साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam

लखनऊ. समाजवादी पार्टी का फैमिली ड्रामा थमता नजर नहीं आ रहा। कभी अखिलेश मुलायम पर तो कभी नेताजी अपने सीएम बेटे पर हावी हो रहे हैं। दोनों के बीच तल्खी के पीछे अखिलेश की सौतेली मां साधना गुप्ता का रोल भी अहम बताया जा रहा है। dainikbhaskar.com अपने रीडर्स को मुलायम और साधना की रिलेशनशिप से जुड़े कुछ फैक्ट्स बता रहा है।  कैसे साधना के करीब आए थे शादीशुदा मुलायम...

- अखिलेश यादव की बायोग्राफी 'बदलाव की लहर' में उनके पिता मुलायम की शुरुआती जिंदगी के बारे में भी बताया गया है।
- किताब में मुलायम और साधना गुप्ता की रिलेशनशिप के डिटेल्स भी हैं।
- किताब की लेखिका सुनीता एरोन के मुताबिक, मुलायम की मां मूर्ती देवी बीमार रहती थीं।
- साधना ने लखनऊ के एक नर्सिंग होम और बाद में सैफई मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान  मूर्ति देवी की देखभाल की।
- मेडिकल कॉलेज में एक नर्स मूर्ति देवी को गलत इंजेक्शन लगाने जा रही थी।
- उस समय साधना वहां मौजूद थीं और उन्होंने नर्स को ऐसा करने से रोक दिया।
- साधना की वजह से ही मूर्ति देवी की जिंदगी बची थी।
- मुलायम इसी बात से इम्प्रेस हुए और दोनों की रिलेशनशिप शुरू हो गई।
- तब अखिलेश यादव स्कूल में इंटर के स्टूडेंट थे।

1994 से ही साधना जताने लगी थीं मुलायम के घर पर अधिकार

- अक्टूबर 2016 में सीबीआई ने मुलायम यादव की प्रॉपर्टी से रिलेटेड स्टेटस रिपोर्ट जारी की।
- रिपोर्ट में साधना गुप्ता और मुलायम के रिलेशनशिप से जुड़े फैक्ट्स भी शामिल थे।
- रिपोर्ट के मुताबिक, साधना गुप्ता ने 4 जुलाई 1986 को चंद्र प्रकाश गुप्ता से शादी रचाई थी।
- 7 जुलाई 1987 को साधना के बेटे प्रतीक का जन्म हुआ।
- 1990 में साधना ने पहले पति से औपचारिक तलाक ले लिया।
- रिपोर्ट के मुताबिक, 1994 में प्रतीक गुप्ता ने एक फॉर्म में अपने परमानेंट रेसिडेंस में मुलायम सिंह का ऑफिशियल ऐड्रेस लिखा था।
- स्टेटस रिपोर्ट में यह भी है कि साल 2000 में प्रतीक के गार्जियन के तौर पर मुलायम का नाम दर्ज हुआ था।
- बता दें कि मुलायम की पहली पत्नी मालती देवी का निधन साल 2003 में हुआ।
- 23 मई 2003 को मुलायम ने साधना गुप्ता से शादी कर उन्हें पत्नी का दर्जा दिया।


आगे की स्लाइड्स में पढ़ें मुलायम सिंह यादव की लाइफ से जुड़े फैक्ट्स...

Sadhana Gupta Biography in Hindi: साधना गुप्ता के बारे में बात करें तो वह मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी। हाल फिलहाल में मुलायम परिवार की सबसे खास सदस्य यानी साधना गुप्ता का निधन हो गया। साधना ने गुरुग्राम में मेदांता हॉस्पिटल में अपनी आखिरी साँसे ली। उनकी मृत्यु की वजह उनके फेफड़े में इन्फेक्शन बताया गया जिसके चलते कुछ दिन पहले ही उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। चलिए आज हम आपको साधना गुप्ता का जीवन परिचय, साधना गुप्ता कौन थी, उम्र, पति, करियर, शिक्षा, परिवार, Sadhana Gupta Biography in Hindi आदि के बारे में बताने जा रहे है।

साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam
Sadhana Gupta Biography in Hindi

Table of Contents

  • साधना गुप्ता जीवन परिचय, जन्म और फैमिली (Sadhna Gupta Early Life, Birth & Family)
    • साधना गुप्ता की पहली शादी (Sadhana Gupta’s First Marriage)
    • साधना और मुलायम सिंह का अफेयर (Sadhana And Mulayam Singh Affair)
  • मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की शादी (Mulayam Singh and Sadhana’s Marriage)
  • साधना गुप्ता की संपत्ति (Sadhana Gupta Net Worth)
  • साधना गुप्ता की मृत्यु (Sadhana Gupta Death)
    • साधना गुप्ता से जुड़ी अन्य जानकरियाँ

साधना गुप्ता जीवन परिचय, जन्म और फैमिली (Sadhna Gupta Early Life, Birth & Family)

साधना गुप्ता का जन्म साल 1959 में दक्षिण पश्चिम यूपी के ओरैया डिस्ट्रिक्ट के बिधूना गांव में हुआ। उनके पति का नाम मुलायम सिंह है वह मुलायम सिंह से 20 साल छोटी है। साधना गुप्ता और मुलायम सिंह 1980 के दौर में पहली बार मिले थे। साधना का खुद का एक बेटा है जिसका नाम प्रतीक यादव है। प्रतीक उनके पहले पति का बेटा है। इसके अलावा उनके एक सौतेला बेटा भी है जिसका नाम अखिलेश यादव है जो कि एक पॉलिटिशियन है। साधना के पिता का नाम कमलापति गुप्ता है और उनकी माता का नाम हेमलता गुप्ता है। साधना के 2 भाई और 1 बहन है।

जीवन परिचयनामसाधना गुप्ता यादवव्यवसायहाउस वाइफफेमससमाजवादी पार्टी के मुखिया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नीशारीरिक संरचनाहाइटसे० मी०- 170
मी०- 1.70
फीट इन्च- 5′ 6″वेट65 किलोबालों का रंगकालाआँखों का रंगकालाव्यक्तिगत जीवनजन्मतिथि1959जन्मस्थानबिधूना, उत्तर प्रदेश, भारतआयु62 सालधर्महिन्दूजातिअन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)मृत्यु तिथि9 जुलाई 2022 मृत्यु स्थानमेदांता अस्पताल, गुड़गांव, भारतमृत्यु का कारणलंग इन्फेक्शनपतापोस्ट-सैफई, जिला इटावा, 26001, उत्तर प्रदेशप्रेम संबन्ध एवं अन्य जानकारियांवैवाहिक स्थितिमैरिड (Married)अफेयरमुलायम सिंह यादव
साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam
पतिपहला पति: चंद्र प्रकाश गुप्ता (तलाक)
दूसरा पति : स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव बच्चेप्रतीक यादव (व्यवसायी)
साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam

अखिलेश यादव (सौतेले पुत्र, राजनेता)
साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam
माताहेमलता गुप्तापिताकमलापति गुप्ता
साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam
भाईसचिन पाती गुप्ता
स्वर्गीय नितिन गुप्ताबहनकल्पना गुप्ता

साधना गुप्ता की पहली शादी (Sadhana Gupta’s First Marriage)

जानकारी के लिए बता दें, मुलायम सिंह साधना गुप्ता के दूसरे पति है। उनके पहले पति का नाम चंद्र प्रकाश गुप्ता था जिसकी एक किराने की दुकान है। इसके बाद उन दोनों का एक बेटा है जिसका नाम प्रतीक है। शादी के कुछ समय बाद दोनों में लड़ाई, झगड़ा हुआ और उनका 1990 में ही तलाक होगया था जिसके बाद उन्होंने मुलायम सिंह से शादी कर दी। .मुलायम सिंह की भी वह दूसरी पत्नी थी।

साधना और मुलायम सिंह का अफेयर (Sadhana And Mulayam Singh Affair)

साधना और मुलायम सिंह के अफेयर की बात करें तो साल 1980 के समय मुलायम सिंह की माँ बहुत ही बीमार रहती थी। उनकी माँ का इलाज एक लखनऊ के हॉस्पिटल में करवाया गया था जहाँ मुलायम सिंह की मुलाकात नर्सिंग होम में 1982 में साधना से हुई। वहां मुलायम सिंह ने साधना को पहली बार देखा था जिससे वह इम्प्रेस हो गए थे इसके बाद उन दोनों का अफेयर शुरू होगया और वह दोनों रिलेशनशिप में आ गए।

साधना गुप्ता के पहले पति का नाम - saadhana gupta ke pahale pati ka naam
Sadhana Gupta Yadav with her husband

खबरों के अनुसार एक जानकारी के मुताबित साल 1994 के समय में साधना गुप्ता के पहले बेटे प्रतीक गुप्ता ने किसी फॉर्म में मुलायम सिंह का पता डाला रहा जिसके बाद साल 2000 में मुलायम सिंह का ही नाम प्रतीक गार्डियन के रूप में भरा गया।

मुलायम सिंह और साधना गुप्ता की शादी (Mulayam Singh and Sadhana’s Marriage)

मुलायम सिंह और साधना गुप्ता ने तब शादी करी जब 25 मई 2003 को मुलायम सिंह की पत्नी मालती देवी की मृत्यु हुई। मुलयम की पहली पत्नी मालती अस्थमा की मरीज थी और वह हमेशा बीमार रहती थी। मुलायम और साधना की शादी की बात साल 2007 में ऑफिसियल तरीके से सामने तब आयी जब मुलायम ने सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट पेश किया जिसमे उन्होंने यह स्वीकार किया कि साधना उनकी पत्नी है और प्रतीक गुप्ता उनके बेटे है। उनकी यह बात अखिलेश यानी मुलायम के पहले बेटे को बिलकुल पसंद नहीं आयी और वह इन दोनों को अपने परिवार में शामिल नहीं करना चाहते थे।

Also Check:-

  • वसुंधरा राजे जीवन परिचय
  • शिवांगी जोशी जीवन परिचय
  • शशि थरूर जीवन परिचय
  • सुनीता कपूर जीवन परिचय

साधना गुप्ता की संपत्ति (Sadhana Gupta Net Worth)

साधना गुप्ता की संपत्ति की बात करें तो उनके पास लगभग 1.93 करोड़ कीमत के दो घर है जो कि लखनऊ में स्थिति है। इसी के साथ उनके पास करीब 5 करोड़ की प्रॉपर्टी है। बता दे, ये बात साल 2019 में मुलायम सिंह के एफिडेविट के जरिये सामने आयी। इसी के साथ साधना के पास कई गाड़ियों का कलेक्शन भी है। साथ ही साल 2016-17 के एफिडेविट के हिसाब से उसी साल में साधना ने बैंक में जमा धन के इंट्रस्ट और अपनी प्रॉपर्टी के किराया के आधार पर 20 लाख रुपये कमाये।

साधना गुप्ता की मृत्यु (Sadhana Gupta Death)

साधना गुप्ता की मृत्यु 9 जुलाई 2022 शनिवार को हुआ। उनकी जयादा तबियत खरब होने के कारण उन्हें गुरुग्राम में एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जिसके बाद वही हॉस्पिटल में उनका निधन हो गया।

जब साधना गुप्ता हॉस्पिटल में थी और उनकी मृत्यु होने पर हॉस्पिटल में बड़े-बड़े नेताओं की भीड़ लग गयी थी। पूरा यादव परिवार भी हॉस्पिटल में पहुँच चुका था। बता दे, उनकी मृत्यु के बाद लखनऊ में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।

साधना गुप्ता से जुड़ी अन्य जानकरियाँ

  • साधना गुप्ता एक भारतीय महिला थी। वह समाजवादी के फाउंडर, यूपी के पूर्व सीएम और भारत के पूर्व डिफेन्स मिनिस्टर स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थी जिनका 9 जुलाई 2022 को गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में बीमारी के कारण मृत्यु हो गयी।
  • जिस समय मुलायम सिंह और साधना एक दूसरे से मिले थे तब अखिलेश यादव बारवीं में पड़ रहे थे।
  • जानकरी के लिए बता दें, मुलायम सिंह यादव ने साधना गुप्ता को अपने लिए बहुत लकी मानते थे क्यूंकि वह साल 1980 के दौर मिया वह आई जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के सीएम बने।
  • जानकारी के लिए बता दें, एक बार साधना की मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने अपनी दूसरे पति मुलायम सिंह यादव से राजनीति में आने की अपनी इच्छा को जाहिर किया था जिसके बाद मुलायम सिंह ने उन्हें मना कर दिया।
  • साल 2011 में साधना गुप्ता की बहु अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था। उनके इस डिसिशन से सोशल मीडिया पर काफी तहलका मच गया था।
  • बता देते है, साधना गुप्ता के बहन के पति प्रमोद गुप्ता ने यूपी को 16वी विधानसभा का इलेक्शन लड़ा और वह जीते भी। जिसके बाद उन्होंने यूपी में पांच साल तक विधायक के रूप में काम किया। साल 2022 में प्रमोद गुप्ता बीजेपी में शामिल हो गये।

तो दोस्तों ये थी साधना गुप्ता के जीवन से जुडी थोड़ी बहुत जानकारी। उम्मीद है आपको ये जानकारी पसंद आएगी और ऐसी ही जानकारी जानने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे।

साधना गुप्ता के पति कौन थे?

मुलायम सिंह यादवसाधना गुप्ता / पतिnull

साधना गुप्ता के बेटे का क्या नाम है?

प्रतीक यादवसाधना गुप्ता / बेटाnull

साधना गुप्ता की शादी कब हुई थी?

23 मई 2003 (मुलायम सिंह यादव)साधना गुप्ता / शादी की तारीखnull

प्रतीक यादव की मां का नाम क्या है?

साधना गुप्ताप्रतीक यादव / मांnull