कान में बाल होने का क्या मतलब होता है? - kaan mein baal hone ka kya matalab hota hai?

अगर आपके कान में हैं बाल, तो आप सबसे ज्यादा भाग्यशाली, जानिए ये गुप्त बातें

भोपालPublished: Dec 26, 2019 05:32:20 pm

जानिए क्या हैं वे गुप्त बातें....

hair on ears means in astrology

भोपाल। मनुष्य का शरीर अपने आप में कई गुप्त बातों से भरा हुआ है। पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर में अंगों के अनुसार व्यक्तित्व के गुणों को बताया गया है। इस तरह शरीर के किसी अंग की बनावट आपके जीवन के गुणों और आदतों के साथ भविष्य को भी बताती है। आज हम जिस अंग की बात कर रहे है वह कान है।

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

  • NEWS
  • COVID-19
  • STATES
  • LIVE-TV
  • PHOTOS

  • Logout

photoDetails1hindi

जिनके कान पर होते हैं ऐसे बाल, धनवान होने का मिलता है संकेत

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर पर इंगित चिह्नों से मिलने वाले संकेतों के बारे में बताया गया है. जिस प्रकार शरीर पर स्थित तिल भविष्य के बारे में खास संकेत देता है. उसी तरह कान पर मौजूद बाल भी विशेष संकेत देते हैं. 

Updated:Mar 23, 2022, 04:04 PM IST

कान पर बाल

1/5

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं, वे हर स्थान पर परचम लहराते हैं. यानी उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है.

कान पर बाहर की तरफ निकले बाल

2/5

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके कान में अंदर से बाहर की ओर बाल निकलते हैं, वे बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं. साथ ही ये धन के मामले में भी औरों से आगे रहते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में धन की कमी नहीं होती है. 

कान पर छोटे बाल

3/5

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन जातकों के कान पर बाल होते हैं और काफी छोटे होते हैं, इसे अशुभ संकेत माना जाता है. माना जाता है कि ऐसे लोगों का व्यक्तित्व प्रभावशाली नहीं होता है. ऐसे लोगों को पैसों से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है.

होते हैं प्रतिभाशाली

4/5

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, ऐसे जातक जिनके कान के बाल काफी लंबे होते हैं, वे बेहद प्रतिभाशाली होते हैं. साथ ही ऐसे लोगों पर ईश्वर की विशेष कृपा रहती है.

सामुद्रिक शास्त्र

5/5

सामुद्रिक शास्त्र में शरीर की बनावट के आधार पर भविष्य का पता लगाया जाता है. साथ ही किस व्यक्ति के लिए धनवान बनने का योग और किसके लिए नहीं, इस बार में भी सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अगली गैलरी

कान पर बाल हो तो क्या होता है?

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक जिन लोगों के कान पर बाल होते हैं, वे हर स्थान पर परचम लहराते हैं. यानी उनका व्यक्तित्व काफी प्रभावशाली होता है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, जिनके कान में अंदर से बाहर की ओर बाल निकलते हैं, वे बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं.

लड़कियों के सीने में बाल क्यों होते हैं?

जब एक महिला का शरीर बहुत अधिक टेस्टोस्टेरोन पैदा करता है और इसे संतुलित करने के लिए पर्याप्त एस्ट्रोजन नहीं होता है, तो उनके निप्‍पल्‍स पर बाल होने लगते हैं

मर्द के छाती में बाल होने से क्या होता है?

छाती पर बाल होने वाले लोग बहुत ही भाग्यावान होते हैं। ये मर्द दूसरों का आदर करने और हमेशा सच बोलने पर यकीन रखते हैं। इन मर्दों को जीवन में सफलता अवश्य प्राप्त होती है साथ ही यह बेहद मेहनती भी होते हैं। ऐसे मर्दों पर आंख बंद करके विश्वास किया जाए तो कुछ गलत नहीं होता है, ऐसे मर्द कभी किसी को धोखा नही देते हैं।

शरीर पर ज्यादा बाल होने का क्या कारण है?

शरीर में ज्यादा बाल उगने के 4 कारण (Causes Of Excessive Hair Growth In Body In Hindi).
शरीर में हार्मोन्स का असंतुलन डॉ. ... .
अधिवृक्क ग्रंथि (Adrenal gland) का ठीक से काम ना करना ... .
पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम ... .
शरीर में ऊतकों की असामान्य वृद्धि.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग