हिंदी भाषा सेट करें मोबाइल में - hindee bhaasha set karen mobail mein

Android फोन का यूज आजकल ज्यादातर लोग करते हैं। WhatsApp जैसी इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के माध्यम से स्मार्टफोन यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों से बात चीत करते हैं। आमतौर पर तो लोग इंग्लिश में टाइपिंग करते हैं, लेकिन आजकल रीजनल भाषाओं का चलन भी बढ़ गया है। Also Read - Google Play पर आया UPI ऑटो-पे फीचर, तय समय पर हर महीने खुद-ब-खुद हो जाएगी पेमेंट

वहीं, जिन लोगों को इंग्लिश नहीं आती है, वे अपनी भाषा जैसे हिंदी में टाइपिंग करने की सोचते हैं। अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपने स्मार्टफोन में हिंदी या अपनी लोकल भाषा में टाइपिंग करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां पर स्मार्टफोन कीबोर्ड में अन्य भाषा ऐड करने की तरीका बताया गया है। Also Read - WhatsApp पर जुड़ा नया 'Polls' सर्च फिल्टर, इन यूजर्स को मिलेगा पहले लाभ

How to Add other language in Android Phone

  • अगर आपके Android फोन में Gboard (Google Keyboard) इंस्टॉल नहीं है तो पहले इसे इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद कोई भी ऐप ओपन करें, जिसमें आपको टाइपिंग करनी है।
  • उदाहरण के लिए अगर आप व्हाट्सऐप ओपन करते हैं तो मैसेज टाइपिंग बार पर क्लिक करें। अब कीबोर्ड खुलकर आ जाएगा।
  • अब उसमें Setting के लिए दिए गए ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहां Language को सिलेक्ट कर लें।
  • फिर नीचे ब्लू रंग वाले Add Keyboard आइकन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद उस भाषा को सिलेक्ट कर लें, जिसमें टाइपिंग करना चाहते हैं।
  • अब Done पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करते ही वह भाषा आपके कीबोर्ड में ऐड हो जाएगी।

Android फोन के अलावा आप टैबलेट में भी ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अन्य भाषा जोड़ सकते हैं। साथ ही iPhone और iPad में भी Gboard इंस्टॉल करके अन्य भाषा में आसानी से टाइपिंग कर सकते हैं। Also Read - लॉन्च से पहले Google Pixel Fold की कीमत से लेकर डिजाइन तक लीक, अगले साल ग्लोबल बाजार में लेगा एंट्री!

कैसे बदलें भाषा?

  • अब भाषा बदलने के लिए मैसेज बार पर क्लिक करके कीबोर्ड ओपन करें।
  • फिर स्पेस बार पर होल्ड करें। अब उन सभी भाषाओं का ऑप्शन आ जाएगा, जो आपने ऐड की हैं।
  • आप उसे सिलेक्ट कर लें, जिसमें टाइपिंग करना चाहते हैं।

  • Android
  • Google
  • Google Keyboard
  • WhatsApp

लगभग सभी मोबाइल में यूज़र्स को एक ही भाषा देखने को मिलती है, लेकिन कई लोग अपनी भाषा जैसे हिंदी, बंगाली, पंजाबी, मराठी आदि में मोबाइल का यूज़ करना है तो Mobile Language Change Kaise Kare ये सभी लोग जानना चाहते है, मोबाइल लोगो के लिए एक अनिवार्य साधन बन चुका है, आज कल सभी लोगो के पास एंड्राइड फ़ोन होता है जिससे कि कई प्रकार के काम कर सकते है, इससे आप कॉल करने और अलार्म सेट करने के अलावा पिक्चर क्लिक, वीडियो रिकॉर्ड, फ़ोटो एडिटिंग और वीडियो एडिटिंग आदि कर सकते है,

इसके अलावा Screen Cast, Focus Mode, OSIE Vision Effect, Split Screen, Multitasking जैसे फीचर भी एंड्राइड में मिल जाते है, और इसी के साथ मे एक फ़ीचर Language Change करने वाला भी मिल जाता है, जिसका इस्तेमाल करके अपने फ़ोन की भाषा को बदल सकते है, इसके बाद हिंदी, गुजराती, पंजाबी, मराठी किसी भी भाषा को अपने मोबाइल पर सेट कर सकते है, कई लोगो को अंग्रेजी भाषा मे फ़ोन यूज़ करना कठिन लगता है, इसलिए आप अपनी पसंद की भाषा जिसे आप अच्छे से समझ सकते है उसका यूज़ कर सकते है

  • Android Mobile को IPhone कैसे बनाये
  • मोबाइल फ़ोन का Fonts कैसे चेंज करे

मोबाइल की भाषा कैसे बदले ?

Contents

    • 0.1 मोबाइल की भाषा कैसे बदले ?
  • 1 Mobile की Language Change कैसे करे ? सरल तरीका
    • 1.1 मोबाइल की Language Change कैसे करे ( भाषा बदले )
    • 1.2 निष्कर्ष –

कीबोर्ड मोबाइल में भाषा बदलने के लिए ऑप्शन आसानी से मिल जाता है और Jio Phone Me Language Change Kaise ये भी लगभग सभी लोग जानते है लेकिन एंड्राइड फ़ोन में कई सेटिंग में कई सारे ऑप्शन होते है जैसे app Management, Storage, Security आदि जिनका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल अप्प्स को मैनेज कर सकते है, डिवाइस का स्टोरेज चेक कर सकते है और पासवर्ड और पिन भी सेट कर सकते है, लेकिन क्या आप जानते है कि फ़ोन की भाषा को बदला जा सकता है यानी कि आप चाहते है कि डिवाइस में सारे ऑप्शन हिंदी या अन्य भाषा में दिखें तो इसके लिये आपको आसान तरीका बताने वाला हु।

Mobile की Language Change कैसे करे ? सरल तरीका

एंड्राइड मोबाइल की लैंग्वेज चेंज करने के लिए कई सारे अप्प इंटरनेट पर उपलब्ध है लेकिन इस आर्टिकल किसी भी अप्प के बारे में नही बताने वाला हु, क्योकि बिना किसी अप्प का इस्तेमाल किये ही फ़ोन की भाषा को बदल सकते है, लगभग सभी एंड्राइड डिवाइस में यूज़र्स को Language Change करने वाला ऑप्शन मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके हिंदी, गुजराती, पंजाबी मराठी, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम आदि भाषायों को Mobile पर सेट कर सकते है,

अपने किसी भी डिवाइस Vivo, Oppo, Samsung, Realme, Redmi आदि की language Change कर सकते है, एंड्राइड में कई सारे ऐसे फीचर होते है जिनके बारे में जायदातर लोग नही जानते, इसमे Gestures & Motion, Screenshot, Screen Recoding जैसे फीचर मिल जाते है जिनका इस्तेमाल करके कई सारे काम कर सकते है।

मोबाइल की Language Change कैसे करे ( भाषा बदले )

  • अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये।

  • फ़ोन सेटिंग को ओपन करने के बाद additional setting नाम से एक ऑप्शन दिखेगा इस ऑप्शन पर क्लिक करे।

  • इसके बाद Language & Region वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

  • यहां पर इंग्लिश भाषा पहले से सेट होगी, Add a language वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे।

  • फिर आपको कई सारी भाषाए हिंदी, बंगाली, गुजराती, पंजाबी, तमिल, तेलगु आदि दिखने लगेगी जिनमेसे जिसको अपने मोबाइल पर सेट करना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।

  • आपने जिस लैंग्वेज को सेलेक्ट किया, वो ऐड हो जाएगी, और 2nd नंबर पर दिखने लगेगी, आपको उसपर क्लिक होल्ड करके उसे 1st नंबर पर कर कर देना है।

  • इसके बाद आपको System Language Change नाम से ऑप्शन दिखेगा, उसमे Change To Hindi वाले ऑप्शन पर क्लिक करदे ( यहां पर आपको उस भाषा का नाम।दिखेगा तो आपने सेलेक्ट की है, इसमे चेंज पर क्लिक कर देना है )
  • इस तरह फ़ोन की भाषा को बदल सकते है।

फ़ोन में हिंदी भाषा कैसे सेट करे, इसके बारे में बताया गया है, कीबोर्ड मोबाइल ही नही बल्कि एंड्राइड में भी भाषा बदलना आसान है इसके लिए किसी भी अप्प को अपने डिवाइस में डाउनलोड और इनस्टॉल नही करना होता है, जब अपनी Mobile language change कर देते है और हिंदी सेलेक्ट करते है तो सभी ऑप्शन हिंदी में दीखते है, और मोबाइल अप्प भी हिंदी भाषा मे दिखने लगते है, अगर आपको English Language मे फ़ोन को यूज़ करना कठिन लगता है तो हिंदी को सेट कर सकते है, और ऐसा नही है कि आपने जिस भाषा को सेट किया है वो हमेसा की लिये आपके डिवाइस में सेट हो जाएगा,

बल्कि उस language को change भी कर सकते है, एंड्राइड मोबाइल की कीबोर्ड की भाषा को भी बदला जा सकता है जिससे कि अगर आप हिंदी में टाइप करना चाहते है तो ऐसा कर सकते है इसके लिये आपको Google Input कीबोर्ड का यूज़ करना होता है, इससे आप मोबाइल कीबोर्ड से हिंदी के अलावा पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलगु आदि भाषा मे भी टाइप कर सकते है, इसके अलावा कीबोर्ड में अपना फोटो भी लगा सकते है, इसके अलावा कीबोर्ड का बैकग्राउंड और थीम भी चेंज कर सकते है, इमोजी और सिम्बल वाला ऑप्शन भी इसमे मिल जाता है, और Voice Typing करने के लिए भी ऑप्शन यहां पर मिलता है।

निष्कर्ष –

फ़ोन की भाषा कैसे बदले, इस तरीके से अपने किसी भी मोबाइल Vivo, Oppo, samsung, realme आदि की Language Change कर सकते है, वैसे तो अलग अलग डिवाइस का यूजर इंटरफ़ेस भी अलग होता है, यानी कि कई सारे ऑप्शन सभी फोन में अलग अलग जगह पर होते है इसलिए आपको additional setting में Language वाला ऑप्शन नही मिलता है तो आप Mobile Setting में जाकर सर्च बॉक्स में Language लिखकर सर्च करे, उसके बाद आपको भाषा बदलने वाला ऑप्शन दिख जाएगा, इसी के साथ मे वॉलपेपर, थीम और रिंगटोन को भी सेटिंग ऑप्शन से ही चेंज किया जा सकता है, वॉलपेपर में Live wallpaper को सेट करके अपने फोन को अच्छा लुक दे सकते है, और अपने पसंद के किसी भी गाने को फ़ोन का रिंगटोन बना सकते है।

  • मोबाइल में Voice Lock कैसे सेट करे
  • Mobile Screen का Color Change कैसे करे

दोस्तो Mobile Ki Language Change Kaise Karte Hai इसके बारे में सीख ही गए होंगे ये जानकारी अगर आपको अच्छी लगी और फायदेमंद रही तो इसे अपने दोस्तो के साथ मे सोशल मीडिया पर भी साझा करें, और ऐसी एंड्राइड ट्रिक्स से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिये हमारी साइट पर विजिट करते रहे, और ऐसी और भी पोस्ट अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

फोन में हिंदी भाषा कैसे करें?

अपने Android डिवाइस की भाषा बदलना.
अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग पर टैप करें..
सिस्टम भाषाएं और इनपुट भाषाएं पर टैप करें. ... .
भाषा जोड़ें पर टैप करें और इस्तेमाल करने के लिए अपनी पसंदीदा भाषा चुनें..
अपनी पसंदीदा भाषा को खींचकर, सूची में सबसे ऊपर ले जाएं..

गूगल हिंदी में कैसे आएगा?

Google app.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Google app. खोलें..
सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो या नाम के पहले अक्षर सेटिंग भाषा और इलाका खोज की भाषा पर टैप करें..
उस भाषा पर टैप करें जिसमें आप खोज के नतीजे पाना चाहते हैं..

गूगल की भाषा कैसे चेंज करे?

Google Search App की भाषा कैसे बदले?.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google App को खोले।.
स्क्रीन के निचले दाएं कोने पर More के विकल्प पर Click करे।.
फिर Setting इस विकल्प पर Click करे.
Setting में जानेके बाद सबसे निचे Language & Region पर क्लिक करे.

फोन को हिंदी में क्या कहा जाता है?

इसीलिए इस मोबाइल फोन का शुद्ध हिंदी नाम चलंत दूरभाष यंत्र हैं.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग