मेहंदी में कलर कैसे आता है? - mehandee mein kalar kaise aata hai?

मेहंदी एक तरह की बॉडी आर्ट है और काफी पुराने वक्त से श्रृंगार का हिस्सा है। इसमें खूबसूरत डिजाइन्स को हाथों और पैरों पर बनाया जाता है वहीं कई लोग हिना को कंधों या बैक पर भी बनवाते हैं। यह इंडियन वेंडिंग और त्योहारों जैसे करवाचौथ, तीज और दिवाली में काफी लोकप्रिय है। जब शादी की मेहंदी की बात आती है तो मेहंदी के रंग को अकसर कपल के बीच प्यार से जोड़कर देखा जाता है। अगर आपकी शादी होने वाली है तो और आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग अच्छा चढ़े और यह ज्यादा देर तक टिकी रहे तो यहां हैं आपके लिए कुछ टिप्स...

- मेहंदी लगाने से पहले हाथों और पैरों को अच्छी तरह साफ कर लें। जब सारे डस्ट के पार्ट और गंदगी हट जाती है तो मेहंदी अच्छी तरह एब्जॉर्ब हो जाती है।

- मेहंदी को कुछ घंटों तक लगाए रखें। 10 से 12 घंटे तक लगाए रहने से इसका रंग डार्क हो जाता है। आप मेहंदी रात में लगाकर सो सकती हैं और इसे अगली सुबह छुड़ाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

- मेहंदी लग जाने के बाद इस पर चीनी, नींबू का घोल लगाएं। इसके लिए थोड़ा सा पानी उबालकर इसमें चीनी और नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं। लेकिन इसे ज्यादा न लगाएं वर्ना डिजाइन खराब होने का डर रहता है।

- एक पैन पर लौंग गर्म करके इसकी भाप भी ले सकती हैं इससे आपकी मेहंदी का रंग और डार्क होगा। आप नींबू वाला मिक्सचर लगाकर भी यह ट्रिक अपना सकती हैं।

- मेहंदी साबुन से न छुड़ाएं नहीं तो इसका रंग हल्का हो सकता है। बेहतर होगा इसे चम्मच या चाकू से छुटाएं। मेहंदी छुड़ाने के कुछ घंटे बाद तक हाथों पर पानी न डालें।

- मेहंदी का रंग डार्क करने के लिए बाम का इस्तेमाल भी बहुत कॉमन है। मेहंदी हटाने के बाद आप बाम भी लगा सकती हैं।

- मेहंदी को नैचरल तरीके से सूखने दें। हीटर और ब्लो ड्रायर से मेहंदी न छुड़ाएं।

आपकी मेहंदी का रंग अधिक डार्क आए और आप मेहंदी रचे हाथों के साथ सावन का आनंद लें। इसके लिए हम कुछ खास टिप्स लेकर आए हैं। ताकि आपकी मेहंदी बेहद गाढ़ी रचे।

सबसे पहले करें ये काम

मेहंदी लगाने से पहले आप अपने हाथों पर वैक्स कर लें। ऐसा करने से बाल तो हट ही जाते हैं, साथ ही त्वचा पर जमा मृत कोशिकाओं भी निकल जाती हैं। इससे हिना यानी मेहंदी आपकी त्वचा में अच्छी तरह रच पाती है।

यदि आपको वैक्स कराए हुए 1-2 दिन हो गए हैं तो मेहंदी लगाने से पहले स्किन को एक्सफोलिएट कर लें। ताकि त्वचा पर जमा मृत कोशिकाएं साफ हो जाएं। स्किन पोर्स की क्लीनिंग हो जाए और आपकी त्वचा मेहंदी को अच्छी तरह सोख पाए।

रेखा ने अपने हुस्न को तराशने के लिए पूरी जिंदगी खाया ऐसा खाना, हर दिन किए ये काम

खुद मेहंदी कीप (कोन) बनाती हैं तो

मेहंदी का रंग डार्क आए इसके लिए महिआएं इसे घोलते समय कई घरेलू टिप्स अपनाती हैं। जैसे मेहंदी घोलने के लिए साधारण पानी की जगह इसे चाय की पत्ती के पानी में घोलें। यानी चीनी डालकर ब्लैक-टी बनाएं और ठंडा होने पर चीनी-चायपत्ती के इस पानी में मेहंदी घोल लें।

दूसरा तरीका है नींबू का रस। मेहंदी घोलते समय दो से तीन चम्मच नींबू का रस मेहंदी में मिला लें। इस रस को मिलाने से पहले छान जरूर लें। ताकि नींबू के बीज और फाइबर्स आपके मेहंदी कीप को ब्लॉक ना करें। ये तरीके उन महिलाओं के लिए हैं, जो घर में खुद से मेहंदी कीप तैयार करके मेहंदी लगाती हैं।

मेहंदी लगाते समय ऐसा करें

  • मेहंदी लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोकर पूरी तरह सूखने दें।
  • हाथ पर डिजाइनिंग करने से पहले अपने साथ में एक कटोरी में सरसों का तेल, पिपरमिंट ऑइल की शीशी और कॉटन (रुई) लेकर बैठें।
  • जब हाथ का एक साइड का डिजाइन पूरा हो जाए और दूसरी तरफ आप मेहंदी लगवाना या लगाना शुरू करें, इससे पहले ही अपने मेहंदी लगे हाथ पर पिपरमिंट ऑइल लगा लें।
  • यह ऑइल आपकी मेहंदी के रंग को डार्क करने में मदद करता है। यह एक पारंपरिक तरीका है, मेहंदी को खुशबूदार और गाढ़ा बनाने का।

ऐसे करने सरसों तेल का उपयोग

एक बार पिपरमिंट तेल लगाने के बाद आप जब आपकी मेहंदी फिर से सूखने लगे तो इस पर कॉटन की मदद से सरसों का तेल लगा लें। माना जाता है कि यह विधि आपके मेहंदी को फिर से गीला करने के साथ ही इसके रंग को त्वचा में पहुंचाने में मददगार होती है। हमारे अनुभव में यह नुस्खा पास भी हुआ है।

जब मेहंदी सूख जाए तो इसे छुड़ाने में भी सरसों तेल बहुत मददगार होता है। मेहंदी को छुड़ाने के बाद एक बार फिर थोड़ा-सा सरसों तेल लेकर अपने हाथ-पैर पर अच्छी तरह लगाएं

मेहंदी को ऐसे सुखाएं

मेहंदी पूरी होने के बाद आमतौर पर महिलाएं फैन ऑन करके, कूलर के सामने या फिर ड्रायर से मेहंदी को सुखाने लगती हैं। यह मेहंदी सुखाने का सही तरीका नहीं है। ऐसा करने पर आपकी त्वचा मेहंदी के रंग को पूरी तरह सोख पाए, इससे पहले ही मेहंदी सूख जाएगी। तो इसका रंग डार्क नहीं हो पाएगा।

ये सच है कि प्राकृतिक रूप से मेहंदी को सूखने में आधा घंटा से लेकर डेढ़ घंटा तक लग सकता है। यह आपकी मेहंदी के डिजाइन पर निर्भर करता है। अब मेहंदी का रंग डार्क चाहिए तो इतना सब्र तो आपको करना होगा ना।

फंगशन के दिन सुंदर रंग पाने के लिए

आप चाहती हैं कि त्योहार के दिन आपके हाथों की मेहंदी बेहद सुंदर नजर आए तो इसकी सबसे सही विधि यह है कि आप त्योहार, पार्टी या फंग्शन से दो दिन पहले मेहंदी लगाएं। क्योंकि मेहंदी का रंग आने में एक से दो दिन लग जाते हैं।

यानी जब आप मेहंदी लगाती हैं, उसके एक या दो दिन बाद यह अधिक खूबसूरत लगती है। क्योंकि तब तक हिना रंग आपकी त्वचा और बॉडी हीट के कारण सुर्खी ले लेता है।

बाम लगाना भी है एक तरीका

मेहंदी सूखने के बाद जब आप इसे हटा देती हैं तो पानी से हाथ धोने से पहले थोड़ी देर के लिए अपनी मेहंदी पर पेन किलर बाम लगा लें। वही बाम, जिसका उपयोग आप सर्दी जुकाम होने पर करती हैं। यह भी एक घरेलू तरीका है, अपनी मेहंदी के रंग को डार्क बनाने का।

कुछ समय के लिए पानी से बचें

यदि आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग डार्क आए तो इसे सेट होने लिए पूरा समय दें। यानी मेहंदी हटाने के बाद आप बाम या सरसों का तेल, जो भी उपयोग करें। इन्हें लगाने के बाद कम से कम अगले 2 से 3 घंटे पानी में हाथ ना डालें। ऐसा करने से आपकी मेहंदी का रंग बहुत सुंदर और गाढ़ा आएगा। (फोटो: Indiatimes/iStock)

मेहंदी में रंग लाने के लिए क्या करें?

मेहंदी को सुखाकर उस पर चूना रगड़ने से रंग गहरा आता है. – मेहंदी सूखने के बाद हाथों पर सरसों का तेल या पिपरमिंट ऑयल को कॉटन की मदद से लगा लें . – विक्स और आयोडेक्स जैसे बाम गर्म होते हैं, जिनकी हीट से मेहंदी का रंग गाढ़ा और गहरा रचता है.

मेहंदी का रंग लाल कैसे होता है?

4- यूकेलिप्टस का तेल- मेहंदी के रंग को गहरा लाल बनाने के लिए आप मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर यूकेलिप्टस का तेल लगा लें. इस तेल को लगाने से मेहंदी का रंग काफी गहरा चढ़ता है. मेहंदी में भी कुछ लोग इस तेल को मिलाते हैं.

मेहंदी में कौन सा केमिकल होता है?

Dileep Vishwakarma. ये रसायन है Lawsone या (2-hydroxy-1,4-naphthoquinone) जिसे hennotannic acid भी कहा जाता है और यह मेहंदी के पत्तों में पाई जाने वाली एक लाल या नारंगी रंग की डाई है।

मेहंदी में क्या मिलाकर लगाना चाहिए?

ठंड से ज्यादा परेशानी है, तो आप मेहंदी में तेल, चाय पानी या कॉफी जरूर मिक्स करें। सूखा आंवला, शलगम जूस, दालचीनी, अखरोट, कॉफी कुछ ऐसे तत्व हैं, जिसे आप मेहंदी में मिक्स कर सकते हैं। 4. बालों में मेहंदी लगाने से पहले उसमें एक कपूर और एक चम्मच मेथी का पावडर मिला लें।

Toplist

नवीनतम लेख

टैग