क्या इंडिगो पाउडर से बाल काले होते हैं? - kya indigo paudar se baal kaale hote hain?

Indigo powder kya hai, Indigo powder ke fayde, Indigo powder uses, benefits for hair in hindi

Table of Contents

  • 1 इंडिगो पाउडर क्या है, कैसे बनता है और फायदे | What is Indigo powder in hindi
    • 1.1 इंडिगो पाउडर से बाल काले करने का सही तरीका | Indigo Powder for Hair in hindi
    • 1.2 1) बालों में केवल इंडिगो पाउडर लगाना | (इंडिगो पाउडर से बाल काले कैसे करे)
    • 1.3 2) मेहंदी और इंडिगो पाउडर मिलाकर लगाना | (इंडिगो पाउडर बालों में कैसे लगाएं)
    • 1.4 3) मेहंदी से कलर करने के बाद इंडिगो पाउडर लगाना | Indigo powder kaise lagaye
    • 1.5 इंडिगो पाउडर लगाने में सावधानियाँ | Precautions for Indigo powder in hindi

इंडिगो पाउडर नील के पौधे की पत्तियों को पीसकर बनाया जाता है। इंडिगो पाउडर देखने में हरे रंग का होता है लेकिन इससे बाल काले-डार्क ब्राउन रंग के हो जाते हैं। इंडिगो पाउडर बालों को काला करने का प्राकृतिक तरीका है इसलिए इंडिगो पाउडर बालों पर कोई बुरा असर नहीं डालता है।

इंडिगो पाउडर को बाजार में मिलने वाले इंडिगो हेयर कलर डाई समझने की भूल न करे जोकि एक केमिकल हेयर कलर है। नील के पौधे से ही नील पाउडर भी मिलता है जोकि सफेद कपड़ों का पीलापन दूर करने में प्रयोग किया जाता है।

इंडिगो पाउडर से बाल काले करने का सही तरीका | Indigo Powder for Hair in hindi

बालों को काला रंग (Black color) देने के लिए इंडिगो पाउडर लगाने के 3 मुख्य तरीके हैं। आप अपनी जरूरत और सुविधानुसार तरीका चुन सकते हैं। बालों को रंगने के बाद अगले कुछ दिनों तक इंडिगो का रंग ऑक्सीडाइज होता है जिससे रंग और डार्क होता है। ऑक्सीडाइज होने के बाद ही बालों में सही नेचुरल रंग दिखता है। इंडिगो पाउडर के पेस्ट में 1 छोटा चम्मच नमक मिला देने से रंग अच्छा चढ़ता है

क्या इंडिगो पाउडर से बाल काले होते हैं? - kya indigo paudar se baal kaale hote hain?
इंडिगो पाउडर के उपयोग से बाल काले करे

1) बालों में केवल इंडिगो पाउडर लगाना | (इंडिगो पाउडर से बाल काले कैसे करे)

अगर आपके बालों का प्राकृतिक रंग गहरा काला है तो आप अपने सफेद बालों को रंगने के लिए सीधे इंडिगो पाउडर लगा सकते हैं। आपको इसके साथ कोई अन्य चीज मिलाने की जरूरत नहीं है। आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से इंडिगो पाउडर एक कांच, स्टील या लोहे के बर्तन में इंडिगो पाउडर ले लीजिए।

अब थोड़ा सा पानी गर्म कर लीजिए, पानी को उबालने की जरूरत नहीं है। गर्म पानी में इंडिगो पाउडर को मिलाने से यह अच्छे से मिक्स हो जाता है। इसे अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लीजिए और 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। इसके बाद बालों को 2-3 हिस्सों में बांटकर बालों में इंडिगो पाउडर पेस्ट लगाइए।

इसे कम से कम 1 घंटे लगे रहने दीजिए। उसके बाद बालों को केवल ठंडे पानी से धोकर पेस्ट को अच्छे से धो दीजिए। तौलिए से सुखाते समय बहुत रगड़कर न पोंछे बल्कि तौलिए से दबाकर पानी सोख लें और फिर बाल सूखने दें। 

पढ़ें> बालों में गुड़हल पाउडर कैसे लगाए व फायदे 

2) मेहंदी और इंडिगो पाउडर मिलाकर लगाना | (इंडिगो पाउडर बालों में कैसे लगाएं)

अगर आपके बालों का रंग भूरा (ब्राउन) है तो आप मेहंदी (हिना) में इंडिगो पाउडर मिलाकर लगायें। इस तरीके में बाल कलर करने के लिए जितना मेहंदी पाउडर लें उसकी आधी मात्रा में इंडिगो पाउडर लीजिए। मेहंदी और इंडिगो पाउडर गरम पानी से मिलाकर पेस्ट बना लीजिए। इसे कम से कम 15-20 मिनट रख दें, इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगा लें। ये पेस्ट कम से कम 1 घंटा लगा रहने दें फिर साफ, ठंडे पानी से धोकर बाल सूखने दें।

3) मेहंदी से कलर करने के बाद इंडिगो पाउडर लगाना | Indigo powder kaise lagaye

इस तरीके से बाल रंगने के बाद कई दिनों तक बालों का काला रंग बना रहता है लेकिन इस तरह से रंगने में समय लगता है। इसमें पहले मेहंदी पाउडर का पेस्ट बनाकर बालों में लगाते हैं, फिर 1 घंटे बाद पानी से धोकर बाल सूखने देते हैं। मेहंदी से कलर करने पर बाल लाल-ऑरेंज कलर के हो जाते हैं, इसके ऊपर इंडिगो पाउडर लगाने से अच्छा रंग चढ़ता है।

बालों के अच्छी तरह से सूख जाने के कुछ घंटों बाद इंडिगो पाउडर का पेस्ट बालों में लगायें और सूखने के बाद पानी से धोएं। ये दोनों कलर एक ही दिन में करना होता है।

इस तरह से अच्छा काला-डार्क ब्राउन रंग बालों में चढ़ जाता है जोकि देखने में नेचुरल, अच्छा लगता है और जल्दी छूटता भी नहीं है। अगर आप ऑनलाइन इंडिगो पाउडर खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देख सकते हैं> Indigo 

इंडिगो पाउडर लगाने में सावधानियाँ | Precautions for Indigo powder in hindi

  • इस बात का ध्यान दें कि बाल कलर करने से पहले बहुत गंदे न हो जिससे रंग अच्छे से चढ़ सके।
  • अगर आपके बालों में तेल लगा हो तो कलर करने से एक दिन पहले शैम्पू करके बालों से तेल छुड़ा लें।
  • इंडिगो पाउडर के पेस्ट में कोई तेल न मिलायें, इससे रंग ठीक से नहीं चढ़ पाएगा।
  • जिस दिन आपने बाल शैम्पू किया हो उस दिन बाल में इंडिगो पाउडर नहीं लगायें, 2-3 दिन बाद ही लगायें।
  • बालों को रंगने के लिए प्लास्टिक के दस्ताने या कलर लगाने का ब्रश इस्तेमाल कीजिए जिससे कि यह पेस्ट बालों की जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छे से लग जाए।
  • इंडिगो और मेहंदी प्राकृतिक रंग है, इसे लगाने के बाद अगर आप उसी दिन शैम्पू करेंगे तो इसका रंग सही से नहीं चढ़ेगा। इसलिए इस तरह से बाल कलर करने के कम से कम 2-3 दिन बाद ही बालों को शैम्पू करें।

ये भी पढ़ें >

बालों में काली मेहंदी या हेयर डाइ लगाने के नुकसान 

बालों में प्याज का रस लगाने के फायदे, बनाने का तरीका

कड़ी पत्ता के फायदे और उपयोग

बालों के लिए आंवला चूर्ण और आंवला जूस के फायदे

1 हफ्ते में कितनी बार अपने बाल धुलने चाहिए

इंडिगो पाउडर के फायदे और इंडिगो पाउडर लगाने की विधि की जानकारी अपने मित्रों, परिचितों के साथ व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें जिससे कि अन्य लोग भी इस जानकारी का लाभ उठा सकें।

इंडिगो पाउडर से बाल काले होते हैं क्या?

मेहंदी के साथ लगाएं -इंडिगो पाउडर लगाने के तुरंत बाद शैम्पू न करें क्योंकि, इसका कलर दो दिन बाद चढ़ता है. -अगर इंडिगो पाउडर को मेहंदी के साथ मिलाकर बालों पर लगाते हैं तो ये ध्यान रखें कि इससे सफेद बाल एकदम से काले नहीं होंगे. दो-तीन बार लगाने के बाद बालों पर इसका कलर नजर आएगा.

इंडिगो पाउडर कितने दिन बाद लगाना चाहिए?

मेहंदी के साथ इंडिगो पाउडर लगाने के लिए जितनी मेहंदी लें उसमें उसका आधा हिस्सा इंडिगो पाउडर को डालें। मेहंदी और इंडिगो पाउडर को हल्के गर्म पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पाउडर को कम से कम 15-20 मिनट रख दें, इसके बाद बालों में अच्छी तरह से लगाएं। एक घंटा बालों पर लगाकर बालों को साफ पानी से वॉश करें।

सबसे अच्छा इंडिगो पाउडर कौन सा है?

इस आइटम के बारे में.
425 ग्राम, इंडिगो हिना लीफ पाउडर में प्राकृतिक इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया ड्राई लीफ पाउडर टी है.
100% हर्बल प्रोडक्ट और बालों को रंगने के सबसे अच्छे प्राकृतिक तरीके से बनाता है.
बालों के लिए इंडिगो पाउडर में इंडिगो लीव्स (इंडिगोफेरा टिंक्टोरिया) होता है जो नीला रंग देने के लिए महत्वपूर्ण है..

बालों के लिए इंडिगो पाउडर का उपयोग कैसे करें?

जानें विधि.
सबसे पहले मेहंदी को रात को भिगोकर रख दें। ... .
फिर अपने बालों को अच्छी तरह से पानी से धो लें और फिर सूखा लें।.
अब इंडिगो पाउडर को पानी में अच्छी तरह से मिक्‍स कर लें और फिर एक पेस्ट बना लें।.
अब इसे ब्रश की सहायता से अपने बालों में लगा लें। ... .
लेकिन इस बात का ध्यान रहें कि आपको अपने बालों में शैंपू नहीं लगाना है।.