फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

Google Photos के PhotoScan ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, प्रिंट की गई अपनी पसंदीदा फ़ोटो को फ़ोन के कैमरे से स्कैन और सेव किया जा सकता है.

इसमें ऐसी शानदार फ़ोटो मिलेंगी जो ज़्यादा चमकीली न हो

यह सिर्फ़ फ़ोटो लेने के बारे में नहीं है. इसमें, फ़ोटो का ओरिजनल सोर्स चाहे जो भी हो, उसे स्कैन करके अच्छी क्वालिटी में सेव किया जा सकता है.

– इसमें दिए गए निर्देशों का पालन करके, ऐसी फ़ोटो ली जाती है जो ज़्यादा चमकीली न हों

– इसमें किनारों का पता लगाकर अपने-आप फ़ोटो को काटने की सुविधा भी मिलती है

– इसमें सीधे और आयताकार स्कैन के साथ, उसमें मौजूद ऑब्जेक्ट का ऐंगल सुधारने की सुविधा भी मिलती है

– इसमें स्मार्ट रोटेशन की सुविधा है. इसका इस्तेमाल करके, फ़ोटो को सीधा रखा जा सकता है. यह मायने नहीं रखता कि फ़ोटो को किस ऐंगल से स्कैन किया गया है

कुछ ही सेकंड में स्कैन करें

प्रिंट की गई अपनी पसंदीदा फ़ोटो को तुरंत और आसानी से कैप्चर करें, ताकि आप बदलाव करने में कम से कम समय लें और अपनी फ़ोटो में मौजूद छोटी चीज़ें भी ध्यान से देख सकें.

इसमें, Google Photos पर सुरक्षित तरीके से फ़ोटो खोजने की सुविधा मिलती है

स्कैन किए गए आइटम को व्यवस्थित, खोजने लायक, और सुरक्षित रखने के लिए Google Photos ऐप्लिकेशन पर उनका बैक अप लें. साथ ही, मूवी, फ़िल्टर, और बदलाव करने की बेहतर सुविधाओं की मदद से, आइटम में नई जान डालें. साथ ही, सिर्फ़ एक लिंक शेयर करके, इन आइटम को दूसरे लोगों के साथ शेयर करें.

हेलो नमस्ते

टेक्निकल परिवार में आपका स्वागत है आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किताबों में लिखे हुए question को किस तरीके से मोबाइल के camera से photo खींचकर हल कर सकते हैं। (photo khinch kar answer batane wala best 3 android apps) जब भी आप पढ़ाई कर रहे होते हैं उस समय बहुत बार हमें किसी सवाल में उलझन हो जाती है, तो ऐसे में हमारी मदद करने के लिए कोई नहीं होता। तो आप की मदद करने के लिए कुछ मोबाइल ऐप है जो आपके सवाल को हल भी करेंगे और किस तरीके से हल हुआ है यह भी समझाएंगे।

 दोस्तों अभी आप टेक्निकल परिवार पढ़ रहे हैं टेक्निकल परिवार आपके लिए इसी तरीके की टेक्नोलॉजी की पोस्ट लिखकर आता रहता है। हमारे इस पेज को फॉलो करने के लिए नीचे अनुसरण (follow) का बटन पर क्लिक करें। इससे हमारे नए लेख की जानकारी आपको तुरंत मिल जाएगी। चलिए अब जान लेते हैं कि  मोबाइल कैमरे से कोई भी प्रश्न हल कैसे करें। ( mobile camera se koi bhi question kaise hal kare)

Subject  चाहे कोई भी हो mobile के camera से photo खींचकर गणित / maths, संस्कृत, हिंदी, english इत्यादि की सवालों को हल कर पाएंगे इसके लिए मैं यहां पर कुछ Questions answere app  की लिस्ट बता रहा हूं। तो चलिए एक-एक करके इन सभी स्टडी एप्स को देखते हैं।

socratic by Google कैमरा App से फोटो खींचते ही मिल जाएंगे सभी सवालों के जवाब

socratic by गूगल नामक ऐप से आप किस तरीके से हिंदी इंग्लिश गणित या कोई भी सवाल जवाब कैसे ढूंढ सकते हैं। 

take a picture of a question and get the answer online

दोस्तो यह एप्प आपको play store पर मिल जाएगी सिर्फ आपको यह सर्च करना है  “socratic by google”. इसे को डाउनलोड करने के बाद में आप इसे ओपन करिए।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

जैसे ही आप इसे को खोलोगे तो आपको इसे का कैमरा खुला मिलेगा जिस कैमरे से आप अपनी किताब या कोई भी सवाल जवाब को स्कैन करेंगे तो उसकी फोटो खिंच जाएगी  और उसमें से आपको एक crop का ऑप्शन मिलेगा जिसकी मदद से आपका सवाल सेलेक्ट करना होगा।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

उसके बाद Go का बटन पर click करके आप सवाल के बहुत सारे जवाब पाएंगे। जिसमे कुछ लेख ओर कुछ वीडियो होंगे।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

ये सारे जवाब गूगल सर्च इन्जन से ढूंढ़ कर आपको सही या उससे मिलता झूलता उत्तर या जवाब दिखता है।

Math scanner: maths के questions को mobile के camera से scan करके answer कैसे लाये?

दोस्तों यह भी आपको प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा। अगर आप सर्च करेंगे Math scanner तो नीचे दी हुई फोटो में जो ऐप दिख रहा है। वह आपको दिखाई देगा इसको इंस्टॉल कर लेना है।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

इसका लेआउट बहुत ही आसान है इसको जैसे अब ओपन करेंगे यहां पर केलकुलेटर की तरह काफी सारे गणनाए आप कर सकते हैं। अगर कोई भी गणित या मैथमेटिक्स का सवाल हो और आप से वह नहीं हो पा रहा हैं।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

तो सीधे इस ऐप में start का बटन दबाकर उस सवाल की फोटो खींच ले इसके बाद में आंसर आपको मिल जाएगा तुरंत ही तो है ना एक कमाल की चीज़ लेकिन यह ऐप सिर्फ गणित के लिए ही है इसमें अगर कोई हिंदी लिखी हुई आती है या इंग्लिश लिखी हुई आती है तो उस सवाल को आसानी से सॉल्व नहीं कर पाएगा यह सिर्फ numerical वाले सवालों/mathematics questions को हल कर पाता है।

koi bhi question ka answer dene wala app

किसी भी विषय का प्रश्न का उत्तर देने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहते हो तो आपको यह ऐप जरूर डाउनलोड करनी चाहिए क्योंकि इसमें all subjects की question scanner app हैं। इस ऐप की मदद से आप गणित के सभी सवालों को मोबाइल के कैमरे से फोटो खींचकर हल कर सकते हैं। फोटो खींचकर उत्तर देने वाला एकमात्र ऐसा ऐप जो सभी विषय के सवालों के जवाब दे पाता है यहां पर एनसीईआरटी से लेकर हर एक कोर्स का आपको उत्तर मिल जाता है।

ये app क्यों बेस्ट हैं जो फ़ोटो खीचने पर उत्तर देता हैं? इस एप्प का क्या नाम हैं?

इस ऐप का नाम डाउटनट (doubtnut app) है। यह प्ले स्टोर पर आपको बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा यहां पर स्टूडेंट्स के लिए बहुत सारी पढ़ाई करवाई जाती है आप बहुत सी पढ़ाई यहां पर फ्री में भी कर सकते हैं।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

यह ऐप मेरे लिए इस तरीके से खास है क्योंकि इसमें कोई भी एनसीआरटी का सवाल यह किसी किताब का प्रश्न जब कैमरे से स्कैन किया जाता है तो बहुत सारी भाषाओं में उस सवाल का वीडियो ट्यूटोरियल मिलता है जिससे उस सवाल को समझने में आसानी होती है आप चाहे फिर हिंदी वीडियो देखें या फिर इंग्लिश वीडियो देखकर समझ सकते हैं उस सवाल को।

इसको जैसे हम ओपन करते हैं तो मोबाइल का कैमरा ओपन होकर स्केनर आ जाता है जिससे हम हमारे किसी भी प्रसन्न या सवाल का फोटो खींचकर उत्तर पा सकते हैं।

फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip
फोटो खींचकर सर्च करने वाला ऐप - photo kheenchakar sarch karane vaala aip

इस सारी पोस्ट का ज्ञान आप एक वीडियो में भी देख सकते हैं नीचे दिए हुए वीडियो को आप देखकर अच्छे से समझ सकते हैं कि फोटो खींचकर उत्तर कैसे मिलता है यह जान सकते हैं।

दोस्तों यदि आपको हमारा काम पसंद आता है तो आप टेक्निकल परिवार को नीचे दिए हुए फॉलो बटन पर क्लिक करके फॉलो कर सकते हैं जिससे हमारी नई पोस्ट आपको ई-मेल पर मिल जाएगी।