महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग अध्यक्ष 2022 - mahaaraashtr raajy mahila aayog adhyaksh 2022

मुंबई, राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष की नियुक्त कर दी गई है। विजया रहाटकर को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। सरकारी वकील ने बुधवार को बॉम्बे हाईकोर्ट को यह जानकारी दी। बताया कि इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है।

हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई के दौरान जस्टिस नरेश पाटील और जस्टिस एए सय्यद की बेंच ने कहा कि सरकार महिला आयोग को पर्याप्त इन्फ्रास्ट्रक्चर व स्टाफ मुहैया कराए, ताकि वह प्रभावी ढंग से कार्य करते हुए पीड़ितों की मदद कर सके।

आयोग में बतौर सदस्य नीता ठाकरे (नागपुर), शोभा बेझर्गे (लातूर), गयाताई कराड (बीड़), वृदा किर्तीकर (मुंबई), देवयानी ठाकरे (जलगांव) व आशाताई लाड़गे (मुंबई) को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें | सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल वाला वीडियो किसने किया लीक? कोर्ट ने ED को नोटिस भेजकर पूछा जवाब

महिला आयोग ने बाबा रामदेव से नोटिस में कहा कि आपकी अशोभनीय टिप्पणी के खिलाफ आयोग को एक शिकायत मिली है, जो महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है। शुक्रवार को ठाणे में एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने कहा था, “महिलाएं साड़ियों में अच्छी लगती हैं, महिलाएं सलवार सूट में भी अच्छी लगती हैं और मेरी नजर में बिना कुछ पहने भी अच्छी लगती हैं।” इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे और लोकसभा सांसद श्रीकांत शिंदे भी मौजूद थे।

महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरे ने भी बाबा रामदेव की विवादास्पद टिप्पणी की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के प्रति उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, “बाबा रामदेव जहां योग के माध्यम से समाज को संयम और स्वास्थ्य की बात करते हैं, वहीं महिलाओं के प्रति उनका ऐसा दूषित रवैया है, यह बहुत गलत है। सभी पुरुष महिलाओं को इस नजर से नहीं देखते हैं।”

बीजेपी नेता चित्रा वाघ ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रुपाली चाकणकर पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक महिला ने राज्य के नामी चैनल के संपादक के खिलाफ पुलिस विभाग और महिला आयोग के पास 9 महीने पहले शिकायत की थी। हालांकि उसपर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। किसी ने महिला का बयान तक दर्ज करने की जहमत तक नहीं उठाई थी।
हद तो तब हो गयी जब महिला ने जिस संपादक के खिलाफ शिकायत महिला आयोग के पास शिकायत की थी। उसकी अध्यक्षा रुपाली चाकणकर उस संपादक के जन्मदिन पर केक काटती हुई नजर आईं। इसी बात पर चित्रा वाघ ने ट्वीट के जरिये मुंबई पुलिस और महिला आयोग को निशाने पर लिया है। बता दें की महिला पहले उसी चैनल में काम करती थीं।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें बीजेपी सरकार ने अध्यक्ष बनाया था. रहाटकर बीजेपी महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. रहाटकर पूर्व में औरंगाबाद की मेयर भी रह चुकी हैं.

रहाटकर को 20 फरवरी 2019 को दोबारा तीन साल के लिए महाराष्ट्र महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. इससे पहले भी वे 3 साल इस पद पर रह चुकी थीं.

एक याचिका दाखिल होने के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने रहाटकर को पद छोड़ने का आदेश दिया था जिसके बाद वे सुप्रीम कोर्ट गई थीं. इस मामले में शिवसेना और बीजेपी खुले तौर पर एक दूसरे के सामने आ गई थीं.

यह भी पढ़ें: Delhi Election: राहुल का मोदी सरकार पर निशाना, बोले- सब बेच रहे हैं, शायद ताजमहल भी बेच दें

दिल्ली चुनाव में निभा रहीं सक्रिय भूमिका

विजया रहाटकर इन दिनों एक्टिव पॉलिटिक्स में आ गई हैं, साथ ही भारतीय जनता पार्टी के लिए सक्रिय होकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस फैसले के पीछे बड़ी वजह राजनीति में सक्रियता ही है.

यह भी पढ़ें: Delhi Election: शाहीन बाग हमलावर निकला AAP मेंबर, नड्डा बोले- आतंकियों से केजरीवाल के संबंध सामने आए

हाल ही में उन्होंने हरीनगर से बीजेपी प्रत्याशी तजिंदर बग्गा के समर्थन में रैली किया है. आम आदमी पार्टी सरकार पर हमला बोलते हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है कि दिल्ली की जनता केजरीवाल सरकार को भ्रष्टाचार, कुशासन, झूठ, फऱेब के लिये सबक सिखाए. टुकड़े टुकड़े गैंग, शाहीनबाग को सपोर्ट करने के लिए तो जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी.

मुंबई, 30 मई (हि.स.)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर को जान से मारने की धमकी दी गई है। एक अज्ञात व्यक्ति ने सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यालय में फोन किया और अगले 24 घंटों में चाकणकर को जान से मारने की धमकी दी। मामले की गहन छानबीन मुंबई पुलिस की टीम कर रही है।

रूपाली चाकणकर को दी गई धमकी की वजह अभी समझ में नहीं आ रही है। महिला आयोग की कमान संभालने के बाद रूपाली चाकणकर ने काफी काम किया है। रूपाली चाकणकर ने राज्य में महिलाओं के मामले में हो रहे विकास पर तुरंत संज्ञान लिया है। रूपाली चाकणकर को पहले भी धमकी भरे फोन आ चुके हैं।

रूपाली चाकणकर को एक ऐसी नेता के रूप में जाना जाता है जो महिलाओं के मुद्दों पर लड़ती हैं और विपक्ष को कड़ा जवाब देती हैं। उन्होंने राकांपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी निभाई है। उन्हें मिली धमकी को लेकर पुलिस गहन छानबीन कर रही है।

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग हे एक वैधानिक मंडळ आहे. या आयोगाची स्थापना १९९३ सालच्या महाराष्ट्र कायदा क्रमांक XV च्या अंतर्गत झाली आहे. आयोगाची काही प्रमुख उद्दिष्टे पुढीलप्रमाणे आहेत:

  • महिलांची समाजामधील स्थिती आणि प्रतिष्ठा सुधारणे.
  • महिलांची मानहानी करणाऱ्या प्रथांचा शोध घेणे आणि त्यावर योग्य प्रतिबंधात्मक उपाय सुचवणे.
  • महिलांवर परिणाम करणाऱ्या कायद्यांची प्रभावी अंमलबजावणी करणे.
  • महिलांची समाजामधील स्थिती आणि प्रतिष्ठा यामध्ये सुधारणा तसेच उन्नती करण्या संबंधित सर्व मुद्द्यावर शासनाला सल्ला देणे.
  • गरजू महिलांना समुपदेशन आणि नि:शुल्क कायदेशीर सल्ला देणे.

आयोग स्वतः तसेच स्वयंसेवी संस्थामार्फत महिलांसाठी कायदा साक्षरता कार्यशाळांचे आयोजन करतो. आयोग जन्मपूर्व लिंग निदान पद्धती (नियम आणि गैरवापर प्रतिबंध) कायदा १९९४ ची कठोर अंमलबजावणी आणि प्रसार माध्यमांतून  महिलांच्या प्रतिमेबद्दल असंवेदनशीलता निर्माण करणे,  अशा विशिष्ट मुद्द्याबद्दल विशेष दक्ष असतो.

आयोग महिलांशी संबंधित विविध मुद्द्यांवर संशोधनात्मक अध्ययन करतो. हा आयोग महिलांशी संबंधित समस्या अधोरेखित करण्यासाठी कार्यशाळा आयोजित करतो आणि सेवाभावी संस्थासोबत या समस्यांवर संवाद साधतो. आयोग आणि सेवाभावी संस्थामध्ये अधिक दृढ संबंध निर्माण होण्याकरिता आयोगाकडून “ठिणगी” हे त्रैमासिक बातमीपत्रक मराठी आणि इंग्रजी भाषांमध्ये प्रकाशित केले जाते.

महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष कौन है?

मुंबई, राज्य महिला आयोग में अध्यक्ष की नियुक्त कर दी गई है। विजया रहाटकर को इसका अध्यक्ष बनाया गया है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की वर्तमान अध्यक्ष कौन है 2022?

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 (1990 का 20) की धारा 3 के तहत श्रीमती रेखा शर्मा को राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में 3 साल के एक अन्य कार्यकाल के लिए नामांकित किया है। उनका दूसरा कार्यकाल 07.08.021 से प्रभावी होगा। वह 65 वर्ष की उम्र तक अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, इस पद पर बनी रहेंगी।

महिला आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन है?

पहले आयोग का गठन 31 जनवरी, 1992 को हुआ जिसकी अध्‍यक्ष श्रीमती जानकी पटनायक थीं।

महिला आयोग के अध्यक्ष कौन हैं?

श्रीमती रेखा शर्मा ने तारीख 7 अगस्‍त, 2018 को राष्‍ट्रीय महिला आयोग के अध्‍यक्ष का कार्यभार ग्रहण किया।