गमले के पौधे की देखभाल कैसे करें? - gamale ke paudhe kee dekhabhaal kaise karen?

मनी प्लांट एक बेहद ही लोकप्रिय हाउस प्लांट है जिसे लोग अपने घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाते हैं। यह पौधा कई अलग नामों से चर्चित है जैसे गोल्डन पोथोस, हंटर्स रॉब, डेविल्स आइवी, फेंग शुई मनी प्लांट, सिल्वर बेल, आदि। मनी प्लांट की मान्यता है कि अगर यह पौधा किसी के घर से चुरा कर लगाया जाए तो यह फलता है जिससे घर में सुख व समृद्धि प्रवेश होती है। ऐसा माना जाता है कि इस पौधे को घर में लगाने से लाभ और धन प्राप्त होता है अतः इस पौधे को हर घर में देखा जाता है। वैसे तो इस पौधे को बड़ी आसानी से उगाया जा सकता है पर अक्सर लोगों के दिमाग़ में यह सवाल ज़रूर होता है कि मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें या मनी प्लांट की कटिंग कैसे करें। वैसे तो यह ऐसा सदाबहार पौधा है जो बिना किसी देखभाल के भी 20 मीटर की लंबाई प्राप्त कर सकता है पर हर पौधे को उगाने का व सींचने का एक उचित तरीक़ा होता है। मनी प्लांट को पानी में, मिट्टी में, गमले में उगाया जा सकता है। यह पौधा मूल रूप से घर के अंदर उगाया जाता है इसलिए यह इनडोर प्लांट के नाम से प्रचलित है। आज इस लेख के माध्यम से हम मनी प्लांट की देखभाल कैसे करें और मनी प्लांट की कटिंग कैसे करें के विषय पर चर्चा करेंगे।

मनी प्लांट की देखभाल युक्तियाँ

जैसे इस लेख में हमने ऊपर कहा कि इस पौधे को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत नहीं यह प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष सूर्य में भी उगाया जा सकता है परंतु अधिक सूर्य की रोशनी से इस पौधे के पत्ते पीले पढ़ सकते हैं और जल भी सकते हैं। इसलिए इस अद्भुत पौधे सींचने के लिए कुछ युक्तियों निम्नलिखित हैं।

- मनी प्लांट कब लगाएँ: वैसे तो इस पौधे को लगाने का कोई अनुचित समय नहीं है। आप जब चाहे जिस मौसम में जाए उस मौसम में इस पौधे को अपने घर में लगाना शुरू कर सकते हैं। जैसे कि यह सदाबहार पौधा है यह हर मौसम में फलता है।

- मनी प्लांट कहाँ रोपना चाहिए: आप ऐसे कई घर देखेंगे जहाँ मनी प्लांट छायादार बरामदे में रखा होता है जहाँ पर उन्हें अप्रत्यक्ष सूर्य की रोशनी प्राप्त होती है पर ऐसे कुछ घर भी हैं जो मनी प्लांट को प्रत्येक सूर्य की रोशनी में रखते हैं। अधिक रोशनी पढ़ने से मनी प्लांट के पत्ते पीले पड़ जाते हैं और कई बार वह जल भी जाते हैं। इसलिए इस पौधे को कम सूर्य की रोशनी में रखना ज़्यादा उचित है, इससे यह जल्दी बढ़ता भी है।

- पानी की आवश्यकता: मनी प्लांट में पानी देते समय एक महत्त्वपूर्ण बात ध्यान रखने की ज़रूरत है प्रत्येक सिंचाई सत्र के बीच में मिट्टी को थोड़ा सूखने दें अधिक पानी न दे। अंत: याद रखें कि पानी धीरे-धीरे करके दे जिससे इस पौधे को बाढ़ जैसा महसूस ना होए। इसी प्रकार से यह पौधा कुछ ही समय में सही मात्रा में बढ़ जाएगा।

- मनी प्लांट के लिए उर्वरक: आमतौर पर मनी प्लांट को किसी उर्वरक की ज़रूरत नहीं पड़ती पर कभी-कभी आप इसे लिक्विड नाइट्रेट आधारित खाद दे सकते हैं। आप घर का उर्वरक भी तैयार कर सकते हैं जिसमें चाय की पत्तियाँ, बारिक पीसे अंडे के छिलके और कॉफी को मिलाकर अब मनी प्लांट के खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।


मनी प्लांट की कटिंग कैसे करें

अक्सर लोक मनी प्लांट की कटिंग नहीं करते हैं पर अगर अब मनी प्लांट की कटिंग नहीं करेंगे तो यह बहुत लंबा हो जाएगा और हो सकता है कि खराब पत्तियाँ इसका आकर्षित दिखावट खराब कर दे। इसलिए मनी प्लांट की कटिंग कैसे करें वह उसका आकर्षक लुक को कैसे बनाए रखें पर चर्चा करेंगे।

- इस पौधे में जितनी भी सूखी, पीली या मृत पत्तियाँ या शाखाएँ हैं उन्हें आप हटा दें और उनपर ऊर्जा बर्बाद ना होने दें।

- नई शाखाओं में अधिक गाने पत्तों को प्रोत्साहित करने के लिए युवतियों की छटाई करना आवश्यक है अथवा मनी प्लांट को उसकी एक शोक ऊंचाई तक पहुँचने से रोकने के लिए उसकी टहनियों को थोड़ा काटना महत्त्वपूर्ण है।

- अब मनी प्लांट को आकार देने के लिए आप उसके कुछ शाखाओं को हटा भी सकते हैं और कुछ पत्तों की छटाई कर उसे एक नया आकार भी दे सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि यह लेख आपको मनी प्लांट की कटाई कैसे करें व मनी प्लांट की देखभाल किस प्रकार से करनी चाहिए के सही निर्देश दे और यह पौधा आपके जीवन में सुख समृद्धि की वर्षा करें।

गमले में लगाने वाले पौधों के नाम जोकि छाँव में कम पानी, कम धूप मिलने पर भी चल जाते हैं। आपको Plants लगाना अच्छा लगता है, हरे-भरे पौधे लगे हों घर-बगीचे में। मगर इतना टाइम नहीं मिलता कि उनकी बराबर केयर कर सकें। कईयों बार पानी देना भूल जाते हैं। नतीजा बड़े शौक से लाये और लगाये गए पौधे भी मुरझा के खत्म हो जाते हैं।

Table of Contents

  • 1 गमले में लगाने वाले 9 पौधों के नाम जिन्हे कम देखभाल लगती है 
    • 1.1 1) स्नेक प्लांट | Snake Plant in hindi
    • 1.2 2) टिलैंडसिया या एयर प्लांट | Tillandsias in hindi
    • 1.3 3) अडेनियम या डेजर्ट रोज़ | Adenium in hindi
    • 1.4 4) पोनीटेल पाम | Ponytail Palm in hindi 
    • 1.5 5) बेगोनिया | Begonia Plant in hindi
    • 1.6 6) चाईनीज़ एवरग्रीन | Chinese Evergreen Plant in hindi
    • 1.7 7) Devil’s ivy Plant in hindi या मनी प्लांट 
    • 1.8 8) अलोवेरा या घृतकुमारी | Aloevera Plant in hindi
    • 1.9 9) जेड प्लांट | Jade Plant in hindi

गमले में लगाने वाले 9 पौधों के नाम जिन्हे कम देखभाल लगती है 

इस लिस्ट में हम स्नेक प्लांट, एयर प्लांट, अडेनियम, पोनीटेल पाम, बेगोनिया, चाइनीज एवरग्रीन, मनीप्लांट, एलोवेरा, क्रासुला प्लांट के बारे में जानेंगे। ये सभी पौधे आपको नजदीकी नर्सरी से आसानी से मिल जायेंगे।

1) स्नेक प्लांट | Snake Plant in hindi

स्नेक प्लांट का पौधा

घर के अन्दर गमले में या बाहर बगीचे में, आप कहीं भी ये पौधा लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट को धूप कम मिले कोई बात नहीं, पानी डालना भूल गए कोई बात नहीं जी। सबसे ख़ास बात ! NASA द्वारा की गयी एक स्टडी के अनुसार स्नेक प्लांट घर के अंदर (Indoor) लगाने से यह हवा को स्वच्छ करने में भी असरदार है।

स्नेक प्लांट को लगाना भी बहुत आसान है, हमने इस आर्टिकल में स्नेक प्लांट के बारे में पूरी जानकारी दी है : स्नेक प्लांट कैसे लगायें व केयर करें

2) टिलैंडसिया या एयर प्लांट | Tillandsias in hindi

स्रोत : टिलैंडसिया या एयर प्लांट

दिखने में अलग तरह ये पौधे मिटटी की बजाय हवा से पोषक तत्व और नमी लेते हैं। आप इन्हें लटकने वाले गमलों में भी लगा सकते हैं। पानी देने की बजाय टिलैंडसिया में पानी स्प्रे किया करेंये पौधे अगर एक हफ्ते में 30 मिनट के लिए भीगे रहते हैं तो भी ये बढ़िया चलेंगे। 

3) अडेनियम या डेजर्ट रोज़ | Adenium in hindi

अडेनियम

गहरे गुलाबी रंग के खूबसूरत फूलों वाला यह पौधा भी आपके घर की सुन्दरता बढ़ाएगा। गर्म इलाकों का यह पौधा कम पानी और कम धूप में आराम से चल जाता है, पर ठंडे इलाकों में अडेनियम जीवित नहीं रहता है। इस पौधे के कुछ हिस्से विषाक्त होते हैं अतः बच्चो और पालतू जानवरों को इससे दूर रखें

4) पोनीटेल पाम | Ponytail Palm in hindi 

 पोनीटेल प्लांट – Ponytail palm

बालों की चोटी (Ponytail) से निकले हुए बाल या कहें फव्वारे सा लगने वाला यह पौधा खुली जगह में लगाने पर 6 फीट तक ऊँचा बढ़ सकता है। समय के साथ इस पौधे की जड़ एक Bulb के आकार में बढती जाती है, अतः इसे लगाने के लिए कोई बड़ा गमला लें या जमीन में लगायें। इसे हफ्ते में 1-2 बार गर्मियों में और जाड़ों के महीने में एक बार पानी की जरुरत पड़ती है। 

5) बेगोनिया | Begonia Plant in hindi

बिगोनिया का पौधा 

गर्मियों और वसंत ऋतु का यह पौधा कई रंगों और प्रकार के फूलो वाला पाया जाता है। पानी डालने के बाद दुबारा एकदम मिटटी सूख जाने के बाद ही इसे पानी की आवश्यकता होती है। इसे ठंडी के मौसम में पानी की आवश्यकता और भी कम हो जाती है। 

6) चाईनीज़ एवरग्रीन | Chinese Evergreen Plant in hindi

फोटो स्रोत :चाईनीज़ एवरग्रीन

हरे-सफ़ेद रंग के अलग-अलग शेड्स में पाए जाने वाला यह पौधा भी कम मेंटेनेंस डिमांड करता है। हल्की फुलकी धूप से इसका काम चल जाता है। पानी की जरूरत भी तभी पड़ती है जब आपको गमले की मिटटी सूखी दिखे। 

7) Devil’s ivy Plant in hindi या मनी प्लांट 

फोटो स्रोत : मनी प्लांट का पौधा

दिल के आकार के पत्तों वाला, हरे-सफ़ेद और कुछ पीले रंग में मिलने यह पौधा तेजी से बढ़ता है। इसे सीधे धूप में रखने की जरुरत भी नहीं। मिटटी थोडा सूख जाने पर ही पानी डालें। मनीप्लांट को लोग पानी में भी लगाते हैं लेकिन मिट्टी के गमले में ही इसकी अच्छी ग्रोथ (बढ़त) होती है। 

मनी प्लांट पौधे के बारे में हमने एक बहुत शानदार लेख लिखा है जिसमें मनीप्लांट की वैरायटीज और मनीप्लांट लगाने, देखभाल करने के बारे में भरपूर जानकारी दी है, जरूर पढ़ें : मनी प्लांट की किस्में और कैसे लगाएं

8) अलोवेरा या घृतकुमारी | Aloevera Plant in hindi

एलोवेरा या घृतकुमारी

थोड़ा-मोड़ा कटने-छिलने-जलने पर एलोवेरा जेल लगाना बहुत सही उपाय है। गर्म मौसम और गरम जगहों के लिए एकदम उपयुक्त इस पौधे को ज्यादा केयर की जरुरत नहीं। अलोवेरा (Aloe Vera) को खुली जगह पर रखिये और कभी कभार पानी डाल दीजिये बस। 

9) जेड प्लांट | Jade Plant in hindi

फोटो स्रोत: जेड प्लांट

जेड प्लांट को Lucky Plant या Money Tree भी कहा जाता है। इस पौधे में हरे रंग की मोटी पत्तियां जिनके किनारे कुछ लाल रंग के होते हैं। पूरी तरह से विकसित हो जाने पर इसमें सफ़ेद रंग के फूल खिलते हैं। जेड प्लांट को खुली जगह पर रखें या लगाये जहाँ धूप आती हो

पानी तभी डाले जब मिटटी की सतह सूखी लगने लगे। बस इसे और कोई सेवा की जरुरत नहीं। कम पानी की आवश्यकता वाले और कम देखभाल वाले ये पौधे आजकल की व्यस्त Lifestyle के लिए एकदम सही है। जेड प्लांट अगर घर में लगाना चाहते हैं तो हमारा ये लेख आपके सारे सवालों का जवाब है : जेड प्लांट कहाँ लगाए व कैसे केयर करे

ये लेख भी आपको पसंद आएंगे :

बेल वाले फूलों के 11 पौधों के नाम व जानकारी

एरेका पाम कैसा होता है व इसे लगाने के फायदे

लेमनग्रास (नींबूघास) लगाने का तरीका व लाभ

अपराजिता फूल की चाय के फायदे व अपराजिता कैसे लगाए 

सफेद आक का पौधा घर में लगाने के फायदे

गमले में लगने वाले पौधों के विषय में इन जानकारी को व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक पर शेयर जरूर करें, जिससे हरियाली फैले, वातावरण साफ-सुंदर बने और बागवानी के शौकीन लोगों की मदद हो सके। 

पौधों को हरा भरा रखने के लिए क्या करना चाहिए?

समय समय पर पौधे में खाद और पानी लगाते रहें. इससे ग्रोथ के वक्त पौधों का सही विकास होगा और पेड़ हरे भरे रहेंगे. अगर मिट्टी की ऊपरी तरह सूख गई है और पत्तियां भूरे-स्लेटी रंग की दिख रही हैं तो इन्हें पानी जरूर दें. हां इस बात का भी ख्याल रखें कि जरूरत से ज्यादा पानी देने पर भी पौधे मर जाते हैं.

गमले में लगे पौधों की देखभाल कैसे करें?

गमले में पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल? गमले में पौधा रोपण के उपरांत जल देना अति आवश्यक होता है तथा गमले को साए स्थानांतरित कर देना चाहिए । पौधे के स्थापित होने पर धूप में रखना चाहिए धूप में रखने का समय प्रतिदिन धीरे-धीरे बढ़ाते रहना चाहिए । गमले (pots in hindi) के पोषक तत्वों का उपयोग पौधा जल्दी ही कर लेता है ।

गमले में कौन सी खाद डालें?

आपके गमले में होना चाहिए… यदि आपको फ़र्न अथवा दूसरे सदाबहार पौधों के लिए खाद तैयार करनी हो तो एक भाग गोबर की पुरानी खाद, दो पत्ती की खाद और एक भाग नदी की बालू या बजरी डालें. उसके साथ एक चम्मच हड्डी का चूरा, दो चम्मच सरसों अथवा नीम की खली और आधी मुठ्ठी लकड़ी का कोयला मिला लेना चाहिए.

मरते हुए पौधों को कैसे बचाया जाए?

ANS: मरते पौधों को हरा-भरा रखने के लिए उतना ही पानी दें जितनी जरुरत हो, गमले का साइज बड़ा हो, गमलों को अधिक दूप से बचाए, अधिक खाद न दें और समय से गुड़ाई करते रहें.

संबंधित पोस्ट

Toplist

नवीनतम लेख

टैग