पर्स में क्या रखने से पैसा बढ़ता है? - pars mein kya rakhane se paisa badhata hai?

आय बढ़ाने या फिजूल खर्चों में कमी करने के लिए पॉकेट यानी पर्स का वास्तु भी ठीक करने की आवश्यकता होती है। पर्स में सिक्के और नोट दोनों को ही अलग-अलग स्थानों पर रखना चाहिए। जिन्हें अपनाने पर व्यक्ति को भी धन की कमी का एहसास ही नहीं होता है।


पर्स में पैसे रखने के संबंध में वास्तु द्वारा कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए हैं। आइए जानें :-

- पर्स बाईं जेब में रखना अति शुभ माना गया है।

- पर्स में चाबी को ना रखें।

- पर्स में रुपए कभी भी मोड़ या फोल्ड करके ना रखें।

- पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट ना रखें इससे विवाद बढ़ता है।

- पर्स में कभी भी बीड़ी/सिगरेट या गुटखा आदि ना रखें।

- रात्रि में सोते समय पर्स कभी भी सिरहाने ना रखकर उसे हमेशा अलमारी में रखें।

- शौच के समय या शौचालय में पर्स आगे वाली जेब में रखें।

- यदि पर्स कभी फट या कट जाए, तुरंत बदल दें।

- यदि कर्ज का ब्याज देना हो तो वह रुपए पर्स में भूलकर भी ना रखें, रखोगे तो कर्ज नहीं उतरेगा बल्कि और चढ़ने की संभावना रहेगी।

- प्रत्येक जन्म दिवस पर अपने पर्स में एक नोट (छोटा या बड़ा) पर अपने पिता या माता के हाथों से केसर का तिलक लगा कर पूरे वर्ष के लिए रख दें। अगले जन्मदिवस पर किसी कन्या को दें। पुनः माता या पिता से तिलक करवा कर वर्ष हेतु रख लें।

- पर्स में सिक्कों की व्यवस्था अलग हो तथा बंद करके रखें। पर्स खोलते समय सिक्का नीचे नहीं गिरना चाहिए। इससे अपव्यय बढ़ता है।

- अपने पर्स में किसी पूर्णिमा को लाल रेशमी कपड़े में चुटकी भर या 21 दाने अखंडित चावल बांधकर छुपाकर रखने से बेवजह खर्च नहीं होता है।

Wallet Vastu : पर्स जिसमें हम रुपये पैसे के साथ ही, कार्ड और अन्य जरूरी सामान रखते हैं। पर्स कई प्रकार का होता है। जेब में रखने वाला पर्स अक्सर पुरुषों के पास होता है। आओ जानते हैं कि पर्स में क्या रखना चाहिए और क्या नहीं।


पर्स में क्या रखें :

1. पर्स में सिक्के और नोट को अलग-अलग रखें। पर्स में रुपए कभी भी मोड़ या फोल्ड करके ना रखें।

2. पर्स में 21 अखंडित चावल के दाने बांधकर रखें।

3. पर्स बाईं जेब में रखना अति शुभ माना गया है।

4. तांबे, चांदी की चीजें वॉलेट में रखना लाभप्रदा है।

5. पर्स में एक चांदी का सिक्का रखें जिसमें माता लक्ष्मी की आकृति बनी हो।

6. पर्स में लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर उसे रेशमी धागे से बांधकर अपने पर्स में रखें।

7. पर्स में सुगंधित इत्र भी रख सकते हैं।

पर्स में क्या न रखें :

1. पर्स में कभी भी लोहे की वस्तु न रखें, जैसे चाबी, चाकू, ब्लेड, पीन आदि।

2. पर्स में बिल-रसीद या टिकट ना रखें इससे विवाद बढ़ता है।

3. पर्स में कभी भी बीड़ी, सिगरेट, पाऊच या गुटखा आदि न रखें।

4. पर्स में कर्ज से लिए रुपए या कर्ज देने वाले रुपए पैसे न रखें। ब्याज देने वाला रुपए भी न रखें।

5. पर्स में फटे, पुराने नोट न रखें।

6. पर्स में चॉकलेट, टॉफी आदि खाने की वस्तुएं न रखें।

7. पर्स में दवाईयां, कैप्सूल, टेबलेट आदि भी न रखें।

8. पर्स में किसी की तस्वीर न रखें। माता लक्ष्मी की तस्वीर रखे सकते हैं।

अन्य सावधानियां :

- रात्रि में सोते समय पर्स कभी भी सिरहाने ना रखकर उसे हमेशा अलमारी में रखें।

- शौच के समय या शौचालय में पर्स आगे वाली जेब में रखें।

- यदि पर्स कभी फट या कट जाए, तुरंत बदल दें।

- पर्स में सिक्कों की व्यवस्था अलग हो तथा बंद करके रखें। पर्स खोलते समय सिक्का नीचे नहीं गिरना चाहिए। इससे अपव्यय बढ़ता है।

चाबी न रखें

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक आर्थिक तंगी से बचना हो तो पर्स में कभी भी चाबी नहीं रखनी चाहिए। फिर चाहे वह घर के ताले की या फिर ऑफिस संबंधी किसी ताले की चाबी हो। क्‍योंकि जब भी पर्स में चाबी रखी जाती है। इससे व्‍यक्ति को लगातार आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।

पर्स में ना रखें बिल और गैर जरूरी कागजात

अक्सर लोग बिल की रसीद लेकर वॉलेट में रख लेते हैं। बिल और पेमेंट की रसीद को पर्स में रखने से बचना चाहिए। इससे नकारात्मकता बढ़ती है और गैर जरूरी खर्चे बढ़ते हैं। पर्स में कागज के नोटों के साथ बिल की कॉपी रखने से बचें।

यह पढ़ें: कहीं आप भी तो गलत तरह के बेड पर नहीं सो रहें, हो सकता है नुकसान, जान लें क्या कहता है वास्तु

सिरहाने ना रखें

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक पर्स को कभी भी सिरहाने नहीं रखना चाहिए। साथ ही कभी सोते वक्‍त बेड पर भी पर्स नहीं रखें। इससे आर्थिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ती है। वास्‍तु विज्ञान कहता है कि अगर पर्स कभी कट-फट जाए तो भी उसे तुरंत ही बदल देना चाहिए। फटे हुए पर्स का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें : वास्‍तु के अनुसार इन 8 चीजों को मुख्‍य द्वार पर लगाने से दूर होता है आर्थिक संकट

कर्ज की राशि भी न रखें

वास्‍तुशास्‍त्र कहता है अगर आपने कभी भी किसी से उधार लिया है और आप उसे वह रकम लौटाने जा रहे हैं, तो ख्‍याल रखें कि उधार की वह राशि पर्स में ना रखें। या फिर किसी को उधार की राशि पर ब्‍याज का पैसा देना हो तो वह भी पर्स में न रखें। मान्यता है कि ऐसे धन को पर्स में रखने से ऋण और बढ़ता है साथ ही आर्थिक नुकसान की आशंका रहती है।

यह पढ़ें: कर्ज में डूबे हैं तो वास्‍तु के इन उपायों को आजमाएं, जल्‍द होंगे मालामाल, दूर हो जाएगा सारा कर्ज

शौच के समय पर्स की सही जगह

वास्‍तुशास्‍त्र के मुताबिक अगर आपको शौच जाना हो और आप किसी ऐसी जगह पर हों, जहां पर पर्स बाहर रखने की जगह न हो, तो ऐसी स्थिति में पर्स को हमेशा आगे वाली जेब में रखें। इसके अलावा पर्स में सिक्‍के और नोट एक साथ न रखें। हमेशा अलग-अलग जगहों पर रखें। सिक्‍कों के लिए ध्‍यान रखें कि पर्स में ऐसी जगह रखें, जहां पर आप उन्‍हें बंद कर सकें।

लक्ष्‍मी मां की तस्‍वीर

वास्‍तु विज्ञान में जिस तरह से पर्स में क्‍या नहीं रखने के बारे में बताया गया है। वैसे ही कुछ ऐसी चीजों की भी जानकारी दी गई है, जिन्हें रखने से आर्थिक स्थिति मजबूत रहती है। आर्थिक स्थिति बेहतर बनाए रखने के लिए पर्स में कांच या चांदी की गोली रखना शुभ माना गया है।

यह पढ़ें: वास्‍तु के मुताबिक इस दिशा में रखा हो कूड़ेदान तो इन लोगों को हो सकता है भारी नुकसान

पीपल के पत्ते कराते हैं धन लाभ

मान्‍यता है कि दिन में मां लक्ष्‍मी पीपल के पत्‍ते में वास करती हैं। इसलिए पीपल का पत्ता जेब में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा मिलती है। ध्‍यान रखें कि जब भी पत्ता पर्स में रखें तो सबसे पहले उसे गंगाजल से पवित्र कर लें। इसके बाद कुमकुम से उस पर ‘श्री’ लिखकर पत्ता पर्स में रख लें। पत्ता जब सूख जाए तो उसे बदल लेना चाहिए। पीपल के पत्तों की जगह चाहें तो तुलसी का पत्ता भी प्रयोग में ला सकते हैं।

धन की क्षति से बचाता है अक्षत

यूं तो पूजा में अक्षत यानी कि चावल के साबूत दानों का हमेशा से प्रयोग होता रहा है। शिवजी की पूजा में अक्षत के प्रयोग से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। इसी प्रकार अक्षत के कुछ दानें हल्दी में रंगकर पर्स में रखने से बरकत आती है और गैर जरूरी खर्चे कम होते हैं।

यह पढ़ें : सुबह उठते ही करें ये काम, नहीं होगी जीवन में कभी भी धन की कमी

बड़ों से आर्शीवाद

बड़े-बुजुर्गों से मिलने वाले आर्शीवाद रूपी धन को पर्स में काफी संभाल कर रखना चाहिए। अगर संयोगवश हल्दी लगा रुपया आपके पास आ जाए तो उसे संभालकर पर्स में रखें। इसे खर्च नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि इससे आर्थिक पक्ष मजबूत होता है।

इन्‍हें रखना है शुभ

वास्‍तु विज्ञान के मुताबिक पर्स में गोमती चक्र रखना शुभ फलदायी होता है। ब्लेड, लोहे का सामान एवं देवी-देवताओं की तस्वीरों को पर्स में नहीं रखना चाहिए। इन्हें पर्स में रखने से नुकसान होता है।

यह पढ़ें: जीवन में सुख और समृद्धि के लिए अपनाकर देखें ये फेंगशुई टिप्‍स

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

पर्स में क्या रखने से पैसे आते हैं?

पर्स में क्या रखें :.
पर्स में सिक्के और नोट को अलग-अलग रखें। ... .
पर्स में 21 अखंडित चावल के दाने बांधकर रखें।.
पर्स बाईं जेब में रखना अति शुभ माना गया है।.
तांबे, चांदी की चीजें वॉलेट में रखना लाभप्रदा है।.
पर्स में एक चांदी का सिक्का रखें जिसमें माता लक्ष्मी की आकृति बनी हो।.

पर्स में क्या रखने से बरकत होती है?

वास्‍तु विज्ञान के मुताबिक पर्स में गोमती चक्र रखना शुभ फलदायी होता है। ब्लेड, लोहे का सामान एवं देवी-देवताओं की तस्वीरों को पर्स में नहीं रखना चाहिए। इन्हें पर्स में रखने से नुकसान होता है।

कौन से रंग का पर्स रखना चाहिए?

हरे रंग का पर्स- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कर्क, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के लिए हरे या सफेद रंग का पर्स लाभकारी साबित होगा. ऐसा करने से उनका लक हमेशा उनका साथ देगा. लाल पर्स- वास्तु जानकारों का मानना है कि मेष, सिंह और धनु राशि वाले जातकों के लिए लाल या नारंगी रंग का पर्स रखना फायदेमंद साबित होगा.

पर्स में क्या क्या नहीं रखना चाहिए?

- पर्स में रुपए कभी भी मोड़ या फोल्ड करके ना रखें। - पर्स में कभी भी रुपयों के साथ कोई बिल-रसीद या टिकट ना रखें इससे विवाद बढ़ता है। - पर्स में कभी भी बीड़ी/सिगरेट या गुटखा आदि ना रखें। - रात्रि में सोते समय पर्स कभी भी सिरहाने ना रखकर उसे हमेशा अलमारी में रखें।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग