माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

मां लक्ष्मी की कृपा हम सब चाहते हैं। वे धन की देवी हैं। आइए जानें कि शुक्रवार को उन्हें कौन सी सामग्री अर्पित कर प्रसन्न किया जा सकता है...


1 . देवी लक्ष्मी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है।

2 . फल में श्रीफल, सीताफल, बेर, अनार व सिंघाड़े प्रिय हैं।

3 . सुगंध में केवड़ा, गुलाब, चंदन के इत्र का प्रयोग इनकी पूजा में अवश्य करें।

4 . अनाज में चावल पसंद है।

5 . मिठाई में घर में बनी शुद्धता पूर्ण केसर की मिठाई या हलवे का नैवेद्य उपयुक्त है।

6 . प्रकाश के लिए गाय का घी, मूंगफली या तिल्ली का तेल मां को शीघ्र प्रसन्न करता है।

7 . मां लक्ष्मी को स्वर्ण आभूषण प्रिय हैं।

8 . मां लक्ष्मी को रत्नों से विशेष स्नेह है।

9 . उनकी अन्य प्रिय सामग्री में गन्ना, कमल गट्टा, खड़ी हल्दी, बिल्वपत्र, पंचामृत, गंगाजल, सिंदूर, भोजपत्र शामिल हैं।

10. मां लक्ष्मी के पूजन स्थल को गाय के गोबर से लीपा जाना चाहिए

11. ऊन के आसन पर बैठकर लक्ष्मी पूजन करने से तत्काल फल मिलता है।

अत: इनका लक्ष्मी पूजन में उपयोग अवश्य करना चाहिए।

होम /न्यूज /धर्म /मां लक्ष्‍मी को प्रिय हैं ये 5 चीजें, पूजा में जरूर लगाएं इनका भोग, बरसेगी कृपा

माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

इन प्रसाद का भोग देवी लक्ष्‍मी को करेगा प्रसन्न.

धन की देवी मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं. हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुस ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated : April 30, 2021, 07:17 IST

    धन की देवी माता लक्ष्मी (Maa Lakshmi) को प्रसन्न करने के लिए हम कई तरह के उपाय करते हैं और चाहते हैं कि मां प्रसन्‍न होकर अपनी कृपा बरसाएं. इसके लिए विशेष तौर पर शुक्रवार के दिन मां लक्ष्‍मी का विधिवत पूजन किया जाता है. मान्‍यता है कि इससे धन (Money) की कमी नहीं होती है. धर्मग्रंथों में धन समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को बताया गया है. ऐसे में हर व्यक्ति अपनी क्षमता के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसाद (Prasad) चढ़ाता है. वैसे तो माता को श्रद्धा भाव से जो भी अर्पित किया जाए वह प्रसन्न होती हैं, लेकिन संभव हो तो मां की पसंद का भोग ही उन्‍हें लगाएं. आइए जानें ऐसे 5 प्रसाद के बारे में कि देवी लक्ष्‍मी को प्रसाद में क्‍या-क्‍या चढ़ाना चाहिए.

    शुक्रवार को मां लक्ष्मी को लगाएं इन प्रसाद का भोग

    नारियल
    हिंदू धर्म में नारियल को बहुत शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी का प्रिय फल होने के कारण ही नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है. लक्ष्मी जी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने से देवी लक्ष्मी आप पर प्रसन्न हो सकती हैं और आपको उनकी कृपा प्राप्‍त होगी.

    इसे भी पढ़ें - धन-संपत्ति के साथ सुखी रहेगा वैवाहिक जीवन, रखें मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा

    बताशे
    बताशे का संबंध चंद्रमा से होता है और चंद्रमा को देवी लक्ष्मी का भाई माना जाता है. मान्‍यता है कि यही वजह है कि बताशे मां लक्ष्मी को बहुत प्रिय हैं. शुक्रवार को मां लक्ष्मी को बताशे का भोग लगाया जाता है.

    सिंघाड़ा
    सिंघाड़ा भी मां लक्ष्मी के पसंदीदा फलों में से एक है. मान्यता है कि मां लक्ष्मी को पानी से जुड़ी चीजें अति प्रिय हैं. यही वजह है कि पानी में पैदा होने वाला यह फल माता रानी को बहुत प्रिय है. यह एक मौसमी फल है. इसलिए इसका भोग अवश्‍य लगाएं.

    पान
    धन की देवी कही जाने वाली माता लक्ष्मी को पान बहुत पसंद है. पूजा संपन्न होने के बाद मां लक्ष्मी का पान का भोग लगाना चाहिए. इससे मां प्रसन्‍न होती हैं और उनकी कृपा बरसती है.

    मखाना
    मखाना पानी में एक कठोर आवरण में बढ़ता है और इसलिए यह हर तरह से शुद्ध और पवित्र माना जाता है. मां लक्ष्मी को पानी में उगने वाला यह फल मखाना बहुत प्रिय है. लक्ष्मी जी को मखाना चढ़ाने से वह अधिक प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.

    इसे भी पढ़ें - अपनाएं वास्तु के ये खास उपाय, आएगी खुशहाली

    फल-मिठाई
    इसके अलावा आप अपनी श्रद्धानुसार मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए फल, मिठाई और सूखे मेवों का भी भोग लगा सकते हैं. इससे मां की कृपा प्राप्‍त होगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    Tags: Religion

    FIRST PUBLISHED : April 30, 2021, 07:17 IST

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      कहीं आप भी तो नहीं करते ये 6 गलतियां

      मां लक्ष्‍मी अगर किसी पर प्रसन्‍न हो जाएं जो रंक को राजा बनते देर नहीं लगती और अगर किसी से लक्ष्‍मीजी रूठ जाएं तो वह बड़े-बड़े अमीर लोगों को भी कंगाल बना देती हैं। शास्‍त्रों में कुछ ऐसी बातें बताई गई हैं जो मां लक्ष्‍मी को पसंद नहीं हैं। अक्‍सर हम लोग जाने-अनजाने या फिर आलस्‍य में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जो मां लक्ष्‍मी को हमसे दूर कर देती हैं। आज हम आपको ऐसी ही 6 चीजों के बारे में बता रहे हैं जो अक्‍सर लोग अज्ञानतावश कर बैठते हैं…

      कई शुभ संयोगों के साथ संकष्टी चतुर्थी, शुभ मंगल धनवान

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सोना

      हमारे वेद और पुराणों में सूर्यादय से पहले नींद से जागने को सर्वश्रेष्‍ठ माना गया है। कुछ आलस्‍य के मारे सूर्योदय के बाद भी काफी देर तक सोते रहते हैं जो कि कतई अच्‍छा नहीं माना जाता। देर तक सोने वालों से मां लक्ष्‍मी कभी खुश नहीं रहतीं। वहीं कुछ लोग दिन भर आराम नहीं करते और सूर्यास्‍त के वक्‍त अक्‍सर लेट जाते हैं। यह कतई अच्‍छी आदत नहीं है। गोधूलि बेला का समय पूजापाठ का माना जाता है, इस वक्‍त सोना या फिर लेटना बहुत ही अशुभ होता है।

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      हाथ पर नमक लेना या देना

      कुछ लोग ऐसे होते हैं कि नमक मांगने पर हाथ में देते हैं और उन्‍हें खुद भी नमक चाहिए होता है तो उसे हाथ में लेते हैं। यह आदत मां लक्ष्‍मी को कतई पसंद नहीं है। हमेशा जब भी आपसे कोई नमक मांगे तो उसे किसी पात्र में रखकर दें। हाथ में भूलकर भी किसी को नमक न दें। एक बात का और ध्‍यान रखें कि शाम के वक्‍त न ही किसी को नमक उधार दें और न ही किसी से नमक उधार लें।

      जन्माष्टमी कब है, किस दिन वैष्णव किस दिन गृहस्थ रखें व्रत

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      जूठे मुंह पढ़ाई करना

      ज्‍यादातर घरों में बच्‍चे ऐसा करते हैं कि भोजन करने के बाद हाथ नहीं धोते और मुंह का कुल्‍ला नहीं करते और यूं ही पढ़ाई करने बैठ जाते हैं। यह आदत बिल्‍कुल भी अच्‍छी नहीं है। जिन घरों में ऐसा होता है मां लक्ष्‍मी उस घर से दूर चली जाती हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके साथ ऐसा न हो तो खुद भी इस नियम को मानें कि खाने के बाद हाथ और मुंह जरूर साफ करें और घर के बच्‍चों को भी यह बात बताएं। शास्‍त्रों में भी जूठे हाथ से लिखने-पढ़ने की सामग्री छूना बहुत ही गलत माना गया है।

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      भोजन को बीच में छोड़कर उठ जाना

      अगर आप भी ऐसा करते हैं कि कोई बात याद आने पर भोजन बीच में ही छोड़कर उठ जाते हैं, तो समझ लीजिए यह एक बहुत ही बुरी आदत है। भोजन हमेशा पूरी तरह से खत्‍म करने के बाद ही उठना चाहिए नहीं तो मां लक्ष्‍मी आप से प्रसन्‍न हो जाएंगी। ऐसे लोगों के घर में कभी भी बरकत नहीं रहती जो भोजन को बीच में ही छोड़कर उठ जाते हैं। मां अन्‍नपूर्णा भी ऐसे लोगों से नाराज हो जाती हैं।

      विदाई में माता सीता के साथ आई थीं यह देवी, मंदिर के बारे में ऐसी मान्‍यता

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      रात के समय बाल और नाखून बनाना

      रात के वक्‍त बाल और नाखून काटना बहुत ही अशुभ माना जाता है। मान्‍यता है कि रात के वक्‍त अशुभ शक्तियां सक्रिय हो जाती हैं, इसलिए रात के वक्‍त बाल और नाखून काटने से आपके ऊपर गलत प्रभाव पड़ सकता है। वहीं रात मां लक्ष्‍मी भी ऐसा करने से अप्रसन्‍न होती हैं और आपके पास धन की कमी होने लगती है। इसलिए आप भी ऐसा करते हैं तो अब ऐसा करना छोड़ दीजिए।

    • माता लक्ष्मी को खाने में क्या पसंद है? - maata lakshmee ko khaane mein kya pasand hai?

      चंदन घिसने के बाद न करें ऐसा

      कुछ लोगों को देखा है कि चंदन घिसने के बाद सीधा भगवान को लगाने लगते हैं। यह अच्‍छा नहीं माना जाता है। चंदन को घिसकर पहले किसी पात्र में रख लेना चाहिए फिर भगवान को लगाना चाहिए। शास्‍त्रों में भगवान के श्रृंगार के संबंध में यही नियम बताया गया है।

    लक्ष्मी जी का प्रिय भोग क्या है?

    लक्ष्‍मी माता को प्रिय होने के कारण नारियल को श्रीफल कहा जाता है। नारियल कई परत में होने के कारण इसे अत्‍यंत शुद्ध और पवित्र माना जाता है। इसलिए मां लक्ष्‍मी से जुड़ी प्रत्‍येक पूजा में श्रीफल का भोग लगाना अनिवार्य होता है।

    लक्ष्मी को कौन सी मिठाई पसंद है?

    बताशे : पताशा या बताश भी माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय है। रात्रि की पूजा में इसे अर्पित किया जाता है।

    लक्ष्मी जी का प्रसाद क्या है?

    मां लक्ष्मी को नारियल का लड्डू, कच्चा नारियल और जल से भरा नारियल अर्पित करने वाले पर वह प्रसन्न होती हैं। 2. मां लक्ष्मी को पानी में उगने वाला फल मखाना बहुत प्रिय है। इसका कारण यह है कि यह पानी में एक कठोर आवरण में बढ़ता है और इसलिए यह हर तरह से शुद्ध और पवित्र होता है।

    क्या करने से लक्ष्मी घर में आती है?

    प्रतिदिन सुबह उठकर अपने घर की साफ-सफाई करने के बाद स्नान करने के बाद शुद्ध घी का दीपक जलाना चाहिए। ज्योतिष के अनुसार, ऐसा करने से घर में देवी-देवताओं का वास होता है और लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहती है।