लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज जो रात में दिखाई देती है? - ladakiyon kee aisee kaun see cheej jo raat mein dikhaee detee hai?

आईएएस की परीक्षा जो कि हमारे देश की सबसे महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक गिनी जाती है. इस परीक्षा में तीन चरण होते है इसके तीन चरणों में पहला और दूसरा चरण लिखित परीक्षा और तीसरा चरण साक्षात्कार का होता है.

साक्षात्कार के दौरान प्रतिभागी की तार्किक क्षमता कैसी है इसकी भी पहचान की जाती है. इस दौरान ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि लोग दिगभ्रमित हो जाए. आज हम इस खबर में आपके सामने कुछ ऐसे ही सवाल लेकर आएं है जो आपको भ्रमित कर सकते हैं. लेकिन आने वाले साक्षात्कारों के लिए सचेत भी कर सकते हैं.

सवालः आधे सेब की तरह क्या दिखाई देता है?
जवाबः दूसरा आधा सेब

सवालः अगर रेल की पटरियां पर करंट लगा दें तो क्या होगा?
जवाबः अगर रेल की पटरियां पर करंट लगा दिया जाए तो पहला चीज हमारे दिमाग में क्लिक करेगी कि पटरी में करंट लग सकता है लेकिन ऐसा नहीं है. करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट नहीं रहती हैं अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फैलेगा.

सवाल- अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालोगा तो क्या होगा?
जवाबः पत्थर गीला और डूब जाएगा.

सवालः तेंदुलकर समिति का गठन किसलिए किया जाता है?
जवाबः तेंदुलकर समिति का गठन कृषि उत्पादन मापने के लिए किया जाता है.

सवालः वो कौन सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह होता है?
जवाबः हाउमिया जो कि एक माइनर ग्रह है.

सवालः वो कौन सा जीव है कभी भी बीमार नहीं पड़ता है?
जवाबः शार्क

सवालः सड़क पर बनी पीली पट्टी की क्या मतलब होता हैय़
जवाबः सड़क पर बनी पीली पट्टी का मतलब किसी और वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है इसके अलावा इस पीली लाइन का पार करना मना है जबकि इस लाइन का मतलब प्रत्येक राज्य में अलग होता है.

सवालः लड़कियों की कौन सी चीज है जो रात में दिखाई देती है?
जवाबः परछाई, दरअसल ये boys candidate को भ्रमित करने के लिए पूछा गया था. परछाई किसी की अंधेरे में नहीं दिखाई देती है.

हिमाचली खबर

  • 1046d
  • 43 shares

Source: NewsTrend | UPSC का एग्जाम दुनिया के सबसे कठिन परीक्षाओं में आता है. इसे पास करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है. छात्र लोग दिन-रात मेहनत करके आईएस की परीक्षा को क्लियर करते हैं. जिन्होंने आईएस का एग्जाम दिया होगा उन्हें पता होगा कि रिटेन एग्जाम से ज्यादा मुश्किल होता है इंटरव्यू क्लियर करना. इंटरव्यू में ऐसे-ऐसे ट्रिकी सवाल किये जाते हैं जिसे सुनकर इंटरव्यू देने वालों का सिर चकरा जाता है. इंटरव्यूअर आपसे ऐसे-ऐसे टेढ़े सवाल पूछते हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल, छात्रों का आईक्यू लेवल चेक करने के लिए ऐसे सवाल पूछे जाते हैं. इस सवाल-जवाब के चक्कर में कई बार उनसे ऐसे भद्दे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब बेहद सिंपल और अच्छा होता है.

आईएएस की परीक्षा हमारे भारत देश की सबसे सर्वश्रेष्ठ परीक्षा है इस तरह 3 चरण होते हैं इसके तीन चरणों में पहला और दूसरा लिखित परीक्षा और तीसरा भाग इसका महत्वपूर्ण भाग इंटरव्यू होता है यह इंटरव्यू कैंडिडेट की तार्किक क्षमता को पहचानने के लिए होता है आइए देखते हैं पिछले इंटरव्यू के दौरान पूछे गए कुछ प्रश्न उत्तर.

सवाल: आधे सेव की तरह क्या दिखता है?
जवाब: दूसरा आधा सेब.

सवाल: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दें तो क्या होगा?
जवाब: अगर रेल की पटरियों पर करंट लगा दिया जाए तो पहला तथ्य दिमाग में आएगा कि दूर तक पटरी को छूकर करंट लग सकता है. लेकिन ऐसा नहीं है. करंट दूर तक नहीं फैलेगा. जिसकी वजह है कि पटरियां जमीन से कनेक्ट रहती हैं. अर्थिंग सिस्टम के कारण करंट ज्यादा दूर तक नहीं फ़ैल पाएगा.

सवाल: अगर आप नीले समुद्र में लाल पत्थर डालेंगे तो क्या होगा?
जवाब: पत्थर गीला होगा और डूब जाएगा.

सवाल
तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था?

जवाब
तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।

सवाल
वह कौन-सा ग्रह है जो देखने में आलू की तरह लगता है?

जवाब
हाउमिया जो एक माइनर ग्रह है।

सवाल
वह ऐसा कौन-सा जीव है, जो कभी भी बीमार नहीं पड़ता है?

जवाब
शॉर्क एक ऐसा जीव है, जो कभी भी बीमार नहीं पड़ता है।

सवाल
सड़क पर बनी पीली पट्टी का क्या मलतब होता है?

जवाब
सड़क पर बनी पीली पट्टी का मतलब किसी और वाहन को ओवरटेक किया जा सकता है। लेकिन उसके अलावा इस पीली लाइन को पार करना मना है। जबकि इस लाइन का मतलब हर राज्य के हिसाब से अलग है।

सवाल
ऐसा कौन सा देश है जहाँ की लड़की से शादी करने पर सरकारी नौकरी मिलती है ?

जवाब
आइसलैंड की लड़की से शादी करने पर तीन लाख महीने की सरकारी नौकरी मिलती है।

सवाल: लड़कियों की कौन सी चीज रात में दिखाई देती?

जवाब: परछाईं, दरअसल यह boys candidate को भ्रमित करने के लिये पूछा गया था. परछाई किसी की अंधेरे में नहीं दिखती. 

Post Views: 1,051

लड़कियों की ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात को ही दिखाई देती है?

जवाब- अक्सर इस तरह का सवाल सुनने के बाद दिमाग थोड़ा घूम जाता है परंतु यह सवाल दिखने में जितना कठिन है इसका जवाब भी उतना ही सरल है। इसका सही जवाब है "पर्स"।

लड़कियों की वह कौन सी चीज है जो नहाने के बाद छोटी हो जाती है?

लड़की की कौन सी चीज नहाने के बाद छोटी हो जाती है? चोटी.

Toplist

नवीनतम लेख

टैग