अपराध से आप क्या समझते हैं अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा को स्पष्ट कीजिए - aparaadh se aap kya samajhate hain aparaadh kee samaajashaastreey avadhaarana ko spasht keejie

अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा

 अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा  

अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा (Sociological Concept of Crime) - समाजशास्त्रियों तथा अपराधशास्वियों का विचार है कि अपराध की अवधारणा को केवल कानूनी आधार पर ही नहीं समझा जा सकता। वास्तविकता यह है कि कानून के विरुद्ध किये जाने वाले कार्य जिनके लिए राज्य द्वारा दण्ड की व्यवस्था की जाती है, उनके अतिरिक्त वह सभी व्यवहार अपराध हैं जो समाज-विरोधी होते हैं। इस आधार पर जे. एल. गिलिन का कथन है कि अपराध एक ऐसा कार्य है जो वास्तविक रूप में समाज के लिए हानिकारक होता है अथवा जिसे समूह द्वारा सामाजिक हितों के विरुद्ध मानकर उसके लिए किसी न किसी रूप में स्वयं दण्ड देने की व्यवस्था की जाती है। राज्य द्वारा अपराधी व्यवहार को स्पष्ट करने के लिए जो कानून बनाये जाते हैं, उनमें समाज के प्रमुख मूल्यों तथा जन भावनाओं का समावेश नहीं हो पाता। दूसरी बात यह है कि अपराध का सम्बन्ध ऐसे सभी कार्यों से है जो व्यक्ति और समूह की सुरक्षा को खतरे में डालते हैं तथा सार्वजनिक हितों के विरुद्ध होते हैं। अपराध की समाजशास्त्रीय आधार पर विवेचना करना इसलिए भी जरूरी है कि यदि जन-भावनाओं तथा सामाजिक मूल्यों पर ध्यान दिये बिना राज्य द्वारा कोई आपराधिक कानून बना दिये जायें तो उन्हें कठिनता से ही लागू किया जा सकता है। प्रश्न यह उठता है कि यदि किसी साम्यवादी या पूँजीवादी देश में ऐसे सभी कार्यों को अपराध घोषित कर दिया जाय जो उनकी साम्यवादी अथवा पूँजीवादी व्यवस्था के विरुद्ध हो तो ऐसे कानूनों के विरुद्ध होने वाले सभी व्यवहारों को क्या अपराध माना जा सकता है ? दूसरी ओर, आज भी ऐसे बहुत-से जनजातीय समुदाय हैं जिनकी सामाजिक व्यवस्था पर निगन्त्रण रखने में वहां की सरकार के कानूनों का कोई प्रभाव नहीं होता लेकिन फिर भी कहाँ अपराधियों को कठोर दण्ड देकर सामाजिक नियन्त्रण की व्यवस्था को बनाये रखा जाता है। इसका तात्पर्य है कि सामाजिक आधार पर भी ऐसे कानूनों का उद्भव हो सकता है जो अपराधी तथा गैर-अपराधी कार्यों में भेद कर सके। 

ऐसे विचारकों की सूची बहुत लम्बी है जो अपराध की कानूनी परिभाषाओं का समर्थन नहीं करते। इस सम्बन्ध में थास्टॅन सेलिन (Thorsten Sellin) का कबन है कि अपराधी व्यवहार की व्याख्या व्यवहार के मानक नियमों के उल्लंघन के आधार पर की जानी चाहिए। सेलिन यह नहीं कहते कि अपराध की कोई कानूनी परिभाषा होनी ही नहीं चाहिए बल्कि उनका मानना यह है कि अपराध की वास्तविक अवधारणा को तभी समझा जा सकता है जब यह कानून द्वारा निर्धारित दायरे से स्वतन्त्र हो। उनके अनुसार आचरण के मानक नियमों का तात्पर्य व्यवहार करने के उन तरीकों से है जो सामाजिक अन्तक्रियाओं द्वारा समूह में स्वयं विकसित होते हैं तथा उन्हें पूरे समूह की स्वीकृति मिली होती है। इनका सम्बन्ध सामाजिक मूल्यों से होता है और इसलिए यह मानक नियम सुपरिभाषित हो जाते हैं। इस आधार पर सैलिन ने यह निष्कर्ष दिया कि अपराध आचरण सम्बन्धी मानक नियमों का उल्लंघन है. केवल राज्य के कानूनों का उल्लंघन नहीं। 

एडविन एच. सदरलैण्ड (Edwin H. Sutherland) ने एक दूसरे ही रूप में अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा को कानूनी अवधारणा से अधिक महत्वपूर्ण माना उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून की दृष्टि में केवल उन्हीं व्यवहारों को अपराध माना जाता है जो कानून द्वारा वर्जित हो, जिन्हें न्यायालय के द्वारा अपराध घोषित कर दिया जाय तथा जिनके लिए अपराधी को एक निश्चित दण्ड दिया जाय। दूसरी ओर, अपने अध्ययन में सदरलैण्ट ने यह पाया कि अमेरिका में अपने पद का दुरुपयोग करने वाले, उच्च प पर आसीन और समाज में प्रतिष्ठित लोगों में से जिन 547 लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज किये गये, उनमें से न्यायालयों के द्वारा केवल 9 प्रतिशत लोगों को ही दण्डित किया गया, जबकि दूसरे मामलों का निपटारा न्यायालय के बाहर उन संगठनों द्वारा किया गया जिनका कानून से कोई सम्बन्ध नहीं था। इसे स्पष्ट करते हुए सदरलैण्ड ने क्या श्वेतवसन अपराध एक अपराध है शीर्षक से एक लेख लिखा। इस लेख का उद्देश्य इसी बात को स्पष्ट करना था कि यदि अपराध की कानूनी अवधारणा को स्वीकार कर लिया जाय तो अपराध का दायरा बहुत सीमित रह जायेगा तथा विशेषकर वे व्यक्ति कभी भी अपराधी नहीं माने जा सकेंगे जो अपनी राजनीतिक, प्रशासनिक या। आर्थिक शक्ति के कारण अपने अपराध को सरलता से छिपा लेते हैं। इस दृष्टिकोण से भी अपराध की अवधारणा का आधार सामाजिक होना चाहिए, केवल कानूनी नहीं। इस दृष्टिकोण से आवश्यक है कि कुछ प्रमुख परिभाषाओं की सहायता से अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा को समझने का प्रयास किया जाये। 

अपराध की समाजशास्त्रीय परिभाषाएँ एवं अर्थ

(Sociological Definitions and Meaning of Crime) - इलिएट तथा मैरिल (EIliott and Merrill) के शब्दों में, "अपराध को एक ऐसे समाज विरोधी व्यवहार के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जिसका समूह के द्वारा बहिष्कार किया जाता है तथा जिसके लिए वह दण्ड निर्धारित करता है।" 

डॉ. हैकरवाल (B. S. Haikerwal ) ने लिखा है, "सामाजिक दृष्टिकोण से अपराध का तात्पर्य व्यक्ति के किसी भी ऐसे व्यवहार से हैं जो मानवीय सम्बन्धों की उस व्यवस्था में बाधा डालता है जिसे समाज अपने अस्तित्व के लिए आवश्यक समझता है।" 

थॉमस तथा नैनिकी (Thomas and Zinancicki) के अनुसार, "अपराध बह कार्य है जो उस समूह की एकता का विरोधी है जिसे व्यक्ति अपना समझते हैं। इस परिभाषा के द्वारा थॉमस तथा नैनिकी ने अपराध की अवधारणा को समूह की मानसिकता के आधार पर स्पष्ट किया है।" 

बार्ल्स तथा टीटर्स (H. E. Barnes and N. K. Teeters) "तकनीकी रूप से अपराध का अर्थ समाज-विरोधी व्यवहार के उस रूप से है जो सार्वजनिक शाब्दों में, भावनाओं का इस सीमा तक उल्लंघन करता है कि उसे कानून के द्वारा निषिद्ध कर दिया जाता है।" उन्होंने आगे लिखा है, 'दूसरे शब्दों में, अपराध कोई भी बह कार्य है जिसे समूह द्वारा अपने अस्तित्व के लिए घातक समझा जाता है तथा उसके प्रति समूह की प्रतिक्रिया निन्दा के रूप में होने के साथ ही अपराधी को ऐसे कार्य से रोकने का प्रयत्न किया जाता है।" 

मानहीम (Mannheim) ने अपराध की बहुत संक्षिप्त परिभाषा देते हुए लिखा है, "अपराध समाजविरोधी व्यवहार है।" 

सदरलैण्ड (Sutherland) ने अपराध को परिभाषित करते हुए लिखा है, "अपराध सामाजिक मूल्यों के लिए घातक एक ऐसा कार्य है जिसके लिए समाज द्वारा दण्ड की व्यवस्था की जाती है।" इस कथन के द्वारा सदरलैण्ड ने अपराध को सामाजिक आधार पर स्पष्ट करते हुए इसके तीन तत्वों पर प्रकाश डाला है -(क) समाज की एक मूल्य व्यवस्था जिसे समाज के संगठन के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है; (ख) समूह में सांस्कृतिक संघर्ष अथवा अन्य कारणों से कुछ व्यक्तियों द्वारी इन मूल्यों को मान्यता न देकर इन्हें भंग करने का प्रयत्न करना तथा (ग) इन मूल्यों को स्वीकार करने वाले व्यक्तियों अथवा एजेन्सी द्वारा इन्हें अस्वीकार करने वाले व्यक्तियों पर कठोरता से लागू करना।

अपराध क्या है अपराध की समाजशास्त्रीय अवधारणा को स्पष्ट कीजिए?

Teeters) "तकनीकी रूप से अपराध का अर्थ समाज-विरोधी व्यवहार के उस रूप से है जो सार्वजनिक शाब्दों में, भावनाओं का इस सीमा तक उल्लंघन करता है कि उसे कानून के द्वारा निषिद्ध कर दिया जाता है।" उन्होंने आगे लिखा है, 'दूसरे शब्दों में, अपराध कोई भी बह कार्य है जिसे समूह द्वारा अपने अस्तित्व के लिए घातक समझा जाता है तथा उसके ...

अपराध क्या है इसकी अवधारणा की व्याख्या कीजिए?

यह ऐसी क्रिया या क्रिया में त्रुटि है, जिसके लिये दोषी व्यक्ति को कानून द्वारा निर्धारित दंड दिया जाता है। अर्थात अपराध कानूनी नियमो कानूनों के उल्लंघन करने की नकारात्मक प्रक्रिया है जिससे समाज के तत्वों का विनाश होता है ।

अपराध के समाजशास्त्र से आप क्या समझते हैं?

उनके अनुसार एक बालक को अपराधी तभी माना जायेगा जब उसकी समाज विरोधी प्रवृत्तियाँ इतनी गम्भीर रूप धारण लेती है कि उनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करना आवश्यक हो जाता है । वैधानिक दृष्टि से वे सभी बालक जो कानून का उल्लंघन करते हैं बाल - अपराधी माने जाते । इस प्रकार कानूनी दृष्टिकोण से कुछ लेखको जैसे: रेकलेस (1970), एच. एच.

अपराध का समाजशास्त्रीय सिद्धांत क्या है?

अपराध के समाजशास्त्रीय सिद्धांत का दावा है कि ऐसे व्यक्ति हैं जो कानून द्वारा निर्धारित स्थापित मानदंडों और परंपराओं के अनुरूप नहीं हैं। ये व्यक्ति समाज के सामान्य मानकों के ढांचे के भीतर खुद को समायोजित नहीं करते हैं और कमोबेश सामाजिक मानदंडों के प्रति उदासीन होते हैं।