एक अच्छे पति की क्या जिम्मेदारी होती है? - ek achchhe pati kee kya jimmedaaree hotee hai?

जैसे पुरुष चाहते हैं कि उनकी पत्नी में वो सारे गुण हो, जो एक आदर्श पत्नी में होते हैं। ठीक वैसे ही दुनिया की हर एक महिला ये चाहती है कि उन्हें एक अच्छा जीवन साथी मिले। वो एक अच्छा इंसान हो, उसमें आदर्श पति के गुण हों। शादी का ख्याल या बात होने के पहले दिन से ही पत्नी के मन में अपने होने वाले पति को लेकर कई उम्मीदें और आशाएं होती हैं। वहीं, कई बार पुरुष इस उलझन में रहते हैं कि अच्छा पति कैसे बने और पत्नी को कैसे खुश रखा जाए। तो ऐसे में स्टाइलक्रेज के इस लेख में हम न सिर्फ आदर्श पति के गुण बताएंगे, बल्कि अच्छा पति कैसे बने ये टिप्स भी साझा करेंगे। तो आदर्श पति के गुण जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

Show

लेख विस्तार से पढ़ें

लेख में पहले आदर्श पति के गुणों के बारे में जानकारी दी गई है। उम्मीद है इन्हें पढ़ने के बाद अच्छा पति कैसे बने, इस सवाल का जवाब मिल जाएगा।

विषय सूची

  • कैसे एक आदर्श पति बनें: 40 Best Tips How To Be A Better Husband
  • अच्छा पति बनने के लिए क्या करें क्या न करें – Do’s and Don’ts
  • अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

कैसे एक आदर्श पति बनें: 40 Best Tips How To Be A Better Husband

शादी के बाद पारिवारिक जिम्मेदारियां तो बढ़ती ही हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी होता है कि आप अपना रिश्ता किस तरह निभाते हैं। जैसे अच्छा बेटा, अच्छा भाई और अच्छा दोस्त बनना जरूरी है, वैसे ही अच्छा पति बनना भी आवश्यक है। ऐसे में पुरुषों को आदर्श पति के गुण या अच्छा पति कैसे बने, यह जानना जरूरी है। तो नीचे हम अच्छा पति बनने के कई सारे गुण साझा कर रहे हैं। तो आदर्श पति के गुण कुछ इस प्रकार हैं:

1. अपने रिश्ते को प्राथमिकता दें

वैसे तो हर एक रिश्ता खास होता है, लेकिन एक पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अलग होता है। अन्य रिश्तों के मुकाबले पति पत्नी का रिश्ता अधिक गहरा और करीबी होता है। ऐसे में अपनी पत्नी को प्राथमिकता देना आपके रिश्ते को मजबूत कर सकता है। अगर आप कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो अपनी पत्नी को महत्व दें और उनका ख्याल रखें। कोई भी निर्णय लेने से पहले उनसे इस बारे में बात जरूर करें। पत्नी की खुशी का ख्याल रखने के साथ-साथ महत्वपूर्ण फैसलों पर भी उनकी राय लें। जब आप अपने रिश्ते को प्राथमिकता देना शुरू करते हैं तो वो और भी मजबूत हो जाता है।

2. सपोर्टिव बनें

सपोर्टिव होना एक अच्छे पति का पहला गुण हैं। यहां सपोर्ट का मतलब ये नहीं है कि आप अपनी पत्नी का केवल आर्थिक तौर पर ही सहयोग करें। यहां सपोर्ट से का मतलब कुछ अन्य चीजों से भी है, जैसे कि उनके फैसले, उन्हें अपनी लाइफ में क्या करना है, क्या वो नौकरी करना चाहती हैं या फिर केवल हाऊस वाइफ बनना चाहती हैं। इतना ही नहीं, इमोशनल सपोर्ट भी उनके लिए काफी मायने रखता है। इन सब चीजों को लेकर आपकी पत्नी आप से सपोर्ट की उम्मीद करती हैं। हालांकि, सपोर्ट करने का तात्पर्य यह बिल्कुल नहीं कि गलत निर्णयों में सपोर्ट करें। अगर वो कोई ऐसा फैसला ले रही हैं, जो उनके हित में नहीं है तो पति का फर्ज है कि वो उन्हें समझाएं और सही गाइड करें। यह भी एक तरह का सपोर्ट ही है।

3. अपनी पत्नी की केयर करें

रिश्ता कोई भी हो एक परिवार को संभालने के लिए एक-दूसरे की केयर करना बेहद जरूरी है। ऐसे में एक पति-पत्नी का रिश्ता बेहद करीब का होता है, इसलिए अपनी पत्नी की केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है। हमेशा उनका ख्याल रखना चाहिए, अगर कभी वो बीमार हो जाएं तो उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं उनकी दवा, इत्यादि का ध्यान रखें। उन्हें कभी भी तकलीफ ना दें हमेशा उनका ख्याल रखें।

4. उनका सम्मान करें

सम्मान किसी भी रिश्ते के लिए जरूरी है। जिस रिश्ते में सम्मान होता है, वो रिश्ता उतना ही मजबूत होता है। ऐसे में आदर्श पति के गुण में ‘सम्मान’ शब्द भी जुड़ता है। जब पति-पत्नी के रिश्ते में सम्मान होता है, तो वे कभी भी एक-दूसरे को हर्ट नहीं करते। हमेशा खुद से बढ़कर वो अपने पार्टनर के बारे में सोचते हैं। सम्मान रिश्ते में प्यार को इतना गहरा बनाता है कि फिर इसमें कोई भी समस्या बाधा नहीं बन सकती। इसलिए, जैसे पत्नी अपने पति का मान-सम्मान करती है, यही उम्मीद वो अपने पति से भी रखती है।

5. माता-पिता का ख्याल रखें

शादी के बाद एक आदर्श पति होने के नाते आपको अपने माता-पिता के साथ-साथ अपनी धर्म पत्नी के माता-पिता को भी उतना ही प्यार और सम्मान देना चाहिए। सिर्फ पत्नी से ही उम्मीद न करें कि वो आपके माता-पिता का ध्यान और मान-सम्मान करे, बल्कि आपको भी अपनी पत्नी के पेरेंट्स को उतना ही आदर-सम्मान देना चाहिए। अगर आप अपनी पत्नी के माता-पिता को वो स्थान नहीं दे पाते जो आपके मन में अपने माता-पिता के लिए है, तो पत्नी से भी इस तरह की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए, क्योंकि शादी एक म्यूचल अंडरस्टैंडिंग वाला रिश्ता होता है।

6. उनकी मदद करें

अकसर मर्द घर के कामों से कन्नी काटते हैं, लेकिन एक आदर्श पति होने के नाते आपके अपने अंदर ये स्वभाव हावी नहीं होने देना है। आपको जब भी मौका मिले अपनी पत्नी की मदद करें। चाहे वो किचन में खाना बनाना, बर्तन धोना या फिर कोई भी ऐसा काम जिसमें आप उनकी मदद कर सकें और उन्हें थोड़ा आराम मिल सके। हमेशा याद रखें शादी की गाड़ी दो पहियों पे चलती है। दोनों को एक दूसरे के साथ बैलेन्स बनाकर चलना होता है।

40 Best Tips How To Be A Better Husband

Shutterstock

7. एक अच्छा इंसान बनें

एक अच्छा पति होने के साथ-साथ आपको एक अच्छा इंसान भी होना चाहिए, क्योंकि एक अच्छा इंसान ही कभी स्वार्थी नहीं होता है। एक अच्छा इंसान हमेशा अपने आप से पहले दूसरों की खुशियों को प्राथमिकता देता है। एक सही इंसान दूसरों की तकलीफों को अच्छे से समझता है और उन्हें दूर करने का प्रयास करता है। सच्चा इंसान ही दूसरों की भावनाओं की कदर करता है और हर किसी का अच्छा सोचता है। इसलिए, आदर्श पति के गुण में अच्छा और सच्चा शब्द जरूर शामिल करें।

8. बातों को ध्यान से सुनें

आजकल के इस दौर में किसी के पास भी दूसरों की बातों को सुनने का वक्त नहीं है। सब कहना चाहते हैं पर सुनना कोई नहीं चाहता। ऐसे में एक आदर्श पति होने के नाते आपको एक अच्छा श्रोता भी होना चाहिए। आपकी पत्नी क्या सोचती हैं, उन्हें क्या पसंद है, क्या पसंद नहीं है, अपनी जिंदगी के वो किस दौर से गुजर रही हैं, जानने की कोशिश करें। अगर वो आपसे कोई बात शेयर करती हैं तो उसे महत्व दें और नजरअंदाज ना करें, ताकि वो आपसे अपनी हर बात दिल खोलकर शेयर कर सके।

9. पति नहीं दोस्त बनने की कोशिश करें

आदर्श पति बनने के लिए आपको अपनी पत्नी का हमसफर बनने के साथ-साथ उनका अच्छा दोस्त बनने की भी कोशिश करनी चाहिए। हो सकता है कि पति होने के नाते वो आपसे बहुत सी बातें व समस्याएं शेयर ना कर पाए, लेकिन अगर आप एक दोस्त के नाते उनका हाल जानने की कोशिश करेंगे तो यह आपके रिश्ते में एक मजबूत कड़ी का काम करेगा। वहीं, कई बार पत्नी अपने पति से मजाक तक करने में हिचकिचाती है। तो ऐसे में एक पति को पत्नी के साथ ऐसा रिश्ता बनाना चाहिए, जिसमें उन्हें अपने पति से कोई संकोच न हो। वो खुलकर दोस्तों की तरह ही अपने पति के साथ मौज-मस्ती और मजाक कर सके।

पढ़ते रहिए हाऊ टू बिकम ए गुड हसबैंड के टिप्स

10. अपनी पत्नी से खूब प्यार करें

प्यार किसी भी रिश्ते को मजबूत बनाता है। ऐसे में पति-पत्नी का रिश्ता तो प्यार की डोर से ही बंधा हुआ होता है। जब भी मौका मिले अपनी पत्नी को खूब प्यार करें। उन्हें ये एहसास दिलाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं। घर से बाहर जाते वक्त उन्हें गले लगाकर जाएं। उनके लिए नोट्स लिखें, जिन्हें पढ़कर उन्हें प्यार का एहसास होगा। ऑफिस में जब भी वक्त मिले उन्हें फोन करके हाल-चाल पूछ लें, इससे उन्हें एहसास होगा कि वो आपके लिए कितनी स्पेशल हैं।

11. प्रोटेक्टिव बनें

जिंदगी में ऐसे कई मौके आते हैं जब कोई न कोई आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है। ऐसा ही आपकी पत्नी के साथ भी हो सकता है। जब भी कोई आपके सामने आपकी पत्नी का मजाक उड़ाने या फिर नीचा दिखाने की की कोशिश करे तो एक आदर्श पति बनते हुए उन्हें प्रोटेक्ट करें। लोगों को ये एहसास दिलाएं कि आप उन्हें बेहद प्यार करते हैं और उनके साथ इस तरह का व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे।

12. उन्हें स्पेशल महसूस कराएं

आपकी पत्नी आपके अलावा पूरे परिवार को संभालती है, इसलिए आपका ये फर्ज बनता है कि जब भी मौका मिले उन्हें स्पेशल फील करवाएं। केवल खास दिनों पर ही नहीं, बल्कि इसके अलावा भी अपनी पत्नी के लिए कुछ स्पेशल करें। कभी कभार खुद उनकी पसंद का खाना बनाकर उन्हें खिलाएं। उनके लिए उनकी पसंद के फूल लाएं, इससे वो अपने रिश्ते में फ्रेश फील करेंगी।

13. खुद को सभ्य बनाएं

कुछ लोगों को दूसरों के साथ किस तरह का व्यवहार करना है इसका पता नहीं होता है। सभ्यता में सिर्फ व्यवहार ही नहीं, साफ-सफाई भी शामिल है।कई लोग होते हैं, जो ना तो खुद की स्वच्छता का ख्याल रखते हैं और ना ही उन्हें सलीके से रहना आता है। कई बार तो पति-पत्नी में झड़प भी साफ-सफाई को लेकर ही हो जाती है। ऐसे में खुद को सभ्य बनाने की कोशिश करें। दूसरों से बात किस तरह से करनी है इसका सलीका सीखना जरूरी है। अपनी पर्सनालिटी पर ध्यान दें, बड़ों का आदर करें, क्योंकि एक रिश्ते में सभ्य होने व शिष्टता का बड़ा महत्व होता है।

14. ईमानदार इंसान बनें

किसी भी रिश्ते में ईमानदारी बेहद जरूरी होती है। ईमानदारी व सच्चाई बरतें बिना, कोई भी रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सकता है। ऐसे में एक आदर्श पति होने के नाते अपनी पत्नी के साथ हमेशा ईमानदार रहें। दूसरी औरतों के साथ अच्छा आचरण रखें, ताकि आपकी पत्नी को इससे बुरा ना लगे। कभी भी अपनी पत्नी से झूठ ना बोलें।

15. उनकी तारीफ करें

एक औरत शादी के बाद अपना सब कुछ अपने पति और उसके परिवार के लिए न्योछावर कर देती है। वो अपने पति, सास-ससुर और बच्चों का बड़े ही अच्छे तरीके से ख्याल रखती है। आपको खुश करने के लिए वो हर एक कोशिश करती है। आपका मनपसंद खाना बनाने से लेकर आपकी टाई तक का वो ख्याल रखती है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपनी पत्नी द्वारा किए कामों की तारीफ करें, क्योंकि तारीफ हर किसी को अच्छी लगती है। हालांकि, तरीफ सिर्फ मन रखने के लिए नहीं, बल्कि मन से करें।

16. उन्हें बेवजह ना उकसाएं

हर इंसान का अपना एक स्वभाव होता है, आपका और आपकी पत्नी का भी अलग-अलग स्वभाव होगा। अगर आपकी और उनकी सोच नहीं मिलती तो कभी भी उनको उकसाने का काम ना करें। इससे रिश्ते में केवल और केवल कड़वाहट ही पैदा होगी। उनके साथ एक तय सीमा में ही मजाक करें, अगर उन्हें किसी बात को लेकर चिढ़ होती है या बुरा लगता है तो बार-बार उसी को लेकर अपनी पत्नी पोक ना करें। मजाक को मजाक जैसा ही करें, मजाक के बीच में किसी निजी बात या पुराने मुद्दे को न उठाएं, जिससे उनके दिल को ठेस पहुंचे।

17. उन्हें घुमाने ले जाएं

आपको और आपके परिवार को संभालते-संभालते आपकी पत्नी को भी एक ब्रेक की जरूरत होती है। ऐसे में एक अच्छे पति का ये कर्तव्य बनता है कि रोजमर्रा के कामों से छुट्टी दिलाते हुए वो अपनी पत्नी को हफ्ते में या फिर महीने में एक बार कहीं घुमाने ले जाए। इसमें आप अपने बच्चों के साथ पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं।

18. गलती की माफी मांगें

अगर आप कोई गलती करते हैं और अपनी पत्नी से आप उसकी माफी नहीं मांगते तो ये एक अच्छे पति का गुण नहीं है। इससे आपके बीच लड़ाई भी हो सकती है। अगर आपसे कोई गलती हुई है तो सबसे पहले उसे सुधारें और अपनी पत्नी से माफी जरूर मांगे। कहते हैं न माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता, बल्कि इससे आपकी पत्नी को अच्छा लगेगा और वो आपको माफ भी कर देंगी।

पढ़ते रहें अच्छा हसबैंड बनने के लिए क्या करें

19. अपने प्यार को व्यक्त करें

ऐसे तो कहा जाता है कि प्यार को शब्दों में जाहिर नहीं किया जा सकता, लेकिन कभी-कभी प्यार को जताना जरूरी है। अपनी पत्नी से आप कितना प्यार करते हैं उसका उन्हें एहसास दिलाएं। अगर आप अपनी भावनाओं को खुल कर प्रकट नहीं कर पाते हैं तो आप उन्हें लव लेटर लिख कर या फिर मैसेज के जरिए उनके लिए अपने प्यार को बयां करें। इससे न सिर्फ रिश्ते में नयापन आएगा, बल्कि आपकी पत्नी को अच्छा भी लगेगा।

20. पत्नी के लिए समय निकालें

एक आदर्श पति का ये गुण है कि वो अपनी पत्नी के लिए अधिक से अधिक वक्त निकाले। जब कभी भी आप ऑफिस से घर आते हैं तो थोड़ा समय निकाल कर अपनी पत्नी की दिनचर्या के बारे में चर्चा कर उन्हें वक्त जरूर दें। आप अपनी पत्नी के साथ जितना भी वक्त बिताएंगे आप दोनों के बीच का प्यार भी उतना ही गहरा होगा। अगर आप अपनी पत्नी को समय नहीं देंगे तो इससे आपका रिश्ता कमजोर हो सकता है।

40 Best
Tips How To Be A Better Husband

Shutterstock

21. हमेशा प्यार से बात करें

परिस्थितियां चाहे जैसी भी हों हमेशा अपनी पत्नी के साथ प्यार से बात करें। प्यार-मोहब्बत से रहना हर किसी को अच्छा लगता है। पति पत्नी अगर प्यार से बात करते हैं तो दोनों के बीच लड़ाई-झगड़े भी कम होते हैं जो एक स्वस्थ रिश्ते के लिए बहुत ही जरूरी होता है। इससे आपकी घर-गृहस्थी भी अच्छे तरीके से चलेगी।

22. धोखा ना दें

ऐसा माना जाता है कि शादी के बाद जैसे-जैसे समय बीतता जाता है वैसे-वैसे पति-पत्नी के बीच प्यार कम होता जाता है। ऐसे में हो सकता है कि कुछ लोग दूसरी औरतों के प्रति आकर्षित होने लगें। ऐसे में अन्य महिलाओं के साथ संबंध होना भी आम बात हो जाती है, लेकिन अगर आपको एक आदर्श पति बनना है तो अपनी पत्नी को कभी भी धोखा ना दें। इससे केवल और केवल शादीशुदा जिंदगी तबाह ही होगी।

23. उनकी कमियों को स्वीकार करें

इस दुनिया में ऐसा कोई भी इंसान नहीं है जो परफेक्ट हो या जिसमें कोई कमी न हो। जब दो लोग परिणय सूत्र में बंधते हैं तो ऐसे में दोनों को एक-दूसरे की अच्छाई और बुराई भी स्वीकार करनी होती है। अगर आपको लगता है कि आपकी पत्नी में कोई कमी है तो ऐसे में एक आदर्श पति का ये फर्ज बनता है कि वो उनकी कमियों को नजरअंदाज कर केवल उनकी अच्छाइयों पर ध्यान दे।

24. उनकी राय लें

एक घर को संभालना काफी मुश्किल काम होता है। घर में खुशियां होती हैं तो कई बार समस्याएं भी आती हैं। ऐसे में अगर आपके घर में किसी तरह की समस्या है या फिर किसी भी तरह का कोई बड़ा फैसला लेना है तो उसमें अपनी पत्नी की राय जरूर लें। इससे आपकी पत्नी को इस बात का एहसास होगा कि आप उनको भी महत्व देते हैं और इससे आप दोनों के बीच का रिश्ता भी मजबूत होगा।

25. सरप्राइज दें

एक आदर्श पति वही होता है जो हमेशा अपनी पत्नी को खुश रखने की कोशिश करे। ऐसे में सरप्राइज एक ऐसी चीज है जो हर किसी को खुश कर सकती है। जरूरी नहीं है कि केवल खास दिनों में ही अपनी पत्नी को गिफ्ट दें, बल्कि कभी कभार स्पेशल फील करवाने के लिए भी उन्हें सरप्राइज दें। आपका सरप्राइज देना उन्हें काफी अच्छा लग सकता है और उनके दिल में आपके लिए प्यार भी बढ़ेगा। आप चाहें तो पूरे दिन ऑफिस में रहते हुए भी उनके लिए छोटी-छोटी चीजें करके जैसे – घर में लंच ऑर्डर करके या उनकी पसंद की कोई चीज ऑर्डर करके हर थोड़ी देर में भेज सकते हैं। साथ ही प्यार भरे कुछ नोट्स भी, ऐसा करके आप उनका पूरा दिन स्पेशल बना सकते हैं और फिर डिनर का प्लान बनाकर उन्हें और खुश कर सकते हैं।

26. पत्नी की मान्यताओं का सम्मान करें

पुरुष वर्ग मान्यताओं को लेकर उतना गंभीर नहीं होता है, लेकिन महिलाएं इन सब विषयों को लेकर काफी अधिक रूचि रखती हैं। व्रत से लेकर पूजा-पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाएं बढ़-चढ़ कर भाग लेती हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपकी और आपकी पत्नी की मान्यताओं में अंतर हो, ऐसे में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप इसे लेकर कभी भी उन्हें ठेस ना पहुंचाएं। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कटुता आ सकती है।

27. पत्नी की तुलना करने से बचें

एक पति के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वो कभी भी अपनी पत्नी की किसी और के साथ तुलना ना करे। इस जहान में हर व्यक्ति अपने आप में विशेष होता है और उसका एक अपना स्वभाव होता है। ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपनी पत्नी की दूसरों के साथ तुलना ना करें, इससे उन्हें ठेस पहुंच सकती है और आपके रिश्ते पर भी इसका असर पड़ सकता है।

28 पत्नी से दुर्व्यवहार कभी ना करें

अकसर आपने, अपने आस पड़ोस में कभी ना कभी किसी दंपति को लड़ते-झगड़ते जरूर देखा होगा, जो बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। पति पत्नी को हमेशा एक-दूसरे से प्यार करना चाहिए ना कि लड़ाई-झगड़ा। ऐसे में एक अच्छा पति बनने के लिए आपको ये ध्यान देना होगा कि आप अपनी पत्नी के साथ कभी भी दुर्व्यवहार न करें। अगर कोई अपना सब कुछ छोड़कर आपके साथ अपनी जिंदगी बिताने आई है तो उसके साथ अच्छा व्यवहार करें न कि मारपीट करें।

पढ़ते रहिए

29. महत्वपूर्ण दिनों को याद रखें

अगर आपको एक अच्छा पति बनना है तो इस बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि आप कभी भी अपने रिश्ते से जुड़े महत्वपूर्ण दिनों का न भूलें। अपनी पत्नी का बर्थडे, सालगिरह, बच्चों का बर्थडे इत्यादि दिनों को बिल्कुल भी ना भूलें। ऐसे महत्वपूर्ण दिनों पर अपनी पत्नी के लिए कुछ खास करें, उन्हें गिफ्ट दें जिससे उनका दिन अच्छा जा सके। अगर आप अपनी शादीशुदा जिंदगी में महत्वपूर्ण दिनों को याद रखेंगे तो आपका रिश्ता काफी खुशनुमा रहेगा।

40 Best
Tips How To Be A Better Husband

Shutterstock

30. उनका भरोसा जीतें

अगर किसी रिश्ते में कोई चीज सबसे जरूरी होती है तो वो है भरोसा। एक अच्छा पति बनने के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी पत्नी का भरोसा जीतें। अपनी पत्नी को अपने ऊपर विश्वास नहीं करने का मौका कभी भी ना दें। उन्हें ये विश्वास दिलाएं कि वो आप पर पूरी तरह से विश्वास कर सकती हैं। इसके लिए आप उनसे हमेशा सच कहें, उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं।

31. दयालु व सौम्य बनें

पुरुष को हमेशा से ही एक कठोर प्रवृत्ति और कठोर निर्णय लेने वाले के रूप में देखा गया है। भले ही उनका स्वभाव इतना कठोर ना हो। ऐसे में कभी भी ऐसा निर्णय ना लें जिससे आपकी पत्नी को दुख पहुंचे। अपनी पत्नी के लिए अपने व्यवहार में सौम्यता और दयालुता लाएं। शादी के बाद ऐसे भी कई मौके आएंगे जब आपकी पत्नी से कोई गलती हो जाए या फिर आपको उनकी कोई बात बुरी लग जाए। ऐसे में गुस्सा करने की बजाए उनके साथ सौम्य तरीके से बात करें।

32. उनकी जरूरतों का ध्यान रखें

एक पत्नी की कई ऐसी जरूरतें होती हैं जिनके बारे में वो सिर्फ और सिर्फ अपने पति से ही बात कर सकती है। कई बार अपनी पर्सनल चीजों को खरीदने को लेकर महिलाएं दुकान पर जाने से ये दुकानदार के सामने हिचकिचाती हैं। ऐसे में एक आदर्श पति का फर्ज है कि वो अपनी पत्नी की हर जरूरत का ख्याल रखें। उन्हें क्या चाहिए, उन्हें क्या अच्छा लगता है, इन सब की जानकारी एक पति को अच्छी तरह से होनी चाहिए।

33. उन्हें समझने की कोशिश करें

वैसे तो औरतों को समझना बेहद ही मुश्किल होता है, लेकिन एक अच्छे पति का ये कर्तव्य है कि वो अपनी पत्नी को अच्छे तरीके से जानें और समझे। दरअसल, शादी एक म्यूचल अंडरस्टैंडिंग होती है, जिसमें दोनों को एक-दूसरे की खुशियों का ख्याल रखना होता है। ऐसे में एक अच्छे पति का कर्तव्य है कि वो अपनी पत्नी की आदतों के बारे में उनके व्यवहार के बारे में समझने की कोशिश करे। अपनी पत्नी के लिए आपकी समझ रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करेगी।

34. खुद को शांत रखें

परिस्थितियां कभी भी एक जैसी नहीं रहती हैं। शादी के बाद कई बार ऐसी भी परिस्थितियां आती हैं, जब पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा भी होता है। ऐसे में पति के अंदर खुद को शांत रखने की कला होनी चाहिए। अगर पत्नी आप पर किसी बात को लेकर गुस्सा करती है तो उस वक्त मामले को तूल देने की बजाए शांत रहने में ही भलाई होती है। धैर्य और संयम अच्छे पति के ही गुण होते हैं।

35. अपने आप को फिट रखें

एक अच्छा पति बनने के लिए ये जरूरी नहीं कि आप सारी चीजें केवल और केवल अपनी पत्नी की पसंद की ही करें। इसके लिए आपको खुद पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है। शादी के बाद भाग-दौड़ बढ़ जाती है और पहले से जो फिटनेस होती है वो भी गायब होती जाती है। इसलिए शादी के बाद ये जरूरी है कि आप खुद को फिट रखें। खाने को लेकर कभी आनाकानी न करें। पत्नी को पति की सेहत का पूरा ख्याल होता है, इसलिए अगर वो कोई चीज खाने के लिए मना करे तो समझें कि वो आपके भले के लिए है। अगर आप खुद को फिट रखते हैं तो आपकी पत्नी को भी इस बात की खुशी होगी।

36. उनकी इच्छाओं का सम्मान करें

पत्नी की भी अपनी इच्छाएं होती है, ऐसे में पति का फर्ज होता है कि वो अपनी पत्नी की इच्छाओं का मान रखे। अगर वो किसी चीज के लिए मना करें या कहीं जाने का उन्हें मन न हो तो उन पर जोर-जबरदस्ती न करें, बल्कि उनके फैसले का मान करें। यह नियम पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंध पर भी लागू होती है।

37. बातचीत से समस्याओं का हल करें

शादी के बाद जिम्मेदारियां आने से कई तरह की समस्याएं भी पैदा हो जाती हैं, या फिर घर के लिए कुछ जरूरी फैसले लेने होते हैं। इन सब चीजों को लेकर अगर आपकी और आपकी पत्नी की राय अलग-अलग है तो इसके लिए गुस्सा होने की बजाए आप दोनों एक-दूसरे से चर्चा कर समस्या को हल करने की कोशिश करें। अगर आप बिना बातचीत किए ही पत्नी की राय को लेकर गुस्सा करेंगे या उसे तवज्जो नहीं देगें तो ये आपके रिश्ते में कड़वाहट ही लाएगा।

38. त्याग की भावना रखें

शादी के बाद अगर आपको अच्छा पति बनना है तो आपके अंदर त्याग की भावना होनी बेहद जरूरी है। अगर आपके रिश्ते में निस्वार्थ भाव है तो वो ना सिर्फ आपके लिए, बल्कि आपकी पत्नी के लिए भी काफी अच्छा होगा। अपने स्वार्थ को किनारे रख कर आप अपनी पत्नी की खुशियों का भी ख्याल रखें। इससे आपका रिश्ता न सिर्फ मजबूत होगा, बल्कि आप दोनों का एक-दूसरे के प्रति प्यार भी बढ़ेगा।

39. एक अच्छे पिता बनें

एक आदर्श पति का ये गुण होता है कि वो अपनी पत्नी के साथ-साथ अपने बच्चों का भी ख्याल रखे। पत्नी के साथ-साथ अपने बच्चों के लिए समय निकालें, उनके भविष्य के लिए अपनी पत्नी के साथ प्लानिंग करें। बच्चों की घर की जिम्मेदारी को बांटे। उनके साथ खेलने, पढ़ने व मनोरंजन के लिए समय निकालें। जब आप बच्चों की अच्छे तरीके से देखभाल करेंगे तो इससे आपकी पत्नी को आप पर गर्व महसूस होगा।

40. पत्नी का धन्यवाद करें

जिस तरह से एक लड़की अपना सब कुछ पीछे छोड़ कर आपके घर को अपना घर बनाती है। अपने पति की खुशी के लिए अपना पूरा जीवन लगा देती है। वो हमेशा आपकी और आपके परिवार की छोटी-मोटी चीजों का ख्याल रखती है। इसलिए जब भी वो आपके लिए कुछ करे तो उनका धन्यवाद जरूर करें। अपने रिश्ते को कायम रखने के लिए, उसमें प्यार बनाए रखने के लिए अपनी पत्नी का धन्यवाद जरूर करें, यह एक अच्छे पति की निशानी होती है।

40 Best Tips How To Be A Better Husband

Shutterstock

अच्छा पति बनने के लिए क्या करें क्या न करें – Do’s and Don’ts

एक अच्छा जीवनसाथी बनने के लिए ये जरूरी है कि आप दोनों सुख-दुख में एक-दूसरे का साथ दें। अपनी पत्नी की हर बात को समझें और उन्हें ढेर सारा प्यार करें। इसके अलावा कुछ चीजें और भी हैं जो एक आदर्श पति बनने के लिए ध्यान रखना जरूरी हैं।

क्या करें :

सबसे पहले जानते हैं अच्छा पति बनने के लिए और क्या-क्या करना जरूरी है:

  • एक अच्छे पति का ये कर्तव्य है कि वो अपने रिश्ते में रोमांस को जिंदा रखे, इसे कभी खत्म ना होने दें।
  • शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की समस्याएं आती हैं। ऐसे में एक आदर्श पति वो होता है जो इन समस्याओं को हल करने में माहिर हो।
  • हर इंसान का कोई ना कोई सपना होता है। अगर आपकी पत्नी का भी कोई सपना है या फिर वो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती हैं तो उनके सपनों को
  • पूरा करने में उनकी मदद करें।
  • पति पत्नी पर पूर्ण विश्वास रखें।
  • पत्नी द्वारा लिए गए फैसले पर भी भरोसा दिखाए।

क्या न करें :

अब जानते हैं अच्छा पति बनाने के लिए किन बातों को नहीं करना चाहिए।

  • अच्छा पति बनने के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी पत्नी को हर बात पर रोक टोक ना करें, उनकी आजादी का भी ख्याल रखें।
  • पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर पर बंधा होता है। इसलिए अपनी पत्नी पर शक न करें।
  • किसी और की बातों में आकर अपनी पत्नी उंगली न उठाएं।
  • अपनी पत्नी की तुलना किसी और से न करें। कई बार पति अपनी पत्नी की तुलना अपनी मां से करते हैं, जो कि सही नहीं है। ये सब जानते हैं कि मां की
  • जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन पत्नी की भी अपनी एक जगह है। पत्नी भी पति का खूब ध्यान रखती है और पत्नी की मंशा कभी ये नहीं होती कि वो अपने सास की जगह ले।
  • अपनी पत्नी को कभी भी उनकी इच्छाओं के विरुद्ध कार्य करने के लिए मजबूर ना करें। ऐसा करने से वो रिश्ते में घुटन महसूस कर सकती हैं।
  • अपनी पत्नी पर कभी भी बल का प्रयोग ना करें, अगर दोनों के बीच कोई विवाद हो तो उसे बातों से सुलझाने का प्रयास करें।
  • एक अच्छे पति का ये कर्तव्य है कि वो अपने रिश्ते में रोमांस को जिंदा रखे, इसे कभी खत्म ना होने दें।
  • शादीशुदा जिंदगी में कई तरह की समस्याएं आती हैं। ऐसे में एक आदर्श पति वो होता है जो इन समस्याओं को हल करने में माहिर हो।
  • हर इंसान का कोई ना कोई सपना होता है। अगर आपकी पत्नी का भी कोई सपना है या फिर वो अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहती हैं तो उनके सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करें।
  • अच्छा पति बनने के लिए ये जरूरी है कि आप अपनी पत्नी को हर बात पर रोक टोक ना करें, उनकी आजादी का भी ख्याल रखें।
  • पति पत्नी का रिश्ता विश्वास की डोर पर बंधा होता है। इसलिए अपनी पत्नी पर पूर्ण विश्वास रखें और उन पर शक न करें।
  • अपनी पत्नी को कभी भी उनकी इच्छाओं के विरुद्ध कार्य करने के लिए मजबूर ना करें। ऐसा करने से वो रिश्ते में घुटन महसूस कर सकती हैं।
  • अपनी पत्नी पर कभी भी बल का प्रयोग ना करें, अगर दोनों के बीच कोई विवाद हो तो उसे बातों से सुलझाने का प्रयास करें।

शादी जिंदगी का वो सफर है जिसे आपको अकेले नहीं, बल्कि अपने जीवन साथी के साथ तय करना होता है। शादी के बाद पति और पत्नी दोनों को सुख-दुख एक साथ बांटने होते हैं और ये एक म्यूचल अंडरस्टैंडिंग का रिश्ता है। अगर पति-पत्नी में आपसी समझ और प्यार हो तो ये सफर और भी सुहाना हो जाता है। अपनी पत्नी के लिए समय निकालें। समय साथ बिताने से लाइफ में प्यार व रोमांस बना रहेगा जो आप में आदर्श पति के गुण सृजित करेगा, जिससे यकीनन आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाएगी। उम्मीद है कि आपको ये लेख पसंद आया होगा और इसमें दिए गए अच्छा पति कैसे बने के टिप्स आपके लिए काफी मददगार साबित होंगे। ऐसे ही अन्य लेख पढ़ने के लिए स्टाइलक्रेज से जुड़े रहें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एक अच्छे हस्बैंड में क्या गुण होने चाहिए?

एक अच्छे हसबैंड में अपनी पत्नी के प्रति सम्मान, उसके प्रति सच्चा प्रेम भाव, उसकी हर छोटी-बड़ी खुशी का ख्याल रखने जैसे गुण होने चाहिए।

एक पति को अपनी पत्नी के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए?

एक पति को अपनी पत्नी के साथ हमेशा शांत, सरल एवं प्रेम से भरा व्यवहार करना चाहिए। उसे हमेशा अपनी पत्नी की भावनाओं को समझना चाहिए।

पति पत्नी का क्या रिश्ता होता है?

वैसे तो हर एक रिश्ता खास होता है, लेकिन एक पति पत्नी का रिश्ता सबसे अलग होता है। अन्य रिश्तों के मुकाबले पति पत्नी का रिश्ता अधिक गहरा और करीबी होता है

पति धर्म क्या है?

अपनी पत्नी से जुड़ी हुई हर जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा, प्रेम व सच्चाई के साथ निभाना और अपनी शादीशुदा जिंदगी के कर्तव्यों को पूरा करना ही पति धर्म है।

Was this article helpful?

thumbsupthumbsdown

The following two tabs change content below.

  • Author

आवृति गौतम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार से मास कम्युनिकेशन में एमए किया है। इन्होंने अपने करियर की शुरूआत... more

एक अच्छे पति में क्या गुण होने चाहिए?

इन गुणों के बिना कोई व्यक्ति एक अच्छा पति नहीं हो सकता है।.
वह आप के साथ लाइफ से जुड़ी बातों को शेयर करता हो- जो शख्स आपसे अपनी जिंदगी से जुड़ा हर पहलू और बात साझा करता हो वही एक सच्चा साथी बन सकता है। ... .
वह इमोशनली मैच्योर हो - ... .
वह आप की सराहना करता हो- ... .
वह भरोसेमंद हो- ... .
वह अपने रिश्ते को प्राथमिकता देता हो-.

एक अच्छे पति के लक्षण क्या होते हैं?

आइए, जानें एक आदर्श पति-पत्नी के रिश्ते में क्या खूबियां होती हैं :.
एक-दूसरे के प्रति सम्मान : ... .
एक-दूसरे के प्रति सच्चा प्रेम भाव हो : ... .
अपने स्वार्थ से पहले अपने साथी की इच्छाओं को महत्व देना : ... .
एक-दूसरे पर इल्ज़ाम न लगाना : ... .
एक-दूसरे की अलग सोच का भी आदर करना व उसे अपनाने की कोशिश करना : ... .
सहयोग के भाव :.

पति अपनी पत्नी से क्या उम्मीद रखता है?

पति-पत्नी का रिश्ता सबसे खास और मधुर होता है।.
इमोशनल सपोर्ट ... .
तारीफ मिले ... .
तनाव को समझे ... .
दूसरों के सामने साथ दे ... .
खूबसूरती के साथ समझदारी ... .
क्रिएटिव हो ... .
खास पल बनाएं ... .
ईमानदारी.

अच्छा पति बनने के लिए क्या करें?

जब कभी भी आपकी पत्नी बीमार पड़े, तो आप ही वह व्यक्ति हो, जो उनके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हो। आपकी पत्नी वह बातें कभी नहीं भूलेगी, जो आपने उनके बीमार पड़ने पर की होगी। अपनी पत्नी की देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी होती है, उनके सुख और दुख में उनके साथ रहना एक अच्छे पति के गुण होते हैं