1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

आज हम हॉर्स पावर के बारे में बात करते है की एक हॉर्स पावर में कितना वाट होता है यदि आपको नहीं मालूम है तो मैं आपको इसके वैल्यू बताने के साथ इसको कैसे अपने दिमाग में याद रखें इसके बारे में भी बताऊंगा जिसे आप कभी भी भूल नहीं पाएंगे ।

अक्सर आपको यह बड़े – बड़े मोटर , या इंजन , या समरसेबल में hp के बारे में सुनने को मिल जाता है क्योंकि इसका इस्तमाल इसी  क्षेत्र में ज्यादा होता है । ऐसा इसलिए है क्योंकि वहां पर एक घोड़े और इलेक्ट्रिक डिवाइस की आपस में तुलना की जाती है ताकि बिना कोई परेशानी के समझ आ सके ।

नहीं तो हम बिना hp के यदि तुलना करे तो थोड़ा समझने में दिक्कत आती है जिसके बारे में आपको आगे पता चलेगा । मैं 1hp me kitne watt hota hai बताने के साथ इसके कुछ उदाहरण भी आपके सामने पेश करूँगा जो की बहुत उपयोगी साबित हो सकता है

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

आखिर 1 hp barabar kitna watt hota hai का सही जवाब 746 watt होता है और एक हॉर्स पावर की वैल्यू इतनी ही होती है लेकिन किसी मशीन में इसे कैसे अप्लाई करे इसको आगे जानेंगे ।

1 यूनिट = ? रुपया 1 यूनिट = ? वाट 

अक्सर लोगो को यह तो पता चल जाता है की 1hp की वैल्यू क्या है पर उसे वह अच्छी तरीके से कन्वर्ट नहीं कर पाते है इसलिए एक उदाहरण भी बताऊंगा और उसे hp से वाट में कैसे बदले इसे भी जानेंगे ।

1 horsepower mein kitna watt hota hai

अब हम एक उदाहरण के रूप में इसे अप्लाई भी करंगे और उस मशीन की वाट में कितनी वैल्यू है उसका पता लगाएंगे जिससे हमे अपने असली लोड का पता चल सके और उसको उतना ही पावर प्रोवाइड किया जा सके ।

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

जैसे मान लीजिये घर में लाइट के प्रॉब्लम के वजह से मुझे खेत में पानी डालना है जिसके लिए मेरे पास 1.5 hp की मोटर या समरसेबल है और साथ में एक जनरेटर भी है जो 2000 वाट का सप्लाई देने में सक्षम है किन्तु मुझे hp के वजह से यह समझ में नहीं आ रहा है की आखिर कैसे यह समझा जाए की उस जनरेटर में मेरा यह मोटर चलेगा यह नहीं ।

सबसे पहले आप यह याद रखे की एक hp का मतलब 746 वाट होता है और दिमाग में बैठाने के लिए आप केवल 700 याद रखें वही काफी है बाद में 46 जोड़ दे इस तरह आपको एक अनुमान तो कम से कम पता जरूर रहेगा

अपना बिजली बिल जाने ???

मेरे पास 2000 वाट का जनरेटर है लेकिन यह हमेशा याद रखे की , जनरेटर के 2000 वाट होने के वजह से उसके ऊपर लोड भी उतना ही देना ऐसा पॉसिबल नहीं है उसमे आप ज्यादा से ज्यादा 1500 से 1700 वाट का ही लोड दे सकता है

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

इसलिए मान लीजिए उसका मैक्सिमम लोड 1700 वाट है । मोटर हमारा 1.5 hp का है जिसका मतलब यह हुआ की 746 + 373 = 1119 वाट का मोटर है यदि हम इसे 1700 से घटाए तब 1700 – 1119 = 581 वाट अभी बच रहा है । इसका मतलब यह हुआ की आप बड़े आसानी से जनरेटर के द्वारा मोटर को चला सकते है और आपका करीब 581 वाट का बचत भी हो रहा है  इसपर अभी भी कुछ और लोड दिया जा सकता है

10 hp में कितने वाट होते हैं

इसका उत्तर बहुत ही सिंपल है की और हमे पता है की एक hp में 746 वाट होता है बस इसी वैल्यू को 10 स गुना करना होगा जिससे हमे 10 hp  का वाट में वैल्यू मिल जाए । 746 x 10 = 7460 वाट । यानी की 10 hp में 7460 वाट होता है ।

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

अब हम बात करते है की यह जो वाट में वैल्यू हमे मिला है यह कितने समय के लिए मान्य रहता है क्योंकि इसमें समय का भी बहुत महत्वपूर्ण रोल है नहीं तो हमे यह पता ही नहीं चल सकेगा की जितना डीजल हमे गेटर में डाला है वो आखिर कितना देर तक काम करेगी इसलिए इसे भी समझना बहुत जरुरी है इसलिए जो भी वैल्यू हमे मिला है जैसे की 1hp = 746 वाट यह पुरे एक घंटे की वैल्यू है ।

यदि कोई 1 hp का मोटर एक घंटे चलता है तो वह 746 वाट बिजली की खपत करता है जो करि एक यूनिट के बराबर है क्योंकि इसके वजह से ही हमे आखिर इतेमाल करने के कितने खर्च देने होंगे यह भी जानना जरुरी है ।

दोस्तों आज हम 1 kva के बारे में जानेंगे जिसका फुल फॉर्म 1 kilo volt होता है यानी की इसे आप 1000 volt ampere भी मान सकते है । लेकिन आज का सवाल 1 केवीए = कितना एम्पेयर होता है इसके बारे में पता करना है ।

इसका जवाब के लिए हमे अपने घर के वोल्टेज को नापना होगा तभी हम इसका वैल्यू निकाल सकते है और वैसे भी सभी जगह में वोल्टेज एक जैसे नहीं होते है इसलिए इसका मान भी अलग – अलग जगह पे भिन्न हो सकता है लेकिन ज्यादा का अंतर नहीं होता है ।

यदि एक एवरेज की बात की जाए तो 220 volt से लेकर 240 volt तक का मान में आप एम्पेयर की वैल्यू निकाल सकते हैं इसलिए आज हम कैलकुलेशन के लिए 220 वाल्ट को ही चुनेंगे और उसे ही इस मान में सेट करेंगे ।

आज इस लेख में 1 kva का वैल्यू बताने के साथ मैं कुछ और भी पुख्ता उदाहरण भी आपके सामने पेश करूँगा जिससे आपको समझने और सिखने में और भी आसानी होगी ।

जब हम 220 volt को 1 kva में यानी की 1000 va में भाग करते है तो जो वैल्यू हमे प्राप्त होती है वही एम्पेयर में काउंट किया जाता है और इसे समझने का सबसे आसान तरीका यही है । यदि कोई electric  device  5 kva की है तब भी  उसमे 220 volt का भाग करने पर जो वैल्यू मिलेगा वह एम्पेयर का ही वैल्यू माना जाता है ।

यदि हम  1 kva में 220 का भाग करेंगे तब 4.54 प्राप्त होगा जो की एम्पेयर में गिना जायेगा अथार्त हम यह कह सकते है की 1 केवीए की कोई डिवाइस को चलने के लिए 4.54 ampere की शक्ति लगती है ।

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

जनरेटर कीमत  ( 1 kva me kitne ampere hote hain )

अब हम एक उदाहरण के माध्यम से इसके बारे में और भी अच्छी तरीके से समझेंगे जिसके लिए मैंने एक जनरेटर  को चुना है इससे हमे आसानी से इसकी वैल्यू निकलने में मदद मिलेगी क्योंकि यदि कोई छोटा डिवाइस चुनुँगा तो वो हो सकता है 1 केवीए के अंदर मिले जिससे हमे वैल्यू पता करने में थोड़ी दिक्कत आएगी ।

  • 5kva डीजल जनरेटर कीमत

अब मान लीजिये की कोई जनरेटर  5kv का है लेकिन हमे इसका एम्पेयर में वैल्यू निकालना है तो जिस तरह मैंने पहले वाले में भाग किया था जिसमे मेरा वाल्ट 220 था ठीक उसी तरह इसमें भी भाग करना होगा तब हमारा जो वैल्यू मिलेगा वह एम्पेयर कहलायेगा जैसे 5000/ 220 = 22.7 एम्पेयर अथार्त यह जनरेटर 22.7 एम्पेयर का लोड झेल सकता है ।

  • RUN+ 5 KVA डीज़ल जनरेटर

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

  • यह 5 केवीए का डबल डीजल इंजन वाला जनरेटर है जिसकी शक्ति 8 hp तक की है ।
  • यदि इसमें कितना लोड दिया जा सकता है इसके बारे में जानना चाहते है तो इसके ऊपर कम से कम 5965.6 वाट तक लोड दिया जा सकता हैं यानी की इसमें 2 से 3 1.5 ton का ac आसानी से चल सकता है ।
  • इसमें फ्यूल की खपत 200 ग्राम प्रति किलोवाट की दर से है जिसका समय सिमा 1 घण्टे का है यानी की इसमें यदि लोड 1000 वाट का है तो यह एक घण्टे में 200 ग्राम फ्यूल की खपत करता है ।
  • यह एक तरह से सिंगल फेज डीजल जनरेटर है ।
  • सिंगल फेज़ में यह 230 volt से लेकर . 415 Volt का आउटपुट दे सकता है जो 50 Hz 0.8 Pf 1500 RPM के हिसाब से काम करता हैं ।

पढ़े , 

1 volt = वाट ??

बैटरी कितने वाट का होता है 

1 ampere = watt ??

1 hp = watt ??

छोटा जनरेटर की कीमत

वैसे तो बाजार में बहुत सारे कंपनियों के एवं ढेर सारे मॉडल में जनरेटर मौजूद है लेकिन उन्ही में से मैंने एक मिनी जनरेटर को आपके सामने पेश किया है जो 3.5 केवीए का है जिसकी डिटेल निचे दी गयी है ।

  • पोर्टेबल अल्फा जेनसेट क्लासिक A3600

घर में इस्तेमाल करने के लिए यह छोटा जनरेटर आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प हो सकता है जिसे अल्फा कंपनी मनुफक्चर करती है जिसका वजन मात्र 50 किलोग्राम है । तो चलिए इसके कुछ फ्यूचर की बात करते हैं ।

1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?
1 एचपी में कितना केवीए होता है? - 1 echapee mein kitana keveee hota hai?

  • यह छोटा जनरेटर 3.5 केवीए का है जिसका मतलब यह हुआ की 3500 va / 220 volt = 16 एम्पेयर यानी की यह जनरेटर 16 एम्पेयर लोड झेल सकता हैं ।
  • इसका यदि लोड क्षमता की बात करे तो यह एक घंटे में 3600 वाट दे सकता हैं ।
  • इस छूटे जनरेटर का साइज  48.3 x 61 x 48.3 सेंटीमीटर है ।
  • यह जनरेटर पेट्रोल द्वारा संचालित होता है और इसे एक स्थान से दूसरे स्थान भी बड़े आसानी से ले जाय जा सकता हैं ।
  • अल्फा a3600 जनरेटर की कीमत 42000 रूपए हैं ।

निष्कर्ष ( 1 kva me kitne ampere hote hain )

आपके मेरा यह आर्टिकल 1 kva me kitna ampere hota hain कैसा लगा इसके बारे में हमे कमेंट में जरूर बताये और किसी दूसरे जानकारी जिसके बारे में आप जानना चाहते है उसे भी कमेंट में लिखे जिसका उत्तर जल्द जल्द देने की कोशिश की जाएगी धन्यवाद ।

1 केवीए में कितना एचपी होता है?

1 किलोवाट = 1.3404825737 एचपी

1 एचपी मोटर में कितने किलोवाट होते हैं?

Solution : 746 वाट के बराबर होता है।

1 हॉर्स पावर कितने वाट का होता है?

अत: एक अश्वशक्ति 746 वाट के बराबर होती है ।

मोटर चलाने के लिए कितना वोल्टेज चाहिए?

140 से कम आ रहा है वोल्टेज:मोटर चलाने के लिए न्यूनतम पंप को 220 वोल्टेज मिलना चाहिए। स्टेबलाइजर भी 150 से कम वोल्टेज पर मोटर चलाना बंद कर देते हैं।