नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

संतान प्राप्त हेतु : यह उपाय किसी विशेषज्ञ से पूछकर ही करें। उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में नीबू की जड़ लाकर उसे गाय के दूध में मिलाकर निःसंतान स्त्री को पिलाएं, उसे पुत्र की प्राप्ति होगी।

अगले पन्ने पर दसवां टोटका...

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

हिमाचली खबर

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

नींबू में लौंग गाड़ने का ये उपाय है अचूक, दिलाता मान-सम्मान और बनाता धनवान \.-

  • 705d
  • 2 shares

तांत्रिक ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। यही कारण है कि कुछ लोग टोने-टोटकों को मानते हैं और कुछ लोगों का इन पर अटूट विश्वास होता है। इन टोटकों में कुछ विशेष पौधे, पूजा सामग्री, फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है।

तंत्र के अनुसार नींबू तथा लौंग के टोने-टोटके द्वारा जीवन की कई समस्याओं को एक झटके में खत्म किया जा सकता है। अगर आप भी इन सब चीजों में विश्वास रखते हैं तो आपके लिए नींबू के ये टोटके बहुत काम के हैं। नींबू का ये टोटका आपके जीवन की धन संबंधी समस्‍याओं को दूर कर देता है। नींबू के इस टोटके से आप मालामाल हो सकते हैं और आपकी किस्मत बदल सकती हैं।


ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: आशिकी पटेल Updated Mon, 20 Jun 2022 01:28 PM IST

Nimbu Ke Totke: भारतीय रसोई में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनका उपयोग तंत्र-मंत्र व ज्योतिष उपायों में किया जाता है। ऐसी ही एक चीज है नींबू। वैसे तो नींबू का इस्तेमाल कई चीजों में होता है, जैसे खाने में स्वाद के लिए, सफाई के लिए, त्वचा के लिए। इसके अलावा कुछ पूजा-पाठ में भी नींबू का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि खाने में स्वाद बढ़ाने वाला छोटा सा नींबू आपकी सोई हुई किस्मत को भी जगा सकता है? जी हां, विटामिन सी से भरपूर छोटा सा नींबू न सिर्फ सेहत के लिए अच्छा माना जाता है, बल्कि ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है। ज्योतिष में नींबू से जुड़े कई चमत्कारी उपाय बताए हैं, उन उपायों से जीवन की बड़ी परेशानियों को कम किया जा सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह से आप नींबू के जरिए अपनी किस्मत को पलट सकते हैं और कामयाबी हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं...

सफलता पाने के लिए नींबू का उपाय
यदि कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल रही है, तो एक नींबू और 4 लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाए। मंदिर जाकर नींबू में लौंग लगाने के बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें। मान्यता है कि इस कार्य के बाद सफलता की संभावना बढ़ जाएंगी।

बुरी नजर से बचने के लिए उपाय

ज्योतिष के अनुसार, यदि घर में किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू उतार लें। इसके बाद इस नींबू के 4 टुकड़े कर दें और उसको किसी सुनसान जगह पर जाकर फेंक आएं। एक बात का ध्यान रहे कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें। मान्यता है कि इससे नजर दोष दूर होगा।

बिजनेस में तरक्की के लिए उपाय
बिजनेस में तरक्की नहीं हो रही तो रविवार के दिन दोपहर में पांच नींबू काटकर कार्यस्थल पर रख दें। इसके साथ एक मुट्ठी काली मिर्च और एक मुट्ठी पीली सरसों रख दें। अगले दिन सुबह इन सभी सामानों को उठाकर किसी सुनसान स्थान पर ले जाकर रख आएं।

समृद्धि के लिए नींबू के उपाय
एक नींबू लेकर किसी चौराहे पर जाएं और उसे सात बार अपने ऊपर से उतार कर दो भाग में काट लें। एक भाग पीछे की ओर फेंक दें और दूसरा आगे की ओर फेंक कर अपने काम पर चले जाएं। जरूर सफलता मिलेगी।

सुनसान स्थान पर करें नींबू-लौंग का ये प्रयोग, छू मंतर होंगी बुरी बलाएं

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

हमारे ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। इन प्रयोगों में विशेष पौधे, पूजा सामग्री, फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। नींबू तथा लौंग के प्रयोग द्वारा जीवन की कई समस्याओं को...

Vastu and astrology Tips for Home: हमारे ग्रंथों में कई ऐसे प्रयोगों के बारे में बताया गया है जिनकी मदद से असंभव कार्य को भी संभव बनाया जा सकता है। इन प्रयोगों में विशेष पौधे, पूजा सामग्री, फल तथा अन्य चीजों का उपयोग होता है। नींबू तथा लौंग के प्रयोग द्वारा जीवन की कई समस्याओं को खत्म किया जा सकता है।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

अगर आपको किसी चीज में सफल होना है तो एक नींबू के ऊपर 4 लौंग लगा दें और श्री हनुमते नम: का मंत्र 21 बार जाप करके उस नींबू को अपने साथ लेकर जाएं। अगर हनुमान जी ने चाहा तो आपका हर काम सफल होगा।

लौंग के इस्तेमाल से भी धन प्राप्ति का एक उपाय बताया गया है जिसे हनुमान पूजा के दौरान करना है। इसके लिए सरसों का तेल लेकर दीये में डालें और उसमें दो लौंग डाल लें। इस दीये के इस्तेमाल से हनुमान जी की पूरे मन से पूजा करें। ऐसा करने से धन लाभ होता है और मन में साहस भी बढ़ता है।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

अक्सर ऐसा होता है कि किसी काम में मन नहीं लगता। यदि ऐसा है तो कपूर और एक फूल वाली लौंग जलाकर दो-तीन दिन में एक बार खा लें। मन शांत होगा। सुबह पूजा करते समय आरती के लिए दीपक में 2 लौंग डाल कर आरती करें। सारे काम आसानी से होंगे। अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से निकलते समय घर के मुख्य दरवाजे पर काली मिर्च रखें और उस काली मिर्च पर अपना पैर रखकर घर के बाहर निकलें। इसके बाद दोबारा किसी भी चीज के लिए घर में प्रवेश न करें।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

यदि घर में किसी बच्चे या बड़े व्यक्ति को बुरी नजर लग जाए तो उसके सिर से पैर तक सात बार नींबू वार लें। इसके बाद इस नींबू के चार टुकड़े करके किसी  सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फैंक दें। नींबू के टुकड़े फैंकने के बाद पीछे न देखें और सीधे घर आ जाएं।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर में नींबू का पेड़ लगाएं।  नींबू के पेड़ से आसपास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहता है। इसके साथ ही नींबू घर में लगाने से वास्तुदोष भी दूर होता है।

नींबू में लौंग डालने से क्या होता है? - neemboo mein laung daalane se kya hota hai?

कई बार व्यक्ति को किसी कारणवश या मजबूरी में अपनी इच्छा के विरुद्ध कोई कार्य करना पड़ता है। ऐसे में इसका नुक्सान भी उठाना पड़ता है। यदि ऐसा हो तो आप कपूर और एक फूल वाली लौंग एक साथ जलाकर दो-तीन दिन में थोड़ी-थोड़ी खा लें। आपकी इच्छा के विपरीत कार्य होना बंद हो जाएगा।

धन लाभ हेतु कच्ची घानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें।

नींबू में लौंग लगाने से क्या होता है?

अगर मेहनत के बाद भी किसी व्यक्ति को सफलता नहीं मिलती है एक नींबू और चार लौंग लेकर हनुमान मंदिर में जाएं और वहां नींबू के ऊपर चार लौंग रखकर हनुमान चालीसा का पाठ कर सफलता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से काम में सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

नींबू से दुश्मन को कैसे खत्म करें?

दुश्मन को शांत रखने के लिए आइए जानते हैं दुश्मन को शांत करने का टोटका- इसके लिए आप एक नींबू लें उस पर अपने दुश्मन का सिंदूर से नाम लिखें और नाम के साथ-साथ ही यह मंत्र भी लिखें क्रिं क्रिं शत्रु नाशिनि क्रिं क्रिं फट, उसके बाद उस निंबू में 4 कीलें गाढ़ कर उसे मिट्टि में दबा दें या उसे पानी में बहा दें।

नींबू के टोटके से क्या होता है?

तंत्र शास्त्र के अनुसार, घर में यदि किसी सदस्य को बुरी नजर लग गई है तो यह टोटका आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। आप पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से सिर से पैर तक सात बार नींबू उवार लें। इसके बाद नींबू के 4 टुकड़े कर दें और उसको किसी सूनसान जगह पर फेंक दें। ध्यान रखें कि नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे मुड़कर बिल्कुल ना देखें।

नींबू पर नाम लिखकर वशीकरण कैसे किया जाता है?

सामान्य आकार का एक पीला नींबू हाथ में ले । साथ में हल्दी का पेस्ट एक पुड़िया बनाकर सफेद कागज, लाल रूमाल और उसके अंदर सिंदूर भी रखें। Nimbu पर आप जिसको वशीकरण करना चाहते हैं उसका नाम का पहला अक्षर haldi से लिखे। कागज पर पूरा नाम लिखें और नींबू को उसपर रखकर रूमाल में लपेट लें।