प्रेग्नेंट कैसे किया जाता है उसका वीडियो - pregnent kaise kiya jaata hai usaka veediyo

  • 1/7

कुछ महिलाएं एक बार के प्रयास में ही प्रेग्नेंट हो जाती हैं जबकि कुछ महिलाएं काफी प्रयास के बाद कंसीव कर पाती हैं. तमाम कोशिशों के बाद भी प्रेग्नेंसी ना हो पाने से ज्यादातर महिलाएं एक तरह के दबाव में आ जाती हैं. हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि एक तय समय में सेक्स करने से प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है.
 

Photo- Gettyimages

  • 2/7

ओव्यूलेशन के बाद ही प्रेग्नेंसी संभव होती है. ओव्यूलेशन तब होता है जब महिलाओं की ओवरी से एग्स रिलीज होते हैं. ये एग स्पर्म से फर्टिलाइज होने के बाद प्रेग्नेंसी की स्थिति बनाते हैं. जब ये एग रिलीज होते हैं, अगर उस वक्त महिलाओं के फैलोपियन ट्यूब में स्पर्म मौजूद हों तो इसकी पूरी संभावना है कि एग फर्टिलाइज हो जाएगा और आप प्रेग्नेंट हो सकती हैं. हालांकि, ज्यादातर महिलाओं को ओव्यूलेशन के समय की सही जानकारी नहीं होती है.

  • 3/7

ओव्यूलेशन के बाद कंसीव (गर्भधारण) करने के लिए लगभग 12 घंटे का समय होता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ओव्यूलेशन के बाद एक अंडे का जीवनकाल सिर्फ 24 घंटे का होता है. इसका मतलब ये है कि अगर ओव्यूलेशन के बाद 12 घंटे के अंदर अगर एग को फर्टिलाइज नहीं किया गया तो प्रेग्नेंसी की संभावना कम हो जाती है.
 

  • 4/7

ओव्यूलेशन के बाद एग फर्टिलाइजेशन का समय बहुत कम होता है. प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ाने के लिए ओव्यूलेशन के समय से पहले ही शारीरिक संबंध बनाना शुरू कर देना चाहिए. 
 

  • 5/7

स्पर्म गर्भाशय के अंदर लगभग 72 घंटे तक जीवित रहते हैं, इसलिए ओव्यूलेट होने से तीन दिन पहले सेक्स करने से प्रेग्नेंट होने की संभावना बढ़ जाती है. ओव्यूलेशन से पहले सेक्स करते रहने से गर्भाशय में पहले से मौजूद स्पर्म एग्स के निकलते ही उन्हें फर्टिलाइज कर देता है. 
 

  • 6/7

अपने ओव्यूलेशन का सही समय जानने के लिए आप ओव्यूलेशन स्ट्रिप्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इससे आपको पता चल सकेगा कि आप कब ओव्यूलेट करने वाली हैं. इसकी मदद से आप अपनी प्रेग्नेंसी सही तरीके से प्लान कर सकती हैं.
 

  • 7/7

ओव्यूलेशन के लक्षण- पीरियड्स के आसपास का समय ओव्यूलेशन का समय होता है. ओव्यूलेशन के समय आमतौर पर शरीर का तापमान 1 डिग्री तक बढ़ जाता है. ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन बढ़ जाता है जिसे होम ओव्यूलेशन किट के जरिए मापा जा सकता है. वेजाइनल डिस्चार्ज, ब्रेस्ट में खिंचाव और पेट में एक तरफ दर्द होना इसके आम लक्षण हैं
 

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइलप्रेग्नेंट वाइफ की केयर कर रहे पतियों के दो क्यूट वीडियो वायरल, आप भी ले सकते है इंस्पिरेशन

प्रेग्नेंट वाइफ की केयर कर रहे पतियों के दो क्यूट वीडियो वायरल, आप भी ले सकते है इंस्पिरेशन

प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन में एक नया एहसास लेकर आती है। महिला के जीवन का ये एक अलग फेज होता है, जिसमें कई तरह के बदलाव होने के बावजूद वह इसे एंजॉय करती हैं। दादी-नानी कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के...

Avantika Jainटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 07 Mar 2022 05:56 PM

प्रेगनेंसी हर महिला के जीवन में एक नया एहसास लेकर आती है। महिला के जीवन का ये एक अलग फेज होता है, जिसमें कई तरह के बदलाव होने के बावजूद वह इसे एंजॉय करती हैं। दादी-नानी कहती हैं कि प्रेग्नेंसी के दौरान मां का खुश रहना जरूरी होता है क्योंकि महिला की हर एक्टिविटी का असर बच्चे पर पड़ता है। प्रेग्नेंसी के दौरान कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं, जिसकी वजह से मूड स्विंग्स होने लगते हैं। ऐसे में हर पत्नी यही चाहती है की उसका पति उसके आसपास रहे और उसकी केयर करे। हाल ही में सोशल मीडिया पर दो वीडियोज लगातार वायरल हो रहे हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि एक पति अपनी वाइफ की केयर किस तरह से करता है। इन वीडियो में से एक वीडियो गुरमीत और देबीना का है। 

क्या है वायरल वीडियो

पहले वीडियो में आप देखेंगे कि एक कपल समुद्र किनारे पर है जहां पर हस्बैंड अपनी प्रेग्नेंट वाइफ के लिए मिट्टी में एक छोटा सा गड्डा बना रहा है, ताकि उसकी वाइफ कुछ देर के लिए पेट के बल लेट सके। 

वहीं दूसरा वीडियो देबिना और गुरमीत चौधरी का है। प्रेग्नेंसी में बेबी बंप के साथ झुकना महिलओं के लिए काफी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में गुरमीत अपनी पत्नी की मदद कर कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे देबीना को हील्स पहनने में परेशानी हो रही है तभी गुरमीत आते हैं और नीचे बैठकर अपनी पत्नी तो सैंडल पहनाते हैं। 

होने वाली मां के प्रति पिता की भी कई जिम्मेदारियां होती हैं। इन दो वीडियोज में आपने देखा कि कैसे पति अपनी वाइफ की प्रेगनेंसी के दौरान केयर कर रहे हैं। इसी के साथ आप कुछ ऐसे तरीकों को अपना सकते हैं जिनकी मदद से आप भी अपनी वाइफ को खुश कर सकते हैं। 

1) प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को कई तरह की परेशानी होती है, ऐसे में अगर आप उन्हें स्पेशल फील कराएंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा। इसके लिए आप कुछ भी कर सकते हैं, जैसे प्रेगनेंसी के दौरान कई तरह का खाना खाने के मन चलते हैं तो आप उनकी फेवरेट डिश लेकर आ सकते हैं या फिर घर में बना सकते हैं। 

2) ज्यादातर महिलाओं को आदत होती है कि उनके पति इर्द-गिर्द घूमते रहें, खासकर ऐसा प्रेगनेंसी के दौरान होत है। हां, ऐसा करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन अपनी वाइफ को अटेंशन देने के लिए आपको कुछ चीजो को मैनेज करना होगा, जैसे बीच-बीच में काम से फ्री होकर कॉल करना, घर में रहते हुए तारीफ कर देना।

3) हम समझते हैं कि ऑफिस और कामकाज में आपके पास भी ज्यादा समय नहीं होता, लेकिन दिन भर में कुछ ऐसा समय निकालें जो आपकी प्रेग्नेंट वाइफ के लिए हो, जिस वक्त में आप सिर्फ उनकी सुनें।    

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग