फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

 अपने फोटो पर नाम कैसे लिखें, आजकल हम सभी सोशल मीडिया पर फोटो share करते है| ऐसे में फोटो के साथ हमे कुछ मैसेज भेजना है तो वो हम chats के जरिए भेजते है| आज में आपको एक ट्रिक बताऊंगा, जिससे आप फोटो पर नाम लिखके किसीको भी भेज सकते है|

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen


इस ट्रिक से आप photo पर शायरी भी लिख सकते है| आज के इस लेख को ध्यान से पढियेगा और जानिए photo par naam kaise likhe|

जरा इसे भी पढ़े : ब्लैक होल क्या है?

Photo par shayari kaise likhe-photo पर अपना नाम कैसे लिखें?

1 सबसे पहले play स्टोर से phonto app को इनस्टॉल कीजिए|

2 अब phonto app को ओपन कीजिए और image के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|

3 अब आपको जिस भी फोटो पर नाम लिखना है, उस फोटो पर क्लिक कर लीजिए|

4 अब पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए|

5 अब फोटो पर जो भी नाम लिखना है, वो टाइप करके Done के बटन पर क्लिक कीजिए|

6 अब नाम लिखें हुए फोटो को गैलरी में save करने के लिए three dots पर क्लिक कीजिए और Save project पर क्लिक कीजिए|

ये भी पढ़े

Photo par naam kaise likhe, यह लेख आपको पसंद आया होगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share कीजिएगा|

Aadhaar,11,Affiliate Marketing,2,Android,140,AntiVirus,10,Aviskar & Khoj,47,Banking,9,Blogger Tips,71,Computer,183,Cricket,11,Design,2,Domain,4,Education,19,Facebook,71,Festival,6,Full Form in Hindi,33,Game,13,Gmail,23,Google,12,Hacking,1,Hardware,2,Hindi Review,6,Instagram Tips,7,Internet,129,Jio Phone,5,Make Money,24,Media Player,3,Microsoft Office,25,Mobile Operators,24,Motivational,2,MS Excel,10,MS Word,20,Operating System,7,PDF File,17,Photo Edit,28,Photoshop,11,Rochak Gyan,41,SEO,5,Software,43,Tech Gyan,69,Telegram,3,Template,2,Tips & Tricks,261,Top Website,11,Twitter Tips,1,Video Editing,18,Web Browser,13,Whatsapp Tips,36,Widget,12,Windows,46,Windows 10,35,Windows 11,1,Youtube,29,

वर्तमान समय मे सोशल मीडिया पर फोटो पर नाम लिखने का ट्रेंड चल रहा है ऐसे में सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स जानना चाहते है कि फोटो पर नाम कैसे लिखें या Photo Par Naam Likhne Wala Apps का नाम क्या है जिसके मध्यान से किसी इमेज पर फोटो पर नाम लिखा जा सकें अधिक्तर लोग किसी शायरी इमेज या वॉलपेपर इमेज पर नाम लिखते है ताकि फोटो आकर्षित लगे।

उस इमेज को सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, व्हाट्सएप्प, इंस्टाग्राम आदि पर शेयर करते है इमेज पर नाम लिखने के लिए Photo Par Naam Likhne Wala Apps की जरूरत पड़ती है इस तरह की एप्प्स स्मार्टफोन और आईफोन दोने यूजर्स के लिए बनी है अधिक्तर लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है बहुत सारे जिओ फोन यूजर्स भी है जो फोटो पर नाम लिखना चाहते है ये पोस्ट जिओ यूजर्स के लिए भी है।

पहले के समय मे Photo Par Text लिखने के लिए कंप्यूटर/लेपटॉप की जरूरत पड़ती थी लेकिन बढ़ती तकनीक के वजह से आज समय मे आप अपने स्मार्टफोन, आईफोन या जिओ फोन से भी फोटो पर नाम लिख सकते है वर्तमान समय मे कई सारी कंपनियां ऐसी स्मार्टफोन बना रही है जिसमे पहले से ही Photo Editor का ऑप्शन Default रहता है।

लेकिन बहुत सारी ऐसी भी फोन है जिसमे डिफ़ॉल्ट फ़ोटो एडिटर का ऑप्शन नही रहता है वैसे लोगो को एक बेहतरीन Image Text Editor App अपने फोन में इंस्टॉल करने की आवश्यकता है गूगल प्लेस्टोर पर कई सारे फोटो पर नाम लिखने वाले Apps मौजद है लेकिन आज के इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे एप्प्स के बारे में बताने वाले है जिसके माध्यम से आप आसानी से किसी भी फोटो पर अपना नाम स्टाइल में लिख सकते है।

  • फोटो पर नाम कैसे लिखें
    • फोटो पर नाम कैसे लिखें (Website से )
    • Photo Par Naam Likhne Wala Websites
    • फोटो पर नाम कैसे लिखें (App से)
    • Photo Par Naam Likhne Wala Apps
    • Jio Phone में फोटो पर नाम कैसे लिखें 
    • Photo Par Naam Kaise Likhe (Video)
    • FAQ
    • Q : फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है?
    • Q : फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट वेबसाइट कौन सा है?
    • Q : PC में फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट वेबसाइट कौन सा है?

फोटो पर नाम कैसे लिखें

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

आज के तकनीकी दौर पर फोटो पर नाम लिखना या शायरी वाला फोटो बनाना काफी आसान हो गया है फोटो पर नाम लिखने के लिए इंटरनेट पर कई सारे साधन है लेकिन सबसे ज्यादा Photo Editing के लिए दो तरीके से किया जाता है जिसमे पहला Android Apps और दूसरा Websites आज हम इन दोनों तरीके से फोटो पर नाम कैसे लिखा जाता है इसके बारे में जानेंगे।

फोटो पर नाम कैसे लिखें (Website से )

आइये पहले वेबसाइट के माध्यम से आपको फोटो पर नाम लिखना सिखाएंगे ऐसे में इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप एडिट कर सकते है लेकिन अब बेस्ट साइट्स के बारे में बताएंगे।

Step-1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन फोन में किसी भी ब्रॉउजर में गूगल ओपन करें।

Step-2. गूगल के सर्च बॉक्स में “Add Text” टाइप करें और सबसे पहले वाला वेबसाइट ओपन करें।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-3 आपके सामने वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा जिसमे, From Web, from Device, form Gallery का ऑप्शन दिखाई देगा।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

  • From Web :- इस ऑप्शन की मदद से आप किसी और वेबसाइट के फोटो का यूआरएल कॉपी करके डायरेक्ट यहाँ फोटो पर लिख सकते है और अपने फोन में सेव कर सकते है
  • Form Device :- इस आप जिस फोटो पर नाम लिखना लिखना चाहते है वह अगर गैलरी में तो form device का ऑप्शन चुनें।
  • From Gallery :- अगर आप डिफॉल्ट इस वेबसाइट का इमेज इस्तेमाल करके उस पर नाम लिखना चाहते है तो form gallery का ऑप्शन चुनें।

Step-4. फोटो को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने एडिटिंग का ऑप्शन खुल जायेगा जिसमे आपको तीन ऑप्शन Text 1, Style, Size देखने को मिलेंगे इसके बारे में जानते है।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

  • Text 1 :- इस ऑप्शन में आप जो कुछ भी लिखेंगे वह इमेज पर दिखेगा यानी आपको इस बॉक्स में अपना नाम डालना है।
  • Style :- अपने जो कुछ टेक्स्ट 1 में लिखा है जिसका स्टाइल सलेक्ट करना है इसमें कई सारे स्टाइल दिए गए है आप अपने हिसाब से चुन सकते है अगर आप चाहे तो text का कलर भी बदल सकते है उसके लिए Block Caps के बगल में बॉक्स पर क्लिक करना होगा।
  • Size :- इस ऑप्शन से आप अपने Text या नाम का साइज छोटा/बड़ा कर सकते है text का पोजीसन बदलने के लिए auto के बगल में text position के आइकॉन पर क्लिक करें।

Step-5. इतना कुछ करने के बाद नीचे Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

Step-6. इसके बाद आपके सामने Download का ऑप्शन दिख जाएगा उस पर क्लिक करके इमेज को अपने फोन में डाउनलोड कर पाएंगे।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Photo Par Naam Likhne Wala Websites

अगर ऊपर बताई गई वेबसाइट सही से काम नही कर रही है तो परेशान होने की कोई बात नही है यहाँ आपको इसके Alternative Websites की सूची देने वाले है आप सभी वेबसाइट्स में से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है इसे इस्तेमाल करने का तरीका लगभग सेम है।

  • canva.com
  • befunky.com
  • visualwatermark.com
  • watermarkly.com
  • picfont.com

फोटो पर नाम कैसे लिखें (App से)

आप वेबसाइट के माध्यम से फोटो पर नाम लिखना नही चाहते है अगर आप किसी मोबाइल एप्प की तलाश कर रहे है तो आइए Mobile App Se Photo Par Naam Kaise Likhe इसके लिए आपको प्लेस्टोर से Phonto – Text on Photo ऐप्प को अपने फोन में इनस्टॉल करना होगा इसका प्लेस्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड किया गया है व इसकी रेटिंग 4.7 की है आइये इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप समझते है।

Step-1. सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्लेस्टोर ओपन करे उसमें Phonto लिखकर सर्च करें।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-2. सबसे ऊपर वाले ऐप्प को इनस्टॉल कर लेना है और सभी पर्मिसन Allow करके ऐप्प ओपन करना है।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-3. अब ऊपर दाये ओर इमेज के आइकॉन पर क्लिक करें औए Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-4. इसके बाद आपका गैलरी ओपन हो जाएगा आपको जिस फोटो पर लिखना है उसे सेलेक्ट चुने।

Step-5. फिर ऊपर पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करे यहाँ आप अपने इक्छा Text या शायरी लिख सकते है।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-6. यहाँ आपको कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे, Text, Move, Font, Style आदि इसके ऑप्शन के बारे मे समझते है।

  • Text :- इस ऑप्शन से आप टेक्स्ट या किसी भी तरह के शायरी लिख सकते है।
  • Font :- इससे आप text का फॉन्ट स्टाइल बदल सकते है इसमें बहुत सारे फॉन्ट स्टाइल देखने को मिल जाते है।
  • Style :- यहाँ से आप Text, Background का कलर बदल सकते है इसके अलावा Stroke, Shadow, Background, Spacing आदि एडिट कर सकते है।
  • Move :- इस ऑप्शन से Text का पोजिशन सेट कर सकते है कि आप टेक्स्ट को Centre, Left, Right में सजा सकते है।
  • Size :- इससे Text की साइज कम या ज्यादा कर सकते है।
  • Tilt – इस ऑप्शन से टेक्स्ट को Rotate कर सकते है।

Step-7. जब एडिटिंग कंप्लीट करने के बाद ऊपर डाउनलोड के आइकॉन पर क्लिक करे।

फोटो पर अपना नाम कैसे लिखें - photo par apana naam kaise likhen

Step-8. फिर अब आपसे पूछा जाएगा कि आप इमेज को JPEG & PNG में सेव करना चाहते है आप अपने अनुसार सेलेक्ट करके सेव के बटन पर क्लिक कर दे अब यह इमेज आपके फोन में सेव जो जायेगी।

Photo Par Naam Likhne Wala Apps

अगर ऊपर बताई गई ऐप्प काम नही कर रही है या आपके फोन में सपोर्ट नही कर रही है तो आपको नीचे दिया गया Apps List में से किसी भी ऐप्प का इस्तेमाल कर सकते है।

  1. Phonto – Text on Photos App
  2. Add Text: Text on Photo Editor
  3. Add Text Photo
  4. Add Text to the photo
  5. PixelLab – Text on picture

Jio Phone में फोटो पर नाम कैसे लिखें 

जैसे कि हम जानते है कि जीओ फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड फ़ोन के ऑपरेटिंग सिस्टम से बिल्कुल अलग होता है जिओ फोन में प्लेस्टोर भी मौजदू नही होता है इसलिए एंड्राइड ऐप्प जिओ फोन में काम नही करता है आप ब्रॉउजर का इस्तेमाल करके फोटो पर नाम लिख सकते है।

हमने ऊपर बताया है कि वेबसाइट से फोटो पर नाम कैसे लिखते है उस स्टेप को जिओ फोन में फॉलो करके आप आसानी से Photo Par Text लिख सकते है।

Photo Par Naam Kaise Likhe (Video)

FAQ

Q : फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट ऐप कौन सा है?

Ans : अगर आप मोबाइल में फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो आपके लिए बेस्ट ऐप “PixelLab” है जिसको प्ले स्टोर पर 4.3* कर रेटिंग मिला है और इस एप को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया आप फोटो पर नाम लिखने के लिए इस ऐप को इस्तेमाल कर सकते है।

Q : फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट वेबसाइट कौन सा है?

Ans : ऐसे तो इन्टरनेट पर कई सारे वेबसाइट है जिसने आप फोटो पर नाम लिख सकते है लेकिन हमारी माने तो आप “Addtext.com” से आप अलग-अलग अंदाज में फोटो पर नाम लिख सकते है।

Q : PC में फोटो पर नाम लिखने वाला बेस्ट वेबसाइट कौन सा है?

Ans : कंप्यूटर या लेपटॉप में अगर आप फोटो पर नाम लिखना चाहते है तो आपको “canva.com” वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए, इस वेबसाइट पर आपको अलग अलग तरह के फ्रेम, इमेज, स्टाइल देखने को मिल जाते है जिन्हें इस्तेमाल करके आप एक सुन्दर फोटो बना सकते है।

Conclusion

सभी सोशल मीडिया इस्तेमाल करने लोग फोटो पर Photo Par Text लिखना चाहिए ताकि उस फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर पायें इस लेख में आपको फोटो पर नाम कैसे लिखें इसके बारें में काफी अच्छी तरह से बताया गया है ताकि आप अच्छी तरह से समझ सकें।

उम्मीद करता हूँ की आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा अगर आपको इसके बारे में समझने में कोई दिक्कत हो या कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है हम आपके प्रश्न का उत्तर जरूर देंगे।

अगर ये पोस्ट आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ आगे WhatsApp, Instagram, Twitter, Telegram, Facebook पर जरुर Share करे।

Related Articles :-

  • डीलीट फोटो वापस गैलरी में कैसे लाये
  • मोबाइल नंबर से नाम और एड्रेस कैसे पता करें
  • WhatsApp पर Full DP कैसे लगाए
  • Phone को Reset कैसे करते है

किसी भी फोटो में नाम कैसे लिखें?

Photo par naam kaise likhe|फोटो पर नाम कैसे लिखते है.
सबसे पहले play स्टोर से phonto app को इनस्टॉल कीजिए|.
अब phonto app को ओपन कीजिए और image के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए|.
अब आपको जिस भी फोटो पर नाम लिखना है, उस फोटो पर क्लिक कर लीजिए|.
अब पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक कीजिए|.

फोटो में नाम कैसे जोड़ते हैं?

account.google.com पर जाकर, अपना दूसरा नाम जोड़ने के लिए यह तरीका अपनाएं:.
निजी जानकारी पर टैप करें..
अपने नाम के दाईं ओर, पर टैप करें..
"कोई दूसरा नाम" के आगे, बदलाव करें पर टैप करें..

फोटो पर नाम लिखने वाला ऐप कौन सा है?

Photo Par Naam Likhne Wala Apps Download Kare.
Phonto Text on Photos. Phonto पर नाम लिखने का एप्प में से सबसे पोपुलर है, इस app में 200 से भी ज्यादा text style उपलब्ध हैं। ... .
PicsArt Photo Editor. PicsArt मोबाइल के लिए सबसे अच्छा फोटो एडिटर ऐप है। ... .
Texty- Text on Photos. यह भी एक तरह का फोटो पर नाम लिखने का एप्प है।.

अपना नाम स्टाइल में कैसे लिखें app?

Photo पर नाम कैसे लिखें ऑनलाइन 1 सबसे पहले अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र में जाकर Add Text to Photo Online लिखकर सर्च कर लें। 2. अब आपको कई सारी वेबसाइट दिखाई देगी, यहाँ से किसी भी वेबसाइट को ओपन कर लें, जैसे- मैं सबसे पहली वेबसाइट visualwatermark.com को ओपन कर लेता हैं।