सभी की नजर से बिना डिलीट किए बचाने का तरीका कम ही लोग जानते हैं। ऐसा ही एक तरीका हम आपको बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने फोन में इन चीजों को छिपा सकते हैं। हम Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए यह ट्रिक बताने जा रहे हैं।

Android यूजर्स के लिए यह है ट्रिक

इसके लिए आपको अपने फोन की गैलरी में एक फोल्डर बनाना होगा। यह एक हिडन फोल्डर होगा जिसमें सेव किया गया कंटेंट भी हिडन ही रहेगा। यह एक नॉर्मल तरीका है जो Google Photos में काम करता है। इसके लिए आपको यह स्टेप्स फॉलो करने हैं।

- अपने स्मार्टफोन में Google Photo App खोलें।

- इसमें उन तस्वीरों और वीडियो को चुने जिन्हें आप छिपाना चाहते हैं।

- इसके बाद ऊपर दईं तरफ दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करें।

- इसके बाद खुलने वाले मेन्यू में Move to Archive का ऑप्शन सिलेक्ट करें।

- ऐसा करते ही आपके फोटो और तस्वीरें उस फोल्डर में सेव हो जाएंगे। इन फोटोज को गूगल के फोटोज वाले ऑप्शन में जाकर कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

iOS यूजर इन स्टेप्स को करें फॉलो

इसी तरह Apple स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी ट्रिक है जिसकी मदद से आप इन तस्वीरों और वीडियो को छिपा सकते हैं।

- इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone या iPad में फोटोज ऐप पर क्लिक करें।

- जिस एल्बम को देखना है उसे सिलेक्ट रें।

- इसके बाद ऊपर दाईं तरफ दिए ऑप्शन को चुनें।

- जिन फोटो और तस्वीरों को छिपाना है उन्हें चुनें।

- शेयर बटन सिलेक्ट करें और यहां शेयर शीट मेन्यू में हाइड वाला विकल्प चुनें।

- इसके बाद कंफर्म करें।

Posted By: Ajay Kumar Barve

  • Font Size
  • Close

  • # Smartphone Trick
  • # Mobile Gallery
  • # WhatsApp Photos
  • # How to hide photo in gallery
  • # Tech news in Hindi

  • Hindi News
  • Tech
  • Gadgets News
  • how to transfer gmail photos to google photos

naina gupta |

नवभारतटाइम्स.कॉम | Updated: 19 Mar 2020, 10:10 pm

Gmail में कई बार यूजर्स को स्टोरेज की कमी की शिकायत रहती है। 15 जीबी का मुफ्त स्पेस गूगल यूजर्स को मुफ्त देता है। लेकिन जीमेल से गूगल फोटोज में फोटोज को ट्रांसफर कर जीमेल की स्टोरेज खाली की जा सकती है।

ऐसे बढ़ाएं Gmail की स्टोरेज, तस्वीरों को Google Photos में करें ट्रांसफर

नई दिल्ली
जीमेल में यूजर्स स्टोरेज स्पेस के लिए गूगल ड्राइव में मुफ्त मिलने वाली 15 जीबी स्टोरेज पर निर्भर रहते हैं। गूगल अपने यूजर्स को यह स्टोरेज मुफ्त ऑफर करता है। इसलिए जब भी आपको ऐसा ईमेल मिलता है जिसमें बड़ा साइज़ का अटैचमेंट हो तो यह अटैच्ड फाइल गूगल ड्राइव से कुछ स्पेस ले लेती है। अगर आपको ईमेल के जरिए कई सारी फोटो रिसीव होती हैं तो हो सकता है कि आपको मिलने वाला 15 जीबी स्पेस बहुत जल्दी खत्म हो जाए।

तो इस स्टोरेज को बढ़ाने का हल क्या है? जी हां अपनी सभी तस्वीरें Google Photos यानी गूगल के फोटो ऐप पर अपलोड करें। बता दें कि गूगल फोटोज़ में अगर फोटो हाई क्वॉलिटी में अपलोड की जाती हैं तो यह स्टोरेज अनलिमिटेड रहती है। लेकिन आप ऐसा करेंगे कैसे? जीमेल में Google Photos पर तस्वीरें सेव करने के लिए गूगल ने कोई सीधा विकल्प उपलब्ध नहीं कराया है। आइये हम आपको बताते हैं उस तरीके के बारे में जो आपके काम आ सकता है।

बता दें कि जीमेल से सभी फोटोज़ कलेक्ट करने और उन्हें गूगल फोटोज़ पर अपलोड करने का सीधा कोई तरीका नहीं है। इसलिए आपको एक-एक करके ही ऐसा करना होगा।

जीमेल से गूगल फोटोज़ में तस्वीरें मूव करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

1- अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में जीमेल खोलें और लॉगइन करें


2- अब, कोई भी वह मेल खोलें जिसमें तस्वीरें अटैच्ड हों


3- इसके बाद अटैचमेंट सेक्शन तक स्क्रॉल डाउन करें और डाउनलोड आइकन के पास बने 'Drive' आइकन पर क्लिक करें


4- एक बार ऐसा करने के बाद इसी प्रोसेस को जीमेल में दूसरी फोटोज़ के लिए भी रिपीट करें


5- अब, photos.google.com खोलें और लॉगइन करें

6- अपलोड बटन पर क्लिक करें और ऑप्शन से Google Drive का विकल्प चुनें


7- अब उन सभी फोटो को चुनें, जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं

8- एक बार अपलोडिंग प्रोसेस पूरा करने के बाद, गूगल ड्राइव में वापस जाएं और फोटोज़ डिलीट कर दें

बदल गया आपका GMAIL, जानें नए फीचर्स


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • ट्रेंडिंग स्कूटी से जा रहा था बंदा, तभी सामने से आ गया टाइगर, रोंगटे खड़े करने वाला वीडियो वायरल
  • Adv: 25-31 दिसंबर तक सेल ही सेल, ऐमजॉन पर लैपटॉप, टैबलेट पर 45% तक की छूट
  • स्मार्टफोन Poco New Phone के फीचर्स हैं बेहद शानदार, 20MP तक का पाएं सेल्फी कैमरा
  • न्यूज़ WhatsApp कर बैठा New Year पर गलती! सरकार ने लगाई फटकार, तो मांगनी पड़ी माफी
  • धर्म यात्रा नए साल की शुरुआत करें दिल्ली के इन मंदिरों से, कम बजट और कम समय में कर लेंगे दर्शन
  • न्यूज़ Upcoming Smartphone Launch 2023: इस साल ये धांसू फोन भारत में देंगे दस्तक
  • रिजल्ट्स SBI Clerk Prelims रिजल्ट जल्द होगा जारी, इन स्टेप्स से करें चेक
  • फिल्मी खबरें 20 साल बड़े नाना पाटेकर के इश्क में कमली थीं मनीषा कोइराला, नफरत भरी है सबसे दर्दनाक प्रेम कहानी
  • लेटेस्‍ट कौन हैं मेघा गुप्ता? CID की इस इंस्पेक्टर ने एरॉटिक वेब सीरीज में दिखाया था कातिलाना अंदाज
  • पाकिस्तान भारत से पंगा लेने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्‍तान, अग्नि के जवाब में करेगा परमाणु मिसाइल का टेस्‍ट
  • बिजली-पानी-सड़क नासिक की जिंदल फैक्ट्री में भीषण आग, 9 लोग बुरी तरह जले, कई के फंसे होने की आशंका
  • कोलकाता हां, यही प्यार है! कोविड में चली गई थी पत्नी की जान, पति ने बनवाई सजीव दिखने वाली मूर्ति
  • जींद हरियाणा: सिक्किम सड़क हादसे में शहीद अरविंद के घर गूंजी किलकारी, शहादत के 8वें दिन पत्नी ने बेटे को दिया जन्म
  • अन्य खबरें चार साल में पहली बार बिना बर्फीली हवाओं के ही बीता दिल्ली का दिसंबर, 7 साल का टूटा यह रिकॉर्ड

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

गूगल से फोटो को गैलरी में कैसे लाएं?

फ़ोटो और वीडियो वापस लाना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे, लाइब्रेरी ट्रैश पर टैप करें..
जिस फ़ोटो या वीडियो को वापस लाना है उसे दबाकर रखें..
सबसे नीचे, वापस लाएं पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो को यहां वापस भेज दिया जाएगा: आपके फ़ोन के गैलरी ऐप्लिकेशन में आपकी Google Photos लाइब्रेरी में.

गूगल फोटो में फोटो कैसे सेव करे?

Step 1 . सबसे पहले अपने मोबाइल के एप्प्स में Google Photos को सर्च करके ओपन करे एवं अपने मोबाइल के स्टोरेज परमिशन का एक्सेस दे। Step 2 . उसके बाद एप्प के अंदर दाये साइड अपने गूगल अकाउंट प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करके बैकअप को ऑन कर दे।

गूगल से फोटो कैसे डाउनलोड करते हैं?

फ़ोटो या वीडियो सेव करना.
Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
किसी फ़ोटो या वीडियो को चुनें..
ज़्यादा डाउनलोड करें पर टैप करें..

मेरी Google बैकअप फ़ोटो कहाँ हैं?

बैकअप की सुविधा चालू होने पर, फ़ोटो अपने-आप photos.google.com पर सेव हो जाती हैं..
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google Photos ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे, लाइब्रेरी पर टैप करें..
"डिवाइस पर मौजूद फ़ोटो" में, अपने डिवाइस के फ़ोल्डर देखें..

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग