नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee

Nupur Sharma Prophet Mohammed Remarks: बीजेपी से सस्पेंड की गईं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ टिप्पणी को लेकर विवाद अब तक जारी है. उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) का मामला भी उसी टिप्पणी से जुड़ा है. उदयपुर में टेलरिंग की दुकान चलाने वाले कन्हैया लाल की इसी हफ्ते बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई थी. बताया जाता है कि उन्होंने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था जिसके बाद से ही उन्हें धमकियां मिल रही थी.

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से नूपुर शर्मा को फटकार लगने के बाद एक बार फिर से मसला सुर्खियों में है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के विवादित टिप्पणी के कारण देशभर में अशांति फैल गई और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया.

कई इस्लामिक देशों ने जताया था रोष

भारत में मुस्लिम संगठनों के साथ ही कई इस्लामिक देशों ने भी पैंगबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी को लेकर अपना रोष जताया था. जिसके बाद विदेश मंत्रालय ने इस पर सफाई भी दी थी और कहा था कि इस बयान से भारत सरकार का कोई लेना देना नहीं है. बीजेपी ने पार्टी के प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था और नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

ताज़ा वीडियो

नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद क्या-क्या हुआ?

  1. राजस्थान के उदयुपर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या नूपुर शर्मा से विवाद से ही जुड़ी है. रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल (Kanhaiya Lal) की हत्या कर दी थी और ऑनलाइन वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि वो इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं. कन्हैया लाल ने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया था. 
  2. उदयुपर में कन्हैया लाल की हत्या करने वाले दोनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया गया है. रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या करने के बाद पीएम मोदी को भी धमकी दी थी.  
  3. पैगंबर के खिलाफ टिप्पणी के बाद कुवैत समेत कई खाड़ी देशों ने इस बयान को लेकर भारत से आपत्ति जताई थी. कई मुस्लिम देशों ने अपने यहां स्टोर से भारतीय सामान को भी हटा दिया था. कई जगह पर भारतीय उत्पादों को सेल्फ में प्लास्टिक से ढक दिया गया था.
  4. नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र में कई मामले दर्ज किए गए थे. महाराष्ट्र के मुंब्रा पुलिस स्टेशन ने नुपूर शर्मा को समन भेजकर 22 जून को पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा था. 
  5. यूपी के कानपुर समेत देश के कई शहरों में नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी के बाद विरोध प्रदर्शन और उपद्रव हुआ था. कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा ने बड़ा रूप अख्तियार कर लिया था. यहां भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करनी पड़ी थी.

सुप्रीम कोर्ट से फटकार

पैगंबर मोहम्मद (Prophet Mohammed) पर टिप्पणी को लेकर विवादों में आईं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने तल्ख टिप्पणियां की. अदालत ने  नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए थी. उनकी विवादित टिप्पणी की वजह से पूरे देश का माहौल खराब हो गया और सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया. जस्टिस पारदीवाला ये भी कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी ही जिम्मेदार है.

ये भी पढ़ें:

Udaipur Case: कन्हैयालाल हत्याकांड में चित्तौड़गढ़ से 3 और आरोपी गिरफ्तार, बैकअप प्लान में थे शामिल

Udaipur Murder: कन्हैया लाल के हत्यारों के पाकिस्तानी संगठन से जुड़े तार, दावत-ए इस्लामी ने आतंकवाद से रिश्ते पर किया इनकार

  • Hindi News
  • india
  • supreme court will hear new plea of ex bjp leader nupur sharma threat to life after remarks on prophet mohammed

Prophet Mohammed Row: नई अर्जी में नूपुर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली बार जिस कड़े लहजे में टिप्पणी की थी, उसके बाद से जान का खतरा और भी बढ़ गया है। इस बार भी नूपुर की याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है। एक टीवी चैनल के डिबेट में पैगंबर मोहम्मद (Paigambar Mohammad) को लेकर विवादित बयान देने वालीं नूपुर शर्मा गिरफ्तारी से राहत के साथ ही सभी FIR को दिल्ली में दर्ज मामले के साथ जोड़ने की अपील भी की है। अपनी इस नई अर्जी में नूपुर ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछली बार जिस कड़े लहजे में टिप्पणी की थी, उसके बाद से जान का खतरा और भी बढ़ गया है। इस बार भी नूपुर की याचिका को जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला की बेंच के सामने सुनवाई के लिए रखा गया है, जिस पर आज सुनवाई होगी। नूपुर ने अपनी नई अर्जी में कहा कि उन्हें फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले उनकी अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा था कि उनकी बेलगाम जुबान ने पूरे देश को आग में झोंक दिया। नूपुर की याचिका पर सुनवाई के लिए जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी परदीवाला को अलग-अलग बेंचों का अपना काम निपटाकर विशेष तौर पर एक साथ बैठना होगा। इसलिए इस याचिका पर दोपहर तक सुनवाई होने की उम्मीद है।

नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
नूपुर शर्मा के बयान, फिर हिंसा और धमकियों के दौर को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय, जानिए सर्वे के नतीजे

नूपुर के खिलाफ 8 राज्यों में 9 FIR दर्ज है। शर्मा ने इन मामलों में गिरफ्तारी पर रोक की अपील करते हुए सभी केस को एक साथ जोड़ते हुए दिल्ली ही ट्रांसफर करने की अपील की है। पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक,असम, तेलंगाना, महाराष्ट्र में केस दर्ज हुए हैं। इससे पहले एक जुलाई को हुई सुनवाई में कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाई थी।

नूपुर ने गुहार लगाते हुए कहा था कि उन्हें अभी इस मामले में खतरा है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको खतरा है या आप देश के लिए खतरा हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस के खिलाफ सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अभी तक नुपुर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। शीर्ष अदालत ने कहा कि नुपुर शर्मा को अपने बयान के लिए बिना शर्त देश से माफी मांगनी चाहिए।

नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
Nupur Sharma News : 'सुप्रीम कोर्ट ने 'लक्ष्मण रेखा' लांघी है...', नूपुर को फटकार से खफा 117 हस्तियों का खुला खत
सुप्रीम कोर्ट ने बयान को बेहद परेशान और व्यथित करने वाला करार देते हुए कहा कि नूपुर ने नैशनल टीवी पर मोहम्मद साहब के बारे में जो टिप्पणी की उसके बाद देश भर में भावनाएं भड़की है। जब लोगों का गुस्सा फुटा तो उन्होंने शर्त के साथ माफी मांगी इस बात का क्या मतलब है। उनके बयान के कारण ही देश में भावनाएं भड़की है। उदयपुर समेत जो कुछ भी घटनाएं हो रही है उसके लिए नुपुर का बयान जिम्मेदार है। इस दौरान नुपुर के वकील मनिंदर सिंह ने कहा कि वह बिना शर्त लिखित माफी मांगने को तैयार हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुत देर हो चुकी है और नूपुर नैशनल टीवी पर जाकर देश से अपने बयान के लिए माफी मांगे।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी भी राष्ट्रीय पार्टी के प्रवक्ता का टीवी डिबेट के दौरान बयानबाजी में कुछ भी बोलने का लाइसेंस नहीं मिल जाता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उनके हावभाव में घमंड दिखता है। वो नीचे की अदालत जाने के बजाए सीधे सुप्रीम कोर्ट आती हैं। पुलिस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आपने अभी तक नूपुर पर क्या कार्रवाई की। आपने तो रेड कार्पेट बिछा रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई से इनकार कर दिया और कहा कि नुपुर इस मामले में हाई कोर्ट जा सकती हैं। कोर्ट का रुख देखते हुए नुपुर ने याचिका वापस लेने की इजाजत मांगी। सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा कि नुपुर शर्मा का बयान व्यथित करने वाला है और उनके बयान में अहंकार की बू आती है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    टी20 वर्ल्ड कप 2022 न्यूज दम है तो रोक लो... हार्दिक पंड्या अब हर तरह से विरोधियों के लिए बनेंगे काल
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    इस फेस्टिव सीजन लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं? इंटेल 12th जनरेशन के साथ इन पावरफुल लैपटॉप में से करें चुनाव
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    चीन जब भारत के लिए रूस ने चीन को फटकारा, LAC पर टेंशन के लिए चीनी सेना को करार दिया दोषी
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    न्यूज़ EXCLUSIVE: दिवाली पर बाबा केदारनाथ को खास चढ़ावा, गर्भगृह में सोने की 'दीवार'
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    Adv: साड़ी, कुर्ता जैसे महिलाओं के ब्रैंडेड पारंपरिक पोशाकों पर भारी छूट
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    चंडीगढ़ आदमपुर उपचुनाव से पहले परोल मिलने पर विवाद, क्या हरियाणा में राम रहीम का अब भी है दबदबा?
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    टी20 वर्ल्ड कप 2022 न्यूज बारिश ने किया साउथ अफ्रीका का खेल खराब, सेमीफाइनल की राह अब मुश्किल
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    टी20 वर्ल्ड कप 2022 न्यूज कोई माई का लाल ऐसा छक्का नहीं मार सकता... मैच का बायकॉट करने वाले अकमल ने की विराट की तारीफ
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    शेयर बाजार दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग में लोगों ने खूब की खरीदारी, इन स्टॉक्स में है उछाल
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    ब्रिटेन ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुने गए, हमें 200 साल गुलाम रखने वाले UK की सरकार अब एक भारतवंशी चलाएगा
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    स्मार्टफोन 15% तक के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5G Oneplus Smartphones
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    पर्सनल केयर वेट मैनेजमेंट में मददगार माने जाते हैं ये 5 Juice, नेचुरल इनग्रेडिएंट्स और हर्ब्स से हैं बने
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    स्वास्थ्य ज्यादा मीठा खाने के बाद क्या करना चाहिए?
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    कार/बाइक ₹5 से ₹10 लाख के बजट में आती हैं ये 33 धांसू कारें, महज 2 मिनट में चुनें अपनी पसंद
  • नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या थी - noopur sharma kee tippanee kya thee
    जॉब Junction इस राज्य में मैनेजर पदों पर भर्ती, इंजीनियरिंग छात्रों को 1.5 लाख से अधिक सैलरी

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

नूपुर शर्मा की टिप्पणी क्या है?

नूपुर शर्मा (जन्म 23 अप्रैल 1985) एक भारतीय राजनीतिज्ञ और वकील हैं। वह जून 2022 तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं। तेजतर्रार और स्पष्टवादी के रूप में वर्णित, उन्होंने आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में अक्सर भारतीय टेलीविजन बहसों में भाजपा का प्रतिनिधित्व किया।

नूपुर शर्मा की क्या गलती थी?

बता दें कि बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर की अर्जी दाखिल की थी. नूपुर शर्मा ने अपनी अर्जी में कहा था कि उनके खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में दर्ज कराए गए तमाम मुकदमे और प्राथमिकी का ट्रांसफर दिल्ली में किया जाए. न्यायालय की इस फटकार को सुप्रीम कोर्ट के वर‍िष्ठ वकील ने गलत ठहराया है.

नूपुर शर्मा ने नबी के बारे में क्या कहा?

नुपुर शर्मा अगर नबी के जीवन पर लिखी किताबें पढ़ लीं होती तो ऐसी टिप्पणी न करतीं.

Nupur ने क्या कहा था?

कहा जा रहा है कि विवादित बयान को लेकर नूपुर शर्मा की पहले पुलिस ने पिटाई की और फिर अरेस्ट कर दिया है, तो क्या नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद हुई है गिरफ्तारी या फिर वायरल वीडियो का सच कुछ और है. पैगंबर विवाद में बुरी तरह फंसी नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की यही तस्वीरे वायरल हैं.