खतौनी में नाम संशोधन online UP - khataunee mein naam sanshodhan onlinai up

  1. जिला, तहसील और गांव चुनें
  2. इस पेज पर गांव चुनना आसान बनाने के लिये गांव का पहला अक्षर चुनने का विकल्प भी है
  3. अगले स्टेप में खसरा/गाटा संख्या भरें
  4. संख्या सेलेक्ट कर इंटर करें
  5. इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा
  6. कोड भरते ही खतौनी खुलकर आ जाएगी
  7. आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं
  8. हालांकि ये आंकड़े केवल देखने के लिये होंगे

जमीन का खसरा कैसे निकाले हरियाणा?

विषय – सूची छुपाएँ

  1. जमाबंदी की ऑफिसियल वेबसाइट को में जाइये
  2. Jamabandi Nakal विकल्प को सेलेक्ट करे
  3. जिला, तहसील और गांव सेलेक्ट करे
  4. ओनर लिस्ट में अपना नाम चुनिए
  5. Nakal विकल्प में जाइये
  6. bhulekh Check करे
  7. जमाबंदी ऑनलाइन डाउनलोड करे
  8. Khewat, Khasra या Date Of Mutation से bhulekh निकाले

जमीन का पुराना रिकॉर्ड कैसे देखें हरयाणा?

विषय – सूची छुपाएँ

  1. स्टेप-1 जमीन रिकॉर्ड देखने की वेबसाइट में जाइये
  2. स्टेप-2 View Registered Document ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  3. स्टेप-3 रिकॉर्ड का टाइम सेलेक्ट करें
  4. स्टेप-4 सर्च ऑप्शन सेलेक्ट करें
  5. स्टेप-5 Click Here to View Details ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  6. स्टेप-6 जमीन का पुराना रिकॉर्ड देखें
  7. स्टेप-7 Deed Details चेक करें

इसे सुनेंरोकेंअब इसमें संशोधन होने पर तहसीलों को राजस्व परिषद का चक्कर नहीं लगाना होगा। इसके लिए भूलेख सॉफ्टवेयर में बदलाव किया गया गया है। परिषद जमीनों की खतौनी को पहले ही ऑनलाइन कर चुका है। अभी इसमें अगर तहसीलों के स्तर पर कोई बदलाव होता है तो परिषद के सर्वर में उसे चेंज करने के लिए तहसीलों को सीडी लेकर आना होता है।

एमपी भू अभिलेख कैसे देखें?

एमपी भू अभिलेख प्रतिलिपि ऐसे निकालें?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार भूलेख की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
  2. इसके बाद आपकी पेज पर बहुत से विकल्प आजायेंगे।
  3. अब यहां आपको अपना जिला ,तहसील और गावं तथा खसरा नंबर भरना होगा और विवरण देखें पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपकी भरी हुयी जानकारी के अनुसार पूरा विवरण आ जायेगा।

UP खतौनी में नाम संशोधन कैसे करे Online?

UP खतौनी में नाम संशोधन कैसे करे?.
जिला, तहसील और गांव चुनें.
इस पेज पर गांव चुनना आसान बनाने के लिये गांव का पहला अक्षर चुनने का विकल्प भी है.
अगले स्टेप में खसरा/गाटा संख्या भरें.
संख्या सेलेक्ट कर इंटर करें.
इसके बाद आपको कैप्चा कोड भरना होगा.
कोड भरते ही खतौनी खुलकर आ जाएगी.
आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

खतौनी में नाम संशोधन कैसे होगा?

बए एक फोन घुमाइये और आपकी परेशानी दूर। जी हां, यूपी सरकार ने वरासत अभियान के दौरान खतौनी में नाम दर्ज कराने में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिये हेल्पलाइन नंबर 0522-2620477 जारी किया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सूबे में 15 दिसम्बर 2020 से 15 फरवरी 2021 तक दो माह का विशेष वरासत अभियान चला रखा है।

खतौनी में नाम दर्ज कैसे होता है?

राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति रजिस्टर.

खसरा और खतौनी में क्या अंतर होता है?

खसरा किसी जमीन का रिकॉर्ड होता है जिसके द्वारा हम उस जमीन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है जैसे उस जमीन का मालिक, उस जमीन का क्षेत्रफल, उस जमीन में कौन कौन सी फसल बोई जाती है। वही खतौनी किसी व्यक्ति या किसी एक परिवार के पास कितनी खेती की जमीन है उसका विवरण खतौनी द्वारा पता लगाया जा सकता है।