क्या व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है? - kya vhaatsep kol rikord kee ja sakatee hai?

Author: Mohini KediaPublish Date: Tue, 10 Aug 2021 03:38 PM (IST)Updated Date: Tue, 10 Aug 2021 03:38 PM (IST)

WhatsApp Call Recording आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का ऑप्शन मिलता था। वहीं अब इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी लोगों ने कॉल करना शुरू कर दिया है लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी के चलते WhatsApp ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। WhatsApp Call Recording: आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन में कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का ऑप्शन मिलता था। वहीं अब इंस्टैंट मैसेजिंग एप वॉट्सऐप (WhatsApp) के जरिए भी लोगों ने कॉल करना शुरू कर दिया है, लेकिन प्राइवेसी पॉलिसी के चलते WhatsApp ऐप में रिकॉर्डिंग का ऑप्शन नहीं देता है। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या WhatsApp पर कॉल रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है, इसका जवाब हां है।

वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्ड (WhatsApp Call Recording)

WhatsApp भले ही अपने यूजर्स को कॉल रिकॉर्ड करने का ऑप्शन नहीं देता है, लेकिन एक ट्रिक है जिससे यूजर्स किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यह आपको कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। इसे Android और iOS दोनों यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आप इसमें WhatsApp पर किसी कॉल को कैसे रिकॉर्ड कर सकते हैं।

Android फ़ोन में ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

  • अगर आप Android फ़ोन का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको कॉल रिकॉर्ड करने के लिए किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करना होगा।
  • आप अपने फोन में क्यूब कॉल रिकॉर्डर (cube call recorder) या कोई अन्य ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • अब ऐप को ओपन करें और WhatsApp पर जाएं। अब उस यूजर को कॉल करें जिसका कॉल आप रिकॉर्ड करना चाहते हैं।
  • अगर आप ऐप में क्यूब कॉल Widgets देखते हैं, तो आपका कॉल रिकॉर्ड किया जा रहा है।
  • अगर किसी वजह से फोन में कोई Error दिखाई देती है, तो आपको ऐप को फिर से खोलना होगा।
  • अब एप्लिकेशन की सेटिंग में जाएं, यहां वॉयस कॉल में फोर्स वॉयस पर क्लिक करें।

iPhone में ऐसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

  • अगर आप एक iPhone यूजर हैं, तो आप Mac का इस्तेमाल करके कॉल रिकॉर्ड कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको लाइटनिंग केबल के जरिए अपने आईफोन को मैक से कनेक्ट करना होगा।
  • अब आपको अपने कंप्यूटर पर 'ट्रस्ट दिस कंप्यूटर' लिखा दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अगर आप पहली बार किसी फोन को Mac से कनेक्ट कर रहे हैं, तो आपको क्विक टाइम ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपको यहां फाइल्स सेक्शन में न्यू ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करें।
  • अब पूरी प्रक्रिया के बाद क्विक टाइम रिकॉर्ड बटन दबाएं और WhatsApp कॉल करें।
  • आपका कॉल कनेक्ट होते ही यूजर आइकन ऐड कर दें, अब आपका फोन मिलते ही रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।

नोट- आपको बता दें कि हम आपको सिर्फ इस ऐप के बारे में जानकारी दे रहे हैं, आप चाहें तो इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स पर विश्वास नहीं करते हैं या किसी तरह का डर मानते हैं तो इन ऐप्स को बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। WhatsApp आपको ऐसा कोई फीचर नहीं देता है।

Edited By: Mohini Kedia

WhatsApp Call Record: आज के समय में WhatsApp सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल लोग दोस्तों, रिश्तेदारों से चैटिंग, डाक्यूमेंट और फोटो एक्सचेंज, वीडियो और ऑडियो कॉल के लिए करते हैं. हालांकि WhatsApp अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स लगातार अपडेट करता रहता है, लेकिन अभी भी यूजर्स WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं.

ऐसे में अगर आपको भी WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करना हो, तो परेशानी की कोई बात नहीं है. ऐसे कई सारे ट्रिक्स हैं, जिनसे आप आसानी से WhatsApp कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि इसके साथ यह भी बता दें कि किसी दूसरे की बात को बिना उसकी मंजूरी के रिकॉर्ड करना सही नहीं है, तो इसका इस्तेमाल जिम्मेदारी से करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
 

एंड्रॉइड में कैसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड 

  • Android फोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको CUBE CALL RECORDER एप को डाउनलोड करना होगा.
  • ऐप ओपन करने के बाद WhatsApp पर जाएं, उसके बाद उस यूजर को कॉल लगाएं जिससे आप बात करना चाहते हैं.
  • अगर आपको कॉलिंग के दौरान Cube Call Visit दिखाई देता है, जिसका मतलब है कि ये ऐप आपके फोन में काम कर रहा है.
  • अगर आपको Error शो होता है, एक बार फिर CUBE CALL RECORDER को ओपन करें.
  • इस बार आपको ऐप के सेटिंग सेक्शन में जाना होगा, यहां आपको Voice Call में VOIP पर क्लिक करना होगा.
  • एक बार फिर वॉट्सऐप से कॉल लगाएं और देखें क्या आप Cube Call RECORDER का Visit शो हो रहा है या नहीं.
  • अगर आपको फोन में दोबारा Error शो होता है इसका मतलब ये है कि आपके फोन में ये ऐप काम नहीं करेगा.

आईफोन में कैसे करें WhatsApp कॉल रिकॉर्ड

  • आईफोन के लाइटिंग केबल की मदद से MacBook से कनेक्ट करें.
  • आईफोन पर दिख रहे Trust this Computer पर क्लिक करें.
  • अगर आप पहली बार फोन को कनेक्ट कर रहे हैं तो Mac पर Quick Time को खोलें.
  • फाइल सेक्शन में आपको New Audio रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा.
  • Quick Time में रिकॉर्ड बटन के साथ नीचे की तरफ इशारा कर रहे Arrow पर क्लिक करें और iPhone के ऑप्शन को चुनें.
  • इसके बाद Quick टाइम में रिकॉर्ड के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपने वॉट्सऐप से कॉल करें, जैसे ही आप कनेक्ट करेंगे.
  • यूजर Icon को ऐड कर लें, इसके बाद उस यूजर का नंबर सेलेक्ट करें जिनसें आप बात करना चाहतें हैं.
  • इसके बाद ये आपके कॉल को रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.
  • कॉल खत्म होने के बाद रिकॉर्डिंग को सेव कर लें.

क्या व्हाट्सएप कॉलिंग रिकॉर्ड हो सकती है?

Android फोन में WhatsApp कॉल रिकॉर्ड करने के लिए आपको CUBE CALL RECORDER एप को डाउनलोड करना होगा. ऐप ओपन करने के बाद WhatsApp पर जाएं, उसके बाद उस यूजर को कॉल लगाएं जिससे आप बात करना चाहते हैं. अगर आपको कॉलिंग के दौरान Cube Call Visit दिखाई देता है, जिसका मतलब है कि ये ऐप आपके फोन में काम कर रहा है.

कैसे पता करने के लिए अगर किसी को अपनी बातचीत रिकॉर्ड कर रहा है?

ध्यान से सुनें - थंब रूल ये है कि अगर आपके पास कोई कॉल आती है या आप कहीं कॉल करते हैं और कुछ सेकंड्स या मिनट के बाद बीप की आवाज सुनाई दे तो समझ लें कि कोई कॉल रिकॉर्ड कर रहा है. आप पूछ भी सकते हैं. फोन ओवरहीटिंग – ये एक आम समस्या है, लेकिन ये समस्या अगर बार बार हो रही है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है.