रेडमी नोट 11 मोबाइल कितने का है? - redamee not 11 mobail kitane ka hai?

  • Bank Offer10% off on Kotak Bank Credit Cards and Credit EMI Trxns, up to ₹750. On orders of ₹5,000 and above
  • Bank Offer10% instant discount on SBI Credit Card EMI Transactions, up to ₹750, on orders of ₹5,000 and above
  • Bank Offer10% off on Kotak Bank Debit Card Transactions, up to ₹500. On orders of ₹5,000 and above
  • Special PriceGet extra ₹471 off (price inclusive of cashback/coupon)
  • नई दिल्ली. चीनी ब्रांड Xiaomi ने भारत में Redmi Note 11 SE लॉन्च कर दिया है. हालांकि यह कोई नया फोन नहीं है. फोन Redmi Note 10S का नया वर्जन है. भारत में Redmi Note 11 SE की कीमत 13,499 रुपये है और यह 31 अगस्त से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

    फोन में 64MP क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. डिवाइस MediaTek Helio G95 चिपसेट से लैस है. साथ ही इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000 एमएएच की बैटरी भी दी गई है. कंपनी ने फोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया है.

    Xiaomi Redmi Note 11 Series के अंतर्गत पिछले महीने भारतीय बाजार में शाओमी ने Redmi Note 11 और Redmi Note 11S को लॉन्च किया था। लॉन्च को अभी एक ही महीने हुआ और शाओमी ने अपने रेडमी नोट 11 के बेस वेरिएंट की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है, अगर आपका भी प्लान Redmi Note 11 को खरीदने का था तो अब आपको बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए अपनी जेब थोड़ी ज्यादा ढ़ीली करनी होगी।

    Redmi Note 11 Price in India
    इस Redmi Mobile फोन के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 13,499 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था लेकिन अब Amazon लिस्टिंग से पता चला है कि ये मॉडल 500 रुपये महंगा हो गया है। कीमत में इजाफे के बाद अब इस मॉडल को 13,999 रुपये की कीमत में खरीदा जा सकता है।

    इसका सीधा मतलब ये हुआ है कि अब इस Redmi Smartphone के बेस वेरिएंट को खरीदने के लिए 500 रुपये अधिक खर्च करने होंगे। बता दें कि खबर लिखे जाने तक Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर बेस वेरिएंट लिस्ट भी नहीं था।

    Redmi Smartphone: देखें कीमत (फोटो- अमेजन)


    फोन के दो वेरिएंट्स और भी हैं एक 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी वेरिएंट और दूसरा 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी वेरिएंट जिनकी कीमत क्रमश: 14,499 रुपये और 15,999 रुपये है। लेकिन गौर करने वाली बात यहां पर ये है कि इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमतों में किसी तरह का कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

    Redmi Note 11 Specifications
    डिस्प्ले: फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.43 इंच की फुल-एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है जो 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

    प्रोसेसर, रैम व स्टोरेज: स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए ऐड्रेनो 610 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है।

    कैमरा: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मौजूद है।

    बैटरी: 33 वॉट प्रो फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की दमदार बैटरी का साथ मिलता है।

    Redmi Note 11 SE को कुछ समय पहले पेश किया गया था. अब इसे आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. Redmi Note 11 SE को कंपनी ने 15,000 रुपये से कम के सेगमेंट में पेश किया है. आज खरीदने पर इस फोन के साथ कंपनी ऑफर भी दे रही है. 

    Redmi Note 11 SE की सेल

    Redmi Note 11 SE को ई-कॉमर्स साइट Flipkart या Mi की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. इसकी सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. इसको आज खरीदने पर कंपनी की ओर से ऑफर भी दिया जा रहा है.

    फ्लिपकार्ट लिस्टिंग के अनुसार, Redmi Note 11 SE के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है. इस मोबाइल के साथ कंपनी बैंक डिस्काउंट भी दे रही है. ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1250 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है. 

    जबकि इसी बैंक Non-EMI ट्रांजैक्श पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर एडिशनल 500 रुपये का भी ऑफ दिया जा रहा है. कंपनी इस पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. इस पर 13,400 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. 

    Redmi Note 11 SE के स्पेसिफिकेशन्स

    डुअल सिम सपोर्ट के साथ आने वाला Redmi Note 11SE एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12.5 पर चलता है. इसमें 6.43-inch की AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसमें 1100 Nits की पीक ब्राइटनेस वाली स्क्रीन दी गई है. इसमें MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है. ये फोन 6GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है. 

    स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. फोटोग्राफी की बात करें को इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.

    डिवाइस डुअल स्पीकर, USB टाइप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा.  

    Redmi Note 11 mobile was launched on 26th January 2022. The phone comes with a 90 Hz refresh rate 6.43-inch touchscreen display offering a resolution of 1080x2400 pixels at a pixel density of 409 pixels per inch (ppi) and an aspect ratio of 20:9. Redmi Note 11 is powered by an octa-core Qualcomm Snapdragon 680 processor. It comes with 4GB, 6GB of RAM. The Redmi Note 11 runs Android 11 and is powered by a 5000mAh battery. The Redmi Note 11 supports proprietary fast charging.

    As far as the cameras are concerned, the Redmi Note 11 on the rear packs a quad camera setup featuring a 50-megapixel (f/1.8) primary camera; an 8-megapixel (f/2.2) camera; a 2-megapixel (f/2.4) camera, and a 2-megapixel (f/2.4) camera. The rear camera setup has autofocus. It has a single front camera setup for selfies, featuring a 13-megapixel sensor with an f/2.4 aperture.

    The Redmi Note 11 runs MIUI 13 is based on Android 11 and packs 64GB, 128GB of inbuilt storage that can be expanded via microSD card (up to 1000GB) with a dedicated slot. The Redmi Note 11 is a dual-SIM (GSM and GSM) mobile that accepts Nano-SIM and Nano-SIM cards. The Redmi Note 11 measures 159.87 x 73.87 x 8.09mm (height x width x thickness) and weighs 179.00 grams. It was launched in Horizon Blue, Space Black, and Starburst White colours.

    Connectivity options on the Redmi Note 11 include Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, GPS, Bluetooth v5.00, Infrared, USB Type-C, 3G, and 4G (with support for Band 40 used by some LTE networks in India). Sensors on the phone include accelerometer, ambient light sensor, compass/ magnetometer, gyroscope, proximity sensor, and fingerprint sensor.

    रेडमी नोट 11 की कीमत क्या है?

    Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत 12999 रुपये है. अमेजन सेल में फोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही SBI बैंक के कार्ड पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है.

    रेडमी 11 5G कितने का है?

    Redmi 11 Prime 5G की कीमत Redmi 11 Prime 5G के 4GB+64GB वर्जन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है, वहीं 6GB रैम+128GB वर्जन की कीमत 15,999 रुपये है। फोन को तीन कलर में पेश किया गया है जो मीडो ग्रीन, क्रोम सिल्वर और थंडर ब्लैक हैं। शाओमी का ये फोन पहली बार सेल के लिए 9 सितंबर को उपलब्ध होगा।

    रेडमी नोट 11 कब लॉन्च हुआ है?

    जबकि पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी। कंपनी का दावा है कि फोन सिंगल चार्ज में 10 के प्लेबैक टाइम के साथ आएगा। नई दिल्ली, टेक डेस्क। शाओमी (Xiaomi) का एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 11 SE भारत में 26 अगस्त 2022 को लॉन्च होगा।

    रेडमी नोट 11 का बैटरी बैकअप कितना है?

    Redmi Note 11 Pro Specifications सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन में 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 15 मिनट में 51 प्रतिशत चार्ज हो जाती है।

    Toplist

    नवीनतम लेख

    टैग