जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

आज हम आपको Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके बारे में बताने जा रहे हैं कभी कभी हमारा मोबाइल चोरी या गुम हो जाता है मोबाइल के चोरी या गुम हो जाने के बाद हमारा नुकसान तो होता ही है लेकिन एक और बड़ा नुकसान होता है जो Contact Number का होता है जी हाँ मोबाइल के सारे Contact Number भी चले जाते हैं अगर आप अपनी Gmail ID में Contact Number सेव करके रखते है तो आपको किसी भी तरह की टेंशन लेने की जरुरत नहीं है आप अपना मोबाइल गुम जाने या चोरी हो जाने के बाद भी उसकी gmail id में सेव सभी नंबर बापस रिकवर कर सकते हैं. तो Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके लिए हम आपको बहुत आसान तरीका बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं.

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?
Gmail se Contact Number kaise nikale

Gmail से Contact Number कैसे निकाले

अपने पुराने मोबाइल से Contact Number निकालने के लिए आपको अपने पुराने मोबाइल में लॉग इन Gmail Id और उसका Password पता होना चाहिए अगर आप जीमेल आईडी और पासवर्ड है तो कांटेक्ट नंबर निकालने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप फॉलो करना है.

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल का Chrome Browser ओपन करना है चुकीं Gmail Id google का ही प्रोडक्ट है तो आपको बेहतर रिजल्ट के लिए गूगल का Chrome Browser ही ओपन करना है.
  2. Browser ओपन करने के बाद आपको सबसे ऊपर खाली बॉक्स में contact.google.com लिखकर सर्च करना है.
  3. जैसे ही साईट ओपन होगी सबसे पहले आपकी Gmail मांगी जाएगी तो आपको वहीं Gmail Id लिखना है जिसपर आपने Contact Number सेव किये थे.
  4. अब आपसे आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड पूछा जायेगा तो अलगी स्लाइड में आपको पासवर्ड डालकर Next करना है.
  5. इसके बाद आपकी साईट ओपन हो जाएगी और आपने जितने भी Contact Number अपनी जीमेल आईडी में सेव किये थे वह सभी होम पेज पर आ जायेंगे तो इस तरह आप Gmail से Contact Number निकाल सकते हैं.

अगर आपको Gmail Id का पासवर्ड पता नहीं है तो आपको जीमेल आईडी लिखने के बाद Forget पासवर्ड पर क्लिक करना है इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP जायेगा उसे आपको फॉरगेट पासवर्ड के अगले पेज पर लिखना है OTP डालते ही आपसे नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जायेगा इससे आप अगर पासवर्ड भूल गए है तो नया पासवर्ड भी बना सकते हैं.

ये भी पढ़े – 

  • इन्टरनेट की 5 सबसे अजीबो गरीब और रहस्यमयी वेबसाइट
  • Facebook से वीडियो कैसे Download करे मोबाइल या कंप्यूटर में
  • Kiosk Bank कैसे खोले मिलेगा 1.50 लाख का लोन

आशा करते हैं आपको Gmail से Contact Number कैसे निकाले इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी अगर आप भविष्य में अपने सभी कांटेक्ट नंबर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको Contact Number को हमेशा जीमेल आईडी में ही सेव करना चाहिए इससे आप कहीं भी कभी भी और किसी भी डिवाइस में जीमेल आईडी और पासवर्ड से अपने कांटेक्ट नंबर को बापस रिकवर कर सकते हैं.

MakeHindi.Com is a Professional Educational Platform. Here we will provide you only interesting content, which you will like very much. We’re dedicated to providing you the best of Education.

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

पोस्ट की सम्पूर्ण जानकारी।

  • जीमेल आईडी अकाउंट भूल जाए तो मोबाइल फोन से कैसे निकाले। पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले?
    • gmail id याद रखना क्यों जरूरी है। मोबाइल नंबर से लिंक पुरानी जीमेल आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले?
  • Email ID व Gmail ID में क्या अंतर है?
    • ईमेल क्या है ? Email ID Kya Hai:-
    • जीमेल आईडी क्या है ? Gmail Kya Hai:- 
  • अपना gmail id अकाउंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे फ़ोन नंबर से। Email Account Pta Kare Mobile Number Se.
      • फोन नंबर के साथ Google जीमेल खाता कैसे खोजें? |  Find Google Gmail Account With Phone Number | 
          • Subject:-
          • निष्कर्ष :- 

जीमेल आईडी अकाउंट भूल जाए तो मोबाइल फोन से कैसे निकाले। पुरानी जीमेल आईडी कैसे निकाले?

मोबाइल नंबर से लिंक जीमेल आईडी कैसे देखे ? | EMAIL ID MOBILE NUMBER SE KAISE PATA KARE.| How to find Gmail ID from mobile number in Hinid. | फोन नंबर से जुड़े सभी जीमेल अकाउंट कैसे खोजें | मोबाइल नंबर से जीमेल खाता वापिस कैसे पाए | Mobile Number Se Kitni Gmail id Bni Hui Hai Kaise Pta Kare | Bhuli hui Gmail id Kaise Nikale |

नमस्कार दोस्तों आज हम फिर हाजिर है एक नई जानकारी के साथ आज हम आपको आपको एक Mobile Number से Link सभी Gmail Id जो आप भूल गए है। और आप को उस जीमेल आईडी की जरूरत है। और उस जीमेल आईडी का नाम भी आपको याद नहीं है।

ऐसी इस्थिति में आप लोगो के लिए आज का यह आर्टिकल बहुत ही लाभदायक सिद्ध हो सकता है। क्योकि आज हम मोबाइल नंबर से ईमेल आईडी (ईद) पता / Search करना बता रहे है। इसलिए Khoi Hui Gmail Id Ko Phone से निकालने के लिए इस पोस्ट को अवश्य पढ़े।

gmail id याद रखना क्यों जरूरी है। मोबाइल नंबर से लिंक पुरानी जीमेल आईडी ऑनलाइन कैसे निकाले?

आप लोगो को बताना चाहूंगा की कई बार हमारे साथ ऐसा होता है कि हम जब भी कोई ऑनलाइन फॉर्म भरते है। तो हमसे हमारा जीमेल आईडी माँगा जाता है। परन्तु उस समय या तो हमारे पास कोई GMAIL ID होती नहीं और होती है। तो हमे ध्यान नहीं रहता।

और आप जल्दबाजी में एक नई GMAIL ID बनवा लेते हो। ऐसे ही जब नेक्स्ट फॉर्म अप्लाई करने जाते है तो फिर से एक नई आईडी बनवा लेते है। सरकारी जॉब के फार्म या अन्य फार्म में आपने जो ईमेल आईडी डाली है. उसी मेल आईडी पर फार्म से संबंधित नोटिस आते है।

और कई बार इंडियन\आर्मी, एयरफोर्स, नेवी के एडमिट कार्ड जोइनिंग लेटर, रिजल्ट आदि भी इन्ही जीमेल आईडी पर आते है। ऐसी इस्थिति में हम आपको बताना चाहेंगे की आप अपना एक जीमेल आईडी बना ले और भविष्य में इसी का इस्तमाल करे। जो आपके लिए फायदेमंद रहेगा। अगर आप अपने Mobile Se Link Gmail Account Pata पता करना चाहते है। तो आगे पढ़े।

Email ID व Gmail ID में क्या अंतर है?

ईमेल क्या है ? Email ID Kya Hai:-

आपको यह भी पता होना चाहिए की ईमेल का फुल फॉर्म या पूरा नाम इलेक्ट्रॉनिक मेल (Electronic Mail) होता है। क्योंकि यह हमारे मोबाइल या कंप्यूटरों के माध्यम से नेटवर्क से कनेक्ट रहता है। जिसकी साहयता से हम अपने डॉक्यूमेंट Electronic माध्यम से आदान प्रदान करते है।

उदहारण के लिए इन्टरनेट के माध्यम से हम जो भी डॉक्यूमेंट ऑनलाइन सैंड करते है। इस प्रक्रिया को हम ईमेल कहते है। Email भेजने के लिए हमे कई कंपनी फ्री सर्विस प्रदान करती है। जैसे Gmail, Yahoo Mail, Hotmail आदि।

जीमेल आईडी क्या है ? Gmail Kya Hai:- 

Gmail Google द्वारा दी हुई एक Email सर्विस है। Gmai गूगल का Product है जिसे Google द्वारा बनाया गया है। जिमसे ईमेल भेजने के अलावा हम अपने डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर उन्हें डिजिटल रूप में रख सकते है। Google Gmail के अंदर प्रत्येक अकाउंट पर हमे 15 gb  तक का space free दिया जाता है।

अपना gmail id अकाउंट ऑनलाइन कैसे प्राप्त करे फ़ोन नंबर से। Email Account Pta Kare Mobile Number Se.

Forgot Google Account Find Mobile Number In Hindi | Gmail Id कैसे पता करें? | जीमेल आईडी मोबाइल नंबर से प्राप्त करे | Mobile Number Se Gmail id Kaise Nikale |

भुला हुआ जीमेल अकाउंट वापिस पाने के लिए आप निचे दिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर अपने GMAIL ACCOUNT को Recover कर सकते है।

1. सबसे पहले आपको अपने Android Phone या Computer/Laptop के Google Chrome Browser में Gmail.com टाइप करके सर्च करना है। इसके बाद जो Result आयगा http://gmail.com/ उस पर क्लीक करना है। जो जैसा चित्र में दिखाया है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

2. http://gmail.com/ इस पर click करके उसे Open करना है। और हमारे सामने कुछ इस तरह का वेबपेज ओपन होगा। हमे  हमे Google Sign in , to Continue to gmail और फिर Email Or Phone बॉक्स  के नीचे Forgot Email ऑप्शन दिखाई देगा जैसा चित्र में दिखाया गया है। हमे इस पर क्लीक करना है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

3. Forgot Email पर क्लीक करने पर नई विंडो ओपन होगी। यहां पर हमे  Find Your Email के नीचे Enter Your Phone Number Or Recovery Email और फिर बॉक्स के अंदर Phone Number or email में से हमे अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है।

जिस नंबर से हम अपना जीमेल अकाउंट ढूंढ रहे है और वह मोबाइल नम्बर हमारे पास भी जरूर होना चाहिए। Box के अंदर Mobile Number टाइप करके नेक्स्ट पर क्लीक करना है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

फोन नंबर के साथ Google जीमेल खाता कैसे खोजें? |  Find Google Gmail Account With Phone Number | 

4. इसके बाद हम फिर से नए पेज पर पहुंच जाएंगे यहां हमारे जीमेल अकाउंट से संबंधित प्रश्न पूछे जायेगे जैसे What’s Your Name यहां हमे First Name और Last Name के अंदर अपना वही नाम डालना है। जो हमने Gmail account बनाते समय उपयोग किया था। इसके बाद Next पर Click कर करना है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

5. Next पर Click करने के बाद एक नया Page Open होगा। जिसमे Get a verification Code  और इसी के निचे आपका Add किया हुआ Mobile Number भी दिखाई देगा। आपके इसी नम्बर पर गूगल की तरफ से एक Verification Code आयगा। और अंत में हमे नीचे दिए गए Send option पर Click करना है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

6. Send option पर Click करने के बाद हमारे सामने एक नया वेबपेज ओपन होगा जिसके अंदर Enter The Code बॉक्स दिखाई देगा। इसमें हमे मोबाइल नंबर पर आए हुए 6 अंको का Otp नंबर डालना है। जैसा चित्र में दिखाया गया है।

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे पता करें? - jeemel se mobail nambar kaise pata karen?

7. और Next पर Click करना है। जैसे ही आप नेक्स्ट पर क्लीक करते है। तो आपके इस मोबाइल नंबर और जो नाम आपने सर्च करते टाइम डाला था उस के हिसाब से बने सभी गूगल जीमेल आकउंट की लिस्ट आजाएगी।

इसी तरह आप आसानी से घर बैठे पता कर सकते है की आपके मोबाइल नम्बर से कितनी Gmail id बनी है।

Subject:-

Lost Gmail id Kaise Nikale Mobile Number se. | Ghum Hui Gmail Id fir Se Kaise Paye. | Ek Mobile Number Pr bani Sbhi Google Gmail id Kaise Nikale | Gmail Account Bhul Jane pr Kaise Nikale | Email id Se Mobile Number Kaise Nikale |

निष्कर्ष :- 

दोस्तों आपको आज की जानकारी Gmail id Bhul jane पर फिर से Kaise प्राप्त Kare.  कैसी लगी | कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं |  यदि  इस लेख में कोई त्रुटि दिखाई दे तो इसकी जानकारी भी अवश्य दे। नेक्स्ट आर्टिकल :-  प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने के नियम व फार्म से संबंधित जानकारी। 

Read More:-

  1. हरियाणा बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे भरे?
  2. हरियाणा बिजली का बिल कैसे चेक करे ऑनलाइन ?
  3. हरयाणा रोडवेज की टिकट बुक कैसे करे ऑनलाइन?
  4. पानी/सीवर कनेक्शन लेने के लिए कैसे अप्लाई करे हरियाणा में।
  5. ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस कैसे बनवाएं ? घर बैठे।
  6. हरियाणा ऑनलाइन हैवी लाइसेंस कैसे बनवाए? 
  7. हरियाणा हैवी लाइसेंस की ऑनलाइन फीस पेमेंट कैसे करे?
  8. Haryana पानी/सीवर बिल कैसे भरे ऑनलाइन ? 
  9. हरियाणा शादी ब्यहा का फार्म भरने की ऑफिसियल वेबसाइट |
  10. मुख्यमंत्री विवाह शुगन योजना हरियाणा |
  11. ऑनलाइन व्हीकल रोड टैक्स कैसे भरे ऑनलाइन। 

जीमेल से मोबाइल नंबर कैसे निकाले?

कोई संपर्क जोड़ें.
अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Contacts ऐप्लिकेशन खोलें..
सबसे नीचे दाईं ओर, जोड़ें पर टैप करें..
संपर्क का नाम और ईमेल पता या फ़ोन नंबर डालें. जिस खाते में संपर्क सेव करना है उसे चुनने के लिए: अपने ईमेल खाते के आगे दिए गए डाउन ऐरो पर टैप करें. ... .
काम पूरा हो जाने पर, सेव करें पर टैप करें..

गूगल से फोन नंबर कैसे निकाले?

ईमेल आईडी लॉगिन करने के बाद अब आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र खोलना होगा। यहां गूगल सर्च बार में सर्च करे My Contacts, पहले ही पेज में सबसे उपर Google Contact's का वेबसाइट आ जाएगा क्लिक करें। अब यहां आप अपने गुम हुए फोन या चोरी हुए फोन के सभी गूगल कॉन्टैक्ट्स को देख सकते है और डायरेक्ट उस नंबर पर कॉल भी कर सकते है।

गूगल पर सेव नंबर कैसे निकाले?

Google Password Manager की मदद से, अपने सभी ऑनलाइन खातों के लिए एक यूनीक और मज़बूत पासवर्ड आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. Google Password Manager का इस्तेमाल करने पर, पासवर्ड आपके Google खाते में सेव हो जाते हैं. ऐसे यूनीक और मज़बूत पासवर्ड बनाने और सेव करने के लिए जिन्हें आपको याद न रखना पड़े.

आईडी नंबर कैसे निकाला जाता है?

यदि आपका मोबाइल नंबर पोर्टल पर रजिस्टर है तो आप अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी सर्च कर सकते है। अपने मोबाइल नंबर से अपनी समग्र आई डी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें। परिवार के किसी सदस्य के नाम से समग्र आई दी सर्च करने के लिए यहाँ क्लिक करें।