गैस बनने से कौन कौन सी बीमारी होती है? - gais banane se kaun kaun see beemaaree hotee hai?

पेट में गैस बनने से क्या क्या तकलीफ होती है?

पेट में गैस बनने के लक्षण (Symptoms of Gas in Hindi).
पेट फूला हुआ महसूस होता है..
पेट में ऐंठन होती है..
पेट में हल्का-हल्का दर्द होता है..
कभी-कभी उल्टी होना..
सिर में दर्द रहना..
पूरे दिन आलस जैसा महसूस होता है..

ज्यादा गैस बनने से कौन सी बीमारी होती है?

एक्सपर्ट्स मानते हैं कि गैस की समस्या बवासीर, वजन कम होना, कब्ज, डायरिया और उल्टी या मतली जैसी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकता है। आपके पाचन तंत्र में गैस पाचन की सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा है। डकार लेना या फार्ट पेट की अतिरिक्त गैस से छुटकारा पाने के सामान्य तरीके हैं।

गैस की बीमारी के लक्षण क्या है?

पेट में अत्यधिक गैस होने के लक्षण- Pet Mein Gas Hone Ke Lakshan.
निरंतर गैस आना या वृद्धि होना.
बदबूदार गैस बनना.
निरंतर डकार आना.
पेट फूलना.
पेट में दर्द उत्पन्न होना.