जीविका में कितने पद होते हैं? - jeevika mein kitane pad hote hain?

Bihar Jeevika Vacancy 2022 Online Apply : बिहार जीविका वेकेंसी बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसायटी (BRLPS) द्वारा भर्ती नोटिफिकेशन जारी की गई हैं.

बिहार में जीविका भर्ती/आंगनबाड़ी भर्ती की सभी लेटेस्ट भर्ती नोटिफिकेशन ‘Sarkari Naukri Bihar’ के इस टेलिग्राम ग्रुप में मिलेगा, नोटिफिकेशन की जानकारी पाते रहने के लिए इस टेलिग्राम ग्रुप में जुड़ जाए : Join Now

________________________
बिहार की सभी लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

बता दें कि कुल कुल 19 पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. सभी एलिजिबल व इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन ‘Walk In Interview’ के आधार पर किया जाएगा.

Bihar Jeevika Bharti 2022 Official Notification Download करने का डायरेक्ट लिंक नीचे उपलब्ध हैं. इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी को जानने के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े.

Bihar Jeevika Recruitment 2022 Salary Details

Name of Post Salary
Chief Executive Officer (CEOFPC) Rs. 75000 – 100000 with annual increment up to 5% is to be provided. Travel and subsistence on official tour will be paid as per norms of the FPC HR Manual
Marketing and Procurement Manager (M & PM) Rs. 50000 – 70000 with annual increment up to 5% is to be provided. Travel and subsistence on official tour will be paid as per norms of the FPC HR Manual
Governance and Community Capacity Building Officer (GCCBO) Rs. 40000 with annual increment up to 5% is to be provided. Travel and subsistence on official tour will be paid as per norms of the FPC HR Manua

Bihar Jeevika Bharti 2022 Required Qualification

Name of Post Required Qualification
Chief Executive Officer (CEOFPC) MBA or Master degree or PostGraduate, diploma or equivalent diploma in the field of Agribusiness management / Marketing & Finance /Rural management/ Social work /social entrepreneurship/ Agriculture and allied courses.
Marketing and Procurement Manager (M & PM) MBA or Master degree or Postgraduate diploma or equivalent diploma in the field of Agribusiness management / Marketing & Finance / rural management/ Social work / social entrepreneurship/ Agriculture and allied courses
Governance and Community Capacity Building Officer (GCCBO) MBA or Master degree or PostGraduate diploma or equivalent diploma / diploma in agriculture, agribusiness management, rural management/ Social work

Bihar Jeevika Bharti 2022 Required Documents

  • वैध E-mail ID और Mobile Number
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो (3 महीने से ज्यादा पुराण नही होने चाहिए).
  • Scanned Signature
  • Updated Resume
  • Required Certificates और Relevant Documents as Mentioned in the Advertisement
  • अपनी एलिजिबिलिटी के अकॉर्डिंग आप एक से अधिक पोस्ट के लिए भी आवेदन कर सकतें हैं.

Bihar Jeevika Bharti 2022 Online Apply

Bihar Jeevika Vacancy 2022 के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यार्थियों को सबसे विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

इसके बाद “Recruitment Of Various Positions Under Farmer Producer Companies (Closing Date (2022-01-15)” पर क्लिक करना होगा.

तत्पश्चात नीचे Click For Apply बटन पर क्लिक करना होगा.

क्लिक करने के बाद एक आवेदन Form खुलेगा, जिसमें सभी सही सही जानकारी भर देना है

अब मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर ‘SUBMIT’ कर देना हैं. सबमिट करते ही आवेदन सफलतापूर्वक पूर्ण हो जाएगा.

पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अपने आवेदन का Receipt डाउनलोड कर अपने पास अवश्य ही रख लें, भविष्य में काम आ सकता हैं.

बिहार में जीविका भर्ती/आंगनबाड़ी भर्ती की सभी लेटेस्ट नोटिफिकेशन की जानकारी आपको सरकारी नौकरी बिहार के इस टेलिग्राम ग्रुप में मिलेगा, जानकारी चाहिए तो इस ग्रुप में जुड़ जाए : Join Now

Bihar Jeevika Bharti 2022 Apply Online

जीविका में कितने पद होते हैं? - jeevika mein kitane pad hote hain?
Bihar jeevika job

बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी

Bihar jeevika job,BRLPS bihar jeevika CC/ACको सैलरी,Bihar jeevika job,bihar jeevika SHG, Bihar jeevika job


💥 दोस्तों इस पोस्ट में आज हम BRLPS (बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन परियोजना) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। बिहार जीविका में जिनका रिजल्ट हुआ है जो बिहार जीविका में ज्वाइन करने वाले हैं अथवा जो विलेज इंटरशिप के बाद कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर और एरिया कोऑर्डिनेटर ज्वाइन करेंगे वे लोग एक बार इस पोस्ट को जरूर पढ़ें।

💥 BRLPS का Job किस तरह का जॉब है ? Job परमानेंट है या टेंपरेरी ?

💥 इसमें बहाली कितने दिनों की होती हैं ?

💥 शुरू में AC, CC, OFFICE ASSISTANT को सैलरी कितनी मिलती है।

💥 इसमें क्या-क्या सुविधाएं हैं ?

जीविका में कितने पद होते हैं? - jeevika mein kitane pad hote hain?

जीविका में कितने पद होते हैं? - jeevika mein kitane pad hote hain?
BRLPS Bihar jeevika SHG

1.BRLPS का जॉब टेंपरेरी जॉब है, शुरुआत में आपको कॉन्ट्रैक्ट बेसिस के आधार पर AC, CC, Office assistant,आदि विभिन्न पोस्टों के लिए जॉइनिंग 3 वर्षों के लिए किया जाता है अगर आप अच्छा काम करते हैं परफॉर्मेंस अच्छा देते हैं तो फिर रिनुअल किया जाएगा

Note:-Positions under “brlps” are offered on contract basis initially for a period of 3 years. Renewal (continuation of contract would be subject to performance and continuance of the project)


💥 AC( Area Coordinator) की सैलरी:-

    Rs.19032–26028 Monthly दिया जाएगा ।

💥 CC ( Community Coordinator ) की सैलरी:-

    Rs.13300– 19108 Monthly दिया जाएगा।

💥 Office Assistant की सैलरी:-

     Rs .13300– 19108 Monthly दिया जाएगा।

💥 Accountant (Block Level) की सैलरी :-

    Rs.16392–26028 Monthly दिया जाएगा


💥💥 BRLPS में ड्यूटी टाइम एवं छुट्टियां:-ड्यूटी टाइमिंग जिस तरह से और भी जॉब में होते हैं उसी तरह से 10:00से5:00 बजे तक होगा lमहीना में 1 CL,2 EL मिलेगा इसके अलावा संडे छुट्टी रहेगी l महिला अभ्यर्थी को 2 दिन की छुट्टी का अलग से प्रावधान है अर्थात SL का प्रोविजन है । और जितनी भी गजेटेड छुट्टियां हैं वह सब मिलेगीजो कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर है और एरिया कोऑर्डिनेटर हैं उन्हें 10:00 से लेकर 5:00 बजे के बीच ही काम करना है इसी बीच उन्हें फील्ड में जाना है इसी बीच उन्हें ग्राम संगठन में जाना है इसी बीच उन्हें पंचायत में जाना है इसी बीच उन्हें स्वयं सहायता समूह की मीटिंग में भी जाना है।

* BRLPS में Salary के अलावा निम्नलिखित सुविधाएं दी जाती है।

1.HRA- हाउस रेंट अलाउंस, आवासीय भत्ता मिलेगा।

2. CC Post के लिए उनके दो बच्चे को पढ़ने के लिए  ₹500 प्रतिमाह दिया जाता है।

3.AC. के लिए ₹800 दो बच्चों को प्रतिमाह मिलता है।

Note:- इसी तरह जो जिस पोस्ट पर है उसी के अनुसार उनके बच्चे को पढ़ाई के लिए खर्चा दिया जाता है ।

4. इसके अलावा कम्युनिकेशन अलाउंस भी मिलता है। कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर एवं एरिया कोऑर्डिनेटर जो फील्ड वर्क के लिए जाते हैं उन्हें ट्रैवलिंग खर्च भी दिया जाता है

5.EPF Basic salary ka 12℅ कटता है

6. 3 लाख का मेडिक्लेम (बीमा मिलता है) यह आपको और आपके पत्नी के साथ दो बच्चों को
तथा आपके माता-पिता को यह सुविधा दी जाएगी।

7.Cost to Society [CTS] includes Basic Pay, House Rent Allowance, Project Allowance, Child Education Allowance for two children & Employee Provident Fund (Employer share).

8.Other monetary benefits for BRLPS employees include Annual Increment at the rate of 5%, Performance incentive up to 30% of Annual Basic, Accidental Insurance, Medical Insurance cover for self & family, Laptop Purchase Advance/Laptop maintenance allowance, Self-learning allowance, etc


INTERVIEW CALL LETTER (AREA COORDINATOR)

https://m2.jobsbrlps.info/candidate/login.php

S.N.   बिहार जीविका से सम्बंधित जानकारी एवं प्रश्न उत्तर  
  1. बिहार जीविका जॉब परमानेंट है या टेम्पररी
  2. बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय -1 
  3. बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-2, 3 
  4. बिहार जीविका ऑफिसियल बुक अध्याय-4 
  5. बिहार जीविका SHG “स्वयं सहायता समूह”के गठन
  6. बिहार जीविका स्वयं सहायता समूह के पंचसूत्र
  7. CM( कम्युनिटी  मोबिलिज़ेर ) पूर्ण जानकारी 
  8. Jeevika CM के परिशिक्षण में AC/CC की भूमिका
  9. जीविका से सम्बंधित प्रश्न महत्वपूर्ण फुल फॉर्म 
 10. CLF संकुल संघ प्रशिक्षण पुस्तिका मॉड्यूल-1
11. CLF( COM) book-2 संकुल स्तरीय संघ 
12. AC Intership पूर्ण जानकारी  
13. जीविका ऑफिसियल BOOKA LL PDF DOWNLOAD

>>परीक्षा में बार -बार रिपीट होने वाले प्रश्न 

S.N. SPECIAL PRACTICE SET GK/GS
 1. PRACTICE SET-1
 2. PRACTICE SET-2
 3. PRACTICE SET-3
 4. PRACTICE SET-4
 5. PRACTICE SET-5
 6. PRACTICE SET-6
 7. PRACTICE SET-7
 8. PRACTICE SET-8
 9. PRACTICE SET-9
 10. PRACTICE SET-10

जीविका की सैलरी कितनी है बिहार में?

Bihar Jeevika Bahali 2022 | बिहार जीविका भर्ती 2022। 10 हजार से ₹25000 सैलरी दिया जाएगा।

जीविका का क्या काम है?

जीविका का अर्थ ही होता है जीवन निर्वाह का साधन(रोज़ी)। जीविका के द्वारा बिहार के महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जीवका चलाया जा रहे हैं महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना जीविका का मुख्य उद्देश्य है।

बिहार जीविका भर्ती क्या है?

Bihar Jeevika Bahali 2022 के आवेदन हेतु अभ्यार्थियों की योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है जिसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक विज्ञापन में देखी जा सकती है। अभ्यार्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से आधिकारिक विज्ञापन को डाउनलोड कर शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी को समझ सकते हैं।

बिहार में जीविका की शुरुआत कब हुई?

जीविका के जरिए बिहार के सवा करोड़ परिवारों को विभिन्न माध्यम से रोजगार दिया जा रहा है। यह उपलब्धि पिछले डेढ़ दशक में प्राप्त हुई है। ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वरोजगार देने, विशेषकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 2006 में पांच प्रखंडों से इस व्यवस्था की शुरुआत हुई थी।