3 पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा चश्मा लग पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे? - 3 paath se pata karake likho ki lekhika ko chashma kyon lagaana pada chashma lag par unake chachere bhaee unhen kya kahakar chidhaate the?

Short Note

पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा? चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?

Advertisement Remove all ads

Solution

लेखिका को रात में टेबल लैंप के सामने बैठकर पढ़ने के कारण उनकी नजर कमजोर हो गई थी, इस वजह से उन्हें चश्मा लगाना पड़ा। उनके चचेरे भाई चश्मा लगाने पर उन्हें छेड़ते हुए कहते थेआँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर की यह नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की!

Concept: गद्य (Prose) (Class 6)

  Is there an error in this question or solution?

Advertisement Remove all ads

Chapter 2: बचपन - संस्मरण से [Page 10]

Q 3Q 2Q 4

APPEARS IN

NCERT Class 6 Hindi - Vasant Part 1

Chapter 2 बचपन
संस्मरण से | Q 3 | Page 10

Advertisement Remove all ads

लेखिका जब चश्मा लगाती थी तो उनका चचेरा भाई क्या कहकर चिढ़ाता था * सुंदर लंगूर बिल्ली गौरैया?

चश्मा लगाने पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे? Solution : लेखिका को नजर कमजोर होने के कारण चश्मा लगाना पड़ा। लेखिका के चश्मा लगाने पर इनके चचेरे भाई उन्हें इसलिए छेड़ते थे और उनकी सूरत को लंगूर की सूरत कहकर चिढ़ाते थे।

3 पाठ से पता करके लिखो कि लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा चश्म पर उनके चचेरे भाई उन्हें क्या कहकर चिढ़ाते थे?

'तुम्हें बताऊँगी कि हमारे समय और तुम्हारे समय में कितनी दूरी हो चुकी है ।

लेखिका को चश्मा क्यों लगाना पड़ा चश्मा लगाने पर उनके?

लेखिका को रात में टेबल लैंप के सामने बैठकर पढ़ने के कारण उनकी नजर कमजोर हो गई थी, इस वजह से उन्हें चश्मा लगाना पड़ाउनके चचेरे भाई चश्मा लगाने पर उन्हें छेड़ते हुए कहते थेआँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर की यह नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की! प्रश्न 4. लेखिका अपने बचपन में कौन-कौन सी चीजें मज़ा ले-लेकर खाती थीं?

चश्मा लगाने पर लेखिका को उसके भाई ने चढ़ाते हुए क्या कहा?

जब पहली बार लेखिका ने चश्मा लगाया तो उसके चचेरे भाई ने उसे छेड़ते हुए कहा कि, देखो! कैसी लग रही है! आँख पर चश्मा लगाया ताकि सूझे दूर की पर नहीं लड़की को मालूम सूरत बनी लंगूर की!