हमें कागज की बचत क्यों करना चाहिए उन कार्यों की सूची बनाइए जिनके द्वारा आप कागज की बचत करसकते है 4? - hamen kaagaj kee bachat kyon karana chaahie un kaaryon kee soochee banaie jinake dvaara aap kaagaj kee bachat karasakate hai 4?

हमें कागज की बचत क्यों करना चाहिए? उन कार्यों की सूचि बनाइए जिनके द्वारा आप कागज की बचत कर सकते है।

Solution

हमें कागज की बचत वनों को बचने के लिए करनी चाहिए। लगभग 1 टन कागज़ बनाने के लिए 17 वृक्षों की आवश्यकता पड़ती है।

कागज की बचत से वनों के साथ साथ हानिकारक रासायनिक पदार्थ जल तथा ऊर्जा, जो इसको बनाने में प्रयुक्त होते है की भी बचत होती है। अतः निम्नलिखित कार्यों के द्वारा कागज़ की बचत की जा सकती है-

  • पुनः उपयोग
  • जन-जागरूकता अभियान चलाकर।
  • पुनः चक्रण
  • मितव्ययता से उपयोग

Concept: कागज़ का पुनःचक्रण

  Is there an error in this question or solution?

APPEARS IN