बहादुर शाह जफर के दो बेटों का क्या हुआ? - bahaadur shaah japhar ke do beton ka kya hua?

बहादुर शाह जफर के बच्चों का क्या हुआ?

On This Day: 20 सितंबर को ही अंग्रेजों ने दिल्ली पर फिर से अपना कब्जा स्थापित किया था और बहादुर शाह जफर के तीन बेटों को भी इसी दिन उन्हीं के आंखों के सामने गोली मार दी गई थी. जबकि 21 सितंबर को अंग्रेजों ने जफर को गिरफ्तार कर उन पर मुकदमा चलाया गया था.

मुगल बादशाह बहादुर शाह जफर के कितने बेटे थे?

ज़फ़र के साथ उनकी पत्नी ज़ीनत महल और उनके दो बेटे, मिर्ज़ा जवान बख़्त और मिर्ज़ा शाह अब्बास थे

बहादुर शाह जफर के पुत्रों की मृत्यु कैसे हुई?

उनके पुत्रों और प्रपौत्रों को ब्रिटिश अधिकारियों ने सरेआम गोलियों से भून डाला। यही नहीं, उन्हें बंदी बनाकर रंगून ले जाया गया, जहां उन्होंने सात नवंबर, 1862 में एक बंदी के रूप में दम तोड़ा। उन्हें रंगून में श्वेडागोन पैगोडा के नजदीक दफनाया गया। उनके दफन स्थल को अब बहादुर शाह ज़फ़र दरगाह के नाम से जाना जाता है।

बहादुर की उम्र कितनी थी?

बहादुरशाह प्रथम गद्दी पर बैठने वाला सबसे वृद्ध मुग़ल शासक था। जब वह गद्दी पर बैठा, तो उस समय उसकी उम्र 63 वर्ष थी