बैंक कब तक बंद रहेगा 2022? - baink kab tak band rahega 2022?

खबरों को बेहतर बनाने में हमारी मदद करें।

खबर में दी गई जानकारी और सूचना से आप संतुष्ट हैं?

खबर की भाषा और शीर्षक से आप संतुष्ट हैं?

खबर के प्रस्तुतिकरण से आप संतुष्ट हैं?

खबर में और अधिक सुधार की आवश्यकता है?

दिवाली (Diwali) का त्योहार दहलीज पर है और धनतरेस (Dhanteras) के दिन खरीदारी के लिए लोगों की लिस्ट लगभग तैयार हो चुकी है. घर से लेकर बाजार तक त्योहारों की रौनक नजर आ रही है. त्योहारी सीजन में छुट्टियां (Holidays) भी खूब हैं. लेकिन अगर कोई बैंकिंग (Banking) से जुड़ा जरूरी काम आपका पूरा नहीं हुआ है, तो उसे हर हाल में निपटा लीजिए. क्योंकि कल से यानी शनिवार 22 अक्टूबर से बैंक लगातार 6 दिन बंद रहने वाले हैं.

इस महीने के बाकी कुल 10 दिन में से आठ दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में बैकों में अवकाश होगा. इसलिए अगर आप दिवाली के बाद भी बैंक जाने के लिए घर से निकलते हैं, तो एक बार कैलेंडर जरूर देख लें. 

दिवाली और भाईदूज का त्योहार

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के 21 अक्टूबर के बाद के हॉलिडे कैलेंडर को देखें तो दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाईदूज के अवसर पर बैंक बंद (Bank Holidays) रहने वाले हैं. हालांकि, राज्यों और राज्यों और शहरों में बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग होती हैं. कई राज्यों के प्रमुख त्योहारों पर सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में अवकाश होता है. इस हफ्ते के शनिवार और रविवार के अलावा भी बैंक लगातार चार दिन बंद रहने वाले हैं. शनिवार और रविवार के अवाकाश को मिलाकर बैंक लगातार छह दिन बंद रहेंगे. 

बैंक की छुट्टियों की लिस्ट

22 अक्टूबर  चौथा शनिवारसभी जगह23 अक्टूबर रविवारसभी जगह24 अक्टूबरकाली पूजा/दीपावली/लक्ष्मी पूजन/नरक चतुर्दशी गंगटोक, हैदराबाद, इंफाल छोड़ सभी जगह25 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा/दीपावली/गोवर्धन पूजागंगटोक, हैदराबाद, इंफाल और जयपुर26 अक्टूबर गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नववर्षअहमदाबाद,बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर27 अक्टूबर भाईदूज गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ30 अक्टूबररविवार सभी जगह31 अक्टूबर सरदार वल्लभभाई पटेल जयंतीरांची, पटना और अहमदाबाद

ऑनलाइन बैंकिंग सेवा रहेगी जारी

दरअसल, बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं.  त्योहारी सीजन में भले ही बैंकों के ब्रांच बंद रहें, लेकिन इस दौरान आप बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सेवा हमेशा की तरह ही जारी रहेगी. आप किसी भी प्रकार का लेन-देन ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी कर सकते हैं. 

हालांकि, इस बात का भी ध्यान रखें कि बैंक महीने के पहले और तीसरे शनिवार को खुले रहते हैं. अगर शनिवार को आपके दफ्तर की छुट्टी रहती है, तो आप इस दिन जाकर अपना जरूरी काम निपटा सकते हैं. 

अक्टूबर का महीना खत्म होने वाला है और नवंबर की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक (Bank) से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से जारी बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) देखकर ही घर से निकलें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और वहीं छुट्टी हो. हालांकि, बीते महीनों की तुलना में नवंबर में सबसे कम बैंक छुट्टियां हैं. 30 दिन में दूसरे-चौथे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे. 

RBI ने जारी की बैंक हॉलिडे लिस्ट
आरबीआई (RBI) ने नवंबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे (November Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके मुताबिक, नवंबर में 1, 8, 11 और 13 नवंबर को बैंकों में अवकाश घोषित है. वहीं  6, 12, 13, 20, 26 और 27 नवंबर को दूसरा-चौथा शानिवार और रविवार के साप्ताहिक अवकाश पर बैंकों में काम-काज नहीं होगा. गौरतलब है कि अक्टूबर में दिवाली (Diwali) समेत अन्य त्योहारों के मद्देनजर कुल 21 दिन बैंकों में छुट्टी रही.   

राज्यों में अलग-अलग Bank Holiday
बैंकिंग अवकाश (Bank Holiday) विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में होने वाले अन्य आयोजनों पर भी निर्भर करते हैं. यानी ये राज्यों और शहरों में अलग-अलग होते हैं. हालांकि, बैंकों की ब्रांच बंद रहने के बावजूद आप घर बैठे ही बैंकिंग से जुड़े काम ऑनलाइन कर सकते हैं. ये सुविधा हमेशा की 24 घंटे चालू रहेगी. 

बैंक में छुट्टियों की पूरी लिस्ट

तारीखकारणस्थान1 नवंबरकर्नाटक स्थापना दिवसबेंगलुरु, इंफाल6 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)8 नवंबरगुरु नानक जयंती/कार्तिका पूर्णिमा/रहस पूर्णिमाआइजोल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद11 नवंबरकनकदास जयंती/बांग्ला महोत्सवबेंगलुरु, शिलांग12 नवंबरदूसरा शनिवारसाप्ताहिक अवकाश13 नवंबरसेंग कुत्सनेम/रविवारशिलांग ( साप्ताहिक अवकाश सभी जगह)20 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)26 नवंबरचौथा शनिवारसाप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)27 नवंबररविवारसाप्ताहिक अवकाश (सभी जगह)

RBI ने दी जानकारी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) हर महीने अपनी वेबसाइट पर बैंक हॉलिडे लिस्ट को अपडेट करता है. आप RBI की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर सकते हैं. बहरहाल, लिस्ट के मुताबिक नवंबर की शुरुआत बैंक में छुट्टी के साथ हो रही है. ऐसे में अगर आपको पहले दिन बैंकिंग से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें.  

दिवाली वीकेंड की शुरूआत हो चुकी है. आज रोशनी के त्योहार के साथ दीवाली बालीप्रतिपदा और भाई दूज आने वाले हैं. इस सप्ताह चार बैंक अवकाश होंगे. इस सप्ताह इन 4 बैंक अवकाशों में से एक राष्ट्रीय अवकाश होगा जबकि बाकी के तीन कुछ राज्यों में होंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश; और बैंकों के खाते बंद करना.

तो चलिए आपको बताते हैं कि ये तीन बैंकों छुट्टियां कब-कब और किन राज्यों में होंगी.

24 अक्टूबर, 2022: आरबीआई की अक्टूबर 2022 में बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, देश भर में काली पूजा / दीपावली / दिवाली (लक्ष्मी पूजन) / नरक चतुर्दशी के लिए बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, गंगटोक और इंफाल में बैंकों का संचालन हो रहा है.

25 अक्टूबर 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि गंगटोक, इंफाल और जयपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले बैंक 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा / दीपावली / गोवर्धन पूजा के लिए बंद रहेंगे. अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाएं इस दिन खुली रहेंगी.

26 अक्टूबर, 2022: भारत के केंद्रीय बैंक के अनुसार, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाएं गोवर्धन पूजा / विक्रम संवत् / नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के लिए इस दिन बंद रहेंगी.

27 अक्टूबर, 2022: गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ के अंतर्गत आने वाले बैंक 27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चककूबा के लिए बंद रहेंगे.

अक्टूबर 2022 में बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 21 बैंक अवकाश हैं, जिसमें दूसरा शनिवार और सभी रविवार भी शामिल हैं. 27 अक्टूबर के बाद इस महीने की 31 तारीख को एक और बैंक अवकाश रहेगा. अहमदाबाद, पटना और रांची के क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले बैंक 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन/सूर्य पश्ती डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे.