नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?

गैजेट डेस्क।  इन दिनों लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां कम कीमत में ज्यादा डाटा दे रही हैं। कई प्लान में तो डेली 1GB 3G और 4G डाटा भी मिलता है। कई यूजर्स की ये प्रॉब्लम होती है कि वो किसी तरह की डाउनलोडिंग नहीं करते और नहीं ही यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हैं इसके बाद भी डाटा तेजी से खत्म हो जाता है। हालांकि, ऐसे यूजर अपने फोन में Facebook, WhatsApp, Instagram और अन्य दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स का यूज करते हैं। इन ऐप्स में ऐसे कई ऑप्शन होते हैं जिसके चलते डाटा खत्म हो जाता है। 

# फोटो और वीडियो का असर

सोशल ऐप्स पर वीडियो और फोटो के चलते डाटा बहुत तेजी से खत्म होता है। इन दिनों वॉट्सऐप और फेसबुक पर लगातार वीडियो आते रहते हैं। ये वीडियो रोचक हैं तो फिर हम इन्हें देखने में लग जाते हैं। इस वक्त तेजी से डाटा खर्च होता है। डाटा कितना खर्च हो रहा है यूजर को इस बात का पता तब चलता है जब इंटरनेट स्लो हो जाता है। ऐसे में हम यहां कुछ ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपना डाटा सेव कर सकते हैं।

नई दिल्ली। आजकल प्रीपेड प्लान्स लगभग हर सेगमेंट में आते हैं। यूजर्स कम कीमत वाले प्लान्स से लेकर महंगे प्लान्स तक कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। हालांकि, अगर आपको ज्यादा डाटा की आवश्यकता है तो आपको कुछ ज्यादा पैसे खर्चने होते हैं। जाहिर है कि आजकल वर्क फ्रॉम होम चल रहा है तो लोग घर से काम कर रहे हैं और उन्हें ज्यादा डाटा की जरुरत पड़ती है। आज भी कई लोग मोबाइल डाटा से ही लैपटॉप कनेक्ट करते हैं। लेकिन कई बार हमारे फोन के चलते डाटा जल्दी खत्म हो जाता है जिससे हमारा डाटा खर्च बढ़ने लगता है। लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं जिनके जरिए आप मोबाइल डाटा की खपत को कम कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

चुपके-चुपके कौन देख रहा है आपकी Facebook प्रोफाइल, इस तरह आसानी से लगाएं पता, पूरी लिस्ट आ जाएगी सामने

एंड्रॉइड फोन में इस तरह बचाएं मोबाइल डाटा:

वाई-फाई से करें कनेक्ट: अपनी एंड्रॉइड डिवाइस पर डाटा को बचाने का सबसे आसान तरीका है डिवाइस को वाई-फाई से कनेक्ट करना। जहां भी संभव हो वहां फोन को वाई-फाई से कनेक्ट कर लें। खासतौर से यह काम तब जरूर करें जब आप वीडियो स्ट्रीमिंग या ऐप अपडेट करने जैसे काम कर रहे हों। इससे मोबाइल डाटा कम खर्च होता है।

नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
स्मार्टफोन पर लगाएं रोजाना 5 से 10 मिनट और कमाएं 50 हजार रुपये तक, घर बैठे आसानी से कमा पाएंगे पैसे

कुछ ऐप्स के लिए डाटा उपयोग सीमित करें:

कुछ ऐप्स के लिए डाटा उपयोग को सीमित करना बेहद जरूरी हो जाता है। ऐसा करने से डाटा लंबे समय तक साथ देता है। इसके जरिए जो ऐप्स बैकग्राउंड में हमेशा एक्टिव रहती हैं और डाटा का इस्तेमाल करती हैं, उन्हें बंद कर दिया जाता है। इससे होता यह है कि जब आप उन ऐप्स को बंद करते हैं तो वो ऐप डाटा का इस्तेमाल करना भी बंद कर देती हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स।
  • एंड्रॉइड फोन की सेटिंग्स में जाएं और फिर Apps पर टैप करें।
  • फिर उस ऐप पर टैप करें जिसका डाटा लिमिट करना है।
  • फिर Mobile data पर टैप करें।
  • अगर इसका बैकग्राउंड डाटा इनेबल होगा तो Allow background data usage विकल्प के बराबर में व्हाइट और ब्लू टॉगल दिखाई देगा। इस पर टैप कर दें और इसे ऑफ कर दें।
नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
ग्रुप में किस-किस ने पढ़ा है आपका मैसेज, इस तरह लगाएं पता, न कोई ब्लू टिक न कोई चेकमार्क, ये है तरीका

फोन के लिए डाटा लिमिट करें सेट: आप किसी ऐप के अलावा एंड्रॉइड फोन की लिमिट भी तय कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स करें फॉलो:
  • सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की Settings पर जाना होगा।
  • फिर Connections पर टैप करें और फिर Data usage पर टैप कर दें।
  • इसके बाद Mobile data usage पर जाएं और फिर टॉप-राइट कॉर्नर पर दिए गए गियर आइकन पर टैप करें।
  • इसके बाद Set Data Warning को ऑन कर दें। फिर Data Warning पर जाकर अपने हिसाब से डाटा लिमिट सेट कर दें।
  • इससे यह होगा कि आपने जितनी भी लिमिट सेट की है उसके खत्म होने के बाद फोन में डाटा काम करना बंद कर देगा।
नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
आप भी करते हैं होम इनवर्टर इस्तेमाल तो इस तरह रखें बैटरी का ख्याल, लंबे समय तक निभाएगी साथ

डाटा सेवर मोड को करें ऑन:
  • इसके लिए आपको एंड्रॉइड फोन की Settings में जाना होगा।
  • फिर Connections पर जाना होगा।
  • इसके बाद Data usage पर टैप करना होगा।
  • फिर Data saver पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद इसे ऑन कर दें।
  • इससे यह होगा कि यूजर्स फोन में यह नियंत्रित कर पाएंगे कि कौन-सी ऐप्स बैकग्राउंट में डाटा इस्तेमाल करेंगी और कौन-सी नहीं।

मोबाइल डेटा का इस्तेमाल करके आपका फ़ोन जितना डेटा अपलोड या डाउनलोड करता है, उसे डेटा खर्च कहते हैं. यह पक्का करने के लिए कि आप अपने डेटा प्लान में बहुत ज़्यादा डेटा का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, आप अपना डेटा इस्तेमाल देख सकते हैं और उसे बदल सकते हैं.

अहम जानकारी: इनमें से कुछ तरीके सिर्फ़ Android 8.0 और उसके बाद वाले वर्शन पर काम करते हैं. अपने डिवाइस का Android वर्शन देखने का तरीका जानें.

अपने मोबाइल डेटा खर्च की जानकारी देखना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
     इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, आपको दिखेगा कि आपका कुल कितना डेटा इस्तेमाल किया जा चुका है.
  5. ग्राफ़ और जानकारी देखने के लिए, ऐप्लिकेशन के डेटा खर्च पर टैप करें.
    • समयावधि चुनने के लिए , नीचे की ओर तीर के निशान
      नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
      पर टैप करें.
    • हर ऐप्लिकेशन कितना डेटा इस्तेमाल करता है, यह देखने के लिए, ग्राफ़ के नीचे देखें.

मोबाइल डेटा खर्च के लिए चेतावनी या सीमा सेट करना

अपने डेटा के इस्तेमाल के बारे में सूचना पाने के लिए चेतावनी सेट करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
     इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  4. डेटा से जुड़ी चेतावनी और सीमा पर टैप करें. अगर ज़रूरी हो, तो पहले सेट डेटा चेतावनीचालू करें.
  5. डेटा से जुड़ी चेतावनी पर टैप करें.
  6. कोई संख्या डालें. मेगाबाइट (एमबी) और गीगाबाइट (जीबी) के बीच स्विच करने के लिए, नीचे की ओर तीर 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  7. सेट करें पर टैप करें.

जब आपका इस्तेमाल आपके चुने हुए लेवल तक पहुंच जाता है, तो आपको एक सूचना मिलेगी.

डेटा इस्तेमाल करने की सीमा सेट करना और मोबाइल डेटा अपने-आप बंद करना

अहम जानकारी: मोबाइल डेटा बंद होने पर कुछ सुविधाएं काम नहीं करेंगी.

डेटा खर्च की सीमा सेट करने के लिए:

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
     इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  4. डेटा से जुड़ी चेतावनी और सीमा पर टैप करें.
  5. अगर आपकी डेटा सीमा पहले से चालू नहीं है, तो डेटा सीमा सेट करें चालू करें. स्क्रीन पर दिखाई देने वाला संदेश पढ़ें और ठीक पर टैप करें.
  6. डेटा सीमा पर टैप करें.
  7. कोई संख्या डालें. मेगाबाइट (एमबी) और गीगाबाइट (जीबी) के बीच स्विच करने के लिए, नीचे की ओर तीर 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  8. सेट करें पर टैप करें.

जब आपके डेटा की सीमा पार हो जाती है और आपका डेटा अपने आप बंद हो जाता है, तो:

  • आपको एक नोटिफ़िकेशन मिलेगा.
  • मोबाइल डेटा को वापस चालू करने के लिए, ऊपर दिए गए तरीके का पालन करें और डेटा सीमा सेट करें को बंद करें.

डेटा बचाने के लिए अपनी सेटिंग बदलना

मोबाइल डेटा चालू या बंद करना

  1. अपने फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
     इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  4. मोबाइल डेटा चालू या बंद करें.

सलाह: आप मोबाइल डेटा का ऐक्सेस बंद करके डेटा बचा सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप सिर्फ़ वाई-फ़ाई नेटवर्क से कनेक्ट होने पर ही डेटा का इस्तेमाल कर सकेंगे.

अपने-आप सिंक होना चालू या बंद करना

डेटा कम खर्च हो, इसके लिए अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने ऐप्लिकेशन मैन्युअल तरीके से सिंक करने होंगे. अपने-आप सिंक होने की सुविधा बंद करने और मैन्युअल तरीके से सिंक करने का तरीका जानें.

ऐप्लिकेशन को बैकग्राउंड डेटा के इस्तेमाल की अनुमति देना या प्रतिबंधित करना

आप नियंत्रित कर सकते हैं कि ऐप्लिकेशन आपके फ़ोन पर डेटा का इस्तेमाल कैसे करें. ऐप्लिकेशन अनुमतियां बदलने का तरीका जानें.

डेटा रोमिंग चालू या बंद करना

अहम जानकारी: कुछ जगहों पर सिर्फ़ डेटा रोमिंग के ज़रिए इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कुछ कंपनियां डेटा रोमिंग के लिए ज़्यादा पैसे ले सकती हैं.

  1. अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. नेटवर्क और इंटरनेट 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
     इंटरनेट पर टैप करें.
  3. मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली अपनी कंपनी के बगल में, सेटिंग 
    नेट ज्यादा खर्च क्यों होता है? - net jyaada kharch kyon hota hai?
    पर टैप करें.
  4.  रोमिंग चालू या बंद करें.

मोबाइल डेटा खर्च सेटिंग की समस्या हल करना

ज़रूरी: आपका फ़ोन आपके फ़ोन के सेटिंग ऐप्लिकेशन में डेटा इस्तेमाल को मापता है. कुछ मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी अलग तरीके से इस्तेमाल को मापती हैं. हम आपसे आपकी मोबाइल और इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनी से उसके मापन और प्लान की सीमाओं के लिए संपर्क करने का सुझाव देते हैं.

अगर आपको सिर्फ़ वाई-फ़ाई सेटिंग दिखाई देती है

  1. देखें कि आपके डिवाइस में सिम कार्ड लगा हुआ है.
  2. देखें कि आपके पास मोबाइल डेटा है.

अगर आपके फ़ोन में एक से ज़्यादा सिम हैं

देखें कि आपने मोबाइल डेटा खर्च, एक सिम कार्ड को असाइन किया है. सिम पर गतिविधियों को असाइन करने का तरीका जानें..

मेरा डाटा इतनी तेजी से क्यों खत्म हो रहा है?

मोबाइल डाटा का उपयोग करते समय सबसे पहले ध्यान रखें कि उन ऐप्स का उपयोग करें जो कि डाटा की ज्याादा खपत करते हैं. बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने से ज्यादा डाटा खर्च होता है. क्योंकि इनमें बीच में कई बार ऐड भी दिखाए जाते हैं. इसलिए कोशिश करें कि मोबाइल डाटा पर इन ऐप्स को कम ही उपयोग करें.

सबसे ज्यादा डाटा कौन सा ऐप खाता है?

इस लिस्ट में नंबर 1 पर है गेमिंग ऐप Candy Crush Saga। AVG के अनुसार इस ऐप का बैटरी के साथ ही स्टोरेज और डाटा कंजम्पशन भी बहुत ज्यादा है। इसके गेम के फैन पूरी दुनिया में है। यह ऐप 2.3 या इसके ऊपर के एंड्रॉइड पर काम करता है।

नेट ज्यादा क्यों खाता है?

OTT ऐप्स का ऐप्स को बंद रखें ऐसे में कई बार ये ऐप्स हमारे फोन के बैकग्राउंड में ऑन रहती हैं और डेटा कंज्यूम करती रहती हैं. तो अगर आप ऐसे ऐप्स ओपन रखते हैं तो उनसे डेटा ज्यादा खर्च होता है. तो ऐसे ऐप्स को इस्तेमाल करने के बाद बैकग्राउंड से इन्हें रिमूव कर दें.

नेट की खपत कैसे कम करें?

डेटा बचाने की सेटिंग को चालू या बंद करें.
अपने फ़ोन का सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट डेटा बचाने की सेटिंग पर टैप करें..
डेटा बचाने की सेटिंगको चालू या बंद करें. डेटा बचाने की सेटिंग चालू होने पर, आपको स्टेटस बार में डेटा बचाने की सेटिंग का आइकॉन दिखेगा..