फोन को अपडेट कैसे किया जाता है? - phon ko apadet kaise kiya jaata hai?

Mobile update kaise kare in Hindi: आप आपना मोबाइल फ़ोन अपडेट करना चाहते है पर आपको ये नहीं पता की ये आप कैसे कर सकते है। तो दोस्तों आपने सही लेख खोला है यहा आपको Phone Update करने का आसान तरीका सिखने को मिलेगा। ऐसे अपडेट में phone के software या Android Update होते है जिससे फ़ोन से performance में काफी सुधार आता है और साथ में नए फीचर भी मिल जाते है। अगर कभी आपका mobile hang या slow हुआ होगा तो आपने किसी से जरुर सुना होगा की अपना फ़ोन अपडेट मार लो ये सब problem solve हो जायगी। काफी हद तक ये सही भी है इसके बाद आपके device एकदम नए जैसे काम करने लगती है। पर ऐसा करने में कुछ बाते ध्यान में रखना बहुत जरुरी है नहीं तो आप अपना सब डाटा या फ़ोन को ख़राब भी कर सकते है।

Samsung, Lenovo, Moto, Micromax, Oppo, Apple, Xiomi MI, Lava, intex और दूसरी सब मोबाइल कंपनिया अपने सब  Phone model के लिए समय समय पर नए software और Android update भेजते रहते है। जैसे हमें अपने bike या car के service करवाते रहना पड़ती है उनकी अच्छी परफॉरमेंस और लम्बे समय तक चलाने के लिए। ऐसे ही मोबाइल अपडेट करना भी उतना ही जरुरी है। regular update करते रहने से आपका phone fast काम करेगा और साथ में नये फीचर भी मिलेंगे।

फोन को अपडेट कैसे किया जाता है? - phon ko apadet kaise kiya jaata hai?

Table of Contents

  • Mobile Phone Update क्यों करे: 3 बड़े फायदे
  • Mobile Phone Online Update करने का तरीका इन हिंदी
    • मोबाइल up to date है या नहीं चेक करे
    • Mobile Update Download और Install
    • Mobile Update कैसे करे : विडियो से सीखे

  • बहुत से एंड्राइड यूजर की ये शिकायत होती है की उनका Phone Hang होता है जिसकी वजह से slow हो जाता है। वैसे तो इसके कई कारण हो सकते है ज्यादा apps install होने की वजह से RAM Full हो जाना, space कम होना कुछ ऐसे कारण है। इनके साथ मोबाइल अपडेट न होना भी एक प्रमुख वजह होती है। और जब हम अपडेट करते है तो हमारा फ़ोन पहले से fast काम करने लगता है।
  • दूसरा जो बड़ा फायदा है वो है नए फीचर मिलना। अपडेट करते रहने से हमे अपने फ़ोन में New Features मिलते रहते है। इसके साथ android भी अपने नए update देता रहता है जो हमारे फ़ोन को और बेहतर बनाता है।
  • जब कोई कंपनी नया फ़ोन मॉडल बाज़ार में लाती है। उसके कई bugs (कमिया) रह जाती है जो उन्हें बाद में पता चलता है। उन bugs को fix करने के लिए भी वो उस फ़ोन में new update भेजती है जिससे करके उन कमियों को ठीक किया जाता है।

पढ़े : Mobile Pattern Lock तोड़ने के तरीके

Mobile Phone Online Update करने का तरीका इन हिंदी

मोबाइल अपडेट कैसे करे? ये जानने से पहले कुछ सावधानिया रखना बहुत जरुरी है जो आगे हम बताएँगे। निचे बताये गए सभी स्टेप्स को बड़े ध्यान से करे।

बैटरी चेक करे

Mobile अपडेट करने से पहले ये जांच ले की आपका फ़ोन कम से कम 75% चार्ज हो। अपडेट करने में कुछ समय लगता है और कई बार ऐसा होता है ये होने के दौरान battery down होने की वजह से फ़ोन बंद हो जाता है जिससे वो प्रक्रिया पूरी हो नहीं पाती और फ़ोन में दूसरी कई प्रकार की समस्या भी आ सकती है। इसलिए फ़ोन अपडेट करने से पहले बैटरी चार्ज कर ले।

Wi-fi या Mobile Data?

Update करने के लिए internet की जरुरत होती है। और इसमें काफी डाटा खर्च हो सकता है। इसलिए अगर आपके पास wi-fi इन्टरनेट है तो उसी का इस्तेमाल करे। इसके 2 फायदे है एक तो इसकी स्पीड काफी तेज़ होती है दूसरा इसका इन्टरनेट भी स्थिर रहता है। अगर wifi नहीं है तो नार्मल मोबाइल डाटा भी इस्तेमाल कर सकते है। पर उसके लिए इस बात का ध्यान रखे आपके पास उतना डाटा बचा हो जितना अपडेट के लिए चहिये।

Full backup Save कर ले

जब हम अपडेट करते है तो उसमे डाटा डिलीट होने का भी रिस्क रहता है। इसलिए पहले फ़ोन का फुल बैकअप बनाकर सुरक्षित करे। जिससे आपके फ़ोन में मौजूद pictures, videos, contact और अन्य जरुरी file ऐसा होने पर आपके पास ही रहे। हालाँकि ऐसा बहुत कम मामलो में होता है, अगर आब सब स्टेप्स सावधानी से करेंगे तो आपका सब data ऐसे ही मिलेगा ये प्रक्रिया पूरी होने के बाद।

  • जाने : Mobile Hang होने से रोकने के टिप्स

मोबाइल up to date है या नहीं चेक करे

अपडेट करने से पहले ये जान ले की आपके फ़ोन के लिए update available है भी या नहीं . उसके लिए अपने मोबाइल के menu में जाए वह settings पर क्लिक करे . Settings में जाने के बाद आपको अंतिम में About Phone नाम का एक option दिखाई देगा उस पर क्लिक करे . वही पर आपके phone की पूरी जानकारी दिखाई देगी . Device Name, Android Version, RAM, Internal Memory ये सब हम वह चेक कर सकते है।

फोन को अपडेट कैसे किया जाता है? - phon ko apadet kaise kiya jaata hai?

फोन को अपडेट कैसे किया जाता है? - phon ko apadet kaise kiya jaata hai?

इन्ही विकल्पों में सबसे निचे आपको System Updates पर जाना है . वहा जाकर check for Updates पर क्लिक करेंगे तो अगर वहा No Update Available या Mobile Up to Date दिखाई दे तो मतलब अभी आपके मोबाइल के लिए कोई नया update उपलब्ध नहीं है।

फोन को अपडेट कैसे किया जाता है? - phon ko apadet kaise kiya jaata hai?

Mobile Update Download और Install

Check for Updates पर क्लिक करने के बाद अगर new update दिखाई देता है तो उस पर क्लिक करते ही Downloading शुरू हो जायगी . इसके लिए अपना wi-fi या मोबाइल डाटा एक्टिव रखे . इसका size काफी ज्यादा हो सकता है इसलिए अच्छी स्पीड वाले इन्टरनेट का ही use करे .

ये अपडेट normal software update भी हो हो सकता है या फिर कोई Android Update भी हो सकता है . अभी जो लेटेस्ट version है वो है Android Nougat 7.2 . अगर आपके फ़ोन में Android Jelly Bean, Kitkat, Lollipop या Marshmallow जैसे old version है तो आप new update check करते रहिये .

Download पूरा होने के बाद install Update पर क्लिक करे और आपका mobile update होना शुरू हो जायगा . इस दौरान आपका फ़ोन कई बार restart होगा, इसलिए घबराने के जरुरत नहीं है बीच में कुछ भी न छेड़े सब automatic ही होने दे . Update पूरी होने में कुछ समय लग सकता है वो पूरा होने दे . कुछ ही मिनटों में आपका फ़ोन अपडेट हो जायगा और स्क्रीन पर दिखाई देगा Your Mobile is Updated to latest Version.

  • पढ़े : किश्तों पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले

Mobile Update कैसे करे : विडियो से सीखे

  • Mobile को Format / Reset कैसे करे

दोस्तों इस लेख  Mobile Update कैसे करे : Phone अपडेट करने का आसान तरीका इन हिंदी? के बारे में अगर कुछ सवाल हो तो निचे कमैंट्स में पूछ सकते है।

अपने फोन को अपडेट कैसे करें?

1) सबसे पहले अपने फ़ोन के सेटिंग्स में जाये. 2) अब आपको सेटिंग्स के अंदर About phone/About device नाम से आप्शन होगा उसमे जाये. 3) अब System update/Wireless update आप्शन पर क्लिक करे. 4) अगर आपके फ़ोन के लिए अपडेट उपलब्ध होगा तो आपको अपडेट पैकेज डाउनलोड करने का आप्शन आ जयेगा जो कुछ इस तरह होगा.

मोबाइल फोन अपडेट करने से क्या होता है?

समय से मोबाइल अपडेट करने से आपको काफी फायदे होते हैं..
नए फीचर्स मिलेंगे ... .
स्पीड बढ़ जाती है ... .
ऑपरेटिंग बेहतर होगी ... .
खामियां दूर होंगी ... .
सिक्योरिटी पहले से बहतर होती है ... .
सॉफ्टवेयर अपडेट न करने पर हैकिंग भी हो सकती है.

सिस्टम अपडेट का मतलब क्या होता है?

डिवाइस का operating system, device drivers थता डिवाइस में इनस्टॉल Software's सभी को Update's की आवश्यकता पड़ती है, ताकि वे सही से काम करते रहें, तो सोचिये software Update करना कितना आवश्यक है। Update डिवाइस में Installed सॉफ्टवेयर का एक नया, पहले से बेहतर और अधिक सुरक्षित Version होता है।

ऑटो अपडेट कैसे करें?

अब आपको जब भी अपने कोई एप्स को अपडेट करना हो। तो आप मैनुअली Google Play Store पर जाकर अपडेट कर सकते हैं।.
सबसे पहले आप Google Play Store को ओपन करें ।.
अब आप नेविगेशन ड्रावर पर क्लिक करें। ... .
यहां पर आपको ऑटो अपडेट्स पर क्लिक करना होगा।.