और कौन सी राशि बनती है? - aur kaun see raashi banatee hai?

किस नाम के अक्षर की कौन सी है राशि

और कौन सी राशि बनती है? - aur kaun see raashi banatee hai?

थोडा हल्का - जरा हटके (हास्य वयंग्य )

  • 247 Posts
  • 1192 Comments

ज्योतिष शास्त्र में वैसे तो मेरा कोई खास इंटरस्ट नहीं है पर आजकल लोगों को इसमें कुछ ज्यादा ही रुचि होने लगी है और ऐसी ही रुचि मेरे एक दोस्त को हो गई पर उसे अपनी राशि का पता नहीं था. और ऐसा नहीं है कि मेरा दोस्त ही अपनी राशि से अनभिज्ञ है, ऐसे कई लोग होते है जिन्हें अपनी राशि नहीं पता होती. तो मैंने सोचा कि चलो कुछ नेट के अथाह ज्ञान में कुछ ढूंढ़ा जाए शायद कुछ मिल जाए और हुआ भी वैसा हीं नेट से मुझे एक ऐसी जानकारी मिली जो सरल होने के साथ आप सबके लिए उपयोगी भी थी. यह जानकारी दैनिक भास्कर की साइट से ली गई है.

और कौन सी राशि बनती है? - aur kaun see raashi banatee hai?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हम सभी 12 राशियों में विभाजित हैं. हमारे नाम का पहला अक्षर बता देता है कि हम किस राशि से संबंधित हैं. कई लोगों के नाम राशि अनुसार नहीं रखे गए है लेकिन फिर भी जिस नाम उन्हें पुकारा जाता है, उस नाम से संबंधित राशि का प्रभाव उन पर अवश्य पड़ता है. सभी राशियों का अलग-अलग प्रभाव और स्वभाव होता है. इसी के अनुसार सभी ग्रह और नक्षत्र हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं. किस राशि के कौन-कौन से नाम अक्षर हैं-

राशि- नाम अक्षर

  • मेष– चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ
  • वृष– ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो
  • मिथुन– का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह
  • कर्क– ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो
  • सिंह– मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे
  • कन्या– ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो
  • तुला– रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते
  • वृश्चिक– तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू
  • धनु– ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे
  • मकर– भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी
  • कुंभ– गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा
  • मीन– दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची

  • होम
  • ऐस्ट्रो
  • Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता

Astrology, Zodiac Sign : अगर आपको अपनी सही राशि नहीं मालूम है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. नाम के पहले अक्षर से भी राशि का पता लगाया जा सकता है. कैसे आइए जानते हैं.

और कौन सी राशि बनती है? - aur kaun see raashi banatee hai?

ज्योतिष शास्त्र - राशि अक्षर

Astrology, Zodiac Sign : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां बताई गई हैं और कुंडली में चंद्र ग्रह की स्थिति के अनुसार राशि निर्धारित होती है. नाम के पहले अक्षर के मुताबिक आपकी राशि कौन सी है, आइए जानते हैं-

  • मेष राशि (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि को प्रथम यानि पहली राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ अक्षर से आरंभ होता है, उसकी राशि मेष होती है. मेष राशि का स्वामी मंगल है.
  • वृषभ राशि (Taurus)- राशि चक्र की दूसरी राशि वृषभ है. जिन लोगों का नाम ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो से आरंभ होता है, उनकी राशि वृषभ कहलाती है. इस राशि का प्रतीक एक बैल है. वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है.
  • मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि को राशि चक्र की तीसरी राशि माना गया है. जिन लोगों का नाम 'क', 'छ' और 'घ' से आरंभ होता है, उनकी राशि मिथुन होती है. ज्योतिष शास्त्र में मिथुन राशि के चिन्ह में जुड़वां दिखाए गए हैं, मिथुन राशि का स्वामी बुध ग्रह है. जो वाणी, वाणिज्य, संचार, गायन, गणित आदि का कारक है.
  • कर्क राशि (Cancer)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का स्थान चौथा है. से जिन लोगों का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे से शुरु होता है, उनकी राशि कर्क होती है. कर्क राशि का स्वामी चंद्रमा को माना गया है.
  • सिंह राशि (Leo)- ज्योतिष चक्र की पांचवीं राशि, सिंह राशि है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे से शुरु होता है, उनकी राशि सिंह होती है. इस राशि का स्वामी सूर्य है.
  • कन्या राशि (Virgo)- राशि चक्र के अनुसार इस राशि का छठी राशि माना गया है. जिन लोगों के नाम का पहला ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो से आरंभ होता है, उनकी राशि कन्या कहलाती है. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
  • तुला राशि (Libra)- तुला राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार सातवां है. जिन लोगों का नाम रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते से आरंभ होता है, उनकी राशि तुला होती है. तुला राशि का स्वामी शुक्र है.
  • वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक ज्योतिष के राशि चक्र की आठवीं राशि है. जिन लोगों का नाम इन अक्षर तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू से आरंभ होता है, उनकी राशि वृश्चिक होती है. इस राशि का स्वामी मंगल ग्रह है.
  • धनु राशि (Sagittarius)- ज्योतिष चक्र के अनुसार धनु को नवीं राशि माना गया है. ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरु होता है, उनकी धनु राशि होती है. बृहस्पति ग्रह इस राशि का स्वामी है.
  • मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि का स्थान राशि चक्र के अनुसार 10वां माना गया है. जिन लोगों का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है, से शुरु होता है उनकी मकर राशि होती है. इस राशि के स्वामी शनि देव हैं.
  • कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि को राशि चक्र की ग्याहरवीं राशि बताया गया है. जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा से आरंभ होता है उनकी कुंभ राशि के होती है. 
  • मीन राशि (Pisces)- राशि चक्र की अंतिम राशि मीन है. जिन लोगों का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची अक्षर से आरंभ होता है उनकी राशि मीन कहलाती है.

यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल

Chanakya Niti : संकट सामने हो तो चाणक्य की इन बातों का रखें ध्यान

Published at : 11 Jan 2022 01:43 PM (IST) Tags: Astrology rashifal jyotish zodiac sign हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Astro News in Hindi

या अक्षर से कौन सी राशि बनती है?

इस राशि के लोगों की जोड़ी मकर राशि वालों के साथ खूब जमती है.

कौन सा अक्षर किस राशि में आता है?

कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, पानी, रसायनों, पेंट, इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।

मेष राशि के अक्षर कौन कौन से हैं?

राशि चक्र की यह पहली राशि है, इस राशि का चिन्ह ”मेढा' या भेडा है, इस राशि का विस्तार चक्र राशि चक्र के प्रथम 30 अंश तक (कुल 30 अंश) है।

नाम के हिसाब से राशि कैसे जाने?

कैसे पता करें अपनी राशि: लोगों के मन में सवाल होता है कि उनकी राशि कौन सी है? ... .
मेष: 21 मार्च - 19 अप्रैल.
वृषभ: 20 अप्रैल - 20 मई.
मिथुन: 21 मई – 21 जून.
कर्क: 22 जून - 22 जुलाई.
सिंह: 23 जुलाई - 22 अगस्त.
कन्या: 23 अगस्त - 22 सितंबर.
तुला: 23 सितंबर - 23 अक्टूबर.