औरत को काला धागा कौन से पैर में बांधना चाहिए? - aurat ko kaala dhaaga kaun se pair mein baandhana chaahie?

Astrology: अक्सर लोगों को हाथ या पैर में काला धागा बांधे देखा जाता है जिसके लोगों के अनुसार अपने-अपने अलग कारण हैं और जिससे विभिन्न मान्यताएं जुड़ी हैं. कुछ लोगों का मानना है कि काला धागा (Kala Dhaga) बांधने से नकारात्मकता उनसे दूर रहती है, कुछ कहते हैं कि इससे नजर नहीं लगती तो कुछ हाथ या पैरों के दर्द से निवारण का कारण देते हुए काला धागा बांधना पसंद करते हैं. वहीं, ग्रहों की दिशा और राशि (Zodiac Signs) के आधार पर भी काला धागा (Black Thread) बांधा जाता है. 

यह भी पढ़ें

  • Pradosh Vrat 2023: साल 2023 के पहले प्रदोष व्रत के दौरान शिवजी को जरूर चढ़ाएं ये 1 चीज, घर-परिवार में आएगी सुख-शांति
  • Saphala ekadashi 2022: सफला एकादशी पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, इन उपायों से पलट सकती है किस्मत
  • Dhanu Sankranti 2022: धनु संक्रांति पर सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत, मगर अपनी राशि के अनुसार जरूर करें ये उपाय

कई बार लोग अनजाने में शौक के चलते भी काला धागा बांध लेते हैं जबकि धार्मिक दृष्टि से काले धागे को इस तरह बिना सोचे-समझे पहननने की भूल नहीं करनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसी दो राशियां हैं जिनका काला धागा पहनना बेहद अशुभ माना जाता है. चाहे काले धागे पर किसी तरह का लॉकेट या भगवान की प्रतिमा ही क्यों ना लगा ली जाए लेकिन इन दो राशि के जातकों का काला धागा पहनना अनिष्ट घटने का संकेत माना जाता है. इनका जीवन मुश्किलों से भरा होने के आसार बढ़ जाते हैं. 

इन दो राशियों को नहीं बांधना चाहिए काला धागा 

वृश्चिक (Scorpio)

माना जाता है कि वृश्चिक राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य होता है. मंगल ग्रह को धार्मिक मान्यतानुसार मंगल देव भी कहते हैं. मंगल ग्रह का काले रंग से बैर माना जाता है. इस चलते इस राशि के जातकों को काला धागा पहनने से परहेज करने की सलाह दी जाती है. 


मेष (Aries)

वृश्चिक राशि की ही तरह मेष राशि के स्वामी भी मंगल देव अथवा मंगल ग्रह हैं. काले रंग से मंगल देव रुष्ट हो जाते हैं इसलिए मेष राशि के लोगों को भी हाथ या पैर में काला धागा नहीं बांधना चाहिए. इतना ही नहीं, माना जाता है कि इस राशि के लोग यदि काला धागा पहनें तो जीवन में परेशानियां कई गुना बढ़ सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

नवरात्रि पर IRCTC की यात्रियों को सौगात, अब ट्रेन में मिलेगी व्रत की थाली

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

FaithAstrologyKala Dhaga

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

अक्सर लड़कियां अपने बाएं पैर में काला धागा बांधती हैं, ऐसा लड़कियां इसीलिए करती हैं क्योंकि काले धागे को बांधने से नेगेटिव एनर्जी और बुरी नजर से बचने के लिए करती हैं। ऐसा करने से हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इसी तरह काले धागे को पैर में बांधने का ज्योतिषी और वैज्ञानिक कारण होता है।

जानकारों के मुताबिक इसका प्रचलन शुरु हुआ किसी को हाथ या पैर कहीं भी चोट लग गयी तो उस स्थान के पास में काला धागा बांध देता था कि नजर ना लगे। वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, काला धागा बांधने से व्यक्ति को स्वास्थ्य समस्याएं नहीं होती हैं।

तंत्र शास्त्र का मानना​है कि खासकर जिन लोगों को पेट दर्द की समस्या रहती हैं उन्हें पैरे के अंगूठे में काला धागा बांधना चाहिए। इसके अलावा पैर में काला धागा बांधने से पैरों के दर्द से छुटकारा मिलता है। छोटे बच्चों को बुरी नजर से बचाने के लिए भी बांधा जाता है।

लोकप्रिय खबरें

2023 में धन के दाता शुक्र देव करेंगे अपनी उच्च राशि मीन में प्रवेश, इन 3 राशियों को करियर और व्यापार में मिल सकती है सफलता

Jyotiraditya Scindia की नाराजगी के बाद बीजेपी से आउट हुए छह नेता, जानें क्या था मामला

Gadkari At Chinese Restaurant: चाइनीज रेस्टोरेंट में खाने गए थे नितिन गडकरी, शेफ की सैलरी सुन रह गए थे दंग

Himachal Pradesh में कांग्रेस के लोगों ने की पाला बदलने की पेशकश, लेकिन पीछे हटी बीजेपी, किन वजहों से पीएम मोदी ने नहीं दिखाई दिलचस्पी

पुरुषों को कौन से पैर में काला धागा बांधना चाहिए?

ज्यादातर महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधे हुए देखा जाता है लेकिन पुरुषों के लिए, दाहिने पैर पर काला धागा बांधना बेहद शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र का मानना​है कि मंगलवार को पुरुषों को पैरों में काला धागा बांधना बेहद शुभ माना जाता है।

Also Read

Solar Eclipse 2022: लगने जा रहा है साल का पहला सूर्यग्रहण, इन लोगों को रहना होगा सावधान! जानिए

कमर में काला धागा पहनने से क्या होता है?

गले, कमर, कलाई आदि अंगों पर काला धागा बांधने की बहुत पुरानी परंपरा है। मान्‍यता है क‍ि ये बुरी नजर से बचाने के साथ शरीर को सकारात्मक ऊर्जा भी प्रदान करता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार काला धागा नकारात्मक ऊर्जा को सोखकर अपने भीतर समा लेता है और पहनने वाले की इनसे रक्षा करता है।

मंत्रोच्चार के साथ पहनना चाहिए काला धागा

काले धागे को शनिवार के दिन पहनना शुभ माना जाता है वहीं धागे पर नौ गांठें बांधने के बाद ही धारण करना चाहिए। काले धागे को मंत्रोंच्चारण करने के साथ किसी शुभ मुहूर्त जैसे अभिजीत या ब्रह्म मुहूर्त में पहनना चाहिए।

Also Read

Chanakya Niti: स्त्री और धन में से किसे चुनें? जानिये क्या कहती है चाणक्य नीति

अपने गोचर और दशा के आधार पर मंत्र का जप करना चाहिए। बेहतर होगा कि किसी अच्छे ज्योतिषी से परामर्श करके इसको पहनना चाहिए। वहीं धागे को 2, 4, 6 या आठ के घेरे में बांधना चाहिए और ध्यान रहे कि किसी और रंग जैसे-लाल या पीले रंग का धागा नहीं बंधा होना चाहिए।

लड़कियों के कौन से पैर में काला धागा बांधना चाहिए?

पैर मे काला धागा पहनने से नज़र नहीं लगती. साथ ही व्यक्ति नकारात्मक शक्तियों के प्रभाव से भी दूर रहता है. पैर में काला धागा बांधने के कुछ नियम होते हैं, जिसके अनुसार पुरुषों को अपने दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए. वहीं, महिलाओं को बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए.

बाएं पैर में काला धागा बांधने से क्या होता है?

कई लोग इस काले धागे को फैशन (Fashion) मानकर पैर में बांधते हैं और कुछ लोग धार्मिक मान्यताओं के आधार पर बांधते हैं. हम सभी ने बुरी नजर या नकारात्मक शक्तियों के बारे में सुना है और शायद हममें से तो कुछ लोगों ने उसका प्रभाव देखा भी है. तो पैरों में काला धागा इसलिए पहना जाता है ताकि नकारात्मक शक्तियां और बुरी नजर ना लगे.

लड़कियों को कौन से हाथ में धागा बांधना चाहिए?

पुरुषों व अविवाहित कन्याओं को हमेशा दाएं हाथ में कलावा बांधना चाहिए. इसके अलावा विवाहित स्त्रियों को बाएं हाथ में बांधना चाहिए. वहीं ध्‍यान रखें कलावा बांधते समय मुट्ठी बंधी हो और दूसरा हाथ सिर पर होना चाहिए. कलावा किसी पुरोहित से बांधना शुभ होता है क्‍योंकि यह मंत्रों से बांधे जाने पर ज्‍यादा असर करता है.

पैर में काला धागा कौन से दिन बांधना चाहिए?

ज्योतिष के अनुसार, महिलाओं को हमेशा बाएं पैर में काला धागा बांधना चाहिए जबकि पुरुषों को दाहिने पैर में काला धागा बांधना चाहिए। ऐसा करना बेहद ही शुभ माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पुरुषों को पैरों में काला मंगलवार के दिन बांधना चाहिए

Toplist

नवीनतम लेख

टैग