मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

आपका Mobile भी कहीं गुम या चोरी हो गया है और जानना चाहते हैं कि Chori Hua Mobile Kaise Khoje (IMEI Number और Gmail ID से) और IMEI नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे, तो इस पोस्ट में हम यही बताने वाले हैं. इसके साथ ही हम ये भी बताएँगे की चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करे और Mobile का IMEI Number कैसे निकालें, क्योकि इसी से आप अपना Mobile खोज सकते हैं.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

दोस्तों आज लगभग हर किसी के पास Mobile होता ही है. भले एक Time खाना नहीं खायेंगे लेकिन एक Time बिना Mobile के नहीं रहा जा सकता. 

अक्सर चोरी करने वाला SIM को निकाल कर फेक देता है तो Bina SIM Ka Mobile Kaise Dhunde इसकी जानकारी भी दी जायेगी

अपना या अपने Friends या Family में किसी का खोया हुआ Mobile की Location जानना चाहते हैं वो भी Mobile Tracker IMEI की मदद से, तो इस लेख में हम बताने वाले हैं How to Track Lost Mobile with IMEI Number In Hindi.

Mobile में ही हमारे सभी जरुरी Documents, पर्सनल डेटा और Files रहते हैं. आजकल की बिजी लाइफ में हम किसी और ध्यान में रहते हैं और हमारा Mobile खो जाता है या चोरी हो जाता है. 

ऐसे Situation में हमें काफी Problems का सामना करना पड़ता है. तो चलिए जानते हैं Chori Hua Mobile Kaise Khoje, स्विच ऑफ मोबाइल को कैसे ट्रैक करें.

दोस्तों Mobile हमारी ज़िन्दगी में कितना अहम होता है यह हम जानते हैं इसीलिए आसान शब्दों में विस्तार से हम बताने जा रहे हैं की IMEI नंबर से मोबाइल कैसे खोजें. हर Mobile का एक Unique IMEI (International Mobile Station Equipment Identity) नंबर होता है. 

जो Mobile के Packaging Box के बाहर तरफ और Mobile के Battery Slot के ऊपर लिखा होता है. जो खोये हुए मोबाइल का पता करने में उपयोग किया जाता है. अगर आपको IMEI नंबर नहीं मिल रहा है तो निचे बताया गया है की मोबाइल से ही IMEI नंबर कैसे निकालते हैं.

Mobile का IMEI Number कैसे निकालें

पहले Mobile के Phone (Dialer) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह Code टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI Number आपके Mobile स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर Mobile के दो IMEI नंबर होते हैं. इन्ही दो IMEI नंबरों की मदद से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे जाते हैं.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

IMEI Number Se Mobile Kaise Pata Kare: Mobile का IMEI No. निकालने के बाद नजदीकी Police Station में जा कर Mobile के चोरी होने की FIR दर्ज करानी है और IMEI नंबर की जानकारी भी देना है, उसी के आधार पर मोबाइल IMEI नंबर लोकेशन को ट्रैक किया जाएगा. जिससे बिना SIM का Mobile भी मिल जायेगा.

FIR दर्ज कराने पर एक Complaint Number मिलता है उसे लिख कर रखें क्योकि मोबाइल को Lock करने में उसकी जरुरत पड़ेगी.

चोरी हुआ Mobile IMEI नंबर से कैसे Lock करें

एम आई नंबर से मोबाइल लॉक कैसे करें - दोस्तों अगर आपका Mobile चोरी हो जाता है तो ज्यादातर मामलों में वह चोर या तो Mobile को बेंच देता है या फिर खुद इस्तेमाल करता है. अगर आप चाहते हैं की चोर यह दोनों काम न कर पाए तो आप उस Mobile को IMEI Number की सहायता से Lock कर सकते हैं. 

इससे Mobile पूरी तरह Dead हो जाएगा. उसके बाद वह चोर न तो उस मोबाइल को बेंच पायेगा और न ही इस्तेमाल कर पायेगा. यहीं पर आपको Complaint नंबर का उपयोग करना है. Mobile को Lock करने का पूरा प्रोसेस निचे विडियो में बताया गया है-


मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे

Gmail ID से मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करे:- अगर आपको लगता है की आपका मोबाइल चोरी नहीं हुआ है और उसे आप किसी जगह रख कर भूल गए हैं या फिर चोरी हुआ है और Mobile चालु है तो हम बताने जा रहे हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe. 

साथ ही हम यह भी बताएँगे की Mobile Kho Jane Par Kaise Pata Karen आप जीमेल आईडी की मदद से अपने फ़ोन को खोज सकते हैं भले उसमे आपका SIM नहीं हो. इसके लिए शर्त यह होगी की आपके Mobile का GPS ऑन होना चाहिए. 

मोबाइल ढूंढने वाला ऐप्स में से सबसे ज्यादा विश्वसनीय Android Device Manager को माना जाता है जिसे Google Find My Device भी कहते हैं. यह App आपको Play Store पर आसानी से मिल जायेगा. अब चलिए जानते हैं Khoya Hua Mobile Kaise Dhundhe,  मोबाइल खो जाने पर कैसे पता करें-

Step 1. सबसे पहले Google Find My Device को ओपन किसी दुसरे मोबाइल में Download कर के install करें.

Step 2. इसके बाद Open करें और उस Gmail ID से Log in करें जिसे आप खोये हुए मोबाइल में इस्तेमाल करते थे.

Step 3. इसके बाद वह Gmail ID जितने मोबाइल्स में Logged in होगा उतने मोबाइल का आइकॉन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर होगा. 

Step 4. अब अपने चोरी हुए Mobile को पहचानें और उस पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

Step 5. जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे ही Google Find My Device ऐप्प उस मोबाइल से कनेक्ट होने ही कोशिश करेगा और उसका Location बता देगा.

अब आपका Mobile कहाँ पर है या पता चल जाएगा. अगर आप ही उसे वहां पर रख कर भूल गए थे तो अच्छी बात है, आपको आपका Mobile मिल जायेगा. लेकिन अगर वह सच में चोरी हो गया है तो उसे तुरंत Lock कर दें और उस जगह जा कर अपने मोबाइल को खोजने का प्रयास करें. आगे हम चोरी हुए मोबाइल को लॉक करने की प्रक्रिया बताने जा रहे हैं. इससे आपको मोबाइल लॉक करने में आसानी होगी.

चोरी हुआ Mobile कैसे Lock करें

Chori Hua Mobile Kaise Lock Kare - अगर आप अपने चोरी हुए मोबाइल को Lock करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको किसी अन्य ऐप्प की जरुरत नहीं पड़ेगी. Google Find My Device ऐप्प की मदद से ही आप उस मोबाइल को लॉक कर सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल कहीं आस पास है तो इसी एप्प से मोबाइल में साउंड प्ले कर सकते हैं जिससे पता चल सके की मोबाइल कहाँ रखा हुआ है. चलिए जानते हैं Gmail ID Se Mobile Kaise Dhundhe Aur Lock Kare-

[1] Google Find My Device को ओपन करें.

[2] इसके बाद चोरी हुए Mobile के नाम पर Tap करें.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

[3] अब आपको 3 आप्शन दिखाई देंगे. Play Sound, Secure Device, Erase जिनमे से Secure Device सेलेक्ट करें.

[4] इसके बाद New Password की जगह एक नया पासवर्ड सेटअप करें.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

[5] फिर Confirm Password में उस पासवर्ड को Confirm करें.

[6] इसके बाद Next पर क्लिक करें, यहाँ OK पर क्लिक करें.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

[7] इसके बाद आप चाहें तो एक Recovery message छोड़ सकते हैं. जिससे अगर आपका मोबाइल खो गया था और किसी को मिल गया हो तो वह इंसान उस मेसेज को देख कर वह मोबाइल वापस कर सके. आप चाहें तो Recovery message में अपना Address डाल सकते हैं.

मोबाइल नंबर से मोबाइल कैसे ढूंढे - mobail nambar se mobail kaise dhoondhe

[8] यहाँ पर आप चाहें तो किसी मोबाइल का Phone Number भी डाल सकते हैं. जिससे जिस किसी को आपका मोबाइल मिला हो वह आपसे कांटेक्ट कर सके.

[9] इसके बाद Secure Device पर क्लिक करें.

अब आपका Device पूरी तरह लॉक हो जायेगा और वाही Password डालने से खुलेगा जो आपने अभी Set किया है. इससे आपके पर्सनल डेटा, Documents और फाइल्स सुरक्षित रहेंगे और चोरी करने वाला इंसान आपके मोबाइल का उपयोग नहीं कर पायेगा.

चोरी हुए Mobile की Online शिकायत कैसे करें

अगर आपका Mobile चोरी हो गया है और आप इसकी शिकायत करना चाहते हैं तो यह आप Online भी कर सकते हैं. सरकार ने इस प्रक्रिया को भी काफी सरल बना दिया है. Telecommunication Technology Center के द्वारा चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए आईएमईआई वेबसाइट Central Equipment Identity Register (CIER) तैयार किया है जिससे चोरी हुए मोबाइल की शिकायत के लिए लोगों को इधर उधर भटकना न पड़े.

मोबाइल गुम होने पर हेल्पलाइन नंबर - 14422

अंतिम शब्द

इस लेख में बताये गए तरीकों से आप अपना खोया हुआ मोबाइल ढूंढ सकते हैं. इसके साथ ही मोबाइल का IMEI नंबर निकाल सकते हैं जिसके द्वारा मोबाइल IMEI Number Tracking Location Online से मोबाइल का पता लगा सकते हैं. साथ ही हमने यह भी बताया है की आप उस खोये हुए या चोरी हुए मोबाइल को कैसे Lock कर सकते हैं और Mobile के चोरी होने की शिकायत Online भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

  • नेटवर्क सिक्यूरिटी क्या होता है पूरी जानकारी
  • जानिये SBI एटीएम का पिन जनरेट कैसे करते हैं
  • QR कोड क्या होता है, इसे मोबाइल से कैसे स्कैन करें
  • किसी भी मोबाइल का लॉक सिर्फ 5 मिनट में तोड़े इन हिंदी
  • Twitter Account Kaise Banaye Aur Kaise Chalayen

हमने आपको काफी कुछ बताया है. हमें उम्मीद है की इस लेख से आपको कुछ मदद जरुर मिली होगी और आपने अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पा लिया होगा.

आपको हमारा यह लेख Chori Hua Mobile IMEI Number aur Gmail Se Kaise Khoje कैसा लगा, हमें Comment में जरुर बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल साइट्स पर Share करें ताकि इससे किसी की मदद हो सके.

नंबर से मोबाइल को कैसे ढूंढे?

पहले Mobile के Phone (Dialer) ऐप को ओपन करें, उसके बाद यह Code टाइप करे *#06# इसके बाद दो IMEI Number आपके Mobile स्क्रीन में दिखेंगे, IMEI 1 और IMEI 2 क्योकि हर Mobile के दो IMEI नंबर होते हैं. इन्ही दो IMEI नंबरों की मदद से चोरी हुआ मोबाइल ढूंढे जाते हैं.

चोरी किया हुआ मोबाइल कैसे ट्रैक करें?

एप को फोन में इंस्टॉल करने के बाद आपको IMEI डालकर सर्च पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपके फोन की लोकेशन आपको एक मैसेज के जरिए मिल जाएगी। फोन चोरी या गुम होने के बाद आपको पुलिस में भी IMEI नंबर के साथ शिकायत कर देनी चाहिए, क्योंकि पुलिस भी IMEI नंबर से ही फोन को ट्रैक करती है।

फोन अगर खो जाए तो क्या करें?

फ़ोन खो जाने पर तुरंत करें ये 6 काम.
आस पास करें तलाश:.
लोकेशन को ट्रैक करने की कोशिश करें:.
नजदीकी पुलिस स्टेशन में करवाएं शिकायत दर्ज:.
सिम को करवा दें बंद:.
डिवाइस को करें लॉक:.
सभी तरह के अकाउंट का पासवर्ड बदल दें:.

खोए हुए मोबाइल का कैसे पता करें?

अगर आपका फोन वाकई खो ही गया है (ये शायद किसी पब्लिक एरिया में खोया है, आपके अपार्टमेंट के आसपास नहीं है), आप फिर आपके फोन पर आपकी कांटैक्ट इन्फॉर्मेशन टेक्स्ट कर सकते हैं, ताकि जिसे भी ये मिले, उसे आपकी पहचान (आइडेंटिटी) और आप तक पहुँचने का तरीका मालूम हो जाए।