पेट में कीड़े होने से कौन सी बीमारी होती है? - pet mein keede hone se kaun see beemaaree hotee hai?

पेट में कीड़े होने से क्या नुकसान होते हैं?

पेट में कीडे पड़ना एक आम बात है। इसमें पाचन संबंधी विकार जैसे भूख न लगना, जी मिचलाना, उल्टी आना और कमजोरी होने लगती है। जब कीड़ों के लार्वे फेफड़े तक पहुंच जाते हैं, तो दमा रोग भी हो सकता है।

पेट में कीड़ा है कैसे पता करें?

पेट में कीड़े होने के बहुत सारे लक्षण हो सकते हैं. खाना खाने के तुरन्त बाद मल का आ जाना या मल में बलगम तथा खून आना खतरनाक स्थिति है. पेट में दर्द तथा जलन और गैस और सूजन का अनुभव या बवासीर का हो जाना. बार बार थकान होना और अत्यधिक कमजोरी में भी कीडे हो सकते हैं. कीड़े त्वचा में प्रवेश करते हैं और खुजली को जन्म देते हैं.

4 पेट में कीड़े क्यों हो जाते हैं?

पेट में क्यों होते हैं कीड़े वयस्कों में दूषित पानी और दूषित भोजन के कारण ऐसा होता है। जो लोग बहुत ज्यादा मीठा खाते हैं, खाने के तुरंत बाद सो जाते हैं, उनमें भी पेट के कीड़ों की आशंका ज्यादा होती है। अधिकांश मामलों में ये मल के जरिए बाहर निकल जाते हैं। बच्चों की सेहत पर इनका ज्यादा असर होता है।

पेट में कीड़े होने का मुख्य कारण क्या है?

पेट में कीड़े होने का मुख्‍य कारण हाइजीन की कमी होती है. खेलते वक्‍त मिट्टी के संपर्क में आने से बच्‍चे इसके कॉन्टैक्ट में आसानी से आ जाते हैं. इसके लक्षण भी बहुत ही सामान्‍य होते हैं जिन्हें ध्‍यान में रखकर हम घरेलू उपचार (Home Remedies) से इनसे निजात पा सकते हैं.