नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

क्या आप भी अपने आधार कार्ड को अपने नाम और जन्म तिथि से पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोडकरना चाहते है तो आप इस तरीके से बिलकुल फ्री में अपने घर बैठे-बैठेऑनलाइन Uidai वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है और इसके लिए आपको किसी भी आधार सेंटर या ई-मित्र सेण्टर भी नहीं जाना पड़ेगा

Show

English में भी पढ़े

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले:- दोस्तों कई बार ऐसा होता है जो हम नहीं चाहते है और फिर बुरी तरह परेशान होते है लेकिन अगर हम शांति और धैर्य के साथ काम करें तो हमें जरूर कोई न कोई अच्छा रास्ता मिल ही जाता है ठीक उसी प्रकार जब हमारा आधार आईडी कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है या ख़राब हो जाता है या फिर कार्ड पर लिखे हुए अक्षर मिट जाते है तो हम अपने आधार कार्ड का उपयोग नहीं कर पाते है और ना ही इसे हम बैंक, पैन, स्कूल या किसी भी स्थान पर पहचान पत्र के रूप में दिखा सकते है लेकिन! परेशान होने की बजाये आप अपने लिए सरकारी वेबसाइट Uidai के माध्यम से अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में, Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

और हाँ, अगर कार्ड पर लिखे हुए अक्षर मिट गए है और आपको आधार नंबर याद नहीं है तो भी आप अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते है यानी आप सरकारी वेबसाइट UIDAI के माध्यम से अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल में इन तरीको से आधार आईडी प्राप्त कर सकते है जैसे – आधार नंबर, नामांकन संख्या, नाम, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर

नोट –लेकिन दोस्तों आज हम सिर्फ इतना ही सीखेंगे कि नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले बिना किसी सेण्टर जाए और बिना पैसे दिए यानी फ्री में नाम से ई आधार PDF कैसे डाउनलोड करें। 

ई-आधार पीडीऍफ़ कैसे प्राप्त करें अपने नाम और जन्मतिथि से फ्री ऑफ़ कॉस्ट @Aadhar Download by Name

दोस्तों Uidai के नियमों के अनुसार आधार आईडी कार्ड डाउनलोड करना सच में बहुत ही आसान है क्योंकि भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए सरकारी संस्था Uidai ही आधार कार्ड बनाती है इसलिए हम जितनी बार चाहे उतनी बार और जब चाहे तब अपना आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते है और तब भी कर सकते है जब हमारे पास आधार नंबर नहीं होते है।

Uidai के अनुसार नाम और जन्मतिथि से आधार आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप को दो स्टेप से गुजरना पड़ेगा लेकिन यह सिर्फ 5 मिनट का काम है पहला स्टेप – आपको Uidai ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से सबसे पहले अपना अपना नाम और डिटेल दर्ज करके आधार नंबर प्राप्त करने होगा दूसरा स्टेप – और फिर आप इन आधार नंबर से अपना आधार कार्ड पीडीऍफ़ में डाउनलोड कर सकते है।

नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले @Naam se Aadhar Card Kaise Nikale

अपने नाम और जन्मतिथि से अपने आधार कार्ड की पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड करने की सुविधा सिर्फ उन व्यक्तियों के लिए है जिनके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होते है यानी अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़े हुए तो आप भी अपना आधार कार्ड प्राप्त कर सकते है क्योंकि मोबाइल के द्वारा आधार वेरिफिकेशन होता है

स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करना

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में गूगल या अन्य ब्राउज़र ओपन करें
  • फिर आप इस ब्राउज़र में ‘Uidai Gov In’ लिख कर सर्च करें
  • अब आप सबसे ऊपर और पहली लिंक ‘UIDAI (https://uidai.gov.in)’ पर क्लिक करके यूआईडीएआई ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करें
  • या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधा अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइटओपन कर सकते है

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

स्टेप 2. अब ‘Retrieve Lost UID’ विकल्प को सेलेक्ट करना

  • जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो आपके सामने वेबसाइट का होम पेजओपन हो जाता है
  • इस होम पेज में आप सबसे पहला सेक्शन ‘गेट आधार’के ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विक्लप पर क्लिक करें
  • यानी हम को सबसे पहले अपना आधार नंबर प्राप्त करना पड़ेगा तभी हम अपना आधार पीडीऍफ़ प्राप्त कर सकते है

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

स्टेप 3. अब अपना नाम और अन्य डिटेल दर्ज करना

  • रिट्रीव लॉस्ट….. पर क्लिक करने के बाद आपके सामने माय आधार का नया पेज ओपन होता है इस पेज में आप ‘आधार नंबर’विकल्प को सेलेक्ट करें
  • फिर आप अपना नाम जो आधार कार्ड में हैऔर मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक है दर्ज करें
  • अब आप यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

स्टेप 4. अब फ़ोन पर अपने ‘आधार नंबर’ प्राप्त करना

  • जैसे ही आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करते है तो आपके आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
  • फिर आप ‘सबमिट’पर क्लिक करें
  • और फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमें आपके 12 अंको का यूनिक ‘आधार नंबर’ दिया गया है
  • अब आप ‘MyAadhaar’पोर्टल के होम पेज पर जाये या फिर UIDAI Website के होम पेज पर जाकर ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

स्टेप 5. अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई & डाउनलोड करना

  • डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने यह पेज ओपन हुआ है
  • इसमें आप अपना आधार नंबर जो मैसेज से प्राप्त हुआ हैऔर यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें
  • फिर आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें
  • ध्यान रहे आपको ‘Do you want a Masked Aadhaar’ विकल्प को सेलेक्ट नहीं करना है
  • और अब आप ‘वेरीफाई & डाउनलोड’ पर क्लिक करें

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

स्टेप 6. अब आधार पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करना

  • दोस्तों जैसे ही आप वेरीफाई एंड डाउनलोड पर क्लिक करते है तो आपके फ़ोन में नाम से आधार कार्ड डाउनलोड होजाता है यानी आपके फ़ोन में आधार पीडीऍफ़ फाइल डाउनलोड हो गई है
  • इस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन करने के लिए पासवर्ड लगानेपड़ेंगे क्योंकि Uidai द्वारा पीडीऍफ़ पासवर्ड से सुरक्षित होती है
  • पासवर्ड –आप यह पासवर्ड लगा कर ही अपने आधार की पीडीऍफ़ फाइल ओपन कर सकते है जैसे – आपके आधार आईडी पर आपका जो नाम है उस नामके शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस के अपनी जन्म साल लिखे
  • जैसे माना आपका नाम P. Ram Lal Singh है और आपकी जन्म साल 1980 है तो आपके आधार की पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड यह होगा – P.RA1980

नाम से आधार कार्ड कैसे खोजें? - naam se aadhaar kaard kaise khojen?

नोट –दोस्तों इस प्रकार भारत का प्रत्येक व्यक्ति अपने नाम और जन्मतिथि से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री में बिना किसी आधार सेण्टर जाये तो अब मिला ना आपके प्रश्न ‘नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले’ का उत्तर “नाम और जन्मतिथि के द्वारा डाउनलोड की हुई ई-आधार पीडीऍफ़ फाइल भी उतनी ही मान्य होती है जितना की आपका पहले वाला आधार आईडी कार्ड था”

इसे भी पढ़े: घर बैठे-बैठे अपने आधार कार्ड में एड्रेस ऑनलाइन अपने फ़ोन से कैसे बदले 

नाम और जन्मतारिक के द्वारा आधार PVC कार्ड कैसे ऑर्डर करें

दोस्तों आप बहुत ही आसानी से अपने नाम और जन्मतिथि से अपना ओरिजनल आधार आईडी कार्ड फिर से बनवा सकते है और फिर डाक द्वारा आपके घर डिलीवरी हो जायेगा यानी आप Uidai वेबसाइट के माध्यम से अपना आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ऑनलाइन 50 रूपए Uidai को ट्रांसफर करने पड़ेंगे।

  • आप अपने फ़ोन या लेपटॉप में यूआईडीएआई वेबसाइट का होम पेज ओपन करें
  • फिर आप इस होम पेज में ‘गेट आधार’ केटेगरी के ‘रिट्रीव लॉस्ट और फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी’ विकल्प पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज ओपन हुआ है जिसमे आप अपना नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें
  • फिर आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके ‘सबमिट’ पर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर फिर से एक मैसेज आया हैइस मैसेज में आपके ‘आधार नंबर’ दिए गए है
  • अब आपको आधार नंबर मिल गए है इसलिए अब आप Uidai वेबसाइट के होम पेज पर वापस जाकर गेट आधार सेक्शन के ‘ऑर्डर आधार PVC कार्ड’विकल्प पर क्लिक करें
  • फिर आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके सेंड ओटीपीपर क्लिक करें
  • अब आपके मोबाइल पर जो ओटीपी आया है उसे दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें
  • फिर आप मेक पेमेंट पर क्लिक करके Uidai को 50 रूपएऑनलाइन ट्रांसफर करें
  • अब आप स्लिप डाउनलोड करें और फिर कुछ ही दिनों में आपका आधार PVC कार्ड डाक द्वारा आपके घर पहुँच जायेगा

नोट – जब आपका आधार कार्ड खो जाता है और आधार नंबर भी याद नहीं रहते है तो आप इस प्रकार अपना आधार आईडी कार्ड सिर्फ 50 रूपए में फिर से प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर ऑनलाइन अपडेट तुरंत कैसे करे 

नामांकन संख्या से आधार कार्ड कैसे निकाले

दोस्तों अगर आप UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल से अपने फ़ोन में आवेदन किये हुए आधार कार्ड को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इन स्टेप्स को फॉलो करें।

स्टेप 1: अब आप सबसे पहले UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये। 

स्टेप 2: अब आप के सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हुआ है इसमें आप “My Aadhaar ” पर क्लिक करके “Download Aadhaar” पर क्लीक करें|

स्टेप 3: अब आप के सामने ये पेज ओपन हुआ है इसमें आप “Enrolment ID” पर क्लिक करें।

स्टेप 4: अब आप अपने Enrollment ID Number और दिया गया कैप्चा दर्ज करें।

स्टेप 5: अब आप “Send OTP”पर क्लिक करें।

स्टेप 6: अब आप के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP आया है इस OTP को यहाँ दर्ज करें।

स्टेप 7: अब इस पेज में दिए गए दोनों प्रश्नों के उत्तर दीजिये और “Verify and Download” पर क्लिक करें।

बधाई हो! आप के फ़ोन में आप का नया आधार कार्ड डाउनलोड हो गया है यह आधार कार्ड एक PDF फाइल के रूप में डाउनलोड हुआ है ये पीडीऍफ़ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित हैं।

नोट –इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड इस प्रकार है कि आप के नाम के शुरू के 4 अक्षर और आप की जन्म साल जैसे – VIKA2022

E-Aadhaar Card Online Download Kaise Kare

ई-आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (ई-आधार कार्ड कैसे निकाले)

ई-आधार कार्ड को आप मुख्य रूप से दो तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं और ये दोनों तरीके ही बहुत आसान हैं ई-आधार कार्ड आप का बहुत सारा समय बचाता है और आप के काम को आसान बनाता हैं

अगर आप ज़माने के साथ चलना चाहते हैं तो आप के पास ई-आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि ई-आधार कार्ड आप की जेब में नहीं बल्की आप के फ़ोन में होता हैं जिसे आप कभी भी, कंही भी, और किसी भी समय काम में ले सकते हैं तो आइये मेरे साथ इन दो तरीकों से आप के ई-आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं|

आधार नंबर से ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें @e-aadhaar card download 2021

अगर आप अपने ई-आधार कार्ड को PDF में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आप को सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। – https://uidai.gov.in/

  • अब My Aadhaar पर क्लिक करके Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आप Aadhaar Number पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन पर 6 अंको का OTP आया है उसे यहाँ दर्ज करें।
  • और अब आप Verify and Download पर क्लिक करें।
  • बधाई हो आप का ई-आधार कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ फाइल में हो गया हैं।
  • नोट – इस पीडीऍफ़ फाइल का पासवर्ड इस प्रकार है कि आप के नाम के शुरू के 4 अक्षर और आप की जन्म साल जैसे – VIKA2021

इसे भी पढ़े: आधार कार्ड की इलेक्ट्रॉनिक कॉपी जो पुरे भारत में मान्य है फ्री में कैसे प्राप्त करे 

UIDAI Colorful ई-आधार कार्ड डाउनलोड पीडीऍफ़ में कैसे करे

जब आप ने अपने लिए आधार कार्ड के लिए आवेदन किया था तब आप को 14 अंको का एनरोलमेंट आई डी (नामांकन संख्या) दी गई थी, आप अपने ई-आधार कार्ड को इस एनरोलमेंट आई डी से डाउनलोड कर सकते हैं।

  • आप सबसे पहले UIDAI के ऑनलाइन पोर्टल पर जाइये।
  • अब My Aadhaar पर क्लिक करके Download Aadhaar पर क्लिक करें।
  • अब आप Enrolment ID (EID) पर क्लिक करें।
  • अब आप 14 अंको का एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा दर्ज करके Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आप के फ़ोन पर एक 6 अंको का OTP आया है उसे यहाँ दर्ज करें।
  • और अब आप Verify and Download पर क्लिक करें।
  • बधाई हो! आप का ई-आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो गया हैं।
  • इस पीडीऍफ़ फाइल के पासवर्ड मैंने ऊपर बता रखा है।

आधार कार्ड कैसे देखे नाम से @Aadhar Card Dekhe Naam se Online 2022

दोस्तों आप अपने आधार कार्ड को ऑनलाइन अपने नाम से तुरंत अपने फ़ोन में देख सकते है और इसे अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आप को इन स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा। 

  1. अपने फ़ोन या लेपटॉप में UIDAI वेबसाइट ओपन करें – @https://uidai.gov.in/
  2. फिर आप रिट्रीव लॉस्ट फॉरगॉटन ईआईडी/यूआईडी विकल्प पर क्लिक करें 
  3. अब अपना नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 
  4. और अब आप के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करें 
  5. जैसे ही आप लॉगिन पर क्लिक करते है तो आप के मोबाइल नंबर पर एक SMS आता है इसमें आप का आधार नंबर दिया गया है 
  6. और फिर आप आधार डाउनलोड पर क्लिक करें 
  7. अब एक नया पेज ओपन हुआ है इसमें आप अपना आधार नंबर और सिक्योरिटी कोड दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 
  8. और अब आप  के फ़ोन पर फिर से एक ओटीपी आया है इस ओटीपी को दर्ज करें और Verify & Downloadपर क्लिक करें 
  9. अब आप के फ़ोन में आधार कार्ड पीडीऍफ़ फाइल में डाउनलोड हो गया है इसलिए अब आप इस PDF फाइल को ओपन करके अपने आधार कार्ड को नाम से देख सकते है। 

इसे भी पढ़े: खोया हुआ आधार कार्ड को फिर से ओरिजनल आधार PVC कार्ड कैसे प्राप्त करें 

आप के पास आधार कार्ड क्यों होना चाहिए

1. भारतीय नागरिको के लिए भारत सरकार समय – समय पर सरकारी कल्याण योजना शुरू करती है जिनका लाभ उठाने के लिए आप के पास आधार कार्ड होना चाहिए |

2. आधार कार्ड आपका एक वैध प्रमाण पत्र है इसको आप अपने सभी बैंको के खातों में लिंक करवा कर वित्तीय लेनदेन बहुत ही आसानी से कर सकते है और भारत सरकार द्वारा चलाई गई धोखाधड़ी की रोकथाम में अपना योगदान दे सकते है|

3. आपकी उम्र, आपका मूल निवास, आपके पिता का नाम, आपका व्यक्तिगत विवरण और आपका बायोमेट्रिक विवरण जानने के लिए वैध प्रमाण की आवशयकता होती है लेकिन आपको पता है कि आधार कार्ड एक वैध प्रमाण पत्र है तो इसलिए आप के पास होना चाहिए |

4. आपके आधार कार्ड पर 12 अंको कि यूनिक संख्या है जिससे आप को अन्य सभी लोगो से पहचानने में मदद मिलती है और जिससे भारत सरकार को भारत के सभी नागरिको की पहचान करने में और भारत की जनसंख्या का ब्यौरा मिलता है इसलिए आप के पास आधार होना चाहिए|

5. अगर आप के पास आधार कार्ड है तो आप भारत सरकार के द्वारा सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के लिए आवेदन कर सकते है | – @नाम से आधार कार्ड कैसे निकाले

कुछ अच्छे सवालों के अच्छे जवाब

नाम से निःशुल्क आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें 2022?

उत्तर. दोस्तों अपने नाम से फ्री में आधार कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है भारत का कोई भी व्यक्ति अपने आधार कार्ड को अपने फ़ोन में पीडीऍफ़ फाइल के रूप में अपने नाम के द्वारा ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है क्योंकि UIDAI ने अपने ऑनलाइन पोर्टल पर निःशुल्क आधार आधार डाउनलोड करने की सुविधा दे रखी है इसलिए कोई भी व्यक्ति अपना आधार आईडी कार्ड ऑनलाइन देख सकता है और इस अपने फ़ोन में निःशुल्क डाउनलोड भी कर सकता है। 

आधार नंबर कैसे निकाले @Aadhar Number Kaise Nikale?

उत्तर.1. आप अपने फ़ोन में Uidai Website ओपन करें 2. फिर आप ‘गेट आधार’ केटेगरी में Retrieve Lost or Forgotten EID/UID विकल्प पर क्लिक करें 3. अब आप अपना नाम, मोबाइल नंबर और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें 4. फिर जैसे ही आप सेंड ओटीपीपर क्लिक करेंगे तो आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा 5. अब आप इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करके Submitपर क्लिक करें 6. फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा जिसमे आपके ‘आधार नंबर’ दिए गए है। 

क्या 2022 में भी आधार कार्ड निकालना उतना ही आसान होगा जितना की अब है?

उत्तर.जी हाँ, 2022 में भी आधार कार्ड डाउनलोड करना उतना ही आसान होगा जितना कि अब 2021 में है इसलिए, हे दोस्तों आप निश्चित हो जाए क्योंकि मैं आप सभी के लिए ही तो हूँ मैं आप को आने वाले समय में ओर भी आसान तरीका बताने वाला हूँ अपने आधार को ऑनलाइन डाउनलोड करने के बारे में।

नाम से डाउनलोड किया हुआ ई-आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड क्यो होता है?

उत्तर.आपके आधार आईडी कार्ड में आपका जो नाम लिखा हुआ है उस नाम के शुरू के चार अक्षर बड़ी एबीसीडी में लिखे और फिर बिना स्पेस दिए आप अपने आधार कार्ड की जन्मतिथि में से जन्म साल भी लिखे, जैसे माना आपका नाम मुकेश अम्बानी है और आपका जन्म 1990 में हुआ है तो आपके ई-आधार कार्ड की PDF फाइल का पासवर्ड यह होगा – MUKE1990

मेरा आधार कार्ड ख़राब हो गया है और मुझे आधार नंबर भी याद नहीं है तो अब मैं अपना आधार आईडी फिर से कैसे प्राप्त करूँ?

उत्तर. बहुत आसान है! अगर आपका आधार कार्ड ख़राब हो गया है और आपको अपने आधार नंबर भी याद नहीं है फिर भी आप अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन में डाउनलोड भी कर सकते है और डाक द्वारा पैन कार्ड के जैसा मजबूत आधार PVC कार्ड अपने घर मंगवा सकते है इन दोनों विधियों के बारे में मेने ऊपर विस्तार से बताया है।

नाम और जन्मतिथि से ई-आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने पर कितने पैसे लगते है?

उत्तर.नहीं दोस्तों! जब हम अपने नाम और जन्मतिथि से अपना ई-आधार डाउनलोड करते है तो बिलकुल भी पैसा नहीं लगता है क्योंकि सरकारी संस्था Uidai के नियमों के अनुसार कोई भी व्यक्ति अपना आधार कार्ड अपने फ़ोन में अनेक बार फ्री में डाउनलोड कर सकता है।

मेरा आधार कार्ड खो गया है और मेरे आधार से मोबाइल नंबर भी लिंक नहीं है तो क्या मैं अपना आधार कार्ड फिर से पा सकता हूँ?

उत्तर.जी हाँ, अगर आपका आधार कार्ड खो गया है और आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो भी आप अपने लिए आधार PVC कार्ड ऑर्डर कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके 50 रूपए खर्च होंगे 1. आप अपने फ़ोन में यूआईडीएआई वेबसाइट ओपन करें 2. फिर गेट आधार सेक्शन के ऑर्डर आधार PVC कार्ड विकल्प पर क्लिक करें 3. और फिर अगले पेज में एक बार और ऑर्डर आधार PVC कार्ड बॉक्स पर क्लिक करें 4. अब अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें 5. आप अपने ‘My Mobile Number is Not Registered’ विकल्प को सेलेक्ट करके अपना मोबाइल नंबर करें और सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 6. अब ओटीपी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें 7. फिर आप Uidai को 50 रूपए ऑनलाइन ट्रांसफर करें और स्लिप डाउनलोड करें 8. अब कुछ ही दिनों में आप आधार कार्ड डाक के द्वारा आपके घर पहुँच जायेगा।

बिना OTP के नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर.दोस्तों यह गलत है, आप बिना OTP के अपने नाम और जन्मतिथि से अपना आधार कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते है क्योंकि Uidai के नियमों के अनुसार आधार पीडीऍफ़ डाउनलोड करने के लिए पहले वेरिफिकेशन होता है और Uidai आधार धारक वेरिफिकेशन सिर्फ एक ही तरीके से करता है आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर OTP सेंड करके, इसलिए आप बिना ओटीपी के अपना आधार डाउनलोड नहीं कर सकते है।

जन्मतिथि और ईमेल आईडी से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे कर सकते है

उत्तर. दोस्तों आप अपनी जन्मतिथि और ईमेल आईडी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है लेकिन तभी जब आपके आधार कार्ड से ईमेल आईडी लिंक की हुई है 1. आप यूआईडीएआई वेबसाइट के होम पेज को ओपन करें 2. फिर गेट आधार सेक्शन के ‘रिट्रीव लॉस्ट…’ विकल्प पर क्लीक करें 3. अब आप अपना नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और यहाँ दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें 4. फिर आप सेंड ओटीपी पर क्लिक करेंगे तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को यहाँ दर्ज करें और सबमिट करें 5. फिर आपके मोबाइल नंबर पर आपके आधार नंबर भेज दिए गए है इसलिए अब आप वेबसाइट के होम पेज में ‘डाउनलोड आधार’ विकल्प पर क्लिक करें 6. फिर अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करके सेंड ओटीपी पर क्लिक करें 7. अब फिर से आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जिसको यहाँ दर्ज करके ‘वेरीफाई एंड डाउनलोड’ पर क्लिक करें 8. अब आपके फ़ोन में आपका आधार कार्ड जन्मतिथि और ईमेल आईडी से डाउनलोड हो गया है।

धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद

केवल नाम से आधार कार्ड कैसे पता करें?

Contents show.
1.1.1 स्टेप 1. अपने फ़ोन में Uidai वेबसाइट ओपन करना.
1.1.2 स्टेप 2. अब 'Retrieve Lost UID' विकल्प को सेलेक्ट करना.
1.1.3 स्टेप 3. अब अपना नाम और अन्य डिटेल दर्ज करना.
1.1.4 स्टेप 4. अब फ़ोन पर अपने 'आधार नंबर' प्राप्त करना.
1.1.5 स्टेप 5. अब अपना आधार कार्ड वेरीफाई & डाउनलोड करना.
1.1.6 स्टेप 6..

नाम से आधार कार्ड का नंबर कैसे निकाले?

एनरोलमेंट आईडी का प्रयोग कर ई-आधार कार्ड डाउनलोड करें.
अपना नाम, रजिस्टर्ड ई-मेल ID और मोबाइल नंबर व सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
ओटीपी के लिए 'Send OTP' पर क्लिक करें.
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर OTP प्राप्त होगा। ... .
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपका आधार नंबर/ एनरोलमेंट आईडी भेजा जाएगा।.

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलेगा?

आधार कार्ड को UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। लेकिन क्या आपको पता है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना भी आप UIDAI की वेबसाइट से आधार को डाउनलोड कर सकते हैं। Unique Identification Authority of India (UIDAI) की यह सुविधा उन नागरिकों के लिए है जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं कराया है।

गूगल पर आधार कार्ड कैसे निकाले?

आधार प्राप्त करें.
नामांकन केंद्र का पता लगाएँ आधार के लिए नामांकन करना नि: शुल्क है और आप अपने नजदीकी केंद्र में नामांकन करा सकते हैं। ... .
आधार की स्थिति की जांच करें हाल ही में आधार के लिए नामांकन किया। ... .
ई- आधार डाउनलोड करें ... .
Order Aadhaar PVC Card. ... .
Order Aadhaar PVC Card..